Monday 25 June 2018

आइफा के स्टेज पर रेखा का जादू !

रविवार की रात, २४ जून को, बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अभिनेत्री रेखा ने पूरे बैंकाक को लूट लिया।

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकडेमी (आइफा) के स्टेज पर, रेखा ने अपनी तथा दूसरे एक्टरों की  पुरानी फिल्मों के गीतों के मेडले पर समा बाँध दिया। वह बीस साल बाद किसी प्रोग्राम में अपना नृत्य पेश कर रही थी।  

उन्होंने, जहाँ फिल्म मुगले आज़म के प्यार किया तो डरना क्या गीत पर अनारकली की याद ताज़ा कर दी तो वहीँ फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के सलाम ए इश्क़ मेरी जान पर थिरक रही रेखा को देख कर चालीस साल पहले की ज़ोहरा बेगम की याद ताज़ा हो गई ।

जब रेखा, फिल्म उमराव जान के इन आँखों की मस्ती के और दिल चीज़ क्या है गीतों पर डांस कर रही थी, उस समय दर्शकों की आँखों के सामने अवध की शायरा और नर्तकी उमराव जान अदा घूम रही थी।

ख़ास बात यह थी कि रेखा आइफा के स्टेज पर जिन फिल्मो के गीतों पर नृत्य कर रही थी, वह सब फ़िल्में १९७०-१९८० के दशक में रिलीज़ हुई थी।  उस समय रेखा मात्रा ट्वेंटी प्लस की युवा अभिनेत्री थी।  आज रेखा ६३ साल की हो गई हैं।  इसके बावजूद उनके नृत्य में वही नज़ाकत, नफासत और खूबसूरती तथा अदाए थी। 

रेखा को इस तरहा नाचते देख कर, ३१ साल के वरुण धवन खुद को न रोक सके और स्टेज पर पहुँच कर रेखा से बेतहाशा लिपट गए। 

इस फिल्म समारोह में श्रद्धा कपूर ने भी अपना कार्यक्रम पेश किया था। लेकिन, वह भी रेखा के परफॉरमेंस पर मुग्ध थी।  उन्होंने रेखा की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं भौंचक रह गई।

रिलीज़ हुआ सूरमा एंथम - देखने के लिए क्लिक करें 

रिलीज़ हुआ सूरमा एंथम

विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का पोस्टर हुआ रिलीज़

दो बहनों की पारस्परिक प्रतिस्पर्द्धा पर है विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म पटाखा।

आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ।

इस फिल्म में दो बहनों की भूमिका सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान ने की है।

यह फिल्म इन दोनों बहनों के शादी से पहले और शादी के बाद के द्वंद्व पर है।

सूत्र बताते हैं कि सान्या और राधिका ने शादी के बाद के अपने किरदार के लिए अपना वजन १० किलो तक बढ़ाया है।

हिंदी फिल्म दर्शक सान्या को कुश्ती पर फिल्म दंगल में देख चुके हैं।

राधिका की यह पहली फिल्म है।

इस फिल्म का पहले नाम छुरियां रखा गया था।  लेकिन, टाइटल को पढ़ कर दर्शकों को कोई भ्रम न हो, इसलिए विशाल भारद्वाज ने फिल्म का नाम बदल कर पटाखा रख दिया है।

इस फिल्म में सुनील ग्रोवर और विजय राज़ की भूमिकाये अहम है।

फिल्म के निर्माता धीरज वधावन, अजय कपूर, रेखा भारद्वाज और विशाल भरद्वाज हैं।

यह फिल्म चरण सिंह पथिक कहानी दो बहनें पर आधारित है।

फिल्म पटाखा २८ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 


क्या अलिया भट्ट बनेंगी ओशो की माँ शीला ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या अलिया भट्ट बनेंगी ओशो की माँ शीला ?

पहले फिल्म हाईवे और फिर राज़ी से अपने अभिनय और भिन्न भूमिकाओं से दर्शकों और समीक्षकों को चौंकाते आ रही अलिया भट्ट का चौंकाऊ निर्णय लेने का सिलसिला जारी है।

हर फिल्म के साथ, आलिया भट्ट खुद को स्थापित करने में लगी हुई हैं। उनकी हर भूमिकाओं से दर्शकों को कुछ नया देखने की उम्मीद बंध जाती है।

ख़ास बात यह है कि उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिलती है। यानि कि वह पॉपुलर भी हैं।

अब आते हैं उस खबर पर, जिसके कारण पाठक चौंक उठेंगे।

खबर यह है कि वह आमिर खान के साथ एक फिल्म कर सकती है। इस फिल्म में आमिर खान ओशो की भूमिका कर रहे हैं।

अलिया भट्ट के साथ कपूर एंड संस कर चुकी निर्देशक शकुन बत्रा की इस फिल्म में अलिया भट्ट माँ की भूमिका में नज़र आ सकती हैं।

विवादित संन्यासी भगवान रजनीश पर इस फिल्म में अलिया भट्ट, ओशो की बदनाम सेक्रेटरी माँ शीला की भूमिका कर सकती हैं।

भगवान रजनीश और बॉलीवुड का गहरा नाता है।

ओशो के सम्भोग से समाधि तक के सन्देश ने लम्पट बॉलीवुड को ज़बरदस्त आकर्षित किया था। 

महेश भट्ट उनके ख़ास चेले थे। उन्ही के समझाने पर विनोद खन्ना अपना फूलता-फलता करियर छोड़ कर रजनीश के शिष्य बन गए थे।

कहा जाता है कि महेश भट्ट ने ऐसा अमिताभ बच्चन का स्टारडम निष्कंटक बनाने के लिए किया था।

ऐसे विवादित ओशो के चरित्र को परदे पर उतारने में दिलचस्पी आमिर खान ने दिखाई है।

अगर, बात बन गई तो अलिया भट्ट ओशो की सेक्रेटरी बनी नज़र आयेंगी।

इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जायेगी। 


उरी में टीवी के महादेव मोहित रैना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

उरी में टीवी के महादेव मोहित रैना

पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा उरी के सैनिक अड्डे पर हमले की पृष्ठभूमि पर फिल्म उरी के कास्ट की ऐलान के साथ ही तय हो गया कि देवों के देव महादेव की सति और महादेव की जोड़ी फिल्म डेब्यू करने में कामयाब हो चुकी है ।

देवों के देव महादेव की सति यानि मौनी रॉय का हिंदी फिल्मों का रास्ता टीवी सीरियल नागिन के बज़रिये तैयार हुआ ।

उन्हें. पहली फिल्म, अक्षय कुमार की गोल्ड मिली। इस फिल्म के बाद मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ भी साइन कर ली ।

सति के बाद, अब महादेव भी हिंदी फिल्मों  में प्रवेश पा चुके हैं । अपनी सति की तरह, महादेव यानि मोहित रैना को भी टीवी सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी का सफ़र तय करना पडा ।

अब उरी में उन्हें लिए जाने का ऐलान किया गया है । खबर है कि इस फिल्म में मोहित की भूमिका काफी सशक्त है । वह इस फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं ।

खुद मोहित स्वीकार करते हैं कि वह रियल लाइफ में सैन्य अधिकारी ही बनाना चाहते थे ।

सैनिक बनने का उनका सपना टेली सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी में पूरा हो चुका है ।

अब वह उरी के ज़रिये इसे फिल्म में भी पूरा कर लेंगे ।

निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी में विक्की कौशल, यमी गौतम और परेश रावल को पहले ही लिया जा चुका है ।

रणभूमि में भी अलिया भट्ट और वरुण धवन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रणभूमि में भी अलिया भट्ट और वरुण धवन

क्या दुल्हनिया सीरीज की दो फिल्मों की जोड़ी वरुण धवन और अलिया भट्ट रणभूमि में भी साथ आ रहे हैं ?

इन दोनों ने, शशांक खेतान की हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में सफल जोड़ी बनाई थी ।

रणभूमि के निर्देशन का जिम्मा भी शशांक खेतान को सौंपा गया है ।

क्या शशांक, वरुण और अलिया तिकड़ी तीसरी बार भी बनेगी ?

अभी यह सवाल बेमानी है ।

शशांक खेतान इस समय धड़क में व्यस्त हैं । जब वह इस फिल्म को रिलीज़ करा लेंगे, तभी किसी दूसरी फिल्म की तरफ ध्यान दे सकेंगे ।

फिलहाल, केवल इतना कहा जा सकता है कि रणभूमि के योद्धा वरुण धवन ही होंगे ।

वरुण धवन भी इस समय सुई धागा, कलंक, आदि कुछ फिल्मों में खासे व्यस्त हैं ।

शशांक खेतान, धड़क के बाद अलिया भट्ट से बात करेंगे । अगर आलिया को स्क्रिप्ट पसंद आती है तब वह अंतिम रूप से कोई ऐलान कर सकेंगे ।

फिलहाल, वरुण धवन और अलिया भट्ट निर्माता करण जौहर की फिल्म कलंक में जोड़ी बना रहे हैं । 

जारी हुआ फन्ने खान का पोस्टर - देखने के लिए क्लिक करें