Thursday 22 July 2021

ज्ञानी जैल सिंह के परपोते की फिल्म बाफ्टा क्वालीफाई

 


लेखक-निर्देशक निर्माता और अभिनेता सोहराब खंडेलवाल की फिल्म 'के सेरा सेरा' ने हाल ही में बाफ्टा क्वालिफाइंग कारमाथेन बे फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता और इस तरह बाफ्टा के लिए क्वालीफाई किया।


खंडेलवाल संयोग से भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के परपोते हैं। खंडेलवाल को हाल ही में फीचर फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में भी देखा गया था।

 

यह फिल्म न्यू फिल्ममेकर के न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल और रूस में किनो ड्यूएल फिल्म फेस्टिवल में फाइनलिस्ट भी थी, इसके अलावा पेरिस लिफ्ट-ऑफ फिल्म फेस्टिवल, आइडिलविल्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और फ्यूजन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए नामांकित किया गया था।

 

खंडेलवाल बहुत उत्साहित हैं। "बाफ्टा क्वालीफाइंग फेस्टिवल में जीतना बहुत अच्छा है," वे कहते हैं। “मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जो पुराने स्कूल के रोमांस की याद दिलाए, जब प्यार रखने के लिए था और लोगों के पास एक-दूसरे के लिए समय था। लेकिन उस समय मेरे पास तब तक कोई संसाधन नहीं था जब तक मुझे नहीं लगता था कि संसाधन मुझे कहानी कहने से नहीं रोकेंगे। मैं एक ऐसी कहानी बताना चाहता था जो दर्शकों को कुछ सकारात्मकता के साथ छोड़ दे और मैं उन चीजों पर भी प्रतिबिंबित करना चाहता था जो भारत में समाज को प्रभावित करती हैं - गोरी त्वचा के साथ आकर्षण या परिवार के दबाव जैसी चीजें जो लोगों को कलात्मकता नहीं लेने के लिए मजबूर करती हैं। करियर। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने क्यू सेरा सेरा लिखी। और फिर मैंने एक क्रू को काफी बहादुर पाया जो इस दृष्टि को जीवंत करने में मेरी मदद करेगा। मैं मुंबई को इस तरह से शूट करना चाहता था जो पहले कभी उन जगहों पर शूट नहीं किया गया था जहां आपको आमतौर पर शूट करने की अनुमति नहीं मिलती थी। मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता था, जो दुनिया भर के लोगों से जुड़ सकें, यही मुक्त उत्साही चरित्र कबीर और लूसिया कहानी में लाते हैं, ”खंडेलवाल कहते हैं।

 

'के सेरा सेरा' मुंबई में अपने आखिरी दिन दो अजनबियों के मिलने की कहानी है। मुंबई और उसके आसपास फिल्माई गई, यह फिल्म कबीर और लूसिया द बैलेरीना की कहानी है जो एक-दूसरे की कंपनी में आराम ढूंढती हैं क्योंकि वे एक साथ शहर का पता लगाते हैं। उनका क्या होगा - के सेरा सेरा!

Tuesday 20 July 2021

मिस्ट्री ऑफ टैटू से अमीषा पटेल की वापसी



मोनार्क ग्रुप की थ्रिलर फिल्म मिस्ट्री ऑफ़ टैटू को अमीषा पटेल की एक बