इंडो-कनेडियन
डांसर-मॉडल से अभिनेत्री बनी नोरा फतेही के लिए २०१८ की शुरुआत काफी धमाकेदार रही
है। समीर सोनी के डायरेक्शन में बनी 'माई बर्थ डे सॉंग' जैसी चर्चित फिल्म रिलीज़ हो चुकी है। उन्होंने हिंदी फिल्मों में,
२०१३ में रिलीज़ फ्लॉप एक्टर कमल सडाना की फ्लॉप फिल्म रोर टाइगर्स ऑफ़ सुंदरबन्स से
डेब्यू किया था । दो साल बाद, उनकी कॉमेडी फिल्म क्रेजी कक्कड़ फॅमिली रिलीज़ हुई थी
। इस फिल्म में अभिनेत्री उनके परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस
मिला है। नोरा अलग-अलग सोशल प्लेटफार्म, खास तौर से यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं, जिसके जरिए लोग उन्हें कला के विभिन्न
रूपों में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स और स्केच के लिए पसंद करते हैं। ऐसा लगता
है कि मॉडल से अभिनेत्री बन चुकी नोरा, अपने जबरदस्त लटके-झटके के कारण नई ऊंचाइयों को हासिल कर रही हैं । उनके
बारे में अब ताज़ातरीन खबर यह है कि रेमो
डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म एबीसीडी 3 के लिए उनसे संपर्क किया गया
है। डांसिंग फ्रैंचाइज़ी के तौर पर सफल रही इकलौती फिल्म सीरीज एबीसीडी के ज़रिये
नृत्य प्रतिभा के बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा है । नोरा
फतेही भी एक बेहतरीन डांसर हैं । हिंदी फिल्मों अपने डांस नंबर्स के लिए वह काफी
मशहूर हैं । शायद, इसीलिए अब उन्हें एबीसीडी 3 के साथ जोड़ा
जा रहा है। बिना किसी ट्रेनिंग के खुद से डांस सीखने वाली नोरा, डांस फ्लोर पर आग लगा सकती हैं। उन्होंने
बेली डांसिंग की कला खुद से सीखी है और इसमें उन्हें महारत हासिल है। नोरा के सभी
डांस वीडियो कुछ ही सेकंड में वायरल हो जाते हैं । कई बार उन्हें बॉलीवुड के मशहूर डांस
नंबर्स में हिप-हॉप और बेली डांसिंग करते हुए देखा गया है । हालांकि अभी सारी
बातें तय नहीं हुई हैं,
फिर भी हम इस
डांसिंग दिवा को उस फिल्म में जरूर देखना चाहते हैं, जो पूरी तरह से डांस को समर्पित है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 February 2018
एबीसीडी 3 की 'ऍफ़' नोरा फतेही ?
Labels:
Nora Fatehi,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment