Wednesday 26 November 2014

दिव्या की पार्टी में उनकी अगली फिल्म के सितारे .

दिव्या खोसला कुमार की बर्थडे पार्टी में उनकी हिट फिल्म यारियां के बाद , उनकी बतौर निर्देशक अगली फिल्म के नायक नायिका पुलकित सम्राट, यामी गौतम और उर्वशी रौतेला भी . Displaying Pulkit Samrat, Yami Gautam, Urvashi Rautela and Divya Khosla Kumar at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Pulkit Samrat, Yami Gautam, Urvashi Rautela, Divya Khosla Kumar and Bhushan Kumar  at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Bhushan Kumar and Divya Khosla Kumar 2  at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Krishan Kumar at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Ajay Kapoor, Bhushan Kumar and Vinod Bhanushali at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Ajay Kapoor with wife Ekta Kapoor at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Divya gives cake to Bhushan at Divya's birthday bash in Vila 69.jpgDisplaying Bhushan Kumar gives cake to Divya Kumar at Divya's birthday bash in Vila 69.jpgDisplaying Bhushan Kumar and Divya Khosla Kumar  at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar at her birthday bash in Vila 69.jpgDisplaying Pulkit Samrat with wife Shweta  at Divya Khosla Kumar's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar, Urvashi Rautela and Yami Gautam share a moment  at Divya's birthday bash at Vila 69.jpgDisplaying Divya Khosla Kumar, Urvashi Rautela and Yami Gautam shake a leg  at Divya's birthday bash at Vila 69.jpg

कच्छ के रण में इंडियन प्रेमाचा लफड़ा

मराठी फिल्म इंडस्ट्री आजकल नए नए कमाल कर रही  है । सलमान खान, रितेश देशमुख और अजय देवगन जैसे हिंदी फिल्म जगत के जानेमाने कलाकार मराठी फ़िल्में बना रहे हैं और उनमे अभिनय भी कर रहे हैं । ऐसे में मोहनलाल पुरोहित और मुश्ताक अली ने एम आर पी के बैनर तले पहली फिल्म मराठी में  इंडियन प्रेमाचा लफड़ा रखा बनायी है । ख़ास बात यह है मोहनलाल और मुश्ताक दोनों ही मराठी नहीं हैं ।  पर उन्हें सब कुछ महाराष्ट्र से ही मिला है ।  इसलिए उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता पहली फिल्म मराठी भाषा में बनायी है।  इंडियन प्रेमाचा लफड़ा ऎसी पहली मराठी फिल्म है, जिसकी शूटिंग गुजरात के रण में हुई है, जहाँ अब तक सिर्फ बड़ी हिंदी फिल्मों की ही शूटिंग हुई है । इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में मिस हेरिटेज शीतल उपारे और स्वप्निल जोशी के नाम उल्लेखनीय है । फिल्म के निर्देशक दीपक कदम कहते हैं, "इंडियन प्रेमाचा लफड़ा एक ऐसे रिश्तों की कहानी है, जिसका कोई नाम नहीं है । फिल्म में इमोशन, प्यार, अफ़ेक्शन, ड्रामा और कॉमेडी  है ।

आदेश चौधरी की फिल्म 'भंवर' में

सीरियल 'भाग्यविधाता' से छोटे पर्दे पर अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले और इस समय कलर्स के पॉपुलर शो 'ससुराल सिमर का' में अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों में अपनी पहचान बनाने वाले आदेश चौधरी जल्द ही छोटे पर्दे से निकलकर बड़े पर्दे पर नज़र आने वाले हैं । निर्देशक आकाश पाण्डेय की फिल्म 'भंवर द इनडीसेंट लव स्टोरी' में आदेश एक अहम किरदार में नज़र आएंगे आएंगे । फिल्म में उनके साथ अनिश विक्रमादित्य, जो इस फिल्म के प्रोडूसर भी हैं, एक अहम किरदार में नज़र आएंगे । रशियन  एक्ट्रेस माया इस फिल्म की हीरोइन हों । फिल्म एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी हैं । किस तरह एक एनआरआई लड़की भारत आती हैं और एक भारतीय लड़के से प्रेम करने लगती हैं । फिल्म को उत्तर प्रदेश और बॅंकाक में शूट किया जायेगा । टीवी से फिल्म में अपनी एंट्री से आदेश काफी खुश हैं । आदेश कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूँ कि आख़िरकार मैं फिल्मो में आ रहा हूँ । मुझे फिल्म के डायरेक्टर आकाश पांडे पर पूरा भरोसा हैं, इसीलिए मैने इस फिल्म में काम करना स्वीकार किया ।"

