Wednesday 31 January 2018

एमी जैक्सन ने कुछ ऐसे मनाया अपना हैप्पी बर्थडे


एमी जैक्सन अनाथ बच्चों के साथ 
ब्रितानी मूल की, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन आज २५ साल की हो गई। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास दोस्तों का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी दोस्त कैरोलिन पिछले १२ महीनों से, द स्नेह सागर अनाथालय के लिए काम कर रही हैं। इन बच्चों के ज़्यादातर मामलों में, इनके माँ बाप या तो बहुत कमज़ोर हैं या बहुत गरीब कि इनकी देखभाल नहीं कर सकते। इन्हें सिस्टर रेचल के दरवाज़े पर छोड़ दिया गया है। सिस्टर अपनी टीम के साथ इन बच्चों को भोजन और रहने के अलावा आगे की ज़िन्दगी के बसर के लिए काम कर रही है। जीवन की तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे प्यार पा कर खुश हैं। इस साल, मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जन्मदिन की परंपरागत पार्टी नहीं करूंगी और एक पूरी रात इन बच्चों के साथ बिताऊंगी। कोई भी सेलिब्रेशन डांस, पार्टी ड्रेस, बढ़िया भोजन और कपकेक्स के बिना नहीं हो सकता था।  और ऐसा ही हुआ भी। मैं ज़ल्द ही आपसे दूसरे डिटेल शेयर करूंगी आप कैसे इन फरिश्तों की मदद कर सकते हैं। 

टोटल धमाल की शूटिंग शुरू

निर्देशक इन्द्रकुमार की फिल्म टोटल धमाल की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्म की शूटिंग के फोटोग्राफ ट्विटर पर शेयर करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, "और मैडनेस शुरू।  टोटल धमाल।  अपने  प्रिय दोस्त आशीष चौधरी के साथ काम करना मिस करूंगा।" २००७ में शुरू  धमाल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है टोटल धमाल।  पहली धमाल में संजय दत्त के साथ रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री की चौकड़ी ने जो धमाल मचाया था, वह चार साल बाद रिलीज़ डबल धमाल में भी जारी रहा। जहाँ, पहली धमाल में  किसी महिला चरित्र की कोई गुंजाईश नहीं थी, वहीँ डबल धमाल में कंगना रनौत और मलिका शेरावत, संजय दत्त के किरदार कबीर की बहन और प्रेमिका के किरदार में शामिल की गई थी। इस फिल्म में मलिका शेरावत पर फिल्माया गया जलेबी बाई गीत काफी सेक्सी बन पड़ा था। अब जब, ७ साल बाद, इंद्रकुमार ने टोटल धमाल का ऐलान किया है, कहा जा सकता है कि धमाल फ्रैंचाइज़ी की स्टारकास्ट में टोटल बदलाव हो चुका है। टोटल धमाल में  पहली दो धमाल के संजय दत्त का किरदार कबीर नहीं है। उसकी जगह अजय देवगन के शिवा नायक ने ले ली है।  अजय देवगन ने, इंद्रकुमार की इश्क़ और मस्ती जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।  इस फिल्म में इंद्रकुमार की फिल्म बेटा (१९९२) की  अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की धकधक जोड़ी को भी शामिल किया गया है। पहली की दो धमाल के रितेश देशमुख, जावेद जाफ़री और अरशद वारसी को शामिल किया गया है। लेकिन, सिर्फ आशीष चौधरी ही  तीसरी धमाल में नहीं लिए गए हैं। इन चारों ने पहली दो धमाल फिल्मों की शूटिंग के दौरान जैसा धमाल मचाया था, उसे देखते हुए रितेश का आशीष को मिस करना स्वाभाविक है। यहाँ बढ़िया बात यह रही कि आशीष ने रितेश की ट्वीट का तुरंत जवाब दिया, “नहीं, कोई सह अभिनेता और खास तौर कोई दोस्त तुम्हारे जैसा नहीं। और निश्चय ही वह मैडनेस भी नहीं, जो हमने धमाल में मचाई। चलो इसे भी एक बार फिर हिट कर दो रितेश पार्क के बाहर।" टोटल धमाल ७ दिसंबर की रिलीज़ के लिए तैयार की जा रही है।  इस फिल्म के निर्माता इंद्रकुमार  के साथ अशोक ठाकरिया और अजय देवगन हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, सह निर्माता और वितरक हैं।  

कमल हासन के साथ इंडियन २ नयनतारा - पढ़ने के लिए क्लिक करें   

कमल हासन के साथ इंडियन २ नयनतारा

कमल हासन के सौजन्य से हिंदी फिल्म दर्शक, दक्षिण की एक अन्य प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा से परिचित हो सकते हैं। नयनतारा तमिल और तेलुगु सिनेमा का एक प्रतिष्ठित और बड़ा नाम हैं। वह दक्षिण के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। पिछला साल, उनके करियर के लिहाज़ से काफी अच्छा गया। उनकी फिल्म अरम्म, न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई, बल्कि इस फिल्म में आईएएस ऑफिसर की भूमिका में नयनतारा के अभिनय की प्रशंसा भी हुई। इस साल रिलीज़ फहद फासिल और शिवकार्तिकेयन के साथ उनकी दूसरी फिल्म तमिल सोशल थ्रिलर वेलाइक्करण में भी उनके अभिनय की प्रशंसा हुई। इसी साल, १२ जनवरी को रिलीज़ नंदिमुरी बालकृष्ण के साथ उनकी तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म जय सिम्हा को  भी ज़बरदस्त सफलता मिली है। तीस करोड़ के बजट में बनी जय सिम्हा अब तक ७७ करोड़ का कारोबार कर चुकी है। इसके जल्द ही १०० करोड़ क्लब में शामिल होने की संभावना है। वह इस समय की सबसे व्यस्त अभिनेत्री हैं। अब कमल हासन भी उनके साथ फिल्म इंडियन २ का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म १९९६ में रिलीज़ कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोइराला की फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म है। इंडियन एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी थी, जो भ्रष्ट लोगों को बुरी तरह से मौत की सज़ा देता है। इंडियन २ भी भ्रष्टाचार पर फिल्म होगी। सीक्वल फिल्म में, जहाँ कमल हासन अपनी पिछली फिल्म की भूमिका को आगे बढ़ाएंगे, वहीँ नयनतारा भी एक क्रांतिकारी का किरदार करेंगी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कमल हासन के इंडियन किरदार की सहयोगी है। जयललिता की मृत्यु के बाद तमिल राजनीति में एक बार फिर तमिल फिल्म एक्टरों के दबदबे के आसार हैं। रजनीकांत पहले ही कमर कस चुके हैं। कमल हासन भी अपनी राजनीतिक इच्छा का ऐलान कर चुके हैं। वह इंडियन २ के अलावा फिल्म विश्वरूपम २ से अपनी राजनीतिक छवि पुख्ता करने का प्रयास करेंगे।  क्या नयनतारा इसमे उनका साथ देंगी ? इतना तो तय है कि इसी बहाने हिंदी फिल्म दर्शकों का परिचय नयनतारा के साथ भी हो जायेगा। 

पहले आयेगी ‘काला’, टलेगी ‘२.०’ की रिलीज़

क्या एक बार फिर, अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्मों का टकराव होगा ? क्या एक बार फिर अक्षय कुमार, उसी प्रकार अपनी फिल्म को शिफ्ट कर देंगे, जैसे उन्होंने पद्मावत के लिए पैडमैन शिफ्ट की थी ? रजनीकांत की २०१० में रिलीज़ विज्ञानं फंतासी फिल्म रोबोट की रीमेक फिल्म २.० अपने निर्माण  के ऐलान के साथ ही पूरे देश में चर्चा में है।  इस फिल्म में अक्षय कुमार होने से भी देशव्यापी चर्चा मिलनी ही थी।  फिल्म को पिछले साल, दिसम्बर में रजनीकांत की जन्मदिन १२ दिसम्बर को रिलीज़ होना था. लेकिन, स्पेशल इफेक्ट्स का काम पूरा न हो पाने के कारण फिल्म जनवरी के लिए टाल दी गई. उस समय २.० को पोंगल के दौरान रिलीज़ होना था। काम की अधिकता को देखते हुए २६ जनवरी २०१८ की तारिख तय कर दी गई। गणतंत्र दिवस वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को रिलीज़ होना था।  चूंकि, दोनों ही फिल्मों, पैडमैन और २.० में अक्षय कुमार थे, इसलिये अक्षय कुमार ने पैडमैन की रिलीज़ अप्रैल में तय कर दी।  अब यह बात दीगर है कि २.० का काम फिर पूरा नहीं  हो सका।  फिल्म की रिलीज़ १४ अप्रैल तय कर दी गई, जिस तारिख में पैडमैन रिलीज़ होने वाली थी। इस पर अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपनी फिल्म २५ जनवरी की तारिख में शिफ्ट कर दी।  अब यह बात दीगर है कि अक्षय कुमार को संजय लीला भंसाली का अनुरोध स्वीकार करते हुए, अपनी फिल्म पैडमैन को फिर शिफ्ट करना पड़ा।  अब पैडमैन ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही है।  दिलचस्प बात यह कि २.० भी कई तारीखें निर्धारित होने के बाद भी उन तारीखों में रिलीज़ नहीं हो पा रही है। २.० वीएफएक्स का काम आज भी अधूरा है।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म के ११ हजार वीएफएक्स दुनिया के विभिन्न स्टूडियोज में तैयार किये जा रहे हैं।  इन्हे एक सूत्र में बांधना फिल्म के निर्देशक शंकर के लिए समय खर्च करवाने वाला साबित हो रहा है। इसीलिए यह फ़िल्म अप्रैल में रिलीज़ करने के लिए पूरी तरीके से तैयार नहीं है। खबर है कि २.० का वीएफएक्स, आदि का काम जुलाई तक ही पूरा हो सकेगा। इसके बाद ही फिल्म रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार हो पायेगी। ऐसे में, रजनीकांत की एक दूसरी फिल्म काला, जो एक अंडरवर्ल्ड ड्रामा फिल्म है, रिलीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा सकता है। जहाँ तक २.० की रिलीज़ की बात है, फिल्म के निर्माता लइका प्रोडक्शन २.० की रिलीज़ के लिए १५ अगस्त की तारीख़ पर नज़ारे गडाए हुए हैं। १५ अगस्त को बुद्धवार है।  इस प्रकार से फिल्म को एक्सटेंडेड वीकेंड का फायदा मिल जायेगा।  लेकिन, अब फिर अक्षय कुमार और अक्षय कुमार तथा अक्षय कुमार और रजनीकांत टकराव पैदा हो गया है। क्या यह टकराव होगा ? उम्मीद नहीं लगती। हिंदी बेल्ट के अनुसार गोल्ड और २.० अक्षय कुमार की फ़िल्में हैं। अक्षय कुमार दोनों ही फिल्मों को सफल होते देखना चाहेंगे। ऐसे में अगर, २.० भी १५ अगस्त को रिलीज़ होती है तो गोल्ड की रिलीज़ का टालना सुनिश्चित समझिये। 

कंगना रनौत के मेन्टल हैं विक्की कौशल

कंगना रानौत की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की शूटिंग लगभग पूरी होने को है। अब कंगना रानौत का ध्यान अपनी अगली फिल्म मेंटल की ओर लग गया है। यह एक हत्या रहस्य थ्रिलर फिल्म है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म में कंगना रानौत का किरदार अपराधी प्रवृति का है। मेंटल में एक भूमिका कंगना के विरोधी की भी है। खबर यह थी कि इस किरदार के लिए आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव से बातचीत की जा रही है। लेकिन, अब खबर यह है कि विक्की कौशल ने फिल्म साइन कर ली है। विक्की को आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव पर तरजीह इसलिए मिली कि एक टफ और नकारात्मक किरदार प्रभावशाली ढंग से निभाने की ज्यादा क्षमता विक्की कौशल में नज़र आई थी। विक्की कौशल फिल्म रमन राघव में इस प्रकार के तेवर दिखा भी चुके हैं। इसलिए, उनके लिए मेंटल का किरदार ज्यादा आसन होगा। अलबत्ता, इस किरदार के लिए उन्हें १५ दिनों में अपना वजन काफी बढ़ाना होगा। फिल्म का पहला शिड्यूल अगस्त में शुरू होगा। इस लिहाज़ से विक्की कौशल के पास काफी समय है। इस समय विक्की कौशल अपनी वॉर ड्रामा फिल्म उड़ी के चालीस दिनों के शिड्यूल में भी व्यस्त होंगे। अगस्त का महीना मेंटल की शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उपयुक्त होगा। तब तक कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी भी रिलीज़ हो चुकी होगी। हालाँकि, पहले यह खबर थी कि मेंटल की शूटिंग फरवरी से शुरू हो जायेगी। लेकिन, इस समय कंगना को मणिकर्णिका का पैचवर्क, पोस्ट प्रोडक्शन, आदि तथा प्रचार में व्यस्त होंगी। अगस्त में मेन्टल की शूटिंग करने पर कंगना रानौत, मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के प्रचार, आदि के तनाव से बिलकुल उबर चुकी होंगी। 

जूनियर एनटीआर के साथ भी श्रद्धा कपूर की फिल्म

तेलुगु स्टार प्रभाष के साथ तीन भाषाओँ में बनाई जा रही फिल्म साहो की नायिका बनने का फायदा बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को मिलता नज़र आ रहा है। उन्हें, तेलुगु फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र के मुख्यमंत्री रहे नंदी मुरी तारक रामाराव के पोते जूनियर एनटीआर की त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित फिल्म मिल गई है। शुरुआत में, श्रीनिवास की इस फिल्म को लेकर शंकाएं व्यक्त की जा रही थी। त्रिविक्रम की इसी साल १० जनवरी को रिलीज़ पवन कल्याण के साथ फिल्म अज्ञातवासी को बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पडा था। इसलिए, श्रीनिवास पर भारी दबाव था कि उनकी अगली फिल्म को ऐसी सफलता मिले कि उनकी फिल्म अज्ञातवासी के वितरकों को हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके। परन्तु, श्रीनिवास की नई फिल्म के निर्माता इन तमाम चिताओं से परे, जूनियर एनटीआर के लिए नायिका की तलाश में जुटे हुए थे। अब उनकी यह तलाश श्रद्धा कपूर पर ख़त्म हो गई है। हालाँकि, त्रिविक्रम अपनी नई फिल्म में अभिनेत्री अनु इमानुएल को लेना चाहते थे। अज्ञातवास से पहले की बात होती तो शायद त्रिविक्रम की पसंद ही जूनियर एनटीआर की नायिका बनती। अज्ञातवासी में पवन कल्याण की एक नायिका अनु इमानुएल ही थी। हालाँकि, फिल्म निर्माताओं के श्रद्धा कपूर के चुनाव के पीछे त्रिविक्रम की फिल्म अज्ञातवासी की असफलता महत्वपूर्ण नहीं थी। निर्माता चाहते थे कि ४६ साल के पवन कल्याण की जोड़ीदार कोई नई अभिनेत्री बने। श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म प्रभाष के साथ साहो की दर्शक बेताबी से प्रतीक्षा कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर की फिल्म साहो से पैदा श्रद्धा कपूर के क्रेज का फायदा उठा सकती है। जूनियर एनटीआर और त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म इस साल की सबसे बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है। इस लिहाज़ से श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड के अलावा साउथ की बड़ी फिल्मों में बड़े अभिनेताओं की फिल्मों में काम करने का मौक़ा मिल रहा है। ज़ाहिर है कि यह श्रद्धा कपूर के लिए यह सुनहरा मौक़ा है कि वह  बॉलीवुड के साथ साथ दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा अभिनेत्री बन रही है।  


रिश्ता लिखेंगे हम नया में दिया की शादी (photo feature)