Monday 5 January 2015

आने वाला है माइकल कीटन का 'बर्डमैन'

लेखक, निर्माता और निर्देशक अलेजैंड्रो गोंज़ालेज़ इनर्ऋतु की अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बर्डमैन'  को ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नामांकन मिला है।  माइकल कीटोन, जच गालिफियाँकिस, एडवर्ड नॉर्टन, एंड्रिया राइसबरो, एमी रयान, एमा स्टोन और नाओमी वाट्स अभिनीत फिल्म 'बर्डमैन ' फिल्मों में सुपर हीरो का किरदार करने वाले माइकल कीटोन  की कहानी है, जो ब्रॉडवे नाटकों के माध्यम से अपने करियर को पुनर्जीवित करना चाहता है।  इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सात नामांकन मिले हैं।  बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी और म्यूजिकल की श्रेणी में कीटोन, सह अभिनेता की श्रेणी में एडवर्ड नॉर्टन, सह अभिनेत्री की श्रेणी में एमा स्टोन, बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में अलेजैंड्रो के नामांकन के अलावा श्रेष्ठ संगीत और पटकथा की  श्रेणियों में नामांकन मिला है। यह फिल्म रेमंड कार्वर की कहानी का फिल्म रूपांतरण है।  ज़ाहिर है कि गोल्डन ग्लोब या ऑस्कर्स में नामित और सम्मानित फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करती हैं।  भारतीय फिल्म दर्शकों को भी, इसीलिए 'बर्डमैन' का इंतज़ार है।  अब उनका यह इंतज़ार ३० जनवरी को ख़त्म हो जायेगा।

बीमार है 'नुक्कड़' का हवलदार गणपत

क्या आपको 'नुक्कड़'  की याद है ? आपके मोहल्ले के नुक्कड़ की याद दिलाने वाला सीरियल नुक्कड़ १९८६-८७ में दूरदर्शन पर रिलीज़ हुआ करता था।  इस सीरियल के निर्देशक सईद मिर्ज़ा और कुंदन शाह हुआ करते थे। इसके गुरु, खोपड़ी, घंसू और गणपत जैसे किरदार काफी लोकप्रिय हुए।  इनमे गणपत हवलदार टीवी दर्शकों को हंसाने के साथ साथ रुला भी देता था। इस हवलदार किरदार को करने वाले अभिनेता थे मराठी फिल्मों के सुपरिचित अजय वाढवाकर।  नुक्कड़  सबको हंसाने के मूड में रहने वाला गणपत उर्फ़ अजय वाढवकर काफी दुखी है।  कुंदन शाह और अज़ीज़ मर्ज़ा की फिल्मों यस बॉस, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और इंग्लिश बाबू देसी मेम जैसी फिल्मों में काम कर चुके गणपत मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त हैं।  उनका एक पैर काटा जा चुका है।  एक साल पहले उन्हें कैंसर से ग्रस्त पाया गया।  इस इलाज़ में उनके लाखों रुपये हो रहे हैं।  उनके इलाज़ में इच्छा फाउंडेशन सहयोग कर रहा है।  नुक्कड़ के उनके प्रशंसक दर्शक चाहे तो उन्हें मदद भेज सकते हैं।

जब 'जेन' ने थामी 'गन'

आखिरकार, जेन  गन चलाने को तैयार है। नताली पोर्टमैन की केंद्रीय भूमिका वाली वेस्टर्न एक्शन फिल्म 'जेन गॉट अ गन' अपनी शुरुआत के प्रारंभिक चरण से ही विवादों में रही, फिल्म की शूटिंग बार बार पोस्टपोन होती रही।  सबसे पहले अभिनेता माइकल फॉस्बेंडर शुरूआती दौर में ही फिल्म छोड़ कर चले गए। फिर निर्देशक लीन रामसे की फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही फिल्म के निर्मातों से भिड़ंत हो गयी। उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा।  उनकी जगह मिरेकल, प्राइड एंड ग्लोरी और वारियर के निर्देशक गेविन ओ'कोनोर ने ले ली। गेविन के आने पर अभिनेता जुड लॉ भड़क गए।  वह इस फिल्म में विलन का किरदार कर रहे थे।  उनका कहना था कि उन्हें रामसे के निर्देशन में फिल्म ऑफर की  गयी थी।  इसके फलस्वरूप फिल्म की शूटिंग टलती रही, जेन गॉट अ गन की रिलीज़ डेट आगे खिसकती गयी।  अब नताली पोर्टमैन के साथ जोएल एडगर्टन, रोड्रिगो संतोरो, नूह एमरिच, बॉयड होलब्रूक, अलेक्स मनेट, जेम्स बर्नेट और सैम क्विन को लेकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। अब यह फिल्म अमेरिकी बाजार में ५ सितम्बर को रिलीज़ होगी।  बाकी जगहों पर इस फिल्म की रिलीज़ तय की जा रही है।

बॉलीवुड फिल्मों की 'हॉटअवतार' दीपिका पादुकोण

आज २८ साल पहले कोपेनहेगेन में पैदा मशहुर बैडमिंटन खिलाड़ी दीपिका पादुकोण ने सिल्वर स्क्रीन पर पहला कदम कन्नड़ सुपर स्टार उपेन्द्र के साथ फिल्म 'ऐश्वर्या' से रखा।  बॉलीवुड में उनका डेब्यू बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम से हुआ।  'ऐश्वर्या' में दीपिका पादुकोण ने एक कंपनी की एग्जीक्यूटिव का रोल किया था।  यह रोमांटिक फिल्म थी।  पर इस पहली  ही फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपने हॉट होने का सबूत दिया था।  'ऐश्वर्या' नागार्जुन और सोनाली बेंद्रे की हिट तेलुगु फिल्म 'मन्मधुदु' की रीमेक फिल्म थी।  इसके बावजूद फिल्म को तेलुगु में डब कर 'कंट्री मोगुडु' शीर्षक के साथ रिलीज़ किया।  यह अभिनेता  उपेन्द्र नहीं दीपिका पादुकोण का हॉट जलवा था।  नीचे इस फिल्म के कुछ चित्र इसका सबूत हैं -
[kantri_mogudu9.jpg][kantri_mogudu3_0.jpg][kantri_mogudu1_0.jpg][kantri_mogudu5_0.jpg][kantri_mogudu8.jpg] 

Sunday 4 January 2015

इस शुक्रवार हॉलीवुड से 'टेकेन ३'

इस शुक्रवार हॉलीवुड से फॉक्स की एक्शन फिल्म 'टेकेन ३' रिलीज़ होने जा रही है। ओलिवियर मेगाटन निर्देशित इस फिल्म को लुक बेसों और रोबर्ट मार्क केमैन ने लिखा है।  यह फिल्म २००९ में रिलीज़ लुक और केमैन की लिखी फिल्म 'टेकेन' की तीसरी कड़ी है।  लिम निसान, मैग्गी ग्रेस, फेमके जनसेन और केटी कसीडी की इस एक्शन फिल्म 'टेकेन' ने वर्ल्ड वाइड ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। अंग्रेजी भाषा में बनी फ्रेंच एक्शन थ्रिलर फिल्म को ज़बरदस्त सफलता हासिल हुई। टेकेन का निर्देशन पियरे मॉरल ने किया था। टेकेन की निर्माण लागत २५ मिलियन डॉलर थी।  लेकिन, इस फिल्म ने २२६ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया।  टेकेन सीआईए के लिए काम करने वाले ब्रयान मिल्स की कहानी थी, जिसकी बेटी का अपहरण फ्रांस यात्रा के दौरान देह व्यापार में लगे लोगों द्वारा कर लिया जाता है।  'टेकेन' को लिम निसान के करियर की टर्निंग पॉइंट फिल्म कहा जाता है।  इस फिल्म के बाद लिम एक एक्शन स्टार बन कर उभरे।  टेकेन की सफलता के चार साल बाद २०१२ में 'टेकेन २' रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का निर्देशन ओलिवियर मेगाटन ने किया था।  बाकी स्टार कास्ट 'टेकेन' वाली ही थी। 'टेकेन २' को भी बड़ी  सफलता मिली । ४५ मिलियन डॉलर से बनी 'टेकेन २' ने ३७६ मिलियन डॉलर कमाए।  'टेकेन २' के तीन साल बाद एक बार फिर ओलिवियर मेगाटन, लुक बेसों, रोबर्ट मार्क केमैन, लिम निसान, मैग्गी ग्रेस, फेमके जनसेन और केटी कसीडी साथ साथ हैं।  ओलिवियर मेगाटन की प्रतिष्ठा दांव पर है।  क्या ओलिवियर मेगाटन 'टेकेन ३' को इतना सफल बना पाएंगे कि 'टेकेन ४' शक्ल ले सके!



क्या उतार पर है पैशाचिक फिल्मों का जादू ?

२०१५ के पहले शुक्रवार को हॉलीवुड की स्पूकी फिल्म 'द वुमन इन ब्लैक २: एंजेल ऑफ़ डेथ' रिलीज़ हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि  निर्देशक जेरेमी इरविन की यह फिल्म दर्शकों को धमाका कर और होब्बिट को हड़का कर वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमा लेगी।  लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। पिछले साल १७ दिसंबर को रिलीज़ तथा अब तक वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर ६६५ मिलियन  डॉलर से ज़्यादा कलेक्शन कर चुकी होब्बिट सीरीज की आखिरी फिल्म 'द  होब्बिट : द  बैटल ऑफ़ द  फाइव आर्मीज' बॉक्स ऑफिस के टॉप पर काबिज़ रही। काले लबादे में औरत से न दर्शक डरे, न होब्बिट हड़का।  द वुमन इन ब्लैक २ ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर केवल ७. ७५ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  यह फिल्म होब्बिट के तीसरे वीकेंड में भी ८.३८ मिलियन डॉलर कमा लेने के कारण दूसरे स्थान पर रह गयी।  'द वुमन इन ब्लैक २ का यह फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पूर्व की पिशाच फिल्मों 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी:द  मार्क्ड वंस' के ८.७ मिलियन और अपनी मूल फिल्म वुमन ब्लैक के ८.३ मिलियन से भी कम रहा। इससे तो यही साबित होता है कि विश्व के दर्शकों पर हॉलीवुड का हॉरर उतार पर है।  इस वीकेंड में तीसरे स्थान पर ७.४६ मिलियन डॉलर के कलेक्शन के साथ इनटू द वुड्स रही।

महिला शक्ति की प्रतीक 'एजेंट कार्टर'

मार्वल स्टूडियोज  ने २००८  'आयरन मैन' से अपने ब्रांड करैक्टर पर फ़िल्में बनाने का सिलसिला शुरू किया था।  यह स्टूडियो  अब तक १० फ़िल्में बना  चुका है। अब इस स्टूडियो के इतिहास में पहली बार एक महिला करैक्टर पर एक शो एजेंट कार्टर बनाया गया है।  स्टार वर्ल्ड   प्रीमियर एचडी इस शो  का प्रसारण ९ जनवरी से रात दस बजे से करने जा रहा है।  इस शो में अभिनेत्री  हेली अटवेल स्ट्रेटेजिक साइंटिफिक रिज़र्व एजेंट पेगी  कार्टर का किरदार कर रही  हैं।  एजेंट कार्टर फीचर फिल्मों कैप्टेन अमेरिका, द फर्स्ट एवेंजर और कैप्टेन अमेरिका से प्रेरित है। एजेंट कार्टर का करैक्टर मानवीय है।  क्योंकि, मार्वल के दूसरे करैक्टर की तरह इस चरित्र के पास कोई सुपर पावर नहीं है। वह एजेंट ऑफ़ शील्ड की पहली सदस्य है।  इस शो की कहानी चालीस के दशक की है।  चालीस के दशक की औरत, पुरुष प्रधान समाज का वातावरण इस शो में दर्शाया गया है। इस शो का हर चरित्र  एजेंट कार्टर के अलावा होवार्ड स्टार्क, एजेंट एक थॉम्पसन, एडविन जार्विस को अच्छी तरह से विकसित किया गया है।  कहानी तेज़ रफ़्तार है।  इस शो को देखना टेलेविज़न पर किसी फिल्म को देखने जैसा अनुभव देने वाला है। इन भूमिकाओं को डॉमिनिक कूपर, चाड माइकल मरे और जेम्स डीआरसी ने किया है। इस शो की खासियत यह है कि आपको  मार्वल यूनिवर्स की पूर्व कथा जानने  की ज़रुरत  नहीं,  क्योंकि,एजेंट कार्टर खुद में एक मज़बूत औरत की कहानी है । तो  तैयार हो जाइये और बैठ जाइये टीवी के सामने ९ जनवरी को, देखने के लिए 'द कैप्टेन अमेरिका फर्स्ट एवेंजर के बाद के एक  की  कहानी  जानने के लिए जब कैप्टेन अमेरिका उर्फ़ स्टीव रॉजर मरने से पहले एजेंट कार्टर को सम्पूर्ण सम्पूर्ण सीक्रेट एजेंट एजेंट बना देता है।  उल्लेखनीय है कि  एक डरपोक मना जाने वाला अमेरिकी सैनिक स्टीव रॉजर युद्ध के मैदान में  मारा जाता है। उसका शव बर्फ में दब जाता है।  रॉजर के इसी अवशेष से, अमेरिका को बचाने के लिए, कैप्टेन  अमेरिका का जन्म होता है।