आजकल, न्यूज़ चैनल दिवालिया हो गए लगते हैं। नक़ल करना तो कोई इनसे सीखे। लेकिन, नक़ल
में भी अक्ल लगाना ज़रूरी होता है। अगर वह नक़ल में अकल नहीं लगाते तो फिर
न्यूज़ २४ टीवी चैनल जैसा कुछ हो जाता है। पिछले दिनों, इस चैनल के ट्विटर पेज पर दिशा
पाटनी के एक हालिया फोटो के साथ उनका स्कूली दिनों का चित्र अगल बगल लगा कर शेयर किया गया था। कैप्शन था – आप विश्वास करेंगे कि दिशा पाटनी कभी कितनी बदसूरत थी। कंट्रास्ट
देखिये! इस तुलना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की दिशा पाटनी ने। उन्होंने इस पोस्ट
को शेयर करते हुए लिखा- आप बिलकुल सही हो न्यूज़ २४ टीवी चैनल ! मुझे सुंदर गाउन
पहन कर और बालों को संवार और मेकअप करके अपने सातवी के स्कूल जाना चाहिए था। इसके
बाद उन्होंने पीएस कर लिखा- आप इससे अच्छी ब्रकिंग न्यूज़ नहीं पा सके ! इस ट्वीट
को पढ़ने के बाद कोई भी इस चैनल की मूर्खता पर हंसेगा। इससे चैनल का मज़ाक उड़ा भी। किसी अभिनेत्री का मेकअप के
पहले और मेकअप के बाद का चित्र तो तुलना पा सकता है। आम तौर पर फिल्म पत्र पत्रिकाएं
और चैनल ऐसा करते भी हैं। लेकिन, सातवी के चित्र और आज के ग्लैमरस अभिनेत्री के
चित्र की तुलना करने का क्या औचित्य था ! इसका मतलब तो यह हुआ कि चैनल नहीं सोचते
कि मेकअप और गेटअप से काफी कुछ बदल जाता है। किसी भी व्यक्ति के बचपन के चेहरे और
युवा होने पर काफी फर्क पड़ जाता है, जैसा की दिशा पाटनी के साथ हुआ। अगर, चैनल यह
दिखता कि बचपन की दिशा पाटनी आज कितनी ग्लैमरस नज़र आती हैं तो वह चैनल दिशा पाटनी
की प्रशंसा तो जरूर पाता। लेकिन, उसने तो बचपन की दिशा पाटनी को बदसूरत बता कर सब गोबर कर दिया था।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 3 February 2018
न्यूज़ २४ टीवी चैनल ने बताया दिशा पाटनी को बदसूरत
Labels:
Disha Patni,
खबर चटपटी,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment