Thursday 28 September 2017

जुड़वा वरुण धवन को तापसी के साथ बाँट रही है जैक्विलिन

श्रीलंकाई सुंदरी जैक्विलिन फर्नांडीज़ २००६ में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद २००९ में बॉलीवुड आ गई।  सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन के लिए ऑडिशन दिया और चुन ली गई।  २०११ में उनकी दूसरी फिल्म जाने कहाँ से आई है रिलीज़ हुई।  यह दोनों ही फैन्टसी  फ़िल्में थी।  यह दोनों ही फ़िल्में  बॉक्स  ऑफिस पर बुरी तरह से  फ्लॉप हुई।  जैक्विलिन के बॉलीवुड करियर को बचाया मर्डर २ ने।  मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म २००४ की साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म मर्डर का सीक्वल थी।  इस फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद जैक्विलिन के पाँव  बॉलीवुड में जम गए। इसके बाद उनकी अक्षय कुमार के साथ फिल्म हॉउसफुल २, सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ रेस २, सलमान खान के साथ किक और रणबीर कपूर के साथ रॉय
रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई।  लेकिन, फर्नांडिस की पिछली तीन फ़िल्में ढिशूम औसत तथा अ फ्लाइंग जट्ट और अ जेंटलमैन असफल हुई। इस शुक्रवार उनकी कॉमेडी फिल्म जुड़वा २ रिलीज़ होने जा रही हैं।  इस फिल्म में वरुण धवन दोहरी भूमिका में हैं।  वह तापसी पन्नू  के साथ वरुण धवन का रोमांस शेयर कर रही हैं। जैसी खबर है, जुड़वाँ २  बॉक्स ऑफिस पर १२ करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग लेने जा रही है।  किक में सलमान खान की सोलो नायिका जैक्विलिन फर्नांडीज़ के लिए हीरो की दोहरी भूमिका वाली फिल्म की नायिका होना  कितना फायदेमंद हो सकता है ! यह सवाल इस लिए ख़ास हो जाता है कि फिल्म में पिंक से बॉलीवुड में नाम बना चुकी तापसी पन्नू भी एक नायिका हैं।   ऐसे में जैक्विलिन केवल ग्लैमर में ही तापसी का मुक़ाबला कर सकती है।  वैसे अगले साल जैक्विलिन फर्नांडीज़ की दो फ़िल्में ड्राइव और रेस ३ रिलीज़ होनी हैं। 


नहीं रहे प्लेबॉय के फाउंडर ह्यू हेफ्नर

सिर्फ आठ हजार डॉलर की पूँजी उधार लेकर दिसंबर १९५३ में प्लेबॉय मैगज़ीन की स्थापना करने वाले ९१ साल के ह्यू हेफ्नर की अपने घर प्लेबॉय मेंशन में स्वाभाविक मृत्यु हो गई ।  हेफ्नर ने प्लेबॉय के पहले अंक, दिसंबर १९५३ अंक में मैरीलीन मोनरो की नग्न तस्वीर छापी थी। इस लाइफस्टाइल मैगज़ीन के पहले अंक ने ही पुरुष पाठकों को आकर्षित किया।  मैगज़ीन की ८० प्रतिशत छपी प्रतियां बिक गई।  पहले अंक की ५३ हजार प्रतियां छापी  गई थी।  हर अंक के साथ प्लेबॉय की डिमांड बढती चली गई।  हेफ्नर ने हर प्रकार के मीडिया में दखल बनाया।  उन्होंने प्लेबॉय पेंटहाउस और पेंटहाउस आफ्टर डार्क जैसे  टीवी शो बनाये ।  वह रोमन पोलांस्की की फिल्म मैकबेथ और मोंटी पाइथन की एंड नाउ फॉर समथिंग कम्प्लीटली डिफरेंट जैसी फिल्मों के सह निर्माता थे।  टीवी शो में ह्यू हेफ्नर की बेहद डिमांड हुआ करती थी। वह सेक्सुअल रेवोलुशन  के अनधिकृत प्रवक्ता थे।  उन्होंने हॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को भी प्लेबॉय के लिए नग्न फोटो शूट कराने के लिए राजी किया।  अलबत्ता, इन फोटोज के साथ हेफ्नर द्वारा उनसे किये गये बेहतरीन, गहराई वाले साक्षात्कार इसका स्तर ऊंचा ही रखते थे। वह गर्भपात और समलैंगिक विवाह की ज़बरदस्त वकालत करते थे।  हेफ्नर के बुलावे पर बारबरा स्ट्रेसैंड, मैडोना, मारिया करी, लिंडसे लोहान, केट मॉस, डॉली पार्टन, सैली  फील्ड, जोआन कॉलिंस और ड्रियू बैरीमोर जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने  प्लेबॉय मैगज़ीन में अपने चित्र खिंचवाए और इंटरव्यू दिए।  प्लेबॉय में जैज़ सिंगर माइल्स डेविस, फिल्मकार स्टैनले कुब्रिक और वुडी एलन, एक्ट्रेस मए वेस्ट और बेट्टे डेविस, मानवाधिकार के लिए संघर्ष करने वाले डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर और मैलकम एक्स, लेखक-दार्शनिक अयन रैंड और द बीटल्स ने  इंटरव्यू दिए।

अल्पना कांडपाल 

फ्लॉप बेफिक्रे की वाणी कपूर का बेफिक्र अंदाज़

वाणी कपूर ने यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।  पहली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देसी रोमांस २०१३ में रिलीज़ हुई।  फिल्म सफल हुई।  वाणी कपूर को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवार्ड मिला।  मगर फिल्म कोई नहीं मिली।  दक्षिण जा कर, तमिल की अहा कल्याणम फिल्म की।  इस फिल्म को सामान्य सफलता मिली।  पिछले साल ९ दिसंबर को आदित्य चोपड़ा निर्देशित फिल्म बेफ़िक्रे रिलीज़ हुई।  इस फिल्म की तमाम शूटिंग पेरिस में हुई थी।  फिल्म में वाणी के नायक रणवीर सिंह थे।  इसके बावजूद कि बेफ़िक्रे के निर्देशक दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशक आदित्य चोपड़ा थे, फिल्म के नायक बाजीराव रणवीर सिंह थे, बेफ़िक्रे बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने से बच नहीं सकी।  शायद वाणी कपूर ऎसी पहली अभिनेत्री थी, जो अपने सेक्स अपील का उदार प्रदर्शन करने, बड़े डायरेक्टर और एक्टर के साथ फिल्म करने के बावजूद फिल्म हिट नहीं बना सकी।  

Wednesday 27 September 2017

डायना पेंटी के पांच साल और तीन फ़िल्में

पांच सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुडी अभिनेत्री डायना पेंटी के खाते में कुल तीन फ़िल्में ही दर्ज हैं।  २०१२ में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ हिट फिल्म कॉकटेल में मीरा का किरदार करने वाली डायना पेंटी की दूसरी फिल्म चार साल बाद हैप्पी भाग जायेगी रिलीज़ हुई।  यह फिल्म भी हिट हुई। टाइटल रोल में डायना पेंटी के अभिनय की प्रशंसा भी हुई।  इसी १५ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म लखनऊ सेंट्रल में वह एक सोशल वर्कर गायत्री कश्यप के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रही थी।  डायना के करियर की पांचवी फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण होगी।  यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।  खबर है कि हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बनाया जाना है। दर्शकों को उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर डायना पेंटी का  कॉमेडी किरदार देखने को मिलेगा।  

