Saturday 3 February 2018

सोनी राज़दान की स्क्रीन पर वापसी

रूपहले परदे पर लम्बे समय बाद अभिनेत्री सोनी राजदान की वापसी हो रही है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि आलिया भट्ट जैसी मशहूर अभिनेत्री की माँ होने के बावजूद सोनी राजदान का ज़िक्र उनकी फिल्मों के लिए क्यों हो रहा है ? ब्रिटेन में जन्मी सोनी राजदान के फिल्म करियर की शुरुआत अपर्णा सेन की हिंदी, बांगला और इंग्लिश में बनाई गई फिल्म ३६ चौरंगी लेन से हुई थी। शशि कपूर की अभिनेत्री पत्नी जेनिफर केंडल की केंद्रीय भूमिका वाली इस फिल्म में सोनी राजदान ने जेनिफ़र की शादीशुदा भतीजी  की भूमिका की थी। फिल्म में उनकी यह भूमिका देबाश्री रॉय के कामुक दृश्यों के कारण दब गई थी । महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सारांश में उन्होंने बूढ़े अनुपम खेर और रोहिणी हट्टंगड़ी के घर में शरण लेने वाली एक अंतरजातीय विवाह करने वाली लड़की की भूमिका की थी। इस फिल्म से सोनी राजदान को अच्छी पहचान मिली थी। १९८६ में दूरदर्शन से प्रसारित सीरियल बुनियाद ने उन्हें घर घर का चेहरा बना दिया। सोनी राजदान को महेश भट्ट के अलावा श्याम बेनेगल और पहलाज निहलानी की फिल्मों से अच्छी पहचान मिली। अब उनकी दो उल्लेखनीय फ़िल्में रिलीज़ होने को हैं। संजय नाग की हिंदी फिल्म ट्रूली योर्स की वह नायिका हैं। फिल्म में ६१ साल की अभिनेत्री सोनी राजदान ने अपने पति महेश भट्ट के अलावा पंकज त्रिपाठी और आहना कुमरा के साथ अभिनय किया है। यह फिल्म एक अकेली औरत की ज़िन्दगी की है, जो ज़ल्द ही अपनी नौकरी से रिटायर होने जा रही है। इस फिल्म के अलावा मेघना गुलजार के निर्देशन में रियल लाइफ ड्रामा फिल्म राज़ी में सोनी राजदान ने अपनी रियल बेटी अलिया भट्ट की माँ की भूमिका की है। इन दोनों माँ बेटी का स्क्रीन शेयर करने का यह पहला मौक़ा होगा।  

No comments:

Post a Comment