Sunday, 28 July 2019

कुछ बॉलीवुड की २८ जुलाई २०१९


आयुष्मान खुराना के साथ गजराज राव और नीना गुप्ता
आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म बधाई हो में असावधानीवश बच्चा पैदा करके, आयुष्मान खुराना के किरदार को शर्मिंदा करने वाली गजराज राव और नीना गुप्ता की जोड़ी, कुछ ज़्यादा सावधान रहेगी।  आयुष्मान खुराना की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान की सीक्वल फिल्म शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में नीना गुप्ता और गजराज राव फिर  आयुष्मान खुराना के साथ होंगे।  यह फिल्म समलैंगिक संबंधों का अनोखा चित्रण करने वाली बताई जा रही है। फिल्म में आयुष्मान खुराना एक समलैंगिक पुरुष की भूमिका करेंगे।  फिल्म में उनका साथी, बरेली की बर्फी के राजकुमार राव हो सकते हैं। गजराज राव और नीना गुप्ता ने, बधाई हो में आयुष्मान खुराना के पिता-माँ की भूमिका की थी। शुभ मंगल ज़्यादा सावधान में इसका दोहराव हो सकता है। आनंद एल राज की, २०१७ में रिलीज़ फिल्म शुभ मंगल सावधान का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया था। मगर, फिल्म के सीक्वल के निर्देशन का भार हितेश केवल्य को सौंपा गया है। हितेश ने, शुभ मंगल सावधान को लिखा था। सीक्वल फिल्म को भी हितेश ने ही लिखा है। वह एक शार्ट फिल्म का निर्माण कर चुके हैं।

रजनीकांत के दरबार में नवाब !
फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल १९९३ और विरासत, हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाए और जोड़ी नंबर १ की सह नायिका रही पूजा बत्रा ने कारतूस, सरफ़रोश, मुसाफिर और लक्ष्य जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका करने वाले एक्टर नवाब शाह से शादी कर ली है। २०१७ के बाद से यह दोनों बेकार चल रहे थे। शादी के बाद लगता है नवाब शाह की तकदीर खुल रही है। टाइगर ज़िंदा है में पवन की छोटी भूमिका करने वाले नवाब शाह को रजनीकांत के दरबार में जगह मिल गई है।  नवाब शाह को, रजनीकांत की ए आर मुरुगदॉस निर्देशित फिल्म दरबार में खल भूमिका में ले लिया गया है। इस फिल्म के बुरे लोगों की कतार में नवाब शाह बॉलीवुड से तीसरे लगते हैं।  क्योंकि फिल्म में पहले से ही सुनील शेट्टी और प्रतीक बब्बर को दुष्ट पिता-बेटा की भूमिका में लिया जा चुका है।  दरबार में, नवाब शाह, सुनील शेट्टी के दरबार में हाजिरी दिया करेंगे। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में, दक्षिण के नयनतारा, योगी बाबू, आनंदराज, हरीश उत्तमान औरबोस वेंकट जैसे सितारे केंद्रीय भूमिका में होंगे। फिल्म मे बॉलीवुड से कुणाल खेमू, अतुल कुलकर्णी, सौरभ शुक्ल, रवि किशन जैसे नाम शामिल किये गए हैं। दरबार ९ जनवरी २०२० को रिलीज़ होगी।  उस समय मालूम पड़ेगा कि सितारों से भरी इस फिल्म में नवाब शाह का सितारा कितना बुलंद होता है !

अब डरायेंगे शाहरुख़ खान !
जब हैरी मेट सजल और जीरो की बुरी असफलता के बाद, शाहरुख़ खान फिल्मों से उचाट हैं। उनकी किसी नई फिल्म का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, वह एक के बाद एक, डिजिटल प्लेटफार्म के लिए कार्यक्रमों का ऐलान करते जा रहे हैं। नेटफ्लिक्स के लिए उनकी कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सीरीज और फ़िल्में बनाने की प्रक्रिया में हैं। इमरान हाश्मी की एजेंट भूमिका वाली वेब सीरीज बार्ड ऑफ़ ब्लड के बाद, शाहरुख़ खान बॉबी देओल को लेकर एक फिल्म क्लास ऑफ़ ८३ का ऐलान भी कर चुके हैं । यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर प्रवाहित होगी। यह भी खबर थी कि वह किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म में भी काम कर सकते हैं। अब, शाहरुख़ खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने एक हॉरर सीरीज का ऐलान किया है। बेताल टाइटल वाली यह हॉरर सीरीज नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जायेगी। इस सीरीज का निर्देशन पैट्रिक ग्राहम तथा सह निर्देशन निखिल महाजन करेंगे। पैट्रिक की नेटफ्लिक्स के लिए हॉरर सीरीज घौल को काफी प्रशंसा मिल चुकी है। इस सीरीज में राधिका आप्टे केंद्रीय भूमिका मे थी। हॉरर सीरीज बेताल मे विनीत कुमार सिंह और आहना कुमरा मुख्य रूप से डरायेंगे। जब हैरी मेट सजल की असफलता के बाद, शाहरुख़ खान ने एक हॉरर फिल्म बनाने की मंशा जताई थी। लेकिन, उनकी यह मंशा, कागज़ पर नहीं उतर सकी। संभव है कि अब नेटफ्लिक्स के लिए उनकी हॉरर सीरीज बेताल इस मंशा को पूरी कर रही हो।

अली की फिल्म में ईशान के साथ अनन्या
फ्लॉप स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ के बावजूद, चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय को फिल्मों की कमी नहीं है। वह इस समय, भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के साथ रीमेक फिल्म पति पत्नी और वह में वह की भूमिका कर रही हैं। अब, अली अब्बास ज़फर की, बतौर निर्माता पहली फिल्म की नायिका के लिए अनन्या पाण्डेय को साइन किया गया है। स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में टाइगर श्रॉफ और पति पत्नी और वह रीमेक में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करने वाली अनन्या पाण्डेय, इस अनाम फिल्म में, ईशान खट्टर के साथ रोमांस करेंगी। ईशान खट्टर की माजिद मजीदी निर्देशित फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स के अलावा दूसरी फिल्म धड़क २०१८ में रिलीज़ हुई थी। निर्माता करण जौहर की इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, अर्जुन कपूर की बहन जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस कर रहे थे। अली अब्बास ज़फर की अनाम रोमांस फिल्म का निर्देशन वरुण शर्मा करेंगे। ईशान खट्टर काफी सोच समझ कर फिल्मों का चुनाव करते हैं। वह, खुद फिल्म का चुनाव करने के ख्याल से धर्मा प्रोडक्शन्स को अलविदा बोल चुके हैं। धड़क के बाद से, वह पांच फिल्मों को नकार चुके हैं। विशाल भरद्वाज, ईशान को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन, शाहिद कपूर के कहने पर ईशान ने इस फिल्म को भी इनकार कर दिया। संभव है कि वह ज़ल्द ही अपने भाई शाहिद कपूर के साथ एक रोड मूवी में बाइकर की भूमिका में नज़र आयें।

लखनऊ में पत्नी के साथ वह की तलाश में कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन, इम्तियाज़ अली की, २००९ में रिलीज़ फिल्म लव आजकल की सीक्वल फिल्म आजकल की शूटिंग पूरी करने के बाद, लखनऊ में फिल्म पति पत्नी और वह की शूटिंग कर रहे हैं।  आजकल की तरह, पति पत्नी और वह कोई सीक्वल फिल्म नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है।  यह फिल्म, संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता की केंद्रीय भूमिका वाली इसी टाइटल वाली फिल्म की रीमेक फिल्म है।  पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन ने मुंबई से लखनऊ जाते समय, जहाज पर अपना एक चित्र पोस्ट करते हुए लिखा था, "चिंटू त्यागी चले लखऊ. पति  पत्नी और वह कल से।" अब उन्होंने, अपने किरदार चिंटू त्यागी का एक  फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।  इस पोस्ट में वह किसी सरकारी ऑफिस के मुलाज़िम की तरह नज़र आ रहे हैं।  इस चित्र को पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "एक किरदार ... उसकी दुनिया को पीछे छोड़ना और फिर दूसरे किरदार में जाना एक दर्दनाक  मगर मज़ेदार प्रक्रिया है। यही एक अभिनेता होने का फायदा है । आपको एक जीवन में इतने सारे जीवन जीने को मिलते हैं।" कार्तिक की यह पोस्ट, उनके भिन्न भूमिकाये करने और उनको स्वाभाविक बनाने की कोशिश का नतीज़ा है। अपनी अब तक की फिल्मों में रोमांटिक पृष्ठभूमि में दिलचस्प भूमिका करने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वह की भूमिका बिलकुल अलग है । ज़ाहिर है कि उससे गुजरना भी उनके लिए एक सबक जैसा होगा ।