प्रियंका चोपड़ा को वैरायटी पॉवर ऑफ़ वीमेन अवार्ड

वैरायटी द्वारा अपने वार्षिक पॉवर ऑफ़ वीमेन की सम्मानित महिलाओं का ऐलान कर दिया है। लाइफटाइम टेलीविज़न की साझेदारी में दिए जाने वाले इन सम्मानित नामों में हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ बॉलीवुड की अदाकारा प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है।  यह पुरस्कार उन हस्तियों को दिए जाते हैं, जिन्होंने परोपकार के उल्लेखनीय काम किये हैं।  इस साल प्रियंका चोपड़ा (यूनिसेफ) के साथ केली क्लार्कसन (क्यूएक्स सुपर), पैटी जेंकिन्स (एंटी-रेसिडिवीज़म कोएलिशन), मिशेल फीफर (एनवायर्नमेंटल वर्किंग ग्रुप) और ऑक्टेविया स्पेंसर (सिटी ईयर) को भी दिया जा रहा है। इन पुरस्कारों को १३ अक्टूबर को दिया जाएगा।  इससे पहले वैरायटी के १० अक्टूबर के अंक में यह हस्तियां कवर पर नज़र आएंगी।  

ग्यारह साल बाद यशराज बैनर के साथ हृथिक रोशन

आज यश चोपड़ा के जन्मदिन पर उनके पुत्र आदित्य चोपड़ा ने बड़ा ऐलान किया। ग्यारह साल बाद, एक बार फिर हृथिक रोशन और यशराज फिल्म्स एक साथ काम करने जा रहे हैं। हृथिक रोशन  २००६ में रिलीज़ फिल्म धूम २ में आर्यन या मिस्टर ए का खल चरित्र कर रहे थे।  इस फिल्म का निर्देशन संजय गढवी ने किया था ।  यशराज बैनर के लिए धूम २ बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।  लेकिन, इसके बाद इस बैनर ने कभी हृथिक रोशन के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई। इस घोषित  फिल्म में हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी बनाई जा रही है। यशराज फिल्म्स के साथ  टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म है।  अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन हृथिक रोशन की २०१४ में रिलीज़ एक्शन फिल्म बैंग बैंग के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद करेंगे। फिलहाल, सिद्धार्थ आनंद टाइगर श्रॉफ को मुख्य भूमिका में लेकर रेम्बो का निर्माण कर रहे हैं।  यह फिल्म सिल्वेस्टर स्टैलॉन की फिल्म फर्स्ट ब्लड का ऑफिसियल रीमेक है। यशराज बैनर की अनाम फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  

अज़ूरे के साथ वार्नर ब्रदर्स !

केवल पांच साल पहले स्थापित अज़ूरे एंटरटेनमेंट के लिए यह खुशखबरी है।  वह कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स के साथ मिल कर २००२ में रिलीज़ हांगकांग की क्राइम थ्रिलर फिल्म इन्फरनल अफेयर्स को हिंदी में बनाने जा रही है। इन्फरनल अफेयर्स को पूरी दुनिया में सफलता मिली।  इस फिल्म के सीक्वल और प्रीक्वेल बनाये गए।  मार्टिन स्कॉर्सेज़ की २००६ में रिलीज़ फिल्म द डिपार्टेड भी इन्फरनल अफेयर्स का रीमेक थी।  यह फिल्म पुलिस डिपार्टमेंट के भेड़िये और पुलिस के अंडरकवर एजेंट की कहानी है, जिन्हे एक ही काम सौंपा जाता है। यह काम है पता लगाने का कि पुलिस डिपार्टमेंट में भेड़िया कौन है और अंडरकवर एजेंट कौन ? अज़ूरे एंटरटेनमेंट और वॉर्नर ब्रदर्स की दो फिल्मों के रीमेक की डील हुई है।  फिलहाल, इन्फरनल अफेयर्स के लिए निर्देशक और एक्टरों की तलाश की जा रही है। वैसे निकट भविष्य में यह दोनों साझेदार दूसरे टाइटल का ऐलान भी कर सकते हैं, जिस पर हिंदी फिल्म बनाई जाएगी।