Wednesday 18 January 2017

हॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी ड्रामा और हॉरर

इस हफ्ते द फाउंडर
जहाँ बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को छुट्टियों वाले वीकेंड का इंतज़ार रहता है, वहीँ हॉलीवुड की फ़िल्में किसी भी मौसम में रिलीज़ होती रहती हैं।  हाँ हॉलीवुड को भी गर्मियों का इंतज़ार ज़रूर होता है।  इस बार हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर द फाउंडर, द बाई बाई मैन और व्हाई हिम? रिलीज़ होंगी।  द फाउंडर अमेरिकी बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है।  मशहूर फ़ूड चेन मैक्डोनाल्ड के संस्थापक रिचर्ड और मौरिस मैक्डोनाल्ड पर है द फाउंडर।  इस फिल्म का निर्देशन जॉन ली हैनकॉक ने किया है।  फिल्म में माइकल कीटन, लिंडा कॉर्डेलिनी और पैट्रिक विल्सन मुख्य भूमिका में हैं।  स्टेसी टाइटल निर्देशित द बाई बाई मैन एक हॉरर फिल्म है।  फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है, जो अपने कॉलेज कैंपस के एक पुराने घर में एक मानवेत्तर आकृति को जगा देते हैं।  वह आकृति उनका शिकार कर लेगी, अगर वह तीनों इस आकृति के बारे में किसी को नहीं बताते।  ऐसे में उन्हें एक दूसरे को  बचाने के लिए इस रहस्य को दबाये रखना है। फिल्म में डगलस स्मिथ, लीसेन्ट लेविसकॉऊंट, डॉग जोंस की केंद्रीय भूमिका है।  तीसरी हॉलीवुड फिल्म व्हाई हिम? एक कॉमेडी फिल्म है।  निर्देशक जॉन हैम्बर्ग हैं।  फिल्म नेड और लेयर्ड की नोकझोंक की कहानी है।  लेयर्ड एक अरबपति है और वह नेड की बेटी का पुरुष मित्र है।  नेड को लगता है कि लेयर्ड घमंडी और बददिमाग है।  फिल्म में ब्रायन क्रेन्स्टन और जेम्स फ्रांको मुख्य भूमिका में हैं।
हॉलीवुड के घर में जेंडर केज की वापसी
हिंदुस्तान में ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज पिछले हफ्ते १४ जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है।  लेकिन, यह फिल्म हॉलीवुड के घरेलु बाजार अमेरिका में इस हफ्ते रिलीज़ होगी।  द फाउंडर भी अमेरिका में ट्रिपल एक्स के साथ रिलीज़ होगी।  इन दो फिल्मों के अलावा कॉमेडी द रिसरेक्शन ऑफ़ गैविन स्टोन और हॉरर थ्रिलर स्प्लिट रिलीज़ होगी।  द रिसरेक्शन ऑफ़ गैविन स्टोन एक पूर्व बाल कलाकार के चर्च में जबरन कम्युनिटी सर्विस करने के दौरान हुए अनुभवों की है।  फिल्म में ब्रेट डाल्टन, अंजेला जॉनसन, नील फ्लिन, शॉन मिचेल्स और डी बी स्वीनी केंद्रीय भूमिका में हैं। भारतीय मूल के हॉलीवुड फिल्म निर्देशक एम नाईट श्यामलन की फिल्म स्प्लिट साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर फिल्म है।  यह कुख्यात अपराधी  बिली मिलीगन  की सच्ची कहानी  है।  मुख्य भूमिका में जेम्स मैकाय हैं।  उनका साथ अन्या टेलर-जॉय और बेटी बकले दे रहे हैं।  इन फिल्मों के अलावा थ्रिलर फिल्म डेटॉर, एनीमेशन द रेड टर्टल, एक्शन ड्रामा ट्रेसपास अगेंस्ट अस के अलावा पनीक की भी रि-रिलीज़ होगी।  

Tuesday 17 January 2017

नहीं रही नैना साहू !

यह टाइटल पढ़ कर काफी हिंदी फिल्म प्रशंसक चौंक सकते हैं।  कौन नैना साहू ! ज़्यादातर फिल्म प्रेमी, ख़ास तौर पर आज की पीढ़ी के दर्शक नैना साहू के नाम से तक परिचित न होंगे।  नैना ने १९६७ में किशोर साहू जैसे फिल्मकार की फिल्म हरे कांच की चूड़ियां से बतौर नायिका डेब्यू किया था।  फिल्म में उनके नायक विश्वजीत थे।  किशोर साहू अपने समय के बड़े निर्माता-निर्देशक थे।  किशोर साहू को दर्शक गाइड फिल्म में वहीदा रहमान के पति मारको के बतौर यह कर सकते हैं।  नैना साहू इन्ही किशोर साहू की बेटी थी।  शक्ल सूरत से नैना में स्टार मटेरियल नहीं था।  बेशक एक्टिंग ठीक ठाक थी।  किशोर साहू ने अपनी बेटी की फिल्म को हिट बनाने के हरचंद कोशिश की।  फिल्म वाले सिनेमाघरों में हरे कांच की चूड़ियां मुफ्त बांटी गई।  इसके बावजूद फिल्म औसत रही।  नैना भी कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी।  तीन साल बाद किशोर साहू ने एक और कोशिश की।  नैना के साथ संजय खान को लेकर फिल्म पुष्पांजलि बनाई । परंतु यह कोशिश भी नाकाम रही।  इस फिल्म के फ्लॉप होते ही, नैना साहू नाम की एक्ट्रेस भी गायब हो गई।  आज यही नैना साहू नहीं रही।  उन्हें श्रद्धांजलि।

एम जी रामचंद्रन पहला फिल्म अभिनेता, जो मुख्य मंत्री बना

मरुदुर गोपालन रामचंद्रन आज जीवित होते तो अपना १००वा जन्मदिन मना रहे होते। कैंडी श्रीलंका में जन्मे एमजीआर नाम से पोपुलर तमिल फिल्मों के सुपर स्टार एमजी रामचंद्रन पहले फिल्म स्टार थे, जो किसी सूबे की सबसे ऊंची कुर्सी पर पहुंचे।  १७ जनवरी १९१७ को जन्मे रामचंद्रन ने १९३६ में तमिल फिल्म सती लीलावती में सह भूमिका करके अपने फिल्म करियर की शुरुआत की। उन्हें हिट बनाया एम करूणानिधि की लिखी फिल्म मंथिरी कुमारी ने।  उन्हें १९७१ में फिल्म रिक्शावकरण के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अन्नादुरै द्वारा स्थापित डीएमके के सदस्य रहे रामचंद्रन ने अपने पोलिटिकल करियर की शुरुआत इंडियन नेशनल कांग्रेस से की।  अन्नादुरै की मृत्य के तीन साल बाद द्रविड़ मुन्नेत्र कज़गम से अलग हो कर उन्होंने आल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की स्थापना की।  उनकी पार्टी ने १९७७ में करूणानिधि की डीएमके को बुरी तरह से रौंद कर तमिलनाडु की सत्ता सम्हाली।  वह दूसरी बार ९ जून १९८० को तमिलनाडु के मुख्य मंत्री बने और जीवन पर्यंत (मृत्यु २४ दिसम्बर १९८७) बने रहे।  एमजीआर ने अपनी फिल्मों की इमेज को राजनीती में खूब भुनाया।  वह अपनी फ़िल्मी इमेज के अनुरूप तमिल जनता के मसीहा के बतौर पेश हुए।  उन्हें १९८८ में मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया।  एमजी रामचंद्रन और जे जयललिता ने कई फिल्मों में अभिनय किया था। रामचंद्रन ही जयललिता को राजनीती में लाये।  रामचंद्रन मृत्यु के बाद जयललिता अन्ना द्रमुक की सर्वेसर्वा और तमिलनाडू की मुख्य मंत्री बनी।

एकता कपूर की पहली पंजाबी फिल्म

बॉलीवुड के फिल्म प्रोड्यूसरों का रुझान पंजाबी सिनेमा की और बढ़ता जा रहा है। अक्षय कुमार २०१३ में भाजी इन प्रॉब्लम जैसी सुपर हिट पंजाबी फिल्म बना चुके हैं।  फिल्म मुझसे शादी करोगी में उनकी नायिका प्रियंका चोपड़ा भी १३ जनवरी को रिलीज़ पंजाबी फिल्म सरवन के साथ पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर का तमगा हासिल कर चुकी हैं।  अब इस दिशा में बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर भी पंजाबी फिल्मों के निर्माण में कूद चुकी हैं।  उनकी बतौर पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर डेब्यू फिल्म "सुपर सिंह" होगी। यह एक सुपर हीरो फिल्म होगी। इस फिल्म में उड़ता पंजाब से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके दिलजीत दोसांज एक अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे । बताते चलें की दिलजीत और अनुराग पंजाब १९८४ और जाट एंड जूलियट की सीरीज में एक साथ काम कर चुके है। दिलजीत दोसांझ कहते हैं," मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं पंजाब की ऑडियंस को उनका सुपर हीरो दे सकूं । मुझे गर्व है कि मेरा यह सपना जल्द ही साकार होनेवाला है । सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को मेरे फ़ेवरिट डायरेक्टर अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।" दिलजीत जल्द ही अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म फिल्लोरी में भी नज़र आएंगे।

अरबाज खान की ‘रेड अफेयर’ को अरमान मलिक की आवाज

हाल ही में हिंदी फिल्म ‘’रेड अफेयर’  का गीत बरफ सी तु पिघल जा...जुहू स्थित ऑडियो गैरेज स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस गाने को युवा पीढ़ी के गायक अरमान मलिक ने आवाज दी है और गीत को संगीत से सजाया है हैरी आनंद ने। फिल्म के लेखक, गीतकार और क्रिएटिव निर्देशक सुप्रसिद्ध उपन्यासकार अमित खान है। यूवी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म रेड अफेयरका निर्माण हो रहा है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक प्रदीप रंगवानी है । फिल्म के नायक अरबाज़ खान के साथ मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल, महक चहल और मुकुल देव ख़ास भूमिकाओं में हैं। अमित खान के जिस उपन्यास पर यह फिल्म आधारित है, वह उपन्यास फिल्म रिलीज होने के पहले हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। संगीत निर्देशक 'हैरी आनंद' इस गीत के बारे में बताते हैं, “गीत के बोलों में कामुक गीतो की परिभाषा बदलने की शक्ति है। बहुत ही सभ्य और कामुक शब्द इस गीत की ताकत हैं। यह एक सुंदर गीत है और अरमान मलिक ने खूबसूरती के साथ यह गीत गाया है।

Monday 16 January 2017

बाजीराव पेशवा के सेट पर घोड़े से गिरी अनुजा साठे

सोनी एंटरटेनमेंट के सीरियल पेशवा बाजीराव में बाजीराव की मां राधा बाई का किरदार निभा रही अनुजा साठे शूटिंग करते समय एक 9 फुट लंबे घोड़े की पीच से गिर गईं। प्रोडक्‍शन हाउस के सूत्र ने बताते हैं कि अनुजा साठे एक उम्‍दा कलाकार हैं। उन्‍हें अपने किरदार की चुनौतियां लेना अच्‍छा लगता है। इस शो में ऐसे कई सीक्‍वेंस हैं, जहां पर उन्‍हें घुड़सवारी करने की जरूरत थी। उन्‍होंने बिना विशेषज्ञ की मदद और बॉडी डबल के इस्‍तेमाल के इस चुनौतीपूर्ण काम को करने का फैसला किया। नौ फुट ऊंचे घोड़े पर सवारी करना वाकई में बहुत मुश्किल काम था। परंतु उन्‍होंने घुड़सवारी का सीक्‍वेंस काफी असानी और सटीकता के साथ किया। लेकिन जब सीक्‍वेंस खत्‍म होने ही वाला था, तभी घोड़ा बिदक गया। इससे वह अपना संतुलन बरकरार नहीं रख पाईं और घोड़े से गिर पड़ीं। उन्‍हें चोट लगी और उनका इलाज किया गया। सेट पर मौजूद चश्मदीद बताते हैं, "अनुजा अपनी दृढ़ इच्‍छा शक्ति और पेशेवर रवैये के लिये मशहूर हैं। चोट लगने के बावजूद वह अपने पैरों पर खड़ी हुईं और एक बार फिर शूटिंग करते हुये शानदार परफॉर्मेंस दिया।'' पेशवा बाजीराव का प्रसारण २३ जनवरी से होगा।  

Sunday 15 January 2017

सीक्वल फिल्म नहीं है अतिथि इन लन्दन

परेश रावल की केंद्रीय भूमिका वाली फिल्म अतिथि इन लन्दन के टाइटल से यह समझा जा रहा था कि यह फिल्म २०१० की हिट फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की रीमेक फिल्म है।  ऐसा भ्रम टाइटल में 'अतिथि' शब्द के शामिल होने तथा केंद्रीय भूमिका में चरित्र अभिनेता परेश रावल के होने के कारण भी पैदा हो रहा था।  २०१० की फिल्म में परेश रावल एक ऐसे अयाचित अतिथि बने थे, जिसे उसके मेजबान भगाना चाहते हैं, लेकिन वह डटा रहता है। अब यह साफ़ किया गया है कि अतिथि इन लन्दन का अतिथि तुम कब जाओगे से कोई सरोकार नहीं हैं।  अतिथि तुम कब जाओगे की कहानी मुम्बई में रह रहे विवाहित जोड़े की थी।  इस भूमिका को अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा ने किया था।  जबकि, अतिथि इन लन्दन की पृष्ठभूमि में लन्दन है।  अजय देवगन और कोंकणा सेन शर्मा का जोड़ा भी नहीं है।  इस फिल्म में कार्तिक आर्य और कृति खरबंदा की जोड़ी के साथ तन्वी आज़मी और संजय मिश्र को भी लिया गया हैं। फिल्म लन्दन में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़े की है, जिन्हें जबरन मेहमान जोड़े परेश रावल और तन्वी आज़मी का सामना करना पड़ता है। अतिथि इन लन्दन का निर्देशन भी अश्विनी धीर ने ही किया है।  यह फिल्म ५ मई को रिलीज़ होगी।