Monday 18 January 2021

समुराई चलाती धाकड़ एजेंट Kangana Ranaut


अभिनेत्री कंगना रानौत ने अपनी फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए दावा किया कि धाकड़ भारत की पहली नारी केन्द्रित एक्शन थ्रिलर फिल्म है.


इस फिल्म में कंगना रानौत एक भारतीय एजेंट अग्नि की भूमिका कर रही है. लेकिन, फिल्म के पोस्टर में वह कोई बन्दूक नहीं, बल्कि जापानी हथियार समुराई चलाती नज़र आ रही है.


कंगना रानौत का धाकड़ को नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फिल्म बताने का दावा पूरी तरह से सही नहीं है. क्योंकि, बॉलीवुड ने नहीं तो शुरूआती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने नाडिया जैसी एक्शन फिल्मों की फीयरलेस क्वीन दी थी.


दक्षिण की विजयशांति और वाणी विश्वनाथ जैसी अभिनेत्रियाँ अपनी एक्शन फिल्मों के कारण ही पहचानी गई. बॉलीवुड से सोनाक्षी सिन्हा की अकिरा और रानी मुख़र्जी की मर्दानी भी नारी प्रधान एक्शन थ्रिलर फ़िल्में थी.


हाँ, धाकड़ को लेकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर हैरतंगेज़ समुराई एक्शन के लिए याद की जायेगी. इस फिल्म का निर्देशन रेज़ी घई कर रहे हैं. फिल्म में दूसरी भूमिकाओं में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता के नाम उल्लेखनीय हैं.

Sunday 17 January 2021

Zing’s Pyaar Tune Kya Kiya another story on self-love


To many, life may often feel like one giant contest. People are constantly pointing out who is the prettiest, smartest, most successful, and the best dressed, but the question to be asked is who decides these standards? While some may derive pleasure out of doing this, many end up not being comfortable with themselves. One such person is Sukoon Niharika Chouksey who features in the upcoming episode of Zing’s Pyaar Tune Kya Kiya.

 

A 16-year-old 10th grader who is head over heels in love with her classmate Avinash Mihir Ahuja popularly known as Avi. His good looks and personality is what every girl is gaga over, including Vaani their hoity-toity classmate. Noticing the efforts that Sukoon makes to befriend Avi, Vaani get jealous and decides to seed a feeling of inferiority. This further breaks the speck of confidence and she decides to stay away from Avi. Rinky, Sukoon's cousin decides to spend summer vacations with her and gets to know about her one-sided love. Rinky tries her best to boost Sukoon’s confidence and shows her the importance of self-love. Once school re-opens, everyone notices the changed version of Sukoon and tries to be friends with her. Basking in the attention, Sukoon however keeps an eye on Avi and hopes that he too approaches her. But in the meantime, Avi’s best friend Vicky proposes to her. Will Sukoon accept Vicky’s proposal? If she does, would that mean she has got over Avi, or is this Sukoon’s way of making Avi jealous? Does he get jealous and realise he too likes Sukoon?

 

To find out the answer to all these questions, watch Paree Sanitary Pads presents Pyaar Tune Kya Kiya season 11 co-powered by Yamaha Fascino 125 FI and grooming partner Philips One Blade, Saturday, 7 PM only on Zing

रिटर्न टिकट का टीज़र पोस्टर लाँच



कहते हैं कि किये  हुए कर्मो का फल मिलता हैं लेकिन अगर किसी का किया कर्म ३० सालो के बाद उसके सामने आ जाए तो क्या होगा। फिल्म रिटर्न टिकट  का कांसेप्ट भी इस कहानी के केंद्र में हैं।  लेखक प्रत्यूष द्विवेदी   और निर्देशक  निशांत जीके रंजन की फिल्म रिटर्न टिकट  में ३० सालो की जर्नी में कई किरदार है जो अपने एक ऐसी घटना के समाने आने पर नयी परिस्थितियों का सामना करते हैं।  रिटर्न टिकट आफ़्टर थर्टी  ईयर  का टीज़र  पोस्टर मुंबई में लांच किय गया इस अवसर पर अरबाज खान, अध्ययन सुमन , गुरलीन चोपड़ा , देव शर्मा , रुशलान मुमताज़ , अमित जे , फिल्म के सह कलाकार नीलम गुप्ता , असीमा भट्ट, निर्देशक निशांत जीके रंजन लेखक प्रत्यूष द्विवेदी  के साथ ही स्कॉय नाईन  ओटीटी के राकेश भदौरिया भी उपस्थित थे। 

 

ओम श्री एंटरटेनमेंट एंड रियलिटी द्वारा निर्मित, शीश चित्र  एंटरटेनमेंट और निशांत वुड, राज्ञी  फिल्मस   के बैनर तले  रिटर्न टिकट  निशांत जीके रंजन द्वारा निर्देशित है और प्रत्यूष द्रिवेदी  और निशांत द्वारा लिखित है।  गुरलीन चोपड़ा, देव शर्मा, श्वेता  तिवारी, अध्ययन  सुमन, मुग्दा गोडसे, आसिफ तांबे, अमित जे शर्मा, नीलम गुप्ता, रुशलान  मुमताज, असीमा भट्ट, राजकपूर साही, अश्विनी कृष्णा , पंकज झा और विक्रम गोखले हैं।

 

इस अवसर पर अभिनेता अरबाज खान ने कहा कि जब निर्देशक निशांत ने मुझे कहानी और फिल्म का कैरेक्टर सुनाया, तो मुझे लगा कि यह बलात्कार-पीड़ित को न्याय देने का एक अवसर है। फिल्म की पेशकश की, मैंने इसे स्वीकार कर लिया। हमने अक्सर सुना है कि बलात्कार पीड़िता को न्याय नहीं मिलता है और उन्हें समाज में अपराधी माना जाता है, इसलिए यह फिल्म और चरित्र समाज को जगाने में मददगार होगी। मैं उत्साहित हूं इस फिल्म के किरदार में मैं ३० साल की जर्नी तय करता हूँ , यह बहुत एक्सपेरिमेंटल हैं मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ ।

 

इस अवसर पर निर्देशक निशांत जी.के. रंजन ने कहा कि फिल्म के कहानी पिछले दस सालो से मेरे अंदर चल रही थी मैं फिल्म के सभी किरदारों को महसूस किया हैं।  यह फिल्म एक सामाजिक बुराई की तरफ ध्यान आकर्षित करती है तो साथ ही एक अच्छा सामजिक सन्देश भी देती हैं। मेरी पूरी टीम  और  साथ ही कास्टिंग डायरेक्टर चिराग खान  ने इस फिल्म के लिए एक मल्टीकास्ट प्रतिभाशाली एक्टर्स को एक साथ लेकर आये हैं फिल्म में तीस साल की जर्नी दिखाई गयी है जिसमे आपको सभी किरदारों के अलग अलग लुक दिखने को मिलेंगे।  फिल्म के ओटीटी पार्टनर स्काय नाईन  हैं.

 

फिल्म रिटर्न टिकट  की शूटिंग फरवरी महीने में शुरू  होगी फिल्म के क्रिएटिव प्रोडयूसर अमित वर्मा , को-प्रोडूसर शॉन  पुण्डरी , कास्टिंग डॉयरेक्टर चिराग खान , एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दीपक प्रजापत क्रिएटिव डॉयरेक्टर नितीश श्रीवास्तव और  अंकित आनंद , सिनेमाटोग्राफर महेश आने , म्यूजिक डॉयरेक्टर एंड्रिन अल्बरीचट फर्नान्डो नॉरिएगा कॉस्ट्यूम गुंजन मोहन और  एडिटर धर्मेश पटेल हैं।

राष्ट्रीय सहारा १७ जनवरी २०२१

 





कुछ बॉलीवुड की १७ जनवरी २०२१



जब लाल सिंह चड्डा से मिलेगा प्रेम ! - आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा, फिल्म के नायक के जीवन के तीन दशक की यात्रा है। यह यात्रा विभाजन के बाद से शुरू होगी। इस फिल्म में लाल सिंह चड्डा की भूमिका में आमिर खान के भिन्न रूप होंगे। इसी यात्रा में लाल सिंह चड्डा, मैंने प्यार किया के प्रेम से मुलाक़ात करेगा। फिल्म की कहानी के अनुसार ऊटी में फिल्म मैंने प्यार किया की शूटिंग हो रही है (१९८९ में मैंने प्यार किया की शूटिंग वास्तव में ऊटी में हुई थी) । लाल सिंह चड्डा में मैंने प्यार किया की शूटिंग के दौरान फ़ौजी लाल सिंह चड्डा फिल्म के सेट पर प्रेम बने सलमान खान से मिलेगा। इस सीन में आमिर खान के लाल सिंह के चेहरे पर दाढ़ी नहीं होगी। इस दृश्य को फिल्माने में सीजीआइ इफ़ेक्ट का इस्तेमाल भी किया जाएगा। फिल्म के निर्माताओं को उम्मीद है कि इस प्रकार से लाल सिंह चड्डा एक बड़ी फिल्म बन जायेगी।

रणबीर कपूर और ईशान खट्टर की तृप्ति !- तृप्ति डिमरी की पहली दो फ़िल्में पोस्टर बॉयज और लैला-मजनू, बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। सामान्य रूप से, ऐसी फ्लॉप फिल्मों वाली अभिनेत्रियों का करियर ख़त्म हो जाता है। लेकिन, तृप्ति डिमरी को, अनुष्का शर्मा की टेलीफिल्म बुलबुल मिल गई। इस फिल्म की शीर्षक भूमिका में तृप्ति ने सभी को बेहद प्रभावित किया था। इसी का नतीजा है कि तृप्ति के के खाते में, आज दो फ़िल्में दर्ज हैं। वह, रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वंगा निर्देशित फिल्म एनिमल में नायिका की भूमिका कर रही हैं। फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक दृश्य करेंगी। एनिमल मिलना तृप्ति के करियर के लिहाज़ से बहुत ख़ास इसलिए है कि इस फिल्म की दौड़ में सारा अली खान भी थी। इसके अलावा, तृप्ति को धर्मा प्रोडक्शन्स ने, ईशान खट्टर के साथ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के लिए साइन कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप करेंगी।

फिर भंसाली की फिल्म में ऋचा ! - ऋचा चड्डा, आठ साल बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज कर सकती है। यह भंसाली की पहली वेब सीरीज होगी। पर वह इसे अभी किसी प्लेटफार्म के लिए नहीं बना रहे। वह इसका स्वतंत्र रूप से निर्माण करेंगे। सीरीज पूरी होने के बाद, वह फैसला करेंगे कि इसे किस प्लेटफार्म से स्ट्रीम कराया जाए। भंसाली की वेब सीरीज, भारतीय इतिहास का पन्ना होगी। मुख्य भूमिका में ऋचा चड्डा होगी।  उनके साथ दो पुरुष चरित्रों के लिए अभिनेताओं का चुनाव किया जा रहा है। हालाँकि, अभी ऋचा चड्डा को सीरीज के लिए अनुबंधित नहीं किया गया है। क्योंकि, अभी सब कुछ स्क्रिप्ट की स्टेज पर है। अगर, ऋचा ने यह सीरीज स्वीकार कर ली तो वह भंसाली के साथ राम-लीला के आठ साल बाद काम कर रही होंगी। शकीला की अपार असफलता के बाद, ऋचा की एक दूसरी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर गणतंत्र दिवस वीकेंड पर प्रदर्शित होने जा रही है।

रूसो बंधुओं की फिल्म द ग्रे मैन में धनुष -हिंदी बेल्ट में, तमिल फिल्म एक्टर धनुष के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। धनुष को, रूसो बंधुओं (एंथोनी और जोए) द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए निर्देशित अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म द ग्रे मैन के लिए अनुबंधित किया गया है। इस बात की जानकारी खुद धनुष ने, मीडिया के लिए जारी एक पत्र में दी है। इस फिल्म में, धनुष को रयान गोसलिंग और क्रिस इवांस के साथ काम करने का मौका मिलेगा। हालाँकि, फिल्म में धनुष की भूमिका के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। यह धनुष का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट है। धनुष का पहली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म २०१८ में रिलीज़ केन स्कॉट की फिल्म द एक्स्ट्राआर्डिनरी जर्नी ऑफ़ द फ़क़ीर थी । ख़ास बात यह है कि नेटफ्लिक्स का इरादा इस फिल्म को जेम्स बांड के स्तर की फ्रैंचाइज़ी के रूप में विकसित करने का है। इसीलिए उन्होंने रूसो बंधुओं को २०० मिलियन डॉलर का बजट उपलब्ध कराना मंजूर किया। इस फ्रैंचाइज़ी की पटकथा जो रूसो, अवेंजर्स एन्डगेम के पटकथा लेखक क्रिस्टोफर मार्कस और स्टीफेन मैफी की मदद से लिख रहे हैं। फिल्म की शूटिग जनवरी से लॉस एंजेल्स में शुरू हो जाएगी।  बाद में दुनिया के कुछ दूसरे देशो में भी फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

विक्की कौशल सुपर हीरो अश्वत्थामा - उरी द सर्जिकल स्ट्राइक को, ११ जनवरी २०२१ को दो साल हो गए। इस सुपरहिट फिल्म के तीसरे जश्न को मनाने के लिए आरएसवीपी के रोनी स्क्रूवाला ने, उरी के नायक विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर के साथ दूसरी फिल्म द इम्मॉर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा की घोषणा की। यह एक सुपर हीरो फिल्म होगी। यह सुपर हीरो महाभारत का अमर अश्वत्थामा है, जो भविष्य की दुनिया में विचरता दिखाया जाएगा। फर्स्ट लुक के रूप में फिल्म के दो पोस्टर जारी किये गए। यह पोस्टर फिल्म को चमत्कारी घटनाओं और चरित्रों से भरपूर बताते है। फिल्म के निर्माता दावा करते हैं कि यह फिल्म दृश्य प्रभाव के लिहाज से दर्शनीय होगी। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा किसी दूसरे एक्टर के नामों की घोषणा नहीं की गई है। विक्की कौशल इस समय, शूजित सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में शीर्षक भूमिका कर रहे हैं।

दर्शक अपनाएगा दक्षिण के अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर को ?



निर्माता-निर्देशक श्रीराम राघवन ने, वरुण धवन के साथ एक्शन फिल्म इक्कीस को फिलहाल के लिए टाल दिया है। उन्होंने एक नई फिल्म की घोषणा की है, जिसमे नायिका की भूमिका में कैटरीना कैफ होंगी। लेकिन, फिल्म में कैटरीना का नायक कोई खान या कुमार नहीं बल्कि, तमिल फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अभिनेता विजय सेतुपति होंगे। यह विजय की पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। इस प्रकार से, विजय सेतुपति दक्षिण के उन तमाम अभिनेताओं की पंक्ति में खड़े हो जाते हैं, जिनकी फिल्मो का २०२१ में प्रदर्शन होना तय माना जा रहा है।

यह भी हैं लाइन में ! - विजय सेतुपति, दक्षिण के इकलौते अभिनेता नहीं, जो बॉलीवुड फिल्मों के दर्शकों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराने आ रहे हैं। २०२१ में तो दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के स्टार सुपरस्टार हिंदी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने की कोशिश करेंगे। इनमे से कुछ अभिनेता पहले भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं और फिर से किस्मत आजमाने आ रहे है। क्या इन अभिनेताओं को हिंदी फिल्म दर्शक स्वीकार करेगा ?

विजय द मास्टर - यह लेख जब तक प्रकाशित होगा, तब तक तमिल सुपरस्टार विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म मास्टर रिलीज़ हो चुकी होगी। यह फिल्म हिंदी में विजय द मास्टर शीर्षक के साथ रिलीज़ हो रही है। विजय की पहले भी कुछ तमिल फ़िल्में हिंदी में डब कर रिलीज़ हो चुकी हैं। इसमे से ख़ास फिल्म पुली रही।इस एक्शन फिल्म में हिंदी दर्शकों के जाने-पहचाने हंसिका मोटवानी और श्रुति हासन के अलावा श्रीदेवी के चेहरे भी थे। इसके बावजूद, यह फिल्म हिंदी दर्शकों को आकर्षित कर पाने में नाकामयाब रही। अब विजय दूसरी बार कोशिश कर रहे हैं कि उनका जादू हिंदी दर्शकों पर चल जाए।

हाथी पर भल्लाल देवा -तेलुगु अभिनेता राना डग्गुबती को हिंदी फिल्म दर्शक बाहुबली के पहले से पहचानता था। उनकी पहली हिंदी फिल्म दम मारो दम थी। बाहुबली के बाद, उनकी द गाजी अटैक, वेलकम टू न्यूयॉर्क और हाउसफुल ४ जैसी फ़िल्में हिंदी में रिलीज़ हो चुकी हैं। इस साल वह फिल्म हाथी मेरे साथी में केंद्रीय भूमिका में नज़र आयेंगे।

प्रभास अब राधे श्याम - राना डग्गुबती के इतर, बाहुबली के बाहुबली प्रभास का पहला परिचय इसी फिल्म से हुआ था। इन दो फिल्मों के बाद, प्रभास की हिंदी बेल्ट में प्रशंसकों का बड़ा जमावड़ा बन चुका था। साहो के हिंदी संस्करण की सफलता इसका प्रमाण है। इस साल प्रभास पहले फिल्म राधे श्याम तथा इसके बाद दीपिका पादुकोण के साथ फिलहाल अनाम फिल्म में नज़र आयेंगे।

आरआरआर से जूनियर एनटीआर- हिंदी बेल्ट में, दर्शकों को बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर का बेसब्री से इंतज़ार है। इस फिल्म में बॉलीवुड के अजय देवगन और अलिया भट्ट तो आकर्षण है ही, तेलुगु फिल्मों के दो बड़े सितारे भी हिंदी दर्शकों के सामने होंगे। फिल्म के एक नायक रामचरण से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय २०१३ में रिलीज़ हिंदी फिल्म ज़ंजीर से हुआ था। पर यह फिल्म फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म के दूसरे नायक जूनियर एनटीआर पहली बार बड़े परदे पर हिंदी फिल्म दर्शकों के रु-ब-रु होंगे।  हालाँकि, हिंदी फिल्म दर्शकों ने उनकी हिंदी में डब तेलुगु फ़िल्में टेलीविज़न पर देखी हैं।

अतरंगी धनुष ! - रामचरण की तरह धनुष भी, २०१३ में हिंदी फिल्म राँझना के ज़रिये हिंदी फिल्म दर्शकों को अपना पहला परिचय दे रहे थे । यह फिल्म सुपरहिट हुई थी । हिंदी दर्शकों में धनुष का एक मुकाम बन गया । पर उनकी दूसरी फिल्म षमिताभ बुरी तरह से असफल हुई थी । इस साल, धनुष अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ आनंद एल राय की ही फिल्म अतरंगी रे से हिंदी दर्शकों के सामने होंगे ।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा - तेलुगु फिल्मों के एक अन्य बड़े अभिनेता अल्लू अर्जुन की टेलीविज़न और यूट्यूब पर डब फिल्मों के कारण बड़ी पहचान बन चुकी है । इस साल उनका भी एक एक्शन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पुष्पा से हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है । इस फिल्म की सफलता के बाद, हिंदी दर्शकों को तेलुगु के इस स्टाइलिस्ट एक्टर की अन्य फ़िल्में देखने का मौक़ा मिलेगा ।

यश का दूसरा केजीएफ़ चैप्टर - कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने २०१८ में सफलता के झंडे गाड़ दिए थे । हिंदी बेल्ट में इस फिल्म के कारण अभिनेता यश का जो क्रेज बना, उसे देखते हुए ही फिल्म के निर्माताओं को इसका सीक्वल बॉलीवुड के संजय दत्त और रवीना टंडन को महत्वपूर्ण भूमिकाओं में ले कर बनाने उत्साह मिला । नतीजे के तौर पर यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ इस साल ज़ल्द ही रिलीज़ होने वाली है ।

विजय देवेराकोंडा फाइटर- शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से हिंदी फिल्म दर्शकों को पता चला था कि यह फिल्म तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की रीमेक है । इसके साथ ही हिंदी दर्शकों में अभिनेता विजय देवेराकोंडा  को देखने की उत्सुकता पैदा हो गई । इसी उत्सुकता का नतीजा हिंदी और तेलुगु भाषा में बनाई जा रही फिल्म फाइटर । यह फिल्म इसी साल रिलीज़ होनी है ।

अभिनेत्रियाँ भी नहीं पीछे - जहाँ दक्षिण के अभिनेता अपनी फिल्मों से बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं को टक्कर दे रहे हैं. वही दक्षिण की कुछ बड़ी अभिनेत्रियाँ परदे पर बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं का साथ देने आ रही है।  रश्मिका मन्दाना एक ऎसी ही अभिनेत्री है । वह दो फिल्मों सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनू और अमिताभ बच्चन की विकास बहल निर्देशित फिल्म डेडली में हिंदी फिल्म दर्शकों के सामने होंगी । उनके अलावा एक अन्य बड़ी अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी वेब सीरीज द फॅमिली मैन २ में मनोज बाजपेई के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ।

Friday 15 January 2021

डिज्नी की सीरीज में Ms Marvel के पिता बनेंगे Mohan Kapoor


 

डिज्नी प्लस पर आने वाली, मार्वेल की सीरीज मिस मार्वेल में पाकिस्तानी और हिन्दुस्तानी मूल के अभिनेता अभिनेत्रियों का जमावड़ा है. इस फिल्म में नवोदित अभिनेत्री इमान वेल्लानी मिस मार्वल उर्फ़ कमला खान की भूमिका कर रही हैं.



इसी सीरीज में, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मोहन कपूर को भी लिया गया है. वह सीरीज में कमला खान यानि मिस मार्वल के पिता युसूफ खान की भूमिका करेंगे. मिस मार्वल का चरित्र के पाकिस्तानी अमेरिकी है.



चूंकि, सीरीज का सम्बन्ध पाकिस्तान से है, इसलिए फिल्म में एशियाई मूल के कलाकारों को शामिल किया गया है. इस सीरीज में मोहन कपूर के अलावा अरामिस नाइट, सागर शैख़, रिश शाह, जेनोबिया श्रॉफ, मैट लिंट्ज़, यस्मिन फ्लेचर, लेत नाकि, अजहर उस्मान, ट्रविना स्प्रिंगर और निमरा बुचा को भिन्न भूमिकाओं में देखा जा सकेगा.



मोहन कपूर हिंदी फिल्मों और सीरियलों के जाने पहचाने नाम है. उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट के रूप में काम किया है.

Thursday 14 January 2021

कश्मीर की रानी दिद्दा बनेंगी #Kangana Ranut



कंगना रानौत की मणिकर्णिका की वापसी होने जा रही है. कंगना रानौत एक बार फिर भारतीय वीरांगनाओं की वीर गाथा को परदे पर उतारने जा रही है. उन्होंने निर्माता कमल जैन के साथ मणिकर्णिका को फ्रैंचाइज़ी फिल्म में बदल दिया है. अब वह मणिकर्णिका फ्रैंचाइज़ी के तहत वीरांगनाओं पर फ़िल्में भी बनाएंगी और उनमे खुद उन वीर चरित्रों को निबाहेंगी भी. इस बार वह कश्मीर की उस रानी पर फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसने महमूद ऑफ़ गजनवी को एक नहीं दो दो बार परास्त किया था. फिल्म मणिकर्णिका रिटर्न्स द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा में कश्मीर की इस रानी का चित्रण है. उसने युद्ध में महमूद ऑफ़ गजनी को दो बार परास्त किया था. हालाँकि, उसका एक पैर पोलियो के कारण बेकार हो चुका था. कंगना रानौत और उनकी टीम का इरादा एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बड़े बजट की फिल्म बनाने का है. कंगना रानौत का इरादा, भारतीय इतिहास के उन पृष्ठों, ख़ास तौर पर जिनमे उन वीरांगनाओं का उल्लेख है, जिन्हें बिसरा दिया गया है. कंगना रानौत इस समय तीन प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. उनकी जयललिता बायोपिक फिल्म पूरी हो चुकी हैं. आजकल वह तेजस और धाकड़ पर काम कर रही है. इन फिल्मों पर काम पूरा करने के बाद ही वह रानी दिद्दा का चोला धारण करेंगी. इसलिए उनकी इस फिल्म की शूटिंग जनवरी २०२२ में ही शुरू हो पायेगी. 

Sunday 10 January 2021

Siddharth Anand की फिल्म में Hrithik Roshan की फाइटर Deepika Padukone


हृथिक रोशन १० जनवरी को ४६ साल के हो गए। उनके ४७वे जन्मदिन को मनाते समय, लम्बे समय जिस फिल्म फाइटर का जिक्र हो रहा था, उसका अधिकारिक ऐलान कर दिया गया। हृथिक रोशन, अब सिद्धार्थ आनंद निर्देशित एक्शन फिल्म फाइटर के फाइटर होंगे। हृथिक रोशन ने सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में दो फ़िल्में बैंग बैंग और वॉर की हैं। यह दोनों ही एक्शन फ़िल्में थी तथा दर्शकों ने हृथिक रोशन के एक्शन अवतार को काफी पसंद किया था। बैंग बैंग में हृथिक रोशन की नायिका जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और वॉर में वाणी कपूर थी। पर फिल्म फिल्म में हृथिक की फाइट में उनका साथ दीपिका पादुकोण देंगी। इस प्रकार से किसी फिल्म में दीपिका पादुकोण और हृथिक रोशन की जोड़ी पहली बार बनने जा रही है। हृथिक रोशन ने फिल्म के बारे में जो विडियो जारी किया है, उससे फिल्म किसी मिशन पर केन्द्रित लगती है। क्योंकि, इस वीडियो में हृथिक रोशन वॉइसओवर में कहते हैं, "दुनिया में मिल जायेगे आशिक़ कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता। हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता.” इस फिल्म से निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अपनी पत्नी के साथ फिल्म प्रोडक्शन में उतर रहे हैं।  इस फिल्म की शूटिंग २०२१ के अंत में या २०२२ के शुरू में की जायेगी। फिल्म ३० सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी।

 वीडियो लिंक - https://twitter.com/i/status/1348185676055937025


राष्ट्रीय सहारा १० जनवरी २०२१

 



अब अखिल भारतीय फिल्मों का दौर !



जब, कोरोना काल में, बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाने के भय से कांप रहे हैं, तब एक क्षेत्रीय भाषा की फिल्म मास्टर, बॉक्स ऑफिस का सामना करने के लिये तैयार है। यह फिल्म १३ जनवरी २०२१ को पूरे भारत के बॉक्स ऑफिस को खंगालना चाहती है। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म मास्टर बड़े बजट की, विजय के अलावा विजय सेतुपति, मालविका मोहनन और एंड्रिया जेरेमिया सितारों वाली फिल्म है।  इस फिल्म को तमिल भाषा के अलावा तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। यानि विजय अपनी फिल्म विजय द मास्टर से बॉलीवुड के सुपरसितारों को बता रहे हैं कि चुनौती स्वीकार करना सीखो।

दक्षिण की अखिल भारतीय चुनौती- बॉलीवुड के बड़े सितारों को विजय और मास्टर जैसी चुनौती पूरे साल और आगे भी मिलती रहेगी। दक्षिण की तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में हिंदी में डब हो कर या मूल शूट हो कर रिलीज़ होती रहेंगी। यह सभी फ़िल्में बॉलीवुड के सुपरस्टारो को दक्षिण के सुपर सितारों की चुनौती होगी कि आओ देखते हैं, तुम्हारे बॉक्स ऑफिस पर कौन किस पर भारी पड़ता है! ऐसी चुनौतीपूर्ण एक नहीं कई फ़िल्में है, जो आगामी महीनों में एक से अधिक भाषाओं में प्रदर्शित होती रहेंगी।

मलयालम कुरूप- मलयालम फिल्म सुपरस्टार दुलकर सलमान की फिल्म कुरूप की खासियत यह है कि यह फिल्म सच्ची घटना और चरित्र पर फिल्म है। कुरूप, सबसे लम्बे समय से फरार हत्या के अभियुक्त सुकुमार कुरूप पर फिल्म है। इस फिल्म में सलमान ने कुरूप की भूमिका की है। निर्देशक श्रीनाथ राजेंद्रन की फिल्म कुरूप मलयालम भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज़ की जायेगी।

२६/११ के बलिदान पर फिल्म- २६/११ के आतंकवादी हमले मे आतंकवादियों का मुक़ाबला करते हुए शहीद हुए स्पेशल एक्शन ग्रुप के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर बॉयोपिक फिल्म मेजर हिन्दी और तेलुगु मे साथ साथ शूट हो रही यह फिल्म २०२१ की गर्मियो मे प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म में संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका अभिनेता अदिवि शेष कर रहे है।

हिंदी में हाथी मेरे साथी -राणा डग्गुबाती, तेलुगु दर्शकों के अलावा हिंदी दर्शकों में भी लोकप्रिय है। वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय भी कर चुके हैं। बाहुबली के बाद उनकी कुछ फ़िल्में हिंदी में भी डब कर रिलीज़ हुई है। अब उनकी तेलुगु फिल्म अरण्य को तेलुगु के अलावा तमिल में कादान और हिंदी में हाथी मेरे साथी टाइटल के साथ रिलीज़ किया जा रहा है।

प्रभास की फ़िल्में - हिंदी बेल्ट में राणा डग्गुबाती से कही अधिक प्रभास लोकप्रिय है। तेलुगु फिल्मों का यह बाहुबली अभिनेता हिंदी दर्शकों में किसी खान या कुमार की तरह लोकप्रिय है। बाहुबली के बाद उनकी दूसरी फिल्म साहो, तेलुगु के अलावा हिंदी में भी शूट हुई थी। अब उनकी तमाम आगामी फ़िल्में उनकी अखिल भारतीय छवि को ध्यान में रख कर हिंदी सहित दूसरी भारतीय भाषाओं में भी बनाई जा रही है। ऐसी एक फिल्म पूजा हेगड़े के साथ राधे श्याम है। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी और तमिल भाषा में रिलीज़ की जाएगी ।

राजामौली का स्वतंत्रता संग्राम- बाहुबली फिल्मों के निर्देशक एसएस राजामौली की आगामी फिल्म आरआरआर का पूरे भारत के दर्शकों को इंतज़ार है। यह फिल्म भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से पहले, दक्षिण में अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध पर आधारित फिल्म है। दो योद्धा दोस्तों की कहानी आरआरआर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म उद्योग के दो बड़े सितारे रामचरण और जूनियर एनटीआर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की भूमिका कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन और अलिया भट्ट की भूमिका भी ख़ास है।

स्टाइलिस्ट अल्लू अर्जुन -तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन का हिंदी फिल्म डेब्यू होने जा रहा है। अल्लू अर्जुन की दर्जनों डब फ़िल्में हिंदी दर्शकों ने देखी है। अल्लू अर्जुन उनके जाने पहचाने अभिनेता बन चुके हैं। इसीलिए उनकी तेलुगु फिल्म पुष्पा को हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज़ किया जा रहा है।

यश का दूसरा चैप्टर- कन्नड़ सुपरस्टार यश की प्रशांत नील निर्देशित एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ ने २०१८ में शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो को धूल चटाई थी। इस सफलता से उत्साहित हो कर इस फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे हिस्से केजीएफ चैप्टर २ को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी एक साथ रिलीज़ करने का मन बनाया है।  इस फिल्म में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा की भूमिका में हैं। रवीना टंडन श्रीमती इंदिरा गाँधी की रील लाइफ कर रही हैं।

मैदान और थलेवि - दक्षिण की अखिल भारतीय सफलता से उत्साहित हो कर कुछ बॉलीवुड फिल्मों को भी हिंदी के अलावा दक्षिण की भाषाओं में भी रिलीज़ किया जा रहा है। अजय देवगन की फुटबॉल पर फिल्म मैदान को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म में दक्षिण की अभिनेत्री प्रियमणि अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में है। कंगना रानौत की जयललिता  बायोपिक फिल्म थलेवि हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ की जायेगी।

कुछ बॉलीवुड की १० जनवरी २०२१



पठान में रॉ एजेंट डिंपल कपाडिया- पिछले दिनों खबर दी गई थी कि बॉबी गर्ल डिंपल कपाडिया को पठान की स्टार कास्ट में शामिल कर लिया गया है। दो दिन पहले उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी। शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की प्रमुख भूमिका वाली इस स्पाई फिल्म में डिंपल कपाडिया की भूमिका एक रॉ एजेंट की है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में डिंपल की भूमिका के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा रहा है, लेकिन, उनकी भूमिका इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण लगती है कि वह पठान को एक बड़े मिशन में मदद करती हैं। हॉलीवुड फिल्म टेनेट में अपने अभिनय के लिए निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान से प्रशंसा पाने वाली डिंपल के दिन बदल गए लगते हैं। वह अमेज़न प्राइम विडियो पर प्रसारित होने वाली फिल्म तांडव में सैफ अली खान के सामने होंगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र में उन्हें रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ लिया गया है।

एंटी हिन्दू फिल्म से आमिर खान के बेटे का डेब्यू -राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके में हिन्दू परंपरा का मज़ाक उड़ाने वाले आमिर खान के बेटे जुनैद भी पिता की परंपरा पर चल रहे प्रतीत होते हैं । जुनैद की डेब्यू फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है । इस फिल्म का टाइटल महाराज रखा गया है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनाई जाने वाली इस पीरियड फिल्म का कथानक १८६२ का विख्यात महाराज लिबेल केस पर है । इस मामले में वल्लभाचार्य सम्प्रदाय के धार्मिक नेता जदुनाथजी बृजरतनजी महाराज द्वारा वल्लभ संप्रदाय के मूल्यों पर सवाल उठाता एक लेख लिखने वाले पत्रकार करसन दास मूलजी पर मामला दायर किया गया था । इस फिल्म में महाराज की भूमिका पाताललोक वाले जयदीप अहलावत कर रहे हैं । जुनैद पत्रकार करसनदास मूलजी की भूमिका कर रहे हैं । ज़ाहिर है कि इस खान बेटे को भी हिन्दू धर्माचार्यों का मज़ाक उड़ाने का मौका मिलेगा । बंटी और बबली २ से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ नायिका की भूमिका करेंगी । इस फिल्म की शूटिंग मढ आइलैंड में फरवरी २०२१ से शुरू हो जायेगी ।

कार्तिक आर्यन का रियल धमाका ! - बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कीर्तिमान जैसा स्थापित कर लिया है। उन्होंने अपनी निर्माणाधीन फिल्म धमाका की १४ दिनों की शूटिंग १० दिनों में ख़त्म कर ली। यह पूरा शूट एक होटल में किया गया। इसी होटल में कास्ट और क्रू के सभी सदस्य, पूरा होटल बुक कर ठहराये गए थे। चूंकि, फिल्म एक न्यूज़ रिपोर्टर और उसके द्वारा एक टेरर अटैक की लाइव कवरेज की थी, इसलिए फिल्म को कुछ हिस्सा छोड़ कर, एक न्यूज़ रूम में ही फिल्माया जाना था। इसलिए होटल में ही न्यूज़ रूम बनाया गया। शूटिंग के लिए पूरे सेट को बायो-बबल के अन्दर रखा गया था। इसमे पूरा स्टाफ कवर था। होटल में किसी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं थी। शूटिंग की जगह पर होटल स्टाफ भी नहीं आ सकता था। फिल्म का कुछ हिस्सा (हेलीकाप्टर दृश्य, आदि) ही लोकेशन पर शूट होना है। धमाका, दक्षिण कोरिया की फिल्म द टेरर लाइव (२०१३) की रीमेक है। फिल्म में कार्तिक आर्यन टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशक नीरजा वाले राम माधवानी कर रहे हैं।

