Wednesday 21 August 2019

सेक्रेड गेम्स २ की एथिकल हैकर Smita Tambe


नेटफ्लिक्स पर हाल ही में शुरू हुई बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला सेक्रेड गेम्स २ में सैफ अली खान के साथ प्रतिभाशाली अभिनेत्री स्मिता तांबे नजर आ रही हैं। स्मिता ने एक इंटेलिजेंस अधिकारी रमा की भूमिका निभाई है। रमा, साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ और एथिकल हैकर है।

सैफ की प्रशंसा
सिंघम रिटर्न, उमरीका, नूर, रुख और डबल गेम जैसी फिल्मों में और माय नेम इज शीला और हवा वदले हासु जैसी वेबसीरिज में नजर आने वाली स्मिता ताम्बे को अब सेक्रेड गेम्स २ के लिए भी प्रशंसा मिल रही हैं।  सैफ अली खान, स्मिता तांबे को इंटेंस एक्ट्रेस मानते है। स्मिता कहती हैं, “मैं सैफ अली खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं। शूटिंग के दौरान मेरे परफॉर्मन्स को देखकर उन्होंने तुम काफी इंटेन्स एक्ट्रेस होका कॉम्पलिमेन्ट दिया । उनकी  प्रशंसा मेरे लिए काफी मायने रखती हैं।

पंगा में कंगना रानौत के साथ
स्मिता ताम्बे मराठी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस हैं । उनका हिंदी फिल्म डेब्यू अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्न्स से हुआ था । वह अब तक उम्रिका, अज्जी, रुख, नूर और डबल गेम जैसी छः फ़िल्में कर चुकी हैं । स्मिता एक मराठी फिल्म सावत की निर्माता है और फिल्म में उन्होंने खुद केंद्रीय भूमिका की है । उनकी वेब सीरीज में मराठी में हवा बदले हस्सू और माय नेम इज शीला है । वह अश्विनी अय्यर तिवारी की कबड्डी पर फिल्म पंगा में कंगना रानौत के साथ हैं ।

Sanjay Dutt के परिवार की कहानी हैं प्रस्थानम !


संजय दत्त ने, संजय दत्त प्रोडक्शंस की फिल्म प्रस्थानम का पोस्टर जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मिलिए बलदेव प्रताप सिंह और उसके परिवार से।" इस पोस्टर में संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला, अली फजल, सत्यजीत दुबे और जैकी श्रॉफ खड़े नज़र आ रहे हैं।  इस परिवार के लिहाज़ से ख़ास है, पोस्टर में लिखे शब्द 'यह गद्दी विरासत से नहीं, काबिलियत से मिलती है।" इन शब्दों के बीच एक गन रखी हुई है। इससे साबित होता है कि विरासत बाहुबलियों के लिए है ।
 
हिंदी में भी तेलुगु प्रस्थानम
प्रस्थानम, इसी टाइटल वाली तेलुगु पोलिटिकल एक्शन फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को भी मूल फिल्म के देव कट्टा ने निर्देशित किया है। प्रस्थानम की कहानी गाँव की राजनीति की पृष्ठभूमि पर एक परिवार की है। बलदेव प्रताप सिंह को, एक गाँव का नेता मरते समय, अपनी राजनीतिक विरासत की एवज में अपनी विधवा बेटी से शादी करने को कहता है। बलदेव इसके लिए तैयार हो जाता है। इसके साथ ही, उसे गाँव की राजनीति की विरासत भी मिल जाती है।  मगर, इस राजनीति की विरासत हथियाने के लिए बलदेव के परिवार के सदस्यों सगा और सौतेला बेटा और सौतेली बेटी में ही खूनी संघर्ष छिड़ जाता है। इस आग में घी डालता रहता है गाँव का ही एक विरोधी बाहुबली।

परिवार का परिचय
बलदेव  यानि  संजय दत्त के परिवार में सौतेला बेटा अली फज़ल, सगा बेटा सत्यजीत दुबे और सौतेली बेटी अमायरा दस्तूर। सौतेला  बेटा काबिल है।  बलदेव गाँव की राजनीति की कमान उसे सौंपना चाहता है। जबकि, सगा बेटा मानता है कि सगा बेटा होने के नाते यह विरासत उसकी है। सौतेली बेटी, अपनी माँ से शादी करने के कारण बलदेव से चिढ़ती है। इसी परिवार के बीच में जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय के करैक्टर भी हैं।

दस साल बाद संजय, जैकी और मनीषा !
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की तिकड़ी, १९९९ में प्रदर्शित महेश भट्ट की बतौर निर्देशक आखिरी फिल्म कारतूस में एक साथ नज़र आई थी। संजय दत्त और जैकी श्रॉफ ने हम भी इंसान हैं, खलनायक, मिशन कश्मीर, पिता और एकलव्य : द रॉयल गार्ड में साथ काम किया था। संजय दत्त और मनीषा कोइराला की जोड़ी ७ फिल्मों में बनाई गई। जबकि, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला ने दर्जन भर फ़िल्में की हैं।  लेकिन, अब यह तीनों १० साल बाद, फिर नज़र आएंगे।

क्या अजेय साबित होगी तिकड़ी ?
संजय दत्त के साथ मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के  लिहाज़ से यह तिकड़ी अजेय लगती है। तेलुगु फिल्म प्रस्थानम ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास सफलता नहीं पाई थी। लेकिन, क्या इस तिकड़ी के साथ हिंदी प्रस्थानम कोई कीर्तिमान बना सकेगी ?

सुपर साबित हो रही है Mrunal Thakur


टेलीविज़न से फिल्मों में धूम मचाने वाले एक्टरों में, मृणाल ठाकुर का नाम भी जुड़ गया है।  ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य की बुलबुल अरोड़ा, अब फिल्मों में चहकने लगी है।  निर्देशक तबरेज़ नूरानी की,  इंडो- अमेरिकन प्रोजेक्ट लव सोनिया के टाइटल रोल से मृणाल ठाकुर की फिल्म यात्रा शुरू हुई।  इस फिल्म के लिए मृणाल का चुनाव २५०० लड़कियों के स्क्रीन टेस्ट के बाद हुआ।

मृणाल का अभिनयशील मासूम चेहरा
लव सोनिया को खराब रिलीज़ मिली ही, अच्छा प्रचार भी नहीं मिला।  नतीजे के तौर पर फिल्म को ज़्यादा दर्शकों ने नहीं देखा।  लेकिन, फिल्म में अपनी भूमिका के कारण मृणाल हिंदी फिल्म उद्योग की नज़रों में चढ़ गई।  वह मासूम चेहरा तो थी ही, अभिनयशील भी थी।  शायद बॉलीवुड को ऐसे किसी चेहरे की तलाश थी, जो बेशक सेक्स बम न हो, लेकिन मासूम और अभिनयशील हो।

सुपर ३० से बजाय डंका
निर्देशक विकास बहल ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार पर  बायोपिक फिल्म सुपर ३० के लये उनका चुनाव कर लिया।  इस फिल्म में हृथिक रोशन जैसे दिग्गज अभिनेता के सामने, उनकी पत्नी की भूमिका में, मृणाल जो सहज अभिनय किया था, उसका डंका फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही बजने लगा। फिल्म रिलीज़ के बाद, मृणाल ठाकुर के अभिनय की प्रशंसा हुई।  उन्होंने हृथिक रोशन के स्टारडम के सामने खुद को साबित कर दिया।

सुपर ३० की शूटिंग के दौरान ही
जब, सुपर ३० की शूटिंग चल रही थी, उसी समय मृणाल ठाकुर की निर्देशक निखिल अडवाणी की फिल्म बाटला हाउस मिल गई।  २००८ में दिल्ली में आतंकवादियों से साथ मुठभेड़ की इस कहानी के केंद्र में जॉन अब्राहम थे।  लेकिन, यहाँ मृणाल ठाकुर की भूमिका अहम् थी।  वह जॉन के चरित्र डीसीपी संजीव कुमार यादव की पत्नी नंदिता यादव की भूमिका कर रही थी।  यह फिल्म १५ अगस्त को रिलीज़ हो चुकी है।  फिल्म के साथ,  मृणाल के चर्चे हो रहे हैं।

मृणाल के तीन प्रोजेक्ट
मृणाल ठाकुर के पास इस समय तीन ख़ास प्रोजेक्ट हैं।  वह सुपरडुपर हिट फिल्म बाहुबली की नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज बाहुबली बिफोर द बिगिनिंग के अलावा दो फिल्मों निकम्मा और तूफ़ान साइन कर ली हैं। राकेश  ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित  एक बॉक्सर की कहानी  तूफ़ान में मृणाल फरहान अख्तर के अपोजिट हैं।  उमेश शुक्ल की फिल्म नमूने में उनके नायक भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी हैं। 

नमूने Abhimanyu Dasani निकम्मा भी !


अभिमन्यु दासानी मर्द है।  इसलिए उन्हें अपनी पहली फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता के फ्लॉप होने से दर्द नहीं हुआ। क्योंकि, इस फिल्म में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  बॉलीवुड में स्टारडम की दौड़ में शामिल रहने के लिए, पूर्व अभिनेत्री रति अग्निहोत्री के बेटे के लिए इतना ही काफी था। 

नमूने और निकम्मा 
लेकिन, यह क्या ? वह तो नमूने साबित हो रहे हैं ! निर्देशक शब्बीर खान तो उन्हें निकम्मा कहते हैं। फिर भी अभिमन्यु दासानी खुश नज़र आ रहे हैं। भला क्यों ? दरअसल, नमूने और निकम्मे वह दो फ़िल्में हैं, जिनकी स्टारकास्ट में अभिमन्यु को शामिल किया गया है। यह दोनों फ़िल्में, अभिमन्यु के लिए स्टारडम का रास्ता साफ़ कर सकती है।

उमेश शुक्ल के नमूने अभिमन्यु
नमूने के निर्देशक निर्देशक उमेश शुक्ला है।  उमेश शुक्ला ने ओह माय गॉड और १०२ नॉट आउट जैसी बढ़िया कॉमेडी फ़िल्में निर्देशित की हैं।  इन फिल्मों में, उमेश ने अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, परेश रावल, आदि बड़े सितारों का जलवा था।  इस लिहाज़ से, उमेश की फिल्म नमूने छोटी स्टारकास्ट वाली फिल्म साबित होती है।  हालाँकि, नमूने की नमूना ब्रिगेड में, परेश रावल और अरशद वारसी के साथ, मृणाल ठाकुर भी अभिमन्यु का साथ दे रही हैं। मृणाल ठाकुर की हृथिक रोशन के साथ फिल्म सुपर ३० ने १५० करोड़ के क्लब में शामिल होने का कारनामा दिखाया है। उनकी एक फिल्म बाटला हाउस, १५ अगस्त को रिलीज़ हुई है।

एक्शन फिल्म निकम्मा
अभिमन्यु दासानी की शब्बीर खान के साथ फिल्म निकम्मा एक्शन फिल्म है।  शब्बीर खान की फिल्मों हीरोपंथी, बागी और मुन्ना माइकल के एक्शन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। निकम्मा में अभिमन्यु की नायिका अभिनेत्री शिर्ले सेतिया हैं।  शिर्ले की पहचान यूट्यूब की सनसनी के तौर पर है। यह उनकी पहली फिल्म होगी। वह दो फिल्मों में गीत भी गा चुकी हैं।

अभिमन्यु की शिर्ले और मृणाल
वासन बाला की फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाले अभिमन्यु की पहली फिल्म में नायिका राधिका मदान टीवी स्टार थी। अब वह दूसरी बार, किसी टीवी स्टार यानि मृणाल ठाकुर के साथ अभिनय करने जा रहे हैं।  शिर्ले की तो यह पहली फिल्म है।  इस लिहाज़ से, निकम्मे और नमूने फिल्म में अभिमन्यु की ज़िम्मेदारी बाद जाती हैं। क्योंकि, उन्हें खुद को खुद के बूते ही साबित करना होगा।

Tuesday 20 August 2019

फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का ट्रेलर


फिल्म Pal Pal Dil Ke Paas का गीत Ho Jaa Awara ...

Monday 19 August 2019

फिल्म Saaho में Prabhas के साथ Jacqueline Fernandez का Bad Boy