माधवन की वापसी में खुशाली कुमार की डेब्यू की दही-चीनी
आर माधवन की वापसी के साथ खुशाली कुमार का डेब्यू दही चीनी वाला संयोग है।  जी हाँ, निर्माता भूषण, अपनी बहन और गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार का एक्टिंग डेब्यू करवाने जा रहे हैं।  इस फिल्म से, आर माधवन की बतौर रोमांटिक हीरो वापसी हो रही है।  माधवन को पिछली बार, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ( २०१५) में कंगना रनौत के मनु के रूप में देखा गया था।  इसके बाद वह एक बर्बाद बॉक्सर की भूमिका में फिल्म साला खड़ूस में नज़र आये थे।   शाहरुख़ खान की फ्लॉप फिल्म जीरो में, माधवन को कार्तिक श्रीनिवासन की छोटी भूमिका में देखा गया।  दही-चीनी, खुशाली कुमार की बतौर नायिका पहली फिल्म है।  लेकिन, वह कुछ म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं।  उनके कुछ सांग्स वीडियो में मैनु इश्क़ दा लग गया रोग, रात कमाल  है, इक याद पुरानी है,  आदि हैं।  लेकिन, म्यूजिक वीडियो में डांस करने और एक पूरी लम्बाई के  फिल्म में अभिनय करने में  काफी फर्क है।  इस लिहाज़ से, खुशाली कुमार भाग्यशाली हैं कि उन्हें कैमरा के सामने माधवन जैसे  शानदार एक्टर का सपोर्ट रहेगा। माधवन, इस समय राकेट्री द नम्बि इफ़ेक्ट में व्यस्त है।  इसरो के एक वैज्ञानिक के जीवन पर, अंग्रेजी, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म में माधवन ने अभिनय के अलावा निर्देशन भी किया है।  माधवन की मौजूदगी में तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स दर्शकों की पसंदीदा फिल्मे बन गई थी।  क्या दही-चीनी भी दर्शकों को पसंद आएगी ? खुशाली कुमार के एक्टिंग करियर का भी सवाल है।

बॉलीवुड फिल्मों की वकालत में लक्ष्मी मांचू !
बहती गंगा में हाथ धोना तो कोई तेलुगु फिल्म अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू से सीखे । दक्षिण से लेकर हिंदी बेल्ट तक विवाद पैदा हुआ शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी की प्यार को लेकर टिपण्णी पर । अपनी फिल्म कबीर सिंह (तेलुगु अर्जुन रेड्डी) में, नायिका के प्रति नायक के हिंसक व्यवहार का बचाव करते हुए संदीप ने कहा कि अगर प्यार मे कोई जोड़ा एक दूसरे को थप्पड़ नहीं मार सकता तो वह सच्चा प्यार नहीं करता। प्यार की यह व्याख्या दक्षिण की गायिका चिन्मई श्रीप्रदा और अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी में इसकी आलोचना की। इन दोनों का समर्थन किया मशहूर तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने। तभी इस विवाद में नाक घुसेड़ी खुद को हिन्दू धार्मिक ग्रंथों का जानकार बताने वाले देवदत्त पटनायक ने। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कबीर सिंह जैसा प्यार बॉलीवुड फिल्मों में तो देखा जा सकता है, लेकिन पुराणों में नहीं। अभी तक सिर्फ एक हिंदी फिल्म डिपार्टमेंट में सत्या भोसले की भूमिका करने वाली लक्ष्मी मांचू ने बॉलीवुड के बचाव में लिखा, “सभी बॉलीवुड फ़िल्में नहीं। सिर्फ एक दुखांत फिल्म बनाने वाले की फिल्म। हम लोग तो गीत संगीत और प्रेम-मोहब्बत और दोस्ती में विश्वास करते हैं।इस समय, बैंकाक में एक टीवी रियलिटी शो की शूटिंग में व्यस्त लक्ष्मी मांचू को, उनका यह कमेंट कोई दूसरी बॉलीवुड फिल्म दिला पायेगा ?