सुहेलदेव नहीं बनेंगे अजय और अक्षय- श्रावस्ती के वीर राजा सुहेलदेव की वीरता का जिक्र १७वी शताब्दी में फारसी भाषा में लिखी ऐतिहासिक प्रेमकथा पुस्तक मिरत-ए-मसूदी में मिलता है। राजा सुहेलदेव ने ग़ज़नी के सुल्तान के सेनापति ग़ाज़ी सैय्यद सलार को, १०३४ में बहराइच के निकट हुए भीषण युद्ध में परास्त कर मार गिराया था। सुहेलदेव की इस वीरगाथा को प्रसिद्द लेखक अमिश त्रिपाठी ने अपनी अंग्रेजी में लिखी गई पुस्तक लीजेंड ऑफ़ सुहेलदेव: द किंग हु सेव्ड इंडिया में उतारा है। इस पुस्तक पर फिल्म का निर्देशन सेंथिल कुमार करेंगे। सेंथिल कुमार, दक्षिण के फिल्म और टेलीविज़न एक्टर हैं। सुहेलदेव उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। सुहेलदेव के लिए, पहले तानाजी द अनसंग वारियर के तानाजी अभिनेता अजय देवगन से संपर्क किया गया था। लेकिन, अजय देवगन ने फिल्म से इनकार कर दिया। इसके बाद, इस फिल्म का प्रस्ताव अक्षय कुमार के पास गया। उन्होंने भी फिल्म को तारीखों की समस्या के कारण नकार दिया। हालाँकि अजय देवगन ने फिल्म नकारने का कोई कारण नहीं बताया था, अक्षय कुमार ने इसमे तारीखों की किल्लत और स्क्रिप्ट का झोल ज़रूर शामिल कर दिया। अब फिल्म के निर्माता स्क्रिप्ट पर दुबारा काम कर, फिल्म को आज की जनरेशन के अभिनेता के अनुरूप बनाने की कोशिश में है।

रणबीर कपूर अब डेविल नहीं एनिमल !- शाहिद कपूर के साथ तेलुगु अर्जुन रेड्डी की रीमेक कबीर सिंह जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक संदीप वंगा रेड्डी ने बॉलीवुड में कदम रणबीर कपूर के साथ फिल्म डेविल से रखा था । परन्तु, अब इस टाइटल को बदल कर एनिमल कर दिया गया है। निर्माताओं का डेविल को एनिमल बनाना मज़बूरी थी।डेविल टाइटल निर्माता साजिद नाडियाडवाला के पास रजिस्टर है। साजिद के निर्देशन में पहली हिंदी फिल्म किक मे सलमान खान के किरदार देवी लाल सिंह का नाम उपनाम डेविल था। साजिद नाडियाडवाला इस टाइटल के साथ सलमान खान को लेकर एक सुपर हीरो फिल्म बनाना चाहते है।  सलमान ने इसकी मंजूरी भी दे दी है। इसलिए, साजिद का भूषण कुमार को यह टाइटल देने का सवाल ही नहीं उठता था। एनिमल  एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। रणबीर कपूर, इस फिल्म की शूटिंग ब्रह्मास्त्र और लव रंजन की अनाम फिल्म पूरी करने के बाद ही शुरू कर पायेंगे।  


Saturday 9 January 2021

पहली बार Amitabh Bachchan को निर्देशित करेंगे Sooraj Badjatya



सूरज बडजात्या के निर्देशन में पहली बार अमिताभ बच्चन के अभिनय करने की खबर है. खबर है कि सूरज बडजात्या की अगली फिल्म अमिताभ बच्चन के चरित्र के इर्दगिर्द घूमेगी. यानि काफी कुछ कभी ख़ुशी कभी गम, एक रिश्ता, बागबान, बाबुल और पिकू जैसा होगा. हालाँकि, कुछ समय पहले, सूरज बडजात्या ने सलमान खान के साथ फिल्म का ऐलान किया था. क्या सूरज बडजात्या की अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म भी वही है ? अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. लेकिन, सलमान खान सूरज बडजात्या के प्रिय अभिनेता है. सूरज के करियर की शुरुआत ही सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हुई थी. सूरज ने प्रेम रतन धन पायो तक सलमान खान के साथ आधा दर्जन के करीब फ़िल्में बनाई है. हो सकता है कि सलमान खान को इस प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया जाए. लेकिन, सूरज की फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२१ से शुरू होनी है. जबकि, सलमान खान आज भी ३-४ फ़िल्मों से अनुबंधित हैं. कुछ भी हो अगर ऐसा हुआ तो सलमान खान और अमिताभ बच्चन बागबान के बाद, फिर एक साथ नज़र आने जा रहे हैं.  

आठ भाषाओं में तेलुगु फिल्म रेड (Red)


निर्देशक किशोर तिरुमाला की तेलुगु फिल्म रेड एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म हमशक्ल सिद्धार्थ और आदित्य की है, जो एक ही शहर में रहते हैं. होता यह है कि एक हमशक्ल के हाथों एक आदमी का खून हो जाता है. वह उस व्यक्ति को मरा छोड़ कर भाग जाता है. पुलिस जांच में एक हमशक्ल पकड़ा जाता है. पुलिस जब यह समझ रही होती है कि अब यह मामला सुलझ गया, तभी दूसरा हमशक्ल भी पकड़ा जाता है. अब पुलिस चकरा जाती है कि असली खूनी कौन है. इस फिल्म में हमशक्ल की भूमिका राम पोथेनेनी ने की है. परदे पर उनका निवेदा पेथुराज, मालविका शर्मा, अमृता अय्यर, संपत राज, आदि दे रहे हैं. यह फिल्म आठ भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हो रही है. इनकी रिलीज़ की तारीखें भी अलग अलग हैं. तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रेड को १४ जनवरी २०२१ को रिलीज़ किया जाएगा. मलयालम में यह फिल्म २२ जनवरी, बंगाली, भोजपुरी, मराठी की तारीख़ को अभी अंतिम नहीं किया गया है. तमिल संस्करण सीधा ओटीटी पर रिलीज़ होगी. हिंदी भाषा में यह फिल्म इस महीने के आखिर तक रिलीज़ हो जायेगी.

बढ़ते प्रदूषण पर चिंतित अजय देवगन



तेलंगाना इंडस्ट्रियल फेडरेशन के बैनर तले एक ही दिन में पांच हजार पौधे लगाए गए और इसके साथ ही बुधवार को ग्रीन इंडिया चैलेंज एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। कार्यक्रम का आयोजन यदाद्री-भोंगीर जिले के दांडू मायलारम गांव स्थित TSIIC- TIFMSME ग्रीन इंडस्ट्रियल पार्क में हुआ।


प्रोग्राम के लाँच के बाद एनवी फाउंडेशन के संस्थापक और बॉलीवुड के आयरन मैन अजय देवगन ने अपने संबोधन में प्रदूषण की वृद्धि पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। अजय देवगन ने कहा, मैं ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोग्राम शुरू करने और समाज की भलाई के लिए इसे काफी गंभीरता से लेने वाले संतोष कुमार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि संतोष पहले ही करोड़ों पौधे लगा चुके हैं और बिना किसी व्यावसायिक दृष्टिकोण के दूसरों को भी इस बेहतरीन कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

 

सांसद और ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक जे संतोष कुमार ने कहा कि यह तेलंगाना सरकार के हरित हरम प्रोग्राम का ब्रेन चाइल्ड था और वे मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा इस ग्रीन इंडिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते देख प्रेरित हुए। बाद में उन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोग्राम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। संतोष ने हर किसी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इच्छा जताते हुए कहा कि इससे पर्यावरण में व्यापक बदलाव आएगा। इस संबंध में उन्होंने एनवी फाउंडेशन के योगदान का स्वागत किया साथ ही बेहतरीन उद्देश्य के लिए समर्थन के प्रति अजय देवगन का आभार प्रकट किया।

 

 

गौरतलब है कि हाल ही में ग्रीन इंडिया चैलेंज की एक पुस्तक 'वृक्ष वेदम भी प्रकाशित हुई, जिसमें कार्यक्रम की शुरूआत से लेकर अब तक किए गए कार्यों से संबंधित लेख और कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

तेलंगाना इंडस्ट्रियल फेडरेशन के नेताओं और उद्योगपतियों के साथ ही अन्य हरित प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

 

आपको बता दें कि संतोष कुमार द्वारा शुरू की गई इस ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रोगाम में अब तक सचिन तेंदुलकर, सुप्रिया सुले, प्रकाश जावड़ेकर, केटीआर, कविता, बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, श्रुति हसन, श्रद्धा कपूर, टॉलीवुड स्टार्स चिरंजीवी, नागार्जुन, प्रभास, सुपरस्टार कृष्णा, पवन कल्याण, महेश बाबु, राजामौली, सामंता, पुल्लेला गोपीचंद, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, सानिया मिर्जा, साई पल्लवी, विजयसाई रेड्डी, चागंती कोटेश्वर राव, स्वामी सरदा पीतादिपति जैसी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं।

चियान विक्रम की फिल्म Cobra का Official Teaser

Friday 8 January 2021

जतिन खुराना बने मिड डे मोस्ट फ़िटनेस फ़्रीक स्टार


अपने अभिनय के साथ ही अपने फ़िटनेस गोलस  के लिए सोशल मीडिया पर पसंद किए जानेवाले अभिनेता  जतिन खुराना को मिड-ड़े शोबिज़ मोस्ट फ़िट्नेस फ़्रीक स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया । मुंबई के पाँचसितारा होटेल में आयोजित भव्य अवार्ड समारोह में जतिन खुराना के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीक़ी , विवेक ओबेराय , अनुष्का गोयनका, सनी लियोनी , श्रेयश तलपदे , डिनो मोरिया सहित बॉलीवुड हस्तियों को सम्मानित किया गया ।  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में श्रीमति अमृता फड़नवीस भी उपस्थित रही ।

अभिनेता विवेक ओबेराय , अमृता फड़नवीस ने मंच पर जतिन खुराना को इस अवार्डस से सम्मानित किया । जतिन खुराना ने बॉलीवुड में फ़िल्म ये स्टूपिड प्यार से अपने अभिनय कैरियर की  शुरुआत की थी अपनी पहलीं स्क्रीन डेब्यू में ही जतिन खुराना ने फ़िटनेस के प्रति अपनी दीवानगी से दर्शकों को आकर्षित किया । जतिन खुराना ने अपनी दूसरी फ़िल्म जय जवान जय किसान में स्वतंत्रता के लिए अपना सबकुछ बलिदान करनेवाले चंद्रशेखर आबाद की भूमिका निभायी । चन्द्रशेखर आज़ाद की भूमिका को रियल लुक़ देने के लिए उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया। चंद्रशेख़र आज़ाद की भूमिका के लिए जतिन खुराना को प्रयाग अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड से सम्मानित किया गया इस फ़िल्म में  ओम् पुरी , प्रेम चोपड़ा रति अग्निहोत्री जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे ।

जतिन खुराना ने अभी हाल में ही अपनी नयी फ़िल्म तौबा तेरा जलवा की शूटिंग पूरी की हैं फ़िल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल और एंजेला क्रिसलिंग्सकीं शीर्ष भूमिकाओं में नज़र आएँगे । फ़िल्म में राजेश शर्मा , नीरज सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएँगे।

मिड-ड़े के द्वारा मोस्ट फ़िटनेस फ़्रीक स्टार शोबिज़ आयकन स्टार अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर जतिन खुराना ने कहाकि यह पर्दे के पीछे की जाने वाली मेहनत और फ़िटनेस क्रेज़ को अवार्ड मिलना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात हैं आज बॉलीवुड के स्टार्स के फ़िटनेस के फ़ैन्स पूरी दुनिया में हैं मैं हमेशा एक फ़िटस्टार्स की इमेज को पसंद करता रहा हूँ । मैं अपने माता पिता और फ़ैन्स को शुक्रिया कहना चाहता हूँ । बॉलीवुड से आज का यूथ बहुत इंस्पायर्ड होता हैं  मैं चाहता हूँ कि आज की जेनरेशन फ़ैशन के साथ ही हेल्थ और फ़िटनेस को लेकर एक्टिव रहे ।

अपनी नयी फ़िल्म तौबा तेरा जलवा के किरदार के बारे में जतिन खुराना ने बताया की इस फ़िल्म में मैं उतर प्रदेश के युवा बिज़नेस टायकूँन रोमी त्यागीं की भूमिका निभा रहा हूँ दर्शकों को इस किरदार में रोमांस , बिज़नेस लीडर और एक्शन का कोंबिनेशन देखने को मिलेगा।