Saturday, 3 February 2018

एक्शन कॉमेडी के रोहित शेट्टी ने नहीं बनाई है कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ फिल्म

गोविंदा से हाथ तो मिलाया, लेकिन एक भी फिल्म नहीं की रोहित शेट्टी ने 
रोहित शेट्टी को, हिंदी फिल्म दर्शक कॉमेडी के तड़के के साथ धुआंधार एक्शन फिल्मों के लिए जानते हैं। गोलमाल सीरीज की उनकी फ़िल्में इसका प्रमाण हैं। रोहित शेट्टी आजकल स्टार प्लस पर रियलिटी शो इंडियाज नेक्स सुपरस्टार को करण जौहर के साथ जज कर रहे हैं। इस शो में एक एक्टर के अभिनय की प्रशंसा करते हुए रोहित शेट्टी ने गोविंदा की प्रशंसा के पुल बाँध दिए। उन्होंने एक प्रतिभागी श्रुति शर्मा के एक्ट के बाद जो कुछ कहा, वह इस प्रकार है- एक एक्टर के लिए कॉमेडी शैली में अभिनय करना सबसे कठिन काम है। कॉमेडी करके या तो आप अपने दर्शकों को हंसा सकते हो या फिर वह तुम्हारे एक्टर पर प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं।" रोहित ने इसे विस्तार से बताया, “जूही (चावला), काजोल, दीपिका पादुकोण और बेशक सबसे बेहतरीन एक्टर्स में एक गोविंदा हैं, जो बड़ी आसानी से कॉमेडी कर ले जाते हैं। गोविंदा किसी सीन को उठाते हैं और दूसरे स्तर पर ले जाते हैं। वह दूसरों के लिए बेंचमार्क स्थापित कर डालते हैं।" यहाँ बताते चलें कि गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत लव ८६ और इलज़ाम से की थी। आँखें फिल्म से वह कॉमेडी हीरो के बतौर स्थापित हो गए थे। उनकी नंबर वन सीरीज की फ़िल्में बेहद पॉपुलर हुआ करती थी। गोविंदा के हास्य अभिनेता के स्तर की पहचान रोहित शेट्टी से ज्यादा अच्छी तरह कोई नहीं कर सकता। लेकिन, यह जान कर आश्चर्य होगा कि रोहित शेट्टी ने गोविंदा के साथ अभी तक एक भी फिल्म नहीं बनाई है। रोहित ने ४८ साल के अजय देवगन के साथ करियर की पहली फिल्म ज़मीन से लेकर पिछली फिल्म गोलमाल अगेन तक ज़्यादातर (१३ फिल्मों में से १०) फ़िल्में की हैं। उन्होंने ५२ साल के शाहरुख़ खान के साथ चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी बड़ी फ़िल्में निर्देशित की है। यहाँ तक कि वह तुषार कपूर जैसे नॉन-एक्टर के साथ भी चार फ़िल्में बना चुके हैं। लेकिन, उन्होंने आज तक ५४ साल के गोविंदा के साथ कोई भी फिल्म नहीं बनाई है। क्या आश्चर्य नहीं कि एक्शन कॉमेडी के शाहकार निर्देशक रोहित शेट्टी ने कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ एक भी फिल्म नहीं की है! 


No comments: