Saturday 3 February 2018

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में लेख टंडन की आखिरी फिल्म

फिल्मकार लेख टंडन की आखिरी फिल्म फिर उसी मोड़ पर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेगी .यह लेख टंडन की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के दौरान ही १५ अक्टूबर २०१७ को उनका निधन हो गया था। खास बात यह है कि यह फिल्म मुस्लिमों में कुख्यात तीन तलाक़ पर आधारित है। बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिर उसी मोड़ पर फिल्म का प्रदर्शन २४ फरवरी को होगा। लेख टंडन ने ५५ साल के फिल्म करियर में फिल्मो और टीवी सीरियलों का निर्माण-निर्देशन किया है। उन्होंने स्वदेश, पहेली, रंग दे बसंती और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी आधा दर्जन फिल्मों में अभिनय किया है।उन्होंने कई पॉपुलर टीवी सीरियल बनाए हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों की कथा पटकथा भी लिखी है। लेख टंडन ने ही दिल-दरिया से शाहरुख़ खान की खोज की थी। उन्होंने प्रोफ़ेसर, आम्रपाली, झुक गया आसमान, प्रिंस, दुल्हन वही जो पिया मन भाये, दूसरी दुल्हन, अगर तुम न होते जैसी उत्कृष्ट फ़िल्में निर्देशित की हैं। लेकिन, फिर उसी मोड़ पर लेख टंडन की बतौर निर्माता फिल्म है। फिल्म के निर्माण के दौरान लेख टंडन का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद इस फिल्म को पूरी करने का जिम्मा उनके मित्रों त्रिनेत बाजपेई और कनिका बाजपेई ने उठाया। इन दोनों ने ही, लेख टंडन के बाद बची फिल्म का निर्देशन किया है। 


कंटेंट प्रोडूसर वीर दास

बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता और स्‍टैंड-अप कलाकार वीर दास अब मनोरंजन जगत से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के लिए कंटेंट तैयार करने जा रहे हैं। वीर दास की कंपनी वियर्ड ऍस कॉमेडीअपनी स्थापना के तुरंत बाद भारत की पहली कॉमेडी कंसल्टेंसी के रूप में उभरकर सामने आयी और इसका नाम भारत की अग्रणी स्‍टैंड अप कॉमेडी सीन वाली कंपनियों में लिया जाने लगा। यह कंपनी लाइव शो करने के अलावा स्क्रिप्ट डेवलपिंग के माध्‍यम से कंटेंट तो तैयार करने जा ही रही है वह एवॉर्ड शोज, ब्रांड और विज्ञापनों के लिए कॉन्‍सेप्‍ट तैयार करने का भी काम करती है। कंपनी पहले से ही नेटफ्लिक्‍स शो- ए्ब्रॉड अंडरस्‍टैंडिंगके लिए ओरिजनल कंटेंट तैयार कर रही है। वीर दास अब फिल्म निर्माण के साथ ही स्‍क्रिप्‍ट डेवलप करने के काम में भी उतर रहे हैं। मनोरंजन के विभिन्‍न प्रारूपों में कंटेंट प्रदान करने के लिए उनका प्रोडक्‍शन हाउस फिल्म इंडस्‍ट्री के कुछ नामीगिरामी लोगों से बातचीत कर भी रहा है। वीर पिछले कुछ सालों में न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में परफॉर्मिंग आर्टिस्‍ट के रूप में उभरकर सामने आये हैं और अब वह भारत के साथ ही विदेशों में भी कंटेंट प्रोड्यूस करके अपने अनुभव को साझा करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कॉमेडी का आधार होने के नाते उनके प्रोडक्‍शन हाउस वियर्ड ऍस कॉमेडी को आने वाले वर्षों में एक बड़ा फायदा होगा। यह वर्ष मेरी कंपनी वीरदास कॉमेडी के लिए अच्‍छा साबित होनेवाला है। हम इस साल दो बड़ी परियोजनाओं के साथ प्रोडक्‍शन में उतर रहे हैं। जल्द ही हसमुखफर्श पर जा रहा है; मैं फिल्म में सीरियल किलर की भूमिका कर रहा हूं। दूसरी छहमाही में, हम हैप्पी पटेलऔर एक गैर-फिक्शन वेब श्रृंखला पर काम शुरू करेंगे। मेरा इरादा एक्‍टिंग, प्रोडक्‍शन, स्टैंड-अप और लेखन पर ध्यान केंद्रित कर खुद को ऑल- राउंडर कंटेंट क्रिएटर के रूप में पेश करने का है।

वकील और हॉकी खिलाड़ी : हरफनमौला तापसी पन्नू – पढ़नेके लिए क्लिक करें    

वकील और हॉकी खिलाड़ी : हरफनमौला तापसी पन्नू

तापसी पन्नू के करियर की लिहाज़ से, पिछला साल काफी अच्छा रहा। उन्होंने तीन हिंदी, एक द्विभाषी और एक तेलुगु फिल्म सहित कुल पांच फ़िल्में की। तेलुगु फिल्म आनंद ब्राह्मो में वह भूत के किरदार में थी। तेलुगु हिंदी फिल्म गाजी अटैक में वह एक बांगलादेशी रिफ्यूजी डॉक्टर की भूमिका में थी। रनिंग शादी कॉमेडी फिल्म थी। एक्शन फिल्म नाम शबाना में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में थी तो कॉमेडी फिल्म जुड़वाँ २ में उनकी भूमिका महा ग्लैमरस थी। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना हुई। यही कारण था कि उनके साल २०१८ की शुरुआत काफी व्यस्त ही हुई है। वह लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं। ऋषि कपूर के साथ मुस्लिम पृष्ठभूमि पर मुल्क की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह सूरमा फिल्म का आखिरी चरण पूरा करने में जुटी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों में तापसी की भूमिकाएं भिन्न हैं। कोई भी फिल्म रोमांटिक नहीं। अनुभव सिन्हा निर्देशित मुल्क में वह ऋषि कपूर की बहू और एक वकील का किरदार कर रही हैं। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा में तापसी पन्नू भी एक पेशेवर हॉकी खिलाड़ी बनी हैं। अपनी फिल्मों और भूमिकाओं के बारे में तापसी पन्नू कहती हैं, “मैं खुद को व्यस्त रखना पसंद करती हूँ। मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे यह  प्रोजेक्ट जितने बड़े हैं, उतने ही चुनौतीपूर्ण भी हैं। इन फिल्मों के कारण मुझे भिन्न शहरों में घूमने का मौक़ा भी मिला।" तापसी पन्नू की इस साल छः फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। पहले छः महीने में उनकी चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी। उनकी आगामी फिल्मों में तडका, मनमर्जियां और दिल जंगली भी शामिल हैं। 

‘स्कोर ट्रेंड्स’ के डेटा विश्लेषण के अनुसार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बने पिछले हफ्ते के ‘टॉप ट्रेंडिंग’ सेलिब्रिटीज

अमेरिका की मीडिया-टेक कंपनी स्कोर ट्रेंड्स, मीडिया उद्योग का विश्लेषण करने के लिए लाखों जगहों से डेटा एकत्रित करके उसके आधार पर विशलेषण करती हैं। उनके हाल ही में उपलब्ध हुए डेटा के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह इस सप्ताह के चार्ट पर सबसे अग्रणी स्थान पर हैं। 
19 जनवरी और 25 जनवरी इस हफ्ते में किए गयें डेटा विश्लेषण से उपलब्ध हुए आंकड़ों से पता चलता है कि रणवीर सिंह 81.25 के सूचकांक के साथ नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं।  बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार को उन्होंने 0.22 अंक से पिछे छोडा हैं। 
बी-टाऊन की रानी पद्मिनी’  ​​दीपिका पदुकोण इस हफ्ते 95.80  अंक के साथ अपना प्रमुख स्थान बनाए हुए है। वही इंटरनैशनल आइकन, प्रियंका चोपड़ा को दीपिका ने 35.98 के विशाल अंतर से पीछे छोडा है। 
स्कोर ट्रेंड्स में सेलिब्रिटी विभिन्न उप-श्रेणियों में वर्गीकृत होती है। दीपिका और रणवीर 'युथफुल' श्रेणी में अग्रणी हैं। तो  प्रियंका चोप्रा 'प्राइम' और अक्षयकुमार 'मैच्युअर' श्रेणी में आगे है। सिनिअर्सश्रेणी में माधुरी दिक्षित और अजय देवगण सबसे आगे हैं। 
सोनम कपूर 'युथफुल' श्रेणी में 22.75 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। जबकि आलिया भट 12.68 अंक के साथ नौवा स्थान हासिल कर पायी हैं। 
किंग खान, शाहरुख 57.51 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। शाहिद कपूर पुरुष के श्रेणी में 48.72 अंक से पांचवें स्थान पर हैं। गौरतलब हैं की, सलमान और आमिर खान इस सप्ताह छठे और सातवें स्थान पर हैं। 
मीडिया-टेक स्पेस में, स्कोर ट्रेंड्स के लिए  डेटा और एल्गोरिदम महत्वपूर्ण भूमिका निभातें हैं। एटोमेटेड एल्गोरिदम से हर सेलिब्रिटी के बारे में निष्पक्ष स्कोर मिलने मे मदद होती हैं। मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकों की वजह से डेटा काउंटिंग के वक्त सेलिब्रिटी के बारे में डेटा खोजना और उससे हर हफ्तें के उनके स्कोर गिनना आसान होता हैं। संक्षेपित डेटा प्रकाशित होने से पहले वह विभिन्न गुणवत्ता नियंत्रणों और मापदंड से गुजरता है। 
स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल कहते हैं, "पिछले हफ्ते रणवीर और दीपिका सभी सोशल प्लेटफार्म, प्रकाशनों, समाचार प्रसारण और डिजिटल माध्यमों में प्रचलित थे। अब ट्रेड्स के अनुमान के अनुसार, इस हफ्ते भी उनकी फिल्म पद्मावत की भारी सफलता के कारण वह दोनो अग्रणी स्थान पर बनें रह सकते हैं। " 
इन अंकों की प्राप्ति के मानदंडों के बारे में पूछने पर अश्वनी कौल बताते हैं, "ये नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं।"



न्यूयॉर्क से असम तक प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड की तमाम हस्तियों के साथ खडी दीखने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती। वह, मिशेल रोड्रिगुएज, रिबेल विल्सन, मिशेल येओह, रोसरिओ डॉसन, आदि के  साथ ऑस्कर अवार्ड्स के नामांकन में पलक झपकने में ख़त्म हो जाने वाला ऐलान कर चुकी हैं। इसी ७ जनवरी को, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में हॉलीवुड की तमाम फिल्म हस्तियाँ अवार्ड्स फंक्शन में रंग रंग के परिधान पहन कर रेड कारपेट में चलने के बजाय काले परिधानों में पहुंची थी। प्रियंका चोपड़ा इस अवार्ड्स के लिए आमंत्रित नहीं थी। लेकिन, उन्होंने खुद को इन हस्तियों के साथ खडी दिखाने के लिए हार्पर्स बाज़ार पत्रिका का सहारा लिया। इस पत्रिका के फरवरी अंक को शूट करने के लिए उन्होंने ब्लैक को प्राथमिकता दी। इस प्रकार से वह, एंजेलिना जोली से लेकर ओप्रा विनफ्रे के #व्हाईवीवियरब्लैक कैंपेन में कड़ी नज़र आ रही थी। इस पत्रिका के लिए फोटो शूट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “ब्लैक पहन कर पूरी दुनिया की औरतें एक साथ आ गई हैं और कह रही हैं कि हम एक दूसरे के साथ हैं। यह वैश्विक बहनापा यानि सिस्टरहुड का परिचायक है, जो बेहद सुखद है।" प्रियंका चोपड़ा इस समय न्यूयॉर्क में क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं। जहाँ तक घरेलु मोर्चे की बात है, उनका फिल्म निर्माण का सिलसिला जारी है। उनका बैनर पर्पल पेबर पिक्चर्स की मराठी फायरब्रांड का निर्माण शुरू कर चुका है। इस फिल्म का निर्देशन अरुणा राजे कर रही है।  उधर सुदूर असम राज्य ने उन्हें अपनी टूरिज्म एम्बेसडर चुना है। 



एबीसीडी 3 की 'ऍफ़' नोरा फतेही ?

इंडो-कनेडियन डांसर-मॉडल से अभिनेत्री बनी नोरा फतेही के लिए २०१८ की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। समीर सोनी के डायरेक्शन में बनी 'माई बर्थ डे सॉंग' जैसी चर्चित फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में, २०१३ में रिलीज़ फ्लॉप एक्टर कमल सडाना की फ्लॉप फिल्म रोर टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन्स से डेब्यू किया था । दो साल बाद, उनकी कॉमेडी फिल्म क्रेजी कक्कड़ फॅमिली रिलीज़ हुई थी । इस फिल्म में अभिनेत्री उनके परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है। नोरा अलग-अलग सोशल प्लेटफार्म, खास तौर से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं, जिसके जरिए लोग उन्हें कला के विभिन्न रूपों में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और स्केच के लिए पसंद करते हैं। ऐसा लगता है कि मॉडल से अभिनेत्री बन चुकी नोरा, अपने जबरदस्त लटके-झटके के कारण नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही हैं । उनके बारे में अब ताज़ातरीन खबर यह है कि  रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म एबीसीडी 3 के लिए उनसे संपर्क किया गया है। डांसिंग फ्रैंचाइज़ी के तौर पर सफल रही इकलौती फिल्म सीरीज एबीसीडी के ज़रिये नृत्य प्रतिभा के बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है । नोरा फतेही भी एक बेहतरीन डांसर हैं । हिंदी फिल्मों अपने डांस नंबर्स के लिए वह काफी मशहूर हैं । शायद,  इसीलिए अब उन्हें एबीसीडी 3 के साथ जोड़ा जा रहा है। बिना किसी ट्रेनिंग के खुद से डांस सीखने वाली नोरा, डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं। उन्होंने बेली डांसिंग की कला खुद से सीखी है और इसमें उन्हें महारत हासिल है। नोरा के सभी डांस वीडियो कुछ ही सेकंड में वायरल हो जाते हैं । कई बार उन्हें बॉलीवुड के मशहूर डांस नंबर्स में हिप-हॉप और बेली डांसिंग करते हुए देखा गया है । हालांकि अभी सारी बातें तय नहीं हुई हैं, फिर भी हम इस डांसिंग दिवा को उस फिल्म में जरूर देखना चाहते हैं, जो पूरी तरह से डांस को समर्पित है।


एक्शन कॉमेडी के रोहित शेट्टी ने नहीं बनाई है कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ फिल्म

गोविंदा से हाथ तो मिलाया, लेकिन एक भी फिल्म नहीं की रोहित शेट्टी ने 
रोहित शेट्टी को, हिंदी फिल्म दर्शक कॉमेडी के तड़के के साथ धुआंधार एक्शन फिल्मों के लिए जानते हैं। गोलमाल सीरीज की उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। रोहित शेट्टी आजकल स्टार प्लस पर रियलिटी शो इंडियाज नेक्स सुपरस्टार को करण जौहर के साथ जज कर रहे हैं। इस शो में एक एक्टर के अभिनय की प्रशंसा करते हुए रोहित शेट्टी ने गोविंदा की प्रशंसा के पुल बाँध दिए। उन्होंने एक प्रतिभागी श्रुति शर्मा के एक्ट के बाद जो कुछ कहा, वह इस प्रकार है- एक एक्टर के लिए कॉमेडी शैली में अभिनय करना सबसे कठिन काम है। कॉमेडी करके या तो आप अपने दर्शकों को हंसा सकते हो या फिर वह तुम्हारे एक्टर पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं।" रोहित ने इसे विस्तार से बताया, “जूही (चावला), काजोल, दीपिका पादुकोण और बेशक सबसे बेहतरीन एक्टर्स में एक गोविंदा हैं, जो बड़ी आसानी से कॉमेडी कर ले जाते हैं। गोविंदा किसी सीन को उठाते हैं और दूसरे स्तर पर ले जाते हैं। वह दूसरों के लिए बेंचमार्क स्थापित कर डालते हैं।" यहाँ बताते चलें कि गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत लव ८६ और इलज़ाम से की थी। आँखें फिल्म से वह कॉमेडी हीरो के बतौर स्थापित हो गए थे। उनकी नंबर वन सीरीज की फ़िल्में बेहद पॉपुलर हुआ करती थी। गोविंदा के हास्य अभिनेता के स्तर की पहचान रोहित शेट्टी से ज्यादा अच्छी तरह कोई नहीं कर सकता। लेकिन, यह जान कर आश्चर्य होगा कि रोहित शेट्टी ने गोविंदा के साथ अभी तक एक भी फिल्म नहीं बनाई है। रोहित ने ४८ साल के अजय देवगन के साथ करियर की पहली फिल्म ज़मीन से लेकर पिछली फिल्म गोलमाल अगेन तक ज़्यादातर (१३ फिल्मों में से १०) फ़िल्में की हैं। उन्होंने ५२ साल के शाहरुख़ खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी बड़ी फ़िल्में निर्देशित की है। यहाँ तक कि वह तुषार कपूर जैसे नॉन-एक्टर के साथ भी चार फ़िल्में बना चुके हैं। लेकिन, उन्होंने आज तक ५४ साल के गोविंदा के साथ कोई भी फिल्म नहीं बनाई है। क्या आश्चर्य नहीं कि एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ एक भी फिल्म नहीं की है!