Thursday 20 November 2014

छोटे परदे को सिनेमा का हैदर इफ़ेक्ट क़ुबूल है

इसमे कोई शक नहीं कि  छोटा पर्दा अब बड़े परदे में तब्दील होता जा रहा है। फिल्मों के गीतों पर सीरियलों के टाइटल रखना हो या किसी फिल्म की कहानी पर सीरियल बनाना, छोटा पर्दा बड़े परदे के पीछे चलता नज़र आता है। अब दर्शकों की हैदर इफ़ेक्ट देखने की बारी है। ज़ी  टीवी का सीरियल क़ुबूल है अपने गहराई लिए रोमांस की कहानी के कारण दर्शकों में जल्द ही लोकप्रिय हो गया है।  सनम और आहिल की प्रेम कथा निकाह तक पहुँचने वाली है।  लेकिन, यहीं कथानक पर अहम मोड़ आ गया है।  सनम की हमशक्ल सहर  के आ जाने से पेंच पैदा हो रहे हैं। सनम के मुखौटे में सुनहरी आहिल से निकाह पढ़ाने जा रही है। तनवीर उसे पहनने के लिए दुपट्टा तोहफे में देती है।  यहीं शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू की फिल्म हैदर का इफ़ेक्ट नज़र आएगा।  फिल्म हैदर में तब्बू मानव बम बन कर आतंकियों का खात्मा करती है।  क़ुबूल है में यह दृश्य सुनहरी के ज़रिये देखने को मिल सकता है।  क्या सुनहरी ह्यूमन बम में तब्दील हो जाएगी ? दर्शकों की साँसे रुक जाएंगी, जब उन्हें मालूम पड़ेगा कि तनवीर के सुनहरी को दिए दुपट्टे में लगे हुए गोटे वास्तव में शक्तिशाली विस्फोटक हैं।  क्या सुनहरी अपने दुपट्टे के विस्फोटकों से लोगों को मार देगी ? या उसे समय रहते तनवीर और दुपट्टे की असलियत मालूम पड़  जाएगी? ज़ी टीवी के सीरियल क़ुबूल है के हैदर इफ़ेक्ट को देखने के लिए उत्सुक दर्शकों को रात ९-३० का इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा।  इस सीरियल में सुरभि ज्योति सनम और सहर की दोहरी भूमिका कर रही हैं।  आहिल करणवीर वोहरा बने हैं।  अन्य भूमिकाओं में आम्रपाली गुप्ता का नाम ख़ास है।  


अंजना सिंह की हसीना मान जाएगी

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह इन दिनों बिहार के राजगीर में हसीना मान जाएगी की शूटिंग में व्यस्त हैं ।  इस फिल्म में उनके नायक  भोजपुरी फिल्मों के  सुपर स्टार खेसारी लाल यादव हैं ।  अंजना की हालिया रिलीज़ फिल्म लहू पुकरेला में भी खेसारी लाल ही उनके नायक थे।  फिल्म में दोनों के ही अभिनय की जबरदस्त तारीफ़ हुई थी ।  हसीना मान जाएगी में अंजना गाव की चुलबुली लड़की की भूमिका में हैं ।  हसीना मान जाएगी को एक सम्पूर्ण मनोरंजक फिल्म बताने वाली अंजना की अगले सप्ताह लाल दुपट्टा वाली रिलीज़ हो रही है ।  अंजना सिंह कहती हैं, "हसीना मान जाएगी के विपरीत लाल दुपट्टा वाली में वह एक नकचढ़ी लड़की की भूमिका में हैं जो बात बात पर रिवाल्वर निकाल लेती है लेकिन प्यार के कारण उनमे काफी बदलाव आ जाता है ।" लाल दुपट्टा वाली में अंजना के अपोजिट नए अभिनेता रोहित सिंह हैं ।  हसीना मान जाएगी के बाद अंजना सिंह यश मिश्रा के साथ एक्शन राजा की शूटिंग करेंगी । 

कुछ बात तो है हर्षवर्धन देव में !