शिल्पा शेट्टी की बारह साल बाद वापसी
हिंदी फिल्म दर्शक, बाज़ीगर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को  बार फिर बड़े परदे पर अपनी फिटनेस का जलवा देख पायेंगे। वह निर्माता रमेश तौरानी  की अनाम फिल्म में दिलजीत दोसांझ और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।  इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़  अज़ीज़ मिर्ज़ा के बेटे हारुन कर रहे हैं।  फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, शिल्पा शेट्टी को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ देखा जा सकेगा।  इस प्रकार से, शिल्पा शेट्टी १२ साल बाद बड़े परदे पर पूरी लम्बाई की भूमिका में नज़र आएंगी। वह, पिछली बार, २००७ में धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने में सनी देओल की पत्नी की भूमिका की थी। इस फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी बॉबी देओल के साथ थी। इस फिल्म के बाद, शिल्पा शेट्टी को तीन फिल्मों ओम शांति ओम, दोस्ताना और ढिश्कियाऊं में आइटम सांग में देखा गया।  हारुन मिर्ज़ा की फिल्म में शिल्पा शेट्टी की भूमिका एक लेखिका की होगी।  उनकी इस लेखिका का फिल्म की कहानी में अहम् किरदार होगा।  दिलचस्प तथ्य यह है कि निजी ज़िन्दगी में भी, शिल्पा शेट्टी ने फिटनेस पर दो पुस्तकें द ग्रेट इंडियन डाइट और द डायरी ऑफ़ अ डॉमेस्टिक डिवा लिखी हैं।  यह दोनों पुस्तकें हिंदी मे भी अनुवादित हुई और खूब पॉपुलर हुई हैं।

सूर्या के लिए विलेन बने परेश रावल
दक्षिण की फिल्मों में, बॉलीवुड के विलेन की परंपरा में, परेश रावल भी शामिल होने जा रहे हैं । वह तमिल एक्टर सूर्या की अगली फिल्म सुरराई पोटरु में विलेन किरदार में होंगे।  सुधा कोंगरा निर्देशित फिल्म सुरराई पोटरु की कहानी सेना में कैप्टेन और एयर डेक्कन के संस्थापक जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है।  सूर्या, फिल्म में गोपीनाथ की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी में परेश रावल की भूमिका प्रतिद्वंद्वी एयरलाइन्स के सीईओ की होगी, जो गोपीनाथ की एयरलाइन्स की राह में अड़ंगे डालता है ।  सूर्या की पिछली फिल्म एनजीके एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी।  उनकी अगली फिल्म कप्पन है।  इस फिल्म के बाद, वह सुधा कोंगरा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। हिंदी फिल्म दर्शकों ने सुधा की फिल्म इरुधि सुत्तरु का हिंदी संस्करण साला खड़ूस देखा होगा। परेश रावल की भूमिका का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है। पिछले दिनों ही, परेश रावल को, गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म कुली नंबर १ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ कादर खान वाली भूमिका के लिए शामिल किया गया है ।  

फिर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी
बॉलीवुड के गलियारों में सरगर्मी है।  निर्माता लव रंजन ने, अपनी एक अनाम फिल्म में, रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण को साइन कर लिया है।  यह जोड़ी चार साल बाद, फिर एक साथ दिखाई देगी। जिन दिनों, अजब प्रेम की गज़ब कहानी और राजनीति जैसी हिट फिल्मों से, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की जोड़ी सबसे ज़्यादा रोमांटिक साबित हो रही थी, उसी दौरान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को लेकर अयान मुख़र्जी ने रोमांस फिल्म ये जवानी है दीवानी का निर्देशन किया।  रणबीर-कैटरिना की जोड़ी के सामने इस जोड़ी के हिट होने की उम्मीद बहुत कम की जा रही थी। लेकिन, ये जवानी है दीवानी सुपर हिट साबित हुई।  अब यह बात दीगर है कि इस जोड़ी की दूसरी फिल्म तमाशा बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इसके साथ ही यह जोड़ी रियल लाइफ में भी टूट गई।  तमाशा के बाद, दीपिका पादुकोण अपने गोलियों की रासलीला राम-लीला के जोड़ीदार रणवीर सिंह के सफल बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में आई।    इसीलिए बार बार अफवाहों के बाद कि रणबीर और दीपिका जोड़ी बनने जा रही है, किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी।  मगर, अब  लव रंजन ने  दीपिका को साइन कर तमाम अफवाहों को सच ठहरा दिया है। लव रंजन की यह फिल्म, वही फिल्म है, जिसका ऐलान पिछले साल अजय देवगन के  साथ किया गया था।







Friday, 26 July 2019

Rajeev Khandelwal की फिल्म Pranaam का ट्रेलर

नवोदय टाइम्स २६ जुलाई २०१९





Thursday, 25 July 2019

सत्ते पे सत्ता रीमेक : Katrina Kaif या Deepika Padukone !


पिछले दिनों, पत्रकारों से बात करते हुए, अभिनेत्री  कैटरीना कैफ ने इस खबर से इंकार किया कि कबीर खान की भारत द्वारा पहला विश्व कप जीतने की घटना पर फिल्म '८३ में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की  भूमिका के लिए, उनसे बातचीत की गई थी।  इस समय, परदे पर रोमी की भूमिका दीपिका पादुकोण कर रही है। लेकिन, वास्तव में, २०१७ में, जब कबीर खान फिल्म '८३ की कास्टिंग कर रहे थेरोमी की भूमिका के लिए कैटरीना कैफ ही उनके दिमाग में  थी। कबीर  खान, बतौर डायरेक्टर कैटरीना कैफ के साथ न्यू यॉर्क, एक था टाइगर और फैंटम कर चुके थे।  वह रोमी के किरदार को थोड़ा लचीला बना कर, उसमे कैटरीना कैफ को फिट करना चाहते थे।

कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण !
अब कबीर खान की फिल्म '८३ में, रणवीर सिंह के कपिल देव की रोमी कैटरीना कैफ नहीं, दीपिका पादुकोण बन गई।  कुछ ऐसा ही फराह खान और रोहित शेट्टी की, १९८२ की अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक के साथ होता नज़र आ रहा है। पहले खबर थी कि फराह खान निर्देशित सत्ते पे सत्ता रीमेक में हृथिक रोशन के साथ उनकी बैंग बैंग गर्ल कैटरीना कैफ, नायिका होंगी।  लेकिन, बाद में दीपिका पादुकोण का नाम भी  सामने आ गया। खबर पुख्ता थी कि दीपिका पादुकोण फिल्म सत्ते पे सत्ता में हृथिक रोशन की नायिका होंगी।
या दोनों ही !

दो मायने 
लेकिन, इन तमाम खबरों से दो मायने निकल कर आते है कि फिल्म में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण दोनों ही हैं । मतलब कि सत्ते पे सत्ता में रोहित शेट्टी के साथ सूर्यवंशी कर रही कैटरीना कैफ भी है और फरहा खान के साथ हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख़ खान की नायिका दीपिका पादुकोण भी है।  लेकिनवास्तव में  सच क्या है ? हृथिक रोशन की नायिका कैटरीना कैफ है या दीपिका पादुकोण पहली बार उनकी नायिका बनेंगी ! या फिर दोनों ही !

हृथिक रोशन के साथ कैटरीना भी और दीपिका भी
वैसे खबर यह सच्ची लग रही है कि सत्ते पे सत्ता में कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण, दोनों ही हृथिक रोशन की नायिका बनाई जाएंगी।  जिन लोगों ने १९८२ की सत्ते पे सत्ता देखी है, उन्हें याद होगा कि सात भाइयों की छः प्रेमिकाओं की लीडर रंजीता थी और हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन के विजय की पत्नी बनी थी । रंजीता एक अमीर पिता की इकलौती अपाहिज लड़की थी, जिसे उसका चाचा मारवा देना चाहता था। इसके लिए वह नायक रवि का हमशक्ल चुनता है।

दोहरी भूमिका के लिए
रंजीता के इस अपाहिज किरदार को कोई कैटरीना या दीपिका कर सकती है। चूंकि, रवि और बाबू हमशक्ल है, ऎसी दशा में अमिताभ बच्चन की तरह हृथिक रोशन की भूमिका भी दोहरी होगी।  उस दशा में, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण, दोनों ही हृथिक रोशन की नायिका होंगी।  क्योंकि क्लाइमेक्स में हमशक्ल बाबू रंजीता के अपाहिज किरदार से मोहब्बत करने लगता है  और उसे चाचा के हाथों मारे जाने से बचाता है।

दर्शको के लिए स्ट्रेसबस्टर Sunil Grover


सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत नब्बे के दशक में टीवी शो फुल टेंशन में दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी के साथ की थी। बहुत कम लोगों को पता था कि इन वर्षों में, वह न केवल हमारे देश के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन में से एक बन जायेंगे, बल्कि लोगों को गंभीर तनाव और पुराने अवसाद से उबरने में भी मदद करेंगे ।

