Saturday, 3 February 2018

वकील और हॉकी खिलाड़ी : हरफनमौला तापसी पन्नू

तापसी पन्नू के करियर की लिहाज़ से, पिछला साल काफी अच्छा रहा। उन्होंने तीन हिंदी, एक द्विभाषी और एक तेलुगु फिल्म सहित कुल पांच फ़िल्में की। तेलुगु फिल्म आनंद ब्राह्मो में वह भूत के किरदार में थी। तेलुगु हिंदी फिल्म गाजी अटैक में वह एक बांगलादेशी रिफ्यूजी डॉक्टर की भूमिका में थी। रनिंग शादी कॉमेडी फिल्म थी। एक्शन फिल्म नाम शबाना में वह एक रॉ एजेंट के किरदार में थी तो कॉमेडी फिल्म जुड़वाँ २ में उनकी भूमिका महा ग्लैमरस थी। इन सभी फिल्मों में उनके अभिनय की सराहना हुई। यही कारण था कि उनके साल २०१८ की शुरुआत काफी व्यस्त ही हुई है। वह लगातार शूटिंग में व्यस्त हैं। ऋषि कपूर के साथ मुस्लिम पृष्ठभूमि पर मुल्क की शूटिंग पूरी करने के बाद, वह सूरमा फिल्म का आखिरी चरण पूरा करने में जुटी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों में तापसी की भूमिकाएं भिन्न हैं। कोई भी फिल्म रोमांटिक नहीं। अनुभव सिन्हा निर्देशित मुल्क में वह ऋषि कपूर की बहू और एक वकील का किरदार कर रही हैं। हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर फिल्म सूरमा में तापसी पन्नू भी एक पेशेवर हॉकी खिलाड़ी बनी हैं। अपनी फिल्मों और भूमिकाओं के बारे में तापसी पन्नू कहती हैं, “मैं खुद को व्यस्त रखना पसंद करती हूँ। मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे यह  प्रोजेक्ट जितने बड़े हैं, उतने ही चुनौतीपूर्ण भी हैं। इन फिल्मों के कारण मुझे भिन्न शहरों में घूमने का मौक़ा भी मिला।" तापसी पन्नू की इस साल छः फ़िल्में रिलीज़ हो सकती हैं। पहले छः महीने में उनकी चार फ़िल्में रिलीज़ होंगी। उनकी आगामी फिल्मों में तडका, मनमर्जियां और दिल जंगली भी शामिल हैं। 

No comments: