Saturday 23 April 2016

भजन रत्‍न’’ रिएलिटी शो का ऑडिशन होगा 24 शहरों में

एक बार फिर देश में रिएलिटी शो की धूम मची है। डांस इंडिया डांस, यू थिंक यू कैन डांस के बीच एक नये रिएलिटी शो का आगाज होने जा रहा हैा लेकिन यह रिएलिटी शो बिलकुल अनूठा है।जो भजन पर बेस्‍ड हैा अथ इंटरटेनमेंट के बैनर तले शुरू होने जा रहे इस रिएलिटी शो क नाम रखा गया है भजन रत्‍न । इस रिएलिटी शो के डायरेक्‍टर पंकज नारायण कहते हैं, ‘’ हम पूरे देश से भजन रत्‍न ढूंढ रहे हैं और यह अपनी तरह का पहला रीयालिटी शो है जिसमें नामी गिरामी बॉलीवुड हस्तियों का  समर्थन मिल रहा है। इस रिएलिटी शो का ऑडिशन 28 मई से शुरू होगा जो 9 जुलाई तक चलेगा। मुंबई, दिल्‍ली, चंडीगढ, देहरादून, गुडगांव, नोएडा, पटना, रांची, हैदराबाद आदि 24 शहरों में इसका ऑडिशन होगा। आस्‍था चैनल पर प्रसारित होने वाले भजन रत्‍न रिएलिटी शो को दर्शक 15 जुलाई से देख सकेंगे। यह अपने आप में पहली
तरह का अनूठा रियालिटी शो है जिसमें सभी धर्म के लोग गाएंगे जिसमें सूफी भी शामिल होगा। जो जीतेगा उसे ‘’भजन रत्‍न‘’ के सम्‍मान से नवाजा जाएगा। एक समय था जब लोग हरिओम शरण और अनूप जलोटा के भजनों को सुनकर अपने दिन की शुरुआत करतेथे, समाचार में सुनाई पडता था कि सचिन तेंदुलकर क्रीज पर जाने से पहले हरिओम शरण की भजन सुनते थे जिससे उनकी एकाग्रता बनी रहे। लेकिन नई पीढी बदलते परिवेश में इस परंपरा से दूर सी होती जा रही थी। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इस कांसेप्‍ट के जरिए लोगों को उनके जडों से जोडना इसका मकसद है जिससे सर्वधर्म समभाव स्‍थापित किया जा सके। भजन सिंगर अनूप जलोटा, लोकगायक मालिनी अवस्‍थी और कथक डांसर बिरजू महराज इस शो को जज करेंगे। इसका प्रसारण आस्‍था चैनल पर 15 जुलाई से हर शुक्रवार और शनिवार को किया जाएगा। इस शो में बॉलीवुड गायक एश्‍वर्य निगम, टीवी कलाकार रिचा सोनी तथा कथक डांसर आरूषि निशंक भी दिखाई देंगे। गौरतलब है कि देश के इस पहले भजन पर आधारित रियालिटी शो को सफल बनाने के लिए बॉलीवुड के जाने-माने म्‍युजिक डायरेक्‍टर और सिंगर अपना समर्थन देने जुटेंगे।

मुज़फ्फरनगर २०१३ में नजर आएंगे यारियाँ फेम देव शर्मा

२०१४ में प्रदर्शित फिल्म यारियाँ में नील के किरदार से चर्चित हुवे अभिनेता देव शर्मा अब फिल्म मुज्जफ़रनगर २०१३ में मुख्य भूमिका में नजर आयेगे। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में २०१३ हुई सांप्रदायिक दंगे  पुरे दुनियाँ में सुर्खियाँ में आये और स्थानिय सरकार, विपक्षी राजनेताओं, आदि सहित प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा कर दिया था। अब इसी ताने बाने पर निर्माता मनोज कुमार मांडी ने फिल्म मुज़फ़्फ़रनगर २०१३ के जरिये इस दंगों से जुडी कई कहानियो और किरदारों को परदे पर दिखाएँगे। फिल्म में देव शर्मा  मुज्जफ़रनगर के करीब मोरना गाँव के युवक मन्नू का किरदार निभा रहे है फिल्म में देव शर्मा के साथ प्रमुख अभिनेत्री के रूप में दक्षिण भारतीय फिल्मो के अभिनेत्री ऐश्वर्या देवन अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुवात करेंगी। फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में एकांश भारद्वाज, अनिल जॉर्ज, मुर्सलीन क़ुरैशीसंदीप बोस, रवि खन्ना और सुनील चितकारा नजर आएँगे। बतौर निर्माता मनोज कुमार मांडी ने, जो मुज़फ्फरनगर के स्थानीय निवासी है और साम्प्रदायिक दंगों को उन्होंने ने बहुत ही करीब से देखा है, पिछले दो वर्षो के रिसर्च के बाद फिल्म की कहानी, संगीत और गाने भी खुद ही तैयार किये है, जिससे फ़िल्म में स्थानीय जुड़ाव एवं स्वाभाविकता बनी रहें।  फिल्म का निर्देशन हरीश कुमार कर रहे है। निर्देशक हरीश कुमार का कहना है,"मुज़फ्फरनगर के दंगों से जुड़ी कई ऐसी कहानियॉं फ़िल्म के जरिये दर्शको तक पहुंचेगी हमने फिल्म में किसी फिक्शन का सहारा नहीं लिया गया पूरी कोशिश फिल्म को एक रियलिस्टिक फिल्म बनाये रखने का है।"
   

फिल्म अज़हर में लारा दत्ता बनी सरकारी वकील

फिल्म फितूर में अपनी दमदार परफॉरमेंस के बाद अभिनेत्री लारा दत्त एक बार फिर फिल्म "अज़हर" में एक अहम किरदार में नज़र आएँगी। इस फिल्म में लारा के के किरदार का नाम मीरा है, जो एक सरकारी वकील है। लारा का किरदार एक ऐसे वकील का हैं, जो निडर और बेबाक है, जो सच्चाई की लड़ाई लड़ती है। लारा इस फिल्म में अज़हरुद्दीन को मैच फिक्ससिंग के आरोप में  दोषी साबित करने में लगी रहती हैं। उनका कहना है,"मेरे लिए यह किरदार बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है क्योकि यह पूरी तरह फिक्शनल केरेक्टर है।" लारा ने अपने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की है। वह अपनी एक दोस्त से मिली जो पेशे से वकील है। उसके साथ कुछ दिन रही, उनके काम करने के तरीके और हर बारीक़ से बारीक़ गतिविधियों को ध्यान से  अनुसरण किया। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर टोनी डिसूज़ा कहते हैं, "लारा दत्ता के लुक, हावभाव इस किरदार के लिए बहुत ही सटीक थे इसीलिए हमने उन्हें इस किरदार के लिए चुना।  लारा ने अपने किरदार को वास्तविक रूप देने के लिए बहुत मेहनत की है।" लारा और टोनी इससे पहले हिंदी फिल्म ब्लू में भी एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। 


Friday 22 April 2016

'स्पर्श' के कैलेंडर लॉन्चिंग पर भव्य फैशन शो।

"स्पर्श के फैशन फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया" के कैलेंडर लांचिंग पर कई खूबसूरत मॉडलों ने रैंप वाकिंग की, इस अवसर पर बॉलीवुड व समाज के कई गणमान्य लोग उपस्तिथ थे। "स्पर्श" की एम डी सेजल चड्ढा दिल्ली के बाद मुंबई में जुहू स्तिथ होटल सन-एन-सैंड में २१ अप्रैल को अपने कैलेंडर लॉन्चिंग के अवसर पर इस भव्य समारोह का आयोजन किया था। सेजल चड्ढा ने मेहमानों के स्वागत किया, जिसके उपरांत फैशन शो हुआ, व कैलेंडर की लॉन्चिंग की गयी।
इस अवसर पर को मेहमान जैसे गायक अशोक मस्ती सिंह, दिलबाग सिंह, व्यवसायी प्रदीप सोलंकी, यासीर खान, आवेश दहिया, रोहित मेहरा, संजय मुंजाल, संदीप अरोड़ा, विजय गुप्ता, बॉलीवुड से फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद, नेता व अभिनेता अली खान, फिल्म फुकरे से प्रख्यात नवज्योत, सिद्धार्थ सागर, तनुज महाशब्दे, राजेश पूरी, पंकज बैरी, शिवा, शोभिता राणा, अनुष्का एवं कई और हस्तियां मौजूद थी। सईद अफसर अली निज़ामी जो की निजामुद्दीन दरगाह के प्रमुख हैं इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। यह एक बिज़नेस कैलेंडर है जहाँ लोग अपने उत्पादनो को और अपनी योजनाओं को प्रचारित कर सकते हैं। मॉडलों ने हर  महीने का कैलेंडर का पृष्ठ लेकर रैंप पर कैटवाक किया।  

प्रियंका की उपलब्धि से बम बम की टीम में जश्न का माहौल ।

बॉलीवुड की सुपर अदाकारा व भोजपुरी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी की निर्मात्री प्रियंका चोपड़ा को टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किया है । इस खबर के आते ही बम बम बोल रहा है काशी की पूरी टीम में उत्साह का वातावरण बन गया । फ़िल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल , सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , प्रकाश जैस , प्रचारक उदय भगत सहित पूरी टीम ने एक दूसरे को बधाई दी । उल्लेखनीय है की बम बम बोल रहा है काशी के निर्माण के दौरान प्रियंका चोपड़ा की लोकप्रियता में कई उपलब्धियों ने चार चाँद लगा दिया । इस दौरान उन्हे पद्मश्री से तो नवाजा ही गया साथ ही ऑस्कर प्रेजेंटर भी बनी । ऑस्कर प्रेजेंटर बनने वाली प्रियंका पहली बॉलीवुड स्टार है । बहरहाल , प्रियंका की इन उपलब्धियों से बम बम बोल रहा की पुरी टीम में दूना उत्साह आ गया है ।


"एक नया फंडा" का भव्य मुहूर्त

हम सबका कोई न कोई फंडा होता हैं कुछ  कुछ अलग  करने का  अगर नहीं हैं तो आपको ज़िओन फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फीचर फिल्म "'एक नया फंडा" का इंतज़ार करना होगा.  यह एक  कॉमेडी फिल्म हैं. इस फिल्म का भव्य मुहूर्त फिल्मालय स्टूडियो, अँधेरी पश्चिम में हाल ही में संपन्न हुआ. महूरत शॉट के लिए सुनील कस्तुरे ने पवित्र नारियल फोड़ा और विजू खोटे ने क्लैप दिया. निर्माता पी. अभय कुमार और रोबिन गावित की इस फिल्म का लेखन-निर्देशन दीपांजलि विद्यार्थी कर रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म के छायाकार हैं नविन वी. मिश्रा. फिल्म में नवोदित सनी एवं सीमा कदम की मुख्य जोड़ी है. अन्य कलाकार माया जायसवाल, विजू खोटे और रज़्ज़ाक़ खान आदि हैं. इस फिल्म में अलग-अलग मूड के पांच गाने होंगे, जिसके संगीतकार हैं अनुनाद दलवी. मुहूर्त के अवसर अपर शुभकामना देने पप्पू पोलिस्टर, अली खान, आर्यन वैद्य, सुनील कस्तुरे, ओमकार दस मानिकपुरी 'नत्था', कमाल खान, शामी एम. इरफ़ान आदि फिल्म जगत के कलाकार-पत्रकार पधारे. मुहूर्त के बाद फिल्म की एक दिन की शूटिंग भी की गयी. इस फिल्म की स्टार्ट-टू-फिनिश शूटिंग मई-जून  में कोल्हापुर और  मुंबई में की जाएगी.



Thursday 21 April 2016

रॉजर मूर को बांड बनाने वाले गाए हैमिलटन का निधन

जेम्स बांड सीरीज की चार फ़िल्में निर्देशित करने वाले गाए हैमिलटन का निधन हो गया।  वह ९३ साल के थे।  १९५२ में 'द रिंगर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले गाए हैमिलटन ने साढ़े तीन दशक लम्बे करियर के दौरान २२ फिल्मों का निर्देशन किया।  उन्होंने जेम्स बांड सीरीज की चार फिल्मों गोल्डफिंगर (१९६४), डायमंड्स आर फॉरएवर (१९७१), लिव एंड लेट डाई (१९७३) और द मैन विथ द गोल्डन गन (१९७४)  का निर्देशन किया था। गाए हैमिलटन की पहली दो बांड फ़िल्में गोल्डफिंगर और डायमंड्स आर फॉरएवर सीन कनरी के साथ थी।  लिव एंड लेट डाई से पहली बार रॉजर मूर ने बांड सूट पहना था।  गाए ने रॉजर मूर से साफ़ कहा कि  वह सीन कनरी की नक़ल न करें, बल्कि अपनी मौलिकता बनाये रखें।  गाए हैमिलटन १६  सितम्बर १९२२ को पेरिस में पैदा हुए थे।  उन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत १९३८ में क्लैपर बोर्ड बॉय के बतौर की थी।  उन्होंने कैरोल रिड की तीन फिल्मों द फालेन आइडल, द थर्ड मैन और आउटकास्ट ऑफ़ द आइलैंडस में असिस्ट किया।  रिड ने ही गाए को उनकी पहली फिल्म द रिंगर दिलाने में मदद की।  हैमिलटन की शुरूआती फ़िल्में सैन्य कहानियों पर केंद्रित हुआ करती थी। उनकी पहली बिग बजट फिल्म द डेविल्स डिसप्ल थी।  इस फिल्म में किर्क डगलस और बर्ट लैंकेस्टर जैसे बड़े सितारे थे।  हैमिलटन को सुपरमैन: द मूवी (१९७८) के निर्देशन के लिए चुना गया था।  लेकिन, उन दिनों वह टैक्स चोरी के मामले में दोषी पाये जाने के कारण इंग्लैंड में ३० दिनों से ज़्यादा नहीं ठहर सकते थे।  इसलिए उन्हें यह फिल्म छोड़नी पड़ी।  उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ट्राई दिस वन फॉर साइज थी।  उन्होंने बैटमैन फिल्म को निर्देशित करने से मना कर दिया था।  हैमिलटन ने दो विवाह किये. एक्ट्रेस नाओमी चांस से उनका विवाह असफल रहा।  फिर उन्होंने अल्जीरियन एक्ट्रेस करीमा से किया, जो उनकी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म आउटकास्ट इन द आइलैंडस की नायिका थी।  अंतिम समय में वह अपने घर मजोरका  स्पेन में रह रहे थे।