जब अभिनेता हाल ही में दुबई में  एक लाइव स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार थे तब एक महिला उसके पास गई। उसने खुद को टेंशन से  बाहर निकालने के लिए सुनील का धन्यवाद कर, सुनील को आश्चर्यचकित कर दिया । सुनील कहते हैं, "एक अभिनेता के रूप में, खुदको  को दूसरों के जीवन पर होने वाले प्रभाव का एहसास नहीं होता है क्योंकि हम ज्यादातर स्टूडियो जैसे बंद वातावरण में काम कर रहे होते है, लेकिन जब आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, तो यह बहुत सुंदर होता है।

अभिनेता जो आखिरी बार सलमान खान के साथ भारत में देखे गए, बताते  है कि ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है, "कुछ दिन पहले, मैं एयरपोर्ट लाउंज में एक उड़ान पकड़ने के लिए इंतजार कर रहा था जब एक महिला मेरे पास आई और यह स्वीकार किया कि उसे 100 मिलीग्राम डिप्रेशन की गोलियां लेती थी, लेकिन मेरे टीवी के कारण अब यह दस मिलीग्राम तक कम हो गई है। शो और लाइव एक्ट करते समय के साथ मैंने महसूस किया है कि हास्य लोगों को तनाव से दूर करता  है। मेरे लिए, कॉमेडी एक दवा है और जो आपको हँसाती है, वह एक फार्मेसी है।"

ऋषि कपूर से लेकर अक्षय कुमार और वरुण धवन तक, कई पीढ़ियों के अभिनेताओं ने माना है कि एक अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल काम लोगों को हंसाना है। "हाँ, कॉमेडी मुश्किल है और एक कॉमेडियन होना कठिन है," वह स्वीकार करते हैं। जब उनसे पूछा गया की वह कॉमेडी में कैसे आये , और वह जवाब देते  है की , “यह स्वाभाविक रूप से मेरे अंदर से आता है, एक बच्चे के रूप में मेरे  परिवार के सदस्यों और शिक्षकों की नकल करता था और धीरे-धीरे चौराहों की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया था और मुझे पता चले  इससे पहले, यह मेरा पेशा बन गया था, "वह मुस्कुराता है।  मैंने बहुत कम उम्र में अभिनेता बनने का फैसला किया और मैंने आठवीं कक्षा में प्रतियोगिता में भाग लिया था । मुझे अपने प्रदर्शन को सात मिनट तक सीमित करना था, लेकिन समय का ध्यान नहीं रहा । मुझे चेतावनी की घंटी भी नहीं सुनाई दी क्योंकि मैं केवल अपने सामने बैठे लोगों पर ध्यान केंद्रित कर रहा था जो हंस रहे थे। मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया क्योंकि मैं 12 मिनट के लिए मंच पर था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी जीत है क्योंकि मैं दर्शकों को इतने लंबे समय तक पकड़ सकता था, "वह यह याद करते हुए कहते हैं कि तब  उन्हें हास्य की शक्ति का एहसास हुआ। "मुझे अभी भी उस चरित्र का नाम, मरियाल सिंह पिसादिरम याद है।"

सुनील ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कैप्शन "डी 3" लिखा हुआ था, जिसमें उन्होंने सलमान के पुलिस-ड्रामा, दबंग 3 मैं भी नज़र आएंगे।"|

भूल भुलैया में क्यों गुम हुआ Kartik Aryan का रोमांस !


अभिनेता कार्तिक आर्यन, इस समय दोस्ताना २ में जाह्नवी कपूर के साथ, पति पत्नी और वह में अनन्या पाण्डेय और भूमि पेडनेकर के साथ और आजकल में सारा अली खान के साथ रोमांस कर रहे हैं। आजकल के युवाओं की धड़कन बनी इन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करना, कार्तिक आर्यन के असली रोमांटिक हीरो होने की निशानी है।

पांचवी हसीना से रोमांस 
लेकिन, ऐसा लगता है कि कार्तिक आर्यन फिलहाल एक पांचवी हसीना से परदे पर रोमांस करने का मौका खो चुके हैं। यह हसीन चेहरा दिशा पटानी का है। कार्तिक आर्यन और दिशा पटानी को लेकर निर्देशक अनीस बज्मी एक कॉलेज रोमांस फिल्म शुरू करना चाहते थे। उस समय तक फिल्म का टाइटल तय नहीं था। लेकिन, बात पक्की थी। फिल्म की शूटिंग भी इस साल की आखिरी तिमाही में शुरू हो जानी थी। 

