Monday 17 November 2014

रिलीज़ हुआ रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लिंगा का म्यूजिक


इंडियन सुपर स्टार रजनीकांत की नायिका हिंदी फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की टॉलीवुड  से परिचय कराने वाली फिल्म 'लिंगा' का म्यूजिक कल रात चेन्नई में रिलीज़ किया गया ।  इस रिलीज़ के मौके पर दक्षिण और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।  इरोस इंटरनेशनल द्वारा रिलीज़ 'लिंगा' का म्यूजिक चेन्नई के सत्यम सिनेमा में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, दक्षिण की सुपर स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, कन्नड़ सुपर स्टार किच्छा सुदीप, विक्रम प्रभु, केएस  रविकुमार, फिल्म निर्माता गणान्वेल राजा, अभिनेता विजय कुमार, संथानम, डायरेक्टर अमीर और अन्य हस्तियों की मौजूदगी में रिलीज़ किया गया।  आयोजनस्थल ठेठ दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री  के तौर तरीकों के अनुरूप 'लिंगा' के पोस्टरों से सजाया गया था। आम तौर पर मुंबई में म्यूजिक रिलीज़ के फंक्शन काफी देर से, मेहमानों और पत्रकारों को लम्बी प्रतीक्षा करवाने के बाद शुरू होते हैं।  लेकिन, सत्यम में ऐसा कुछ नहीं हुआ।  खुद सुपर स्टार रजनीकांत समय के पाबंद हैं, इसलिए लिंगा का म्यूजिक रिलीज़ प्रोग्राम भी समय से शुरू हो गया।  म्यूजिक रिलीज़ पर लिंगा के संगीतकार एआर रहमान मौजूद नहीं थे, परन्तु उन्होंने अपना रिकॉर्ड सन्देश भेजा था।  इस सन्देश में रहमान ने रजनीकांत की फिल्म लिंगा का संगीत देकर खुद को सम्मानित महसूस किया था।  सबसे ज़्यादा खुश सोनाक्षी सिन्हा थी. हालाँकि, म्यूजिक रिलीज़ पर लिंगा की दूसरी नायिका अनुष्का शेट्टी भी मौजूद थीं, परन्तु सोनाक्षी सिन्हा के स्टेज पर पहुँचने पर चेन्नई के उनके प्रशंसकों ने सोनाक्षी का ज़ोरदार स्वागत किया।  साड़ी  में बेहद खूबसूरत लग  रही सोनाक्षी ने रजनीकांत को आदरपूर्वक नमस्कार किया।  उन्होंने  कहा,"मैं अपनी टॉलीवुड  में एंट्री को सुपरस्टार रजनीकांत की नायिका के रूप  में देखती हूँ।" यहाँ बताते चलें कि  रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी ने १९८७ में फिल्म उत्तर दक्षिण में साथ काम किया था।  इस फिल्म के बाद से इन दोनों की अच्छी दोस्ती कायम हो गयी थी. लिंगा तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में १२ दिसंबर को रजनीकांत के जन्मदिन पर रिलीज़ होगी।


Saturday 15 November 2014

किल करती दिल लेती फिर खुद को किल कर लेती किल/दिल

गोविंदा, रणवीर सिंह, अली ज़फर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म किल/दिल के लेखक के तौर पर तीन नाम नितेश तिवारी, श्रेयस जैन और निखिल मेहरोत्रा नज़र आते हैं। पर इनके जिम्मे पटकथा और संवाद ही हैं।  कहानी लेखक के रूप में किसी का नाम नहीं है, न ही फिल्म में  कोई कहानी है।  जो कहानी है वह कई बार कही जा चुकी है। इसी बैनर की इस साल के शुरू में  रिलीज़ फिल्म गुंडे की कहानी भी बचपन  से अपराध में लिप्त दो दोस्तों की थी।  देसी कट्टे की कहानी भी बिलकुल किल/दिल वाली थी। किल/दिल इंटरवल से पहले तक देव और टूटू की कहानी है, जिन्हे एक गुंडा भैयाजी कचरे से उठा कर लाता है, पाल पोस कर बड़ा करता है, पर पढ़ाता लिखाता नहीं, बन्दूक चलाना और सुपाड़ी लेकर लोगों को मारना सिखाता है। देव रणवीर सिंह बने हैं और टूटू अली ज़ाफर।  देव को एक लड़की से प्यार हो जाता है. उस लड़की से प्यार के बाद वह बन्दूक छोड़ देता है।  इस समय तक कहानी संवादों के सहारे ज़ोरदार ढंग से चलती है।  इंटरवल के बाद ! इंटरवल की कहानी तो खुद  निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक शाद  अली को तक नहीं मालूम रही होगी. तभी, फिल्म क्लाइमेक्स पर बुरी तरह से बिखर जाती है. शाद अली तय नहीं कर पाये कि  फिल्म को कहाँ ख़त्म करे।  इस प्रकार की फिल्मों के के खतरे यही होते हैं।  इसीलिए शाद  पूरे बचकाने ढंग से एक सुपाड़ी के हाथों गोविंदा के करैक्टर को मरवा कर फिल्म ख़त्म कर देते हैं. कहा जा सकता है कि  आदित्य और शाद  की जोड़ी इंटरवल इंटरवल तक के किये कराये पर फ्लश चला देते हैं।
फिल्म के संवाद पंच वाले हैं।  इन पर रणवीर सिंह और अली ज़फर की जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।  दोनों की जोड़ी ज़मी भी खूब. गोविंदा बता जाते हैं कि खल अभिनय क्या होता है। वह अकेले ही अली और रणवीर की जोड़ी पर छा जाते हैं। परिणीति चोपड़ा की एक इमेज बन चुकी है।  उनके रोल टेलर मेड होते हैं।  इसी बल पर वह हिट फ़िल्में भी देख चुकी हैं।  पर अब वह उबाने की हद पर पहुँच चुकी हैं. हालाँकि, फिल्म में उनका काम बढ़िया है।  संवादों के अलावा फिल्म का बढ़िया पक्ष शंकर एहसान लॉय का  फिल्म के अनुरूप संगीत और उससे कहीं बहुत अर्थपूर्ण गुलज़ार के बोल हैं। इस फिल्म में गणेश  अचार्य  ने तमाम गीतों को इस तरह से फिल्माया है कि  कहानी को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं ।








Embedded image permalink

फिलहाल नहीं हो सकेगी काजोल की वापसी

अभिनेत्री काजोल की वापसी की खबरों से खुश काजोल के प्रशंसकों के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है।  अजय देवगन ने पत्नी काजोल के लिए  मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड आर यू के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदे थे। परन्तु रोशन ने ऐन  मौके पर टांग अड़ा  दी ।  काजोल की वापसी में टांग अड़ाने वाला रोशन कोई ह्रितिक या राकेश नहीं, बल्कि मलयाली फिल्मों के डायरेक्टर रोशन एंड्रूस हैं, जिन्होंने मलयालम फिल्म हाउ ओल्ड  यू का निर्देशन किया था।  रोशन का अड़ंगा यह था कि मलयालम  फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट में उनसे सम्बंधित क्लॉज़ भी हैं कि फिल्म के किसी भी रीमेक का निर्देशन वह ही करेंगे ।  अजय देवगन, जो अपनी पत्नी की वापसी ज़ोरदार चाहते है, केवल  छह मलयाली फिल्मों के निर्देशक पर भरोसा नहीं कर सकते थे।  अजय देवगन काजोल की रीमेक फिल्म का ज़िम्मा अतिथि तुम कब जाओगे जाओगे के डायरेक्टर अश्विनी धीर को सौंपना चाहते थे। अश्विनी धीर ने अजय देवगन की दो फिल्मों अतिथि तुम कब जाओगे और सन  ऑफ़ सरदार का निर्देशन किया है। हाउ ओल्ड आर यू एक अधेड़ आयु की औरत की कहानी है, जो अपनी पहचान  बनाना चाहती है। इस इस फिल्म का किरदार  काजोल की उम्र के लिहाज़ से फिट बैठता था।  यहाँ यह बताना ठीक होगा कि  हाउ ओल्ड आर  यू से मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री मंजू वर्रियर  ने सफल वापसी की थी। इसलिए एंड्रूस  चाहते हैं कि  काजोल की वापसी भी उन्ही के निर्देशन में रीमेक फिल्म से हो।  लेकिन, ऐसा  विरला ही हुआ है कि  सफल फिल्म का रीमेक मूल फिल्म के डायरेक्टर ने ही किया हो।  तमाम तमिल और तेलुगु फिल्मों के रीमेक हिंदी बेल्ट के डिरेक्टरों ने ही डायरेक्ट किये।  शायद एआर मुरुगदॉस ही अपवाद हैं, जिन्होंने हिट तमिल फिल्म गजिनी का हिंदी रीमेक भी डायरेक्ट किया था।  मुरुगदॉस ने अपनी एक अन्य तमिल फिल्म थुप्पकी का हिंदी रीमेक हॉलिडे अ सोल्जर इज़  नेवर ऑफ ड्यूटी अक्षय कुमार के साथ डायरेक्ट किया था।  रोशन खुद को मुरुगदॉस नहीं समझ सकते। उन्हें समझना होगा कि एक निर्माता का विशेषाधिकार होता है कि  वह अपनी फिल्म किस से डायरेक्ट करवाये।  हो सकता है कि  रोशन के जिद्द पकड़ लेने  के कारण अजय देवगन अपनी पत्नी के लिए हाउ ओल्ड आर  यू  का रीमेक नहीं बनवा पाएं।  काजोल किसी दूसरी फिल्म से वापसी कर सकती है।  लेकिन, यह तय है कि  रोशन  एंड्रूस  बॉलीवुड में अजय देवगन के रूप में एक ताक़तवर दुश्मन खड़ा कर लेंगे।

गोल्डी बहल ने अभिषेक शर्मा को साइन किया

गोल्डी बहल और सृष्टि  आर्य की  प्रोडक्शन संस्था रोज मूवीज ने एक बार फिर कमर कस  ली है। इन दोनों ने अपने बैनर तले  एक के बाद एक फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया है ।  इस प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में पान सिंह तोमर जैसी फिल्म  की निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और अभिनेता इरफ़ान खान की जोड़ी को फिल्म "बड़े भाईसाहब"  के लिए  अनुबंधित किया है ।  अब इस प्रोडक्शन हाउस ने, अक्षय कुमार  की हालिया रिलीज़ फिल्म द  शौक़ीनस के  निर्देशक अभिषेक शर्मा को अपनी अगली फिल्म हमें ऐतराज़ है के लिए साइन किया है।  शर्मा निर्देशित तेरे बिन लादेन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी  ।​ हमे ऐतराज है एक कॉमेडी फिल्म है।  इसे न्यूयॉर्क  और भारत में फरीदाबाद में फिल्माया जायेगा । फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और कास्टिंग भी जल्द पूरी की जाएगी । दो फिल्मों का  ऐलान करते हुए गोल्डी बहल कहते है,  "में काफी उत्साहित हूँ। फिल्म हमें ऐतराज़ है का विषय काफी दिलचस्प है। अभिषेक सामाजिक विषयो पर अच्छा हास्य बना लेते है ।  उम्मीद है कि  उनके साथ काम करना बढ़िया अनुभव साबित होगा ।" गोल्डी बहल  और सृष्टि आर्य  के साथ फिल्म करके अभिषेक भी उत्साहित हैं । वह कहते  हैं, "गोल्डी बहल और सृष्टि  आर्या हमेशा अच्छे कॉन्सेप्ट पर फ़िल्में बनाते हैं । यह दोनों निर्देशक को बहुत सपोर्ट करते है ।"

अब राधिका आप्टे बनी बिनोदिनी


बांगला  कवि रबीन्द्र नाथ टैगोर की कृति चोखेर बाली पर 'बर्फी' निर्देशक अनुराग बासु जो सीरियल बनाने जा रहे हैं, उसमे नायिका बिनोदिनी की भूमिका अभिनेत्री राधिका आप्टे करेंगी। बिनोदिनी एक युवा विधवा है, जो समाज के दुर्व्यवहार के कारण अकेली और वीरान ज़िन्दगी जीने को मज़बूर है।  बिनोदिनी अत्यधिक विदुषी स्त्री है।  वह समाज के इस व्यवहार से तंग आकर अपनी इस  हालत के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति से बदला लेने का निर्णय करती है। इस रचना पर २००३ में ऋतुपर्णो घोष ने फिल्म चोखेर बाली : अ पैशन प्ले का निर्माण किया था।  इस फिल्म में  बिनोदिनी की भूमिका ऐश्वर्या राय ने की थी।  अन्य भूमिकाओं में प्रसेनजीत चटर्जी, राइमा सेन और लिली चक्रवर्ती आदि थे। राधिका आप्टे ऐश्वर्या राय की बड़ी प्रशंसक हैं।  अनुराग बासु के साथ काम करना उनका सपना था।  इस प्रकार से सीरियल चोखेर बाली राधिका का अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के किरदार को दुबारा करने का सौभाग्य और सपना सच होने जैसा है।

मिस हेरिटेज इंटरनेशनल मराठी फिल्म में

आम तौर पर मिस इंडिया, मिस  वर्ल्ड, मिस अर्थ, आदि आदि अपने फिल्म करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म से करते हैं।  पर शीतल  उपारे इस मायने में अलग लगती हैं। वह अपने फिल्म करियर की शुरुआत एक मराठी फिल्म 'इंडियन प्रेमाचा लफड़ा' से कर रही हैं।  विदर्भ की शीतल उपारे २०१४ की मिस हेरिटेज इंटरनेशनल हैं। कुछ समय नागपुर में रहने के बाद शीतल  सिंगापुर चली गयीं और सिंगापुर एयर लाइन्स में काम करने लगी।  भारत वापस आने के बाद उन्होंने मिस हेरिटेज इंडिया में हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता को जीत लिया।  अब वह इसी साल होने वाले इंटरनेशनल फिनाले के लिए नेपाल जाएँगी। आईपीएल यानि इंडियन प्रेमाचा लफड़ा में प्यार ,इमोशन ,अफेक्शन, ड्रामा और कॉमेडी सब कुछ है। फिल्म का निर्माण  किया है मोहनलाल पुरोहित ने और एसोसिएट निर्माता  मुश्ताक अली हैं।  फिल्म के निर्देशक हैं दीपक कदम तथा संगीत दिया है आशीष डोनाल्ड ने । फिल्म १२ दिसंबर को महाराष्ट्र में रिलीज़ होगी।

ज़ायद खान की फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ पर ऋतिक रोशन

ज़ायद खान आज भी शरीफ हैं।  वह एक पति और एक पिता भी हैं।  इसलिए, उनकी शराफत के तेल लेने जाने का सवाल नहीं उठता है।  दरअसल, शराफत गयी तेल लेने उनकी आगामी फिल्म का नाम है। ज़ायद खान की पिछली फिल्म तेज़ एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जो  २०१२ में रिलीज़ हुई थी  । यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी। इसके बाद ज़ायद ​ कुछ समय के लिए  सिल्वर स्क्रीन से दूर हो गए।  लेकिन अब ट्रिनिटी ग्रुप की कॉमिक फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने ' में नजर आने वाले हैं । शराफत गयी तेल लेने का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है।  इस फिल्म से पहले वह वार्निंग और व्हाट द फिश फिल्म बना चुके है । फिल्म में जायद के अलावा टीना देसाई और अनुपम खेर भी है।  उल्लेंखनीय है कि  जायद खान अभिनेता ऋतिक रोशन के साले हैं।  पर अब जायद की बहन यानि सुज़ैन से ऋतिक का अलगाव हो चूका है।  लेकिन, ऋतिक का खान परिवार से लगाव कम नहीं हुआ है।   इसीलिए, जब  शराफत गयी तेल लेने की ट्रेलर लॉन्चिंग हुई तो अपने बिजी शिड्यूल के बावजूद ऋतिक रोशन अपने भूतपूर्व साले ज़ायद खान के बगल में खड़े नज़र आये ।