Tuesday 28 August 2018

फिल्म पटाखा का बर्मा गीत

बॉक्स ऑफिस पर गोल्ड बरसाती अक्षय कुमार की ९ फ़िल्में

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड ने १०० का आंकड़ा छू ही लिया।

यह फिल्म १३वे दिन १००.४५ करोड़ का कारोबार कर, अक्षय कुमार की १०० करोड़ कमाने वाली १०वी फिल्म बन गई।

अपनी रिलीज़ के १२वे दिन यानि रविवार को इसके १०० करोड़ का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फिल्म ९९ के फेर में पड़ गई।

अब सोमवार को इस फिल्म ने १.४५ करोड़ का आंकड़ा समेत कर १०० करोड़ क्लब में अपना नाम दर्ज करा लिया।

भारत द्वारा, ७० साल पहले आज़ादी के बाद, ओलंपिक्स में हॉकी का पहला गोल्ड जीतने की घटना पर आधारित इस फिल्म ने, जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते से टकराव के बावजूद १०० करोड़ का आंकड़ा पाने का बड़ा काम किया है।

अक्षय कुमार का बॉलीवुड में डेब्यू १९९१ मे, राज सिप्पी की फिल्म सौगंध से हुआ था।

वह खिलाड़ी कुमार बन गए।  लेकिन, उन्हें १०० करोड़ में आने तक २१ साल लग गए।

१०० करोड़ क्लब में आने वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल २ थी। यह फिल्म २०१२ में रिलीज़ हुई थी।

इसके बाद, अक्षय  कुमार की राउडी राठौर, हॉलिडे अ सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, एयरलिफ्ट, हाउसफुल ३, रुस्तम और टॉयलेट एक प्रेम कथा ने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश पाया था।

इत्तेफ़ाक़ की बात है कि अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड इस साल की आठवी फिल्म है, जिसने १०० करोड़ क्लब में प्रवेश किया। 

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार - पढ़ने के लिए क्लिक करें  

नवदीप सिंह की हंटर में सैफ का नागा अवतार

फिल्म हंटर में जॉनी डेप के अवतार में नज़र आएंगे सैफ अली खान 
आजकल, मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में, सैफ अली खान की फिल्म हंटर की शूटिंग चल रही है।

कल (सोमवार २७ अगस्त को) जब सैफ अली खान, फिल्म के दृश्य शूट कर रहे थे, उन्हें इसका कतई इल्हाम नहीं रहा होगा कि वह जिस कॉस्ट्यूम को पहने हैं और गेटअप को ओढ़े हैं, वह फोटो बन कर इतना वायरल हो जायेगा।

इस फिल्म में सैफ अली खान नगा साधु की भूमिका में हैं।

मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर और एनएच ११ का निर्देशन कर चुके, नवदीप सिंह की यह फिल्म किसी थ्रिलर फिल्म का एहसास कराती हैं।

इस फिल्म में, सैफ का गेटअप उन्हें इंडियन जॉनी डेप बनाता हैं, जो पाइरेट्स ऑफ़ कॅरीबीयन में एक डाकू की भूमिका थे।

इस फिल्म में जॉनी डेप का जो पहनावा था, वैसा ही कुछ हंटर के सैफ अली खान ने पहना हुआ था।

इस पहनावे में सैफ के चित्र, मुंबई के एक टेबलायड के फोटोग्राफर ने क्लिक किये थे। यह फोटो जैसे ही सोशल साइट्स पर आये वायरल होने लगे।

हंटर दो भाइयों की कहानी हैं, जो अपना अधिकार पाने के लिए जानवरों की तरह युद्ध करते हैं।

युद्ध की पृष्ठभूमि पर इस फिल्म में तलवार के पैंतरे में देखने को मिलेंगे। कुछ दूसरे युद्ध दृश्य भी नज़र आएंगे।

इस फिल्म में वीएफएक्स महत्वपूर्ण होगा।

यहाँ बताते चलें कि कुछ समय पहले ही हंटर का राजस्थान शिड्यूल पूरा हुआ है।

सैफ अली खान, अब तक फैंटम, रंगून, शेफ और कालाकंदी जैसी फ्लॉप फ़िल्में दे चुके हैं। 

उन्हें एक अदद हिट फिल्म की तलाश है ।

क्या हंटर का यह लुक, उन्हें एक हिट फिल्म दिला पायेगा ?


 रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

रजनीकांत की तमिल फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

आज, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने अपना एक चित्र अपलोड करते हुए कमेंट किया- मैं तमिल फिल्म  थलाइवर १६५ के लिए अपनी लाइनों की रिहर्सल कर रहा हूँ। सुपरस्टार थलाइवर के साथ फिल्म से बहुत खुश हूँ।"

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की यह अनाम फिल्म नवाज़ की डेब्यू तमिल फिल्म है। यह फिल्म, तमिल फिल्म इंडस्ट्री में आदर से थलाइवर पुकारे जाने वाले, अभिनेता रजनीकांत की १६५वी फिल्म है।

अभी इस फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं हुआ है।

इस प्रकार से, थलाइवर १६५, नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म भी हो जाती है।

यह एक  एक्शन फिल्म है।

इसके निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज हैं।

कार्तिक सुब्बाराज, १९९० के दशक से, रजनीकांत की फ़िल्में देखते हुए बड़े हुए हैं।वह रजनीकांत के बड़े प्रशंसक हैं।

इस लिहाज़ से थलाइवर १६५ रजनीकांत के लिए उनके एक फैन की फिल्म बन जाती हैं।

कार्तिक इससे पहले विजय सेतुपति, बॉबी सिम्हा और एसजे सूर्या के साथ फ़िल्में बना चुके हैं।

उनका फोर्ट एक्शन है। इस साल, उनकी  मूक हॉरर फिल्म मर्क्युरी रिलीज़ हुई है।  इस फिल्म में नायक की भूमिका प्रभुदेवा ने की है।

थलाइवर १६५ चूंकि, रजनीकांत की एक्शन फिल्म है, इसलिए पूरी संभावना है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी इस फिल्म में खल भूमिका कर रहे हों।

नवाज़ की हाल ही में, खल भूमिका वाली एक फिल्म जीनियस रिलीज़ हुई है।

अभी इस साल उनकी बायोपिक फिल्म मंटो रिलीज़ होनी है।


पत्रिका ने लगाईं फेक न्यूज़, हृथिक ने उड़ाया मज़ाक !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पत्रिका ने लगाईं फेक न्यूज़, हृथिक ने उड़ाया मज़ाक !

राजस्थान पत्रिका के विभिन्न संस्करणों में, दिनांक २७ अगस्त को मीडिया के हवाले से, महेंद्र यादव के नाम से एक खबर छपी, जिसका  शीर्षक था- कंगना के बाद अब दिशा पाटनी ने लगाए हृथिक रोशन पर गंभीर आरोप, परेशान हो कर फिल्म छोड़ी।

इस खबर में मीडिया के हवाले से खबर है कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने हृथिक रोशन के साथ एक फिल्म साइन की थी लेकिन अब खबर आ रही है कि दिशा ने अब यह फिल्म छोड़ दी है।फिल्म छोड़ने की वजह हृथिक रोशन बताये जा रहे हैं।

इस फिल्म में दिशा के बॉय फ्रेंड टाइगर श्रॉफ भी हैं।

इस अख़बार की खबर की माना जाए तो हृथिक दिशा को फ़्लर्ट करते रहे और उससे  डेट पर चलने को कहा।

अख़बार के अनुसार हृथिक ने दिशा के एक करीबी को मैसेज कर डेट पर चलने के लिए कहा। दिशा को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और इसी वजह से टाइगर श्रॉफ भी  हृथिक रोशन से काफी खफा थे ।

इस पर दिशा ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया।

उस समय तक दिशा के पास सलमान खान की फिल्म भारत आ गई थी।

इस अख़बार के अनुसार इस कारण से टाइगर श्रॉफ और हृथिक की बोलचाल तक बंद है।

इस खबर को पढ़ कर, आज हृथिक रोशन ने अखबार का मज़ाक उड़ाया।

उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर अख़बार के पोर्टल की स्क्रीन क्लिप लगा कर लिखा- मेरे प्यारे मित्र पत्रिका जी”,  कसरत करते हो? थोड़ा gym जाओ। mind से सारा कचरा निकल जाएगा! ख़ासकर बीस donkey किक्स, बीस monkey रोल & 2 dog jumps आप के लिए सही रहेगा। ज़रूर कीजिएगा। गुड luck. गुड day. And लव you टू :) 


इमरान हाश्मी बताएँगे इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे करते हैं चीट इंडिया -  क्लिक करें 

इमरान हाश्मी बताएँगे इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे करते हैं चीट इंडिया


इमरान हाश्मी की, नवोदित तारिका श्रेया धन्वन्तरी के साथ फिल्म चीट इंडिया का पोस्टर आज जारी हुआ है।

इस पोस्टर में किसी भी एक्टर का चेहरा नज़र नहीं आ रहा।

अलबत्ता, पोस्टर से फिल्म की कहानी का काफी खुलासा हो रहा है।

पोस्टर में कैची, गम स्टिक, एडमिट कार्ड, कुछ फोटोज, इंक पैड और मोहर तथा नोटों की गड्डियां नज़र आ रही हैं।

एक एडमिट कार्ड में एआईटीइइ एडमिट कार्ड लिखा है। इससे, फिल्म के इंजीनियरिंग कॉलेज में घोटालों पर केंद्रित होने का पता चलता है।

पोस्टर में काल्पनिक इंजीनियरिंग कॉलेज के मास्ट पर चीट इंडिया लिखा नज़र आ रहा है। इस के ठीक नीचे 'नक़ल में ही अकल हैँ' लिखा नज़र आता है।

इस टाइटल के ऊपर बताया गया है कि इस फिल्म का निर्माण हिंदी मीडियम, नीरजा और तुम्हारी सुलु के निर्माताओं द्वारा किया गया है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सौमिक सेन द्वारा किया गया है।

मूल रूप से फिल्म कथा और पटकथा लेखक सौनिक सेन ने रूबरू, अन्थोनी कौन है, मीराबाई नॉट आउट और हम तुम और घोस्ट जैसी फ़िल्में लिखी हैं।

सौमिक सेन ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फिल्म गुलाब गैंग का लेखन और निर्देशन किया था।  गुलाब गैंग, सौमिक सेन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।

निर्माता भूषण कुमार कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और प्रवीण हाश्मी की इस फिल्म की रिलीज़ के बारे में बताया गया है कि चीटिंग बिगिन्स २५-०१-२०१९।

यानि फिल्म २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होगी।  

इस्कॉन   समारोह में  ग्रेसी सिंह की नृत्य मुद्राएं - देखने के लिए क्लिक करें 

इस्कॉन समारोह में ग्रेसी सिंह की नृत्य मुद्राएं