Wednesday 31 July 2019

फिल्म Sheer Qorma स्वाद का मामला नहीं है !


टाइटल के साथ स्वादिष्ट डेजर्ट शीर क़ोरमा का नाम शामिल होते हुए भी यह स्वाद का मामला नहीं है।

फ़राज़ आरिफ अंसारी (Faraaz Arif Ansari) की शीर कोरमा (Sheer Qorma) टाइटल वाली यह फिल्म एलजीबीटी कम्युनिटी (LGBT community) यानि लेस्बियन, गे, बईसेक्सुअल ट्रांसजेंडर कम्युनिटी, जिन्हें सामान्य तौर पर गे या समलैंगिक कहा जाता है, पर फिल्म है।

इस फिल्म में शबाना आज़मी (Shabana Azmi), दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के नामों का ऐलान किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी, यह फिल्म इस समुदाय के प्रति प्यार और इनकी सामाजिक स्वीकृति की वकालत करती है।

इस फिल्म में शबाना आज़मी की भूमिका के बारे में बताया गया है। वह फिल्म में माँ की भूमिका में हैं। फ़राज़, शबाना आज़मी की इस माँ को २१वी सदी की मदर इंडिया कहते हैं।

फिल्म में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की भूमिकाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन ऐसा लगता है कि यह दोनों अभिनेत्रियाँ लेस्बियन भूमिकाये कर रही होंगी।

फिल्म शीर कोरमा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िलहाल. रिलीज़ की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

नवोदय टाइम्स ३१ जुलाई २०१९





ABCD 2 से Street Dancer तक Varun Dhawan

Tuesday 30 July 2019

Tabu की टनटनाती मुद्राएँ




अब 30 August को होगा SAAHO का कब्ज़ा !


जिन दिनों, १५ अगस्त वीकेंड पर तीन बड़ी फिल्मों मिशन मंगल, बाटला हाउस और साहो के टकराव पर गप्पे मारी जा रही थी, उन दिनों ३० अगस्त को, राजकुमार राव और मौनी रॉय की मिखिल मुशाले निर्देशित फिल्म मेड इन चाइना और सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म छिछोरे आराम से बैठे तमाशा देख रहे थे। इन दोनों ही फिल्मों को अपनी ज़रुरत भर की स्क्रीन मिलने का पूरा भरोसा था।

लेकिन, अनहोनी हो गई।  साहो के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दिग्गज अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्मों से कराने के बजाय, दो हफ्ता शिफ्ट करना उपयुक्त समझा।

ऐलान हुआ कि साहो अब १५ अगस्त के बजाय ३० अगस्त को प्रदर्शित होगी।  इसके साथ ही, इस तारीख़ को रिलीज़ हो रही इन दोनों फिल्मों के आराम में खलल पड़ गया।

तीन सौ करोड़ की लागत से बनी साहो से, ५५ करोड़ की छिछोरे और २० करोड़ के बजट से बनी मेड इन चाइना के टकराने की हिम्मत कैसे पड़ सकती थी ! इन दोनों फिल्मों के संयुक्त बजट से ज़्यादा खर्च तो साहो के क्लाइमेक्स को फिल्माने में किया जा चुका है।

ऐसे में, पहले छिछोरे को ६ सितम्बर के लिए शिफ्ट किये जाने की खबर आई।  छिछोरे और साहो की नायिका श्रद्धा शर्मा ही हैं।

छिछोरे के बाद, राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना ने चुपचाप खिसक लेना ठीक समझा।  इस खबर की फिल्म के नायक राजकुमार राव ने भी पुष्टि की है कि मेड इन चाइना ३० अगस्त को रिलीज़ नहीं हो रही। कब रिलीज़ होगी, कोई नहीं जानता !

मगर इतना तय है कि प्रभास और श्रद्धा शर्मा की एक्शन साहो, ३० अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अकेली रिलीज़ होने जा रही फिल्म होगी। प्रभास ने यह साबित कर दिया कि वह सही मायनों में बाहुबली है।  

Paresh Rawal बने Farhan Akhtar के बॉक्सिंग कोच



इस साल की शुरू में, फिल्म निर्माता- निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफ़ान (Toofan) का ऐलान किया था। इस फिल्म के नायक, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग में मिल्खा सिंह की भूमिका करने वाले अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में वह एक बॉक्सर की भूमिका कर रहे हैं।

फरहान अख्तर ने इस भूमिका के लिए ज़बरदस्त तैयारी शुरू भी कर दी थी। इस तैयारी के उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।

अंजुम राजबली (Anjum Rajabali) की लिखी इस फिल्म में फरहान अख्तर के एक बॉक्सिंग कोच भी हैं। रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की निर्माता तिकड़ी ने बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को साइन कर लिया है। परेश रावल, अगस्त में शुरू हो रही फिल्म तूफ़ान की शूटिंग में शामिल हो जायेंगे।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर का साथ, भाग मिल्खा भाग के छः साल बाद, फिर बन रहा है.  

Bejoy Nambiar की ‘TAISH’



शैतान, डेविड और वजीर जैसी डार्क थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक बिजॉय नाम्बियार (Bejoy Nambiar), इरोस नाउ (Eros Now) के लिए वेब सीरीज FLIP के बाद, फिर बड़े परदे पर वापसी की तैयारी में हैं।

उनके द्वारा निर्देशित पिछली हिंदी फिल्म अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी अभिनीत फिल्म वज़ीर (२०१६) थी।  इस फिल्म को, बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद साधारण सफलता ही मिली थी।

अब तीन साल बाद, एक रिवेंज ड्रामा फिल्म तैश से वापसी करने के लिए तैयार हैं।  उनकी इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में शुरू भी हो चुकी है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में पुलकित सम्राट, जिम सरभ, हर्षवर्धन राणे, कृति खरबंदा और संजीदा शेख है।

इस फिल्म का निर्माण शिवांशु पांडेय और दीपक मुकुट के साथ खुद बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं।  ईज़ माय ट्रिप और गेटअवे पिक्चर्स की प्रस्तुति तैश २०२० में रिलीज़ होगी।