आड़े आया दोस्ताना और भूल भुलैया 
लेकिन, आड़े आ गया दोस्ताना। इसी बीच करण जौहर की फिल्म दोस्ताना २ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू किया जाना तय हो गया। इस फिल्म के बाद, जनवरी २०२० से, भूल भुलैया २ की शूटिंग भी शुरू होनी थी। कार्तिक आर्यन, यह सभी फ़िल्में पहले से ही साइन कर चुके थे। ऐसे में, कार्तिक आर्यन के सामने तारीखों की समस्या पैदा हो रही थी।

अनीस बज़्मी ने निकाला 
कार्तिक आर्यन को, दिशा पटानी की रोमांस की भूल भुलैया से निकालने का काम किया अनीस बज्मी ने। अनीस बज्मी ही अनाम रोमांस फिल्म और भूल भुलैया २ का निर्देशन कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन और अनीस बज्मी के बीच बातचीत के बाद यह तय पाया गया कि फिलहाल रोमांस को टाला जाए और हॉरर कॉमेडी की भूल भुलैया में ही खोया जाए। इसके साथ ही रोमांस फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई। 

Karan Johar हिंदी में बनायेंगे तेलुगु Dear Comrade


कल (२६ जुलाई) रिलीज़ हो रही तेलुगु फिल्म डिअर कामरेड (Dear Comrade) के हिंदी रीमेक के अधिकार बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने खरीद लिए हैं। अभी यह तेलुगु फिल्म रिलीज़ ही हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा, इसकी जानकारी आज के बाद ही मिल पाएगी। ऐसे में, करण जौहर जैसे शातिर फिल्म निर्माता ने एक्शन ड्रामा फिल्म डिअर कामरेड के ब्लाइंड अधिकार क्यों खरीद लिए ?

करण जौहर को भरोसा !
निश्चित ही, करण जौहर को भरोसा  है कि डिअर कामरेड बड़ी हिट फिल्म साबित होगी और उस  लिहाज़ से फिल्म का रीमेक भी बड़ा हिट साबित होगा। ऐसा समझे जाने के पुख्ता कारण भी है।  इस साल रिलीज़ फिल्म कबीर सिंह, शाहिद कपूर के फिल्म करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक थी।  शाहिद कपूर ने, कबीर सिंह में जिस शराबी डॉक्टर की भूमिका की थी, उसे सबसे पहले विजय देवरकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में किया था।

अर्जुन रेड्डी के बाद हिट फ़िल्में
यही विजय देवरकोंडा, फिल्म डिअर कामरेड के नायक हैं। विजय ने खुद को तेलुगु फिल्मों के रोमांटिक नायक के तौर पर स्थापित कर लिया है । इस फिल्म के बाद, विजय देवरकोंडा ने, अर्जुन रेड्डी के बाद महानटी, गीत गोविन्दम और टैक्सीवाला जैसी हिट  फ़िल्में दी हैं।  डिअर कामरेड को भी उसी परंपरा में विजय की हिट फिल्म समझा जा रहा है।

युवा दर्शकों की फिल्म  
डिअर कामरेड की कहानी युवा दर्शा कों को आकर्षित करने वाले रोमांस फिल्म है।  विजय देवरकोंडा ने एक छात्र नेता की भूमिका की है, जो एक क्रिकेटर लड़की से प्रेम करने लगता है।  यहाँ अर्जुन रेड्डी यानि कबीर सिंह एंगल भी है।  यह छात्र नेता भी अपने क्रोध पर काबू नहीं  पा सकता। संभव है कि हिंदी दर्शकों को इस चरित्र में कबीर सिंह की झलक मिले। 

Allu Arjun की फिल्म में Pooja Hegde के साथ Tabu !


तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की १९वी फिल्म एए १९ (वर्किंग टाइटल) में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री तब्बू (Tabu) को शामिल कर लिए जाने की खबर है। इस फिल्म में अर्जुन के साथ दो अभिनेत्रियाँ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और निवेता पथुराज स्क्रीन शेयर करेंगी।

इस फिल्म मे तब्बू की भूमिका की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, इस फिल्म से तब्बू, तेलुगु फिल्मों में वापसी करेंगी।

तब्बू को पिछले दिनों, अजय देवगन और राकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे में देखा गया था।

अल्लू अर्जुन की २०१८ में रिलीज़ फिल्म ना पेरू सूर्या, न इल्लू इंडिया का सफलता मिली थी। लेकिन, इस साल उनकी कोई भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है। तब्बू के साथ उनकी फिल्म भी अगले साल ही रिलीज़ हो पाएगी।

अल्लू अर्जुन के हाथों में दो अन्य फ़िल्में भी हैं।

फिल्म में उनकी नायिका पूजा हेगड़े से हिंदी दर्शकों का परिचय हो चुका है। वह हृथिक रोशन के साथ फ्लॉप फिल्म मोहनजोदडो कर चुकी हैं। उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल ४ अक्टूबर में रिलीज़ होगी।

तब्बू की एक कॉमेडी फिल्म सैफ अली खान के साथ जवानी दीवानी रिलीज़ होने वाली है। 

Wednesday, 24 July 2019

Mamta Sharma का नया सिंगल यारा



पिछले दिनों, गायिका ममता शर्मा ने अपना नया रोमांटिक सिंगल "यारा" लॉन्च किया। एक रोमांटिक लविंग मेलोडी जो आपको शुरुआत से ही एक अच्छा ओर खूबसूरत अहसास देती है।

लॉन्च में साजिद-वाजिद, श्रवण राठौर, समीर अंजान, मीट ब्रदर्स, समीर सेन, मीट ब्रोस, जतिंदर शाह, पूजा, अंजन भट्टाचार्य, शब्बीर अहमद, रामजी गुलाटी, रितु पाठक, कुमार, वीआईपी, जेडी सिंह, की उपस्थिति देखी गई। अनिल मुरारका, सलामत अली, सागर तावड़े, अकील अहमद, अक्षय कलदी, गौरव घई, सौरव, तरुण, प्रिंस मिश्रा, शेखर दादा, शोएब, अशरफ खान, इंतेखाब आलम, इकबाल आलम, शिफा, आसिया, अक्षयअगरवाल, आबकारीवाल, आबूरोड , युविका चौधरी, अवनीत कौर, आफताब, भावेश, जयजीत, अमित देव, रीम, सिद्धार्थ, जुबीन शाह, रोहन मेहरा, भाविन, राजवी, अशनूर, राधिका, विशाल पंड्या, किश्वर मर्चेंट राय, सुयश, जिया, देवशी, देवशी, देवशी, देवशी अरिषा खान, अर्शी नाज, निदा खान, सलमान खान, शाज़िया, राशिद खान, अमित सिंह ठाकुर, दिलशाद खान, शाहबाज़ खान, अरिश्फा खान, समीक्ष, अज़ाज़ अहमद, शनाया खान, श्रिया जैन, सानिया काज़ी, अरहान अंसारी, सोहेल, अमीर अरब, फैसल सिद्दीकी, अभिषेक कुमार सुपर विनय, क्वीन स्वाति, जेनी पेरिस, मंजुल खट्टर की उपस्थिति देखि गयी।

वन म्यूजिक ओरिगिनलस एक बार फिर लेके आ रहे है एक नया गाना यारा जो सच्चे  दोस्तों की सच्ची प्रेम कहानी पे आधारित है।  इस गाने की विशेषता है की इस्स्में  गायिका ममता शर्मा, टिक टोक फेम मंजुल खट्टर, अरिश्फा खान, अज़ाज़ अहमद को देखा जा सकता है।

इस गाने की खुभी येह है की इस गाने के बोल बहुत हे सरल है, लेकिन बहुत स्तरित धुनें, लेकिन बहुत स्तरित धुनें, और यह सबसे अच्छा संयोजन है जो पूरी तरह से "यारा" का वर्णन करता है

इस गाने में टिक टोक के सितारों मंजुल खट्टर, अरिश्फा खान, अजाज़ अहमद की एक प्रेम त्रिकोण में दिखाया गया है।

गीत के बारे में बात करते हुए ममता शर्मा कहती हैं, "हमने सोचा कि फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जहा हम "यारा" गाना को रिलीज़ करने का सबसे सही समय है। यह गीत एक खूबसूरत कहानी दर्शाता है। हमने अलग-अलग तरीकों से प्यार की भावनाओं का दिखाने की कोशिश की है। एक बहुत ही भावपूर्ण संख्या जो आपको एक अदभुत महसूस देती है।
  
निर्देशक: अक्षय अग्रवाल; निर्माता: माशा एंटरटेनमेंट प्रो. लिमिटेड; संगीत और गीत: बेड -ऐश; डी.ओ.पी: मोहम्मद इंतेखाब आलम; द्वारा क्रमादेशित: सलामत अली;  मिश्रित और मस्टर्ड: अबनी तांती।