Wednesday 14 June 2017

जब हेलबॉय से मिला हेलबॉय !

हेलबॉय सीरीज की दो फिल्मों में हेलबॉय की भूमिका करने वाले अभिनेता रॉन पर्लमैन ने पिछले दिनों स्ट्रेंजर थिंग्स के हॉरर वेब सीरीज में हॉकिंस पुलिस डिपार्टमेंट के मुखिया जिम हॉपर का किरदार करने वाले अभिनेता डेविड हारबर के साथ लंच लेती अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी।  उनके साथ २२ जम्प स्ट्रीट के अभिनेता और स्टैंडप कॉमेडियन पैटन ओस्वाल्ट भी थे।  रॉन और डेविड की यह मुलाक़ात, दरअसल हेलबॉय से हैलबॉय के मिलने की थी।  रॉन पर्लमैन ने हेलबॉय  (२००४) और हेलबॉय२: द गोल्डन आर्मी (२००८) के बाद हेलबॉय को अलविदा कह दी है।  रॉन की हेलबॉय फिल्मों का  निर्देशन गुइलर्मो डेल टोरो ने किया था।  पहली हेलबॉय को बॉक्स ऑफिस पर ख़ास सफलता नहीं मिली थी।  इस फिल्म ने ६६ मिलियन डॉलर के बजट के बदले ९९ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  लेकिन, सुपरपॉवर रखने वाले एक दैत्याकार पशु हेलबॉय को समीक्षकों ने सराहा था।  इसीलिए इस फिल्म का सीक्वल हेलबॉय : द गोल्डन आर्मी ८५ मिलियन डॉलर के बजट के साथ बनाया गया।  इस सीक्वल फिल्म ने १६०.४ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  अब, जबकि हेलबॉय को मिलेनियम फिल्म कंपनी द्वारा रिबूट किया जा रहा है, तो इसके एक्टर और डायरेक्टर दोनों ही बदल गए हैं।  फिल्म का निर्देशन  कोंस्टनटिन और हनिबल के डायरेक्टर नील मार्शल कर रहे हैं।  इस रिबूट फिल्म हेलबॉय : राइज ऑफ़ द ब्लड क्वीन में हेलबॉय का किरदार डेविड हारबर कर रहे हैं।  रॉन पर्लमैन के साथ डेविड हारबर का डिनर इस किरदार को समझाने और समझने का जरिया ही थी।  

पेंटागन पेपर्स---दर्जन भर एक्टर

फिल्मकार स्टीवन स्पीलबर्ग का फिल्म बनाने का अपना तरीका है।  किसी किसी फिल्म की कहानी के अनुरूप स्टार कास्ट तय करने में उन्हें सालों साल लग जाते हैं। जबकि, किसी फिल्म को तो एक साल में ही शूट भी कर ले जाते है।  उनकी हालिया ऐलान की गई फिल्म द पेपर्स भी ऎसी ही एक फिल्म है। इस फिल्म को स्टीवन स्पीलबर्ग ने मार्च में साइन किया था और यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ भी हो जाएगी।  सत्तर के दशक में गोपनीय दस्तावेजों को विवादित तरीके से प्रकाशित करने की घटना, जिसे पेंटागन पेपर्स नाम दिया गया था, पर आधारित फिल्म द पेपर्स में मुख्य भूमिका के लिए टॉम हैंक्स और मेरिल स्ट्रीप को अनुबंधित किया गया है। फिल्म में इन दोनों की सहयोगी भूमिकाओं के लिए मैड मैन, ब्रेकिंग बैड, अरेस्टेड डेवलपमेंट, फार्गो, आदि फिल्मों में काम कर चुके दर्जन भर अभिनेता अभिनेत्रियों को लिया गया है।  एक खबर  के अनुसार फिल्म में एलिसन ब्री, कैरी कून, डेविड क्रॉस, ब्रूस ग्रीनवुड, पैट हीली, ट्रैसी लेट्स, बॉब ओडेनकिर्क, सराह पॉलसन, जेसे प्लेमोंस, मैथ्यू रिस, माइकल स्टहलबर्ग, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड और जच वुड्स को लिया गया है।  टॉम हैंक्स फिल्म में १९७१ में द वाशिंगटन पोस्ट के एडिटर बेन ब्रैडली का किरदार कर रहे हैं। अख़बार की प्रकाशक के ग्रैहम का रोल मेरिल स्ट्रीप कर रहे है। लिज़ हन्ना और जॉश सिंगर की लिखी फिल्म द पेपर्स दिखाएगी कि किस प्रकार से राष्ट्रपति जॉनसन के प्रशासन ने वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिकी कांग्रेस और आम जनता को बरगलाया था। उस समय जब निक्सन प्रशासन ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित होने से रोकने की कोशिश की थी तो के ग्रैहम और बेन ब्रैडली चट्टान की तरह खड़े रहे थे। स्पीलबर्ग की इस फिल्म को सामयिक बताया जा रहा है, क्योंकि ट्रम्प प्रशासन भी ऎसी किसी सूचना को पब्लिक होने देने के पक्ष में नहीं है।   

Tuesday 13 June 2017

कपिल शर्मा को छोड़ा सलमान खान ने

पिछले  दिनों यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि सलमान खान के कारण सुनील ग्रोवर सोनी टेलीविज़न पर रिलीज़ हो रहे कपिल शर्मा के शो 'द शर्मा सौ में वापसी कर रहे हैं।  वह सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक एपिसोड में डॉक्टर मशहूर गुलाटी के अपने मशहूर किरदार में नज़र आएंगे।  काफी हद तक ऐसा होता नज़र आ रहा है।  सलमान खान ने अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के लिए एक स्पेशल एपिसोड सुपर नाईट विथ ट्यूबलाइट शूट करवाया है।  इस शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलाटी के किरदार में होंगे, उनके साथ नर्स लैला (अली असगर), सुगंधा मिश्रा भी होंगे।  मगर कपिल शर्मा नहीं होंगे।  इस शो को अपारशक्ति खुराना और मौनी रॉय द्वारा पेश किया जायेगा।  सूत्र बताते  शो में सुनील ग्रोवर सलमान खान की हिट फिल्म सुल्तान के गीत बेबी को बेस पसंद है  के साथ एंटर करेंगे।  मौनी रॉय सलमान खान की हिट गीतों  के मेडले पर डांस करेंगी।  इस एपिसोड में सुपर डांसर किड्स के दितया, मासूम और योगेश भी होंगे।  सबसे बड़ा कलाकार के बच्चे पत्रकार बन कर सलमान खान से कुछ सवाल पूछेंगे।  सलमान खान भी इन सवालों का ख़ुशी ख़ुशी जवाब देंगे।  इस एपिसोड का खात्मा सुनील ग्रोवर द्वारा अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति डुप्लीकेट का प्रदर्शन किया जायेगा।  डॉक्टर संकेत भोसले दस का दम के संजय दत्त वर्शन दत्त का दम पेश करेंगे। शो में ट्यूबलाइट में सलमान खान के भाई बने सोहेल खान भी होंगे । साफ है कि इस एपिसोड में सभी मनोरंजक मसाले होंगे।  परन्तु इस शो को लेकर भौहें भी तन गई हैं।  क्या इस शो के जरिये द कपिल शर्मा शो का विकल्प तैयार किया जा रहा है।  कपिल शर्मा का शो अभी भी ख़ास प्रभावित नहीं कर पा रहा है। सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म सुल्तान का प्रमोशन अनुष्का शर्मा के साथ द कपिल शर्मा शो में किया था। इससे द कपिल शर्मा शो की रेटिंग में बड़ा उछाल आया था । लेकिन, इस बार ट्यूबलाइट के लिए सुनील ग्रोवर को साथ लेना काफी कहानी कहने वाला है। दो घंटे का यह एपिसोड १८ जून को प्रसारित होगा।  

Sunday 11 June 2017

ओरिजिनल बैटमैन थे एडम वेस्ट

गॉथम सिटी को अपराधियों के चंगुल से बचाने वाले डीसी कॉमिक्स के हीरो बैटमैन को सबसे पहले टेलीविज़न के परदे पर साकार करने वाले अभिनेता एडम वेस्ट नहीं रहे।  रक्त कैंसर से पीड़ित एडम ने कुछ समय के संघर्ष के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।  मृत्यु के समय वह ८८ साल के थे।  १२ जनवरी १९६२ को बैटमैन सीरीज का प्रसारण एबीसी पर शुरू हुआ था।  एडम वेस्ट इस शो के ज़रिये १४ मार्च १९६८ तक दुनिया के दर्शकों का मनोरंजन किया।  इस दौरान एडम वेस्ट ने सीरीज के अपने दोस्त रॉबिन का किरदार करने वाले अभिनेता बर्ट वार्ड के साथ बैटमैन: द मूवी में भी अभिनय किया।  बैटमैन सीरीज के ख़त्म होने के बाद एडम वेस्ट के पास काम की कमी हो गई थी।  ऐसे समय में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और फॉक्स की एनिमेटेड टीवी सीरीज फैमिली ग़य में  क्वाहोग के मेयर एडम वेस्ट  के किरदार के लिए वौइस् ओवर किया।  इस काम में भी उन्हें ज़बरदस्त सफलता मिली।  वाशिंगटन में जन्मे एडम वेस्ट को बैटमैन के निर्माता ने नेस्ले क्विक के विज्ञापन में एक नाविक के किरदार  में देख कर बैटमैन के लिए पसंद किया था।  एडम वेस्ट का टीवी करियर १९५० के दशक से शुरू हो चूका है।  उन्होंने बैटमैन बनाने से पहले कई वेस्टर्न ड्रामा सीरीज और पुलिस की भूमिकाएं की। डीसी कॉमिक्स के आइकोनिक बैटमैन किरदार पर एडम वेस्ट के किरदार के प्रभाव का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि हालाँकि, कई अभिनेताओं  बैटमैन की काली पोशाक पहनी थी, लेकिन कई पीढ़ियां बैटमैन के रूप में एडम वेस्ट को ही याद करती रही।  उन्होंने दो एनिमेटेड डायरेक्ट टू डीवीडी मूवी - बैटमैन : रिटर्न ऑफ़ द कैप्ड क्रूसेडर्स और बैटमैन वर्सेज टू फेस में बैटमैन के किरदार को आवाज़ दी।  वह जीवन के अंत तक टेलीविज़न पर सक्रिय रहे।

ऐश्वर्या राय ने लांच किया हृदयान्तर का संगीत

फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडनिस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के लिए उनकी फिल्मों में पोशाकें डिजाईन की हैं । विक्रम ने फिल्म हम किसी से कम नहीं की डिजाइनिंग ऐश्वर्या राय के लिए ख़ास तौर पर की थी । कुछ न कहो के कॉस्टयूम भी विक्रम फडनिस ने डिजाईन किये थे । विक्रम फडनिस की इसी प्रतिष्ठा का नतीजा है कि उनकी बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म हृदयान्तर का ट्रेलर जारी करने के लिए हृथिक रोशन मौजूद थे, तो वहीँ फिल्म का संगीत ऐश्वर्या राय ने जारी किया ।  हृदयान्तर एक भावुक किस्म की पारिवारिक फिल्म है । फिल्म का संगीत भी इसी थीम पर है ।  फिल्म का संगीत जारी करने के बाद ऐश्वर्य राय ने कहा, “हृदयान्तर जिंदगी को जीने की कहानी है ।  मगर यह खूबसूरत, सेंसिटिव और इमोशनल है ।  यही जिन्दगी का सफ़र है ।  मैं फिल्म के संगीत की लौन्चिंग के मौके पर मौजूद हो कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।“ फिल्म के संगीत की रिलीज़ के समय ऐश्वर्या राय की मौजूदगी से गदगद विक्रम फडनिस कहते हैं, “कुछ सम्बन्ध कपड़ों (कॉस्ट्यूम) से इतर होते हैं । मैं ऐश्वर्या को प्यार करता हूँ और उनकी इज्ज़त करता हूँ । मेरी फिल्म के संगीत की रिलीज़ के मौके पर उनकी मौजूदगी ने मेरा यह दिन यादगार बना दिया है । मैं बेहद खुश हूँ ।“

दूसरे माध्यम में कुछ ‘क्रिएटिव’ करने के लिए

सत्तर के दशक में रातों का राजा फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले धीरज कुमार ने स्वामीदीदारबहुरुपियाआदि उल्लेखनीय फ़िल्में की। लेकिन उनका अभिनय करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका। फिर उन्होंने अपनी एयर होस्टेस बीवी जुबी कोछर के साथ १९८५ में क्रिएटिव आय लिमिटेड की स्थापना कर टीवी सीरियल बनाने शुरू किये । उनका पहला देश भक्तिपूर्ण सीरियल कहाँ गए वह लोग हिट हो गया। यह कंपनी पिछले तीन दशकों से पौराणिक कथाओं पर सीरियल बनाने के अलावा कॉमेडी और रियलिटी शो का निर्माण कर रही है। अब इस कंपनी का इरादा दूसरे माध्यमों में अपने पैर पसारने का है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया प्रोफेशनल अनूज कपूर को क्रिएटिव और बिज़नेस हेड बनाया है। अनुज को टेलीविजन के साथ साथ छह से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियो एवं एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग क्षेत्र में २५ सालों का अनुभव है। अनूज कपूर कहते हैं, ‘सीईएलमीडिया व्यवसाय में सबसे प्रसिद्ध और अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। मैं अब कुछ रोमांचक फिल्मेंडिजिटल और एनीमेशन सामग्री बनाने की उम्मीद कर रहा हूं ।

मोहित मारवाह के लिए अनिल कपूर की ‘पुकार’

फगली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सोनम कपूर के कजिन मोहित मारवाह आजकल अपने मामा अनिल कपूर की फिल्म पुकार बार बार देख रहे हैं। अनिल कपूरमाधुरी दीक्षित और नम्रता शिरोढ़कर की फिल्म पुकार १७ साल पहले रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म को आज देखने का क्या मतलब दरअसलमोहित तिग्मांशु धुलिया की फिल्म राग देश में स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की सेना के कर्नल प्रेम सहगल का किरदार कर रहे हैं। राग देश द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इंडियन नेशनल आर्मी यानि आज़ाद हिन्द फौज के सैनिकों के ट्रायल पर है। राग देश की कहानी तीन मुख्य किरदारों कर्नल सहगलकर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लों और मेजर जनरल शाह नवाज़ खान के इर्दगिर्द घूमती हैजिन्हें ब्रितानी सेना ने युद्ध अपराध के आरोप में बंदी बना लिया था। मोहित मारवाह कहते हैं, “तमाम लोगों की तरह मैं भी अनिल कपूर का प्रशंसक हूँ। पुकार मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है। अनिल कपूर ने फिल्म में सैन्य अधिकारी का किरदार बेहतरीन ढंग से किया हैइसलिए मैं इस किरदार को देख देख कर अपने कर्नल के किरदार को ठीक तरह से करना चाहता हूँ।