बॉलीवुड के आकर्षण से भला कौन बच पाया है ! हर शुक्रवार कोई न  कोई नया चेहरा, छोटी- बड़ी भूमिका में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाता नज़र आ जाता है।  इनमे से बहुत कम सफल हो पाते हैं।  ज़्यादातर गुमनामी में खो जाते है।  इसके बावजूद रूपहला पर्दा युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करता रहता है।  हर्षवर्धन देव एक ऐसा ही नया चेहरा है।  पिछले महीने रिलीज़ रोमांस फिल्म 'जिगरिया' में शामू की भूमिका करके दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाले हर्षवर्धन ने कार्डिफ यूनिवर्सिटी से बिज़नेस की डिग्री हासिल कर रखी  है । यूनाइटेड नेशन्स में महत्वपूर्ण पद पर काम कर रहे हर्षवर्धन को अभिनय के सुलेमानी  कीड़े ने काटा और वह जिगरिया के  शामू बन गए।  हर्षवर्धन नौकरशाह और पुलिस वालों के परिवार से हैं।  उन्हें लंदन भेजा गया था उच्च शिक्षा के लिए।  लेकिन, हर्ष का रुझान कला की ओर था । लंदन में ही उन्होंने अपना बैंड बना लिया था, जिसके यूके में ३५० से ज़्यादा शो हुए । अपनी शिक्षा से फिल्मों तक की यात्रा के बारे में हर्षवर्धन कहते हैं, "मेरे माता पिता चाहते थे कि पढ़ाई को सबसे ज़्यादा महत्व दूँ।  पर मेरे घरवाले मुझे सपोर्ट करते है।  उन्होंने मेरे बॉलीवुड करियर को भी सपोर्ट किया है।  अब मैं बॉलीवुड आ गया हूँ तो लम्बी पारी खेलूंगा।"

Wednesday 19 November 2014

बदलापुर बॉयज कोई वृत्त चित्र नहीं है- शैलेश वर्मा

कबड्डी के लोकप्रिय खेल पर आधारित फिल्म बदलापुर बॉयज जल्दी ही  रिलीज़ होने वाली है ।  ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं शैलेश वर्मा । शैलेश वर्मा ने अनेकों टी वी धारावाहिकों और फिल्मों को लिखा है  । शैलेश वर्मा ने शक्तिमान के साथ सलमान खान की फिल्म 'वीर' की कहानी भी लिखी थी ।   कर्म मूवीज़ के बैनर में बनी फिल्म "बदलापुर बॉयज" शैलेश की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है ।  अपनी इस पहली फिल्म को लेकर शैलेश बहुत उत्साहित हैं।  पेश हैं उनसे हुई बातचीत के कुछ मुख्य अंश-
अपनी फिल्म के बारें बताइये ?
ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनी मेरी यह फिल्म कबड्डी के खेल पर आधारित है । यह  गाँव के कुछ ऐसे लड़कों की कहानी है, जिन्हें गाँव वाले निकम्मा समझते हैं, क्योंकि वे हर समय कबड्डी खेलते रहते हैं और हमेशा ही हारते हैं।  लेकिन, उन्हें जूनून है कि वह लोग इस खेल में अपना नाम कमायें ।  खेल के जरिये यह लड़के अपने गाँव के लिए कुछ अच्छा कर जाते है ।
लेकिन, कबड्डी खेल पर ही फिल्म क्यों ?                                                                  
क्योंकि यह जमीन से जुड़ा खेल है।  यह मुझे क्या लगभग सभी को पसंद होगा ।  बहुत ही अच्छी कहानी है फिल्म की।  मुझे उम्मीद है कि सभी के दिलों को छुएगी।  यह पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म है भरपूर नाच - गाना, रोमांस और मस्ती है फिल्म में।  मैं एक बात बिलकुल स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि फिल्म "बदलापुर बॉयज" कोई वृतचित्र नही है। 
क्या दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे ? 
हाँ जरूर पहले भी खेलों पर लगान, चक दे इंडिया, भाग मिल्खा भाग और मैरी कॉम जैसी फ़िल्में बनी हैं ।  फिर आज कल तो देश में कबड्डी का माहौल भी है । कबड्डी को लेकर प्रो कबड्डी लीग जैसे टूर्नामेंट भी हुए है।   
फिल्म में सभी नए कलाकारों को लेने की कोई ख़ास वजह है ? 
हाँ, क्योंकि मुझे अपनी फिल्म की कहानी के लिए नए चेहरे ही चाहिए थे। वैसे इसमे से कुछ कलाकार पहले भी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। जैसे अन्नू कपूर कोच की भूमिका में हैं । इसके अलावा निशान, जो फिल्म के मुख्य नायक हैं, डेविड और सुभाष घई की साईकिल किक के अलावा तमाम मलयालम फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं । पूजा गुप्ता विक्की डोनर, मिकी वॉयरस और ओ माय गॉड में अभिनय कर चुकी हैं । शरन्या मोहन दक्षिण भारत की १६ से ज्यादा फ़िल्में बतौर मुख्य अभिनेत्री कर चुकी हैं ।  यह उनकी पहली हिन्दी फ़िल्म हैं । अभिनेत्री किशोरी शहाणे को तो सब जानते ही हैं ।
फिल्म के कलाकारों को आपने कबड्डी खेल के लिये किस प्रकार ट्रेन किया ? 
हाँ यह थोड़ा मुश्किल काम था । लेकिन कबड्डी कोच से एक महीने की ट्रेनिंग लेने के बाद सब तैयार हो गए थे कबड्डी  खेलने के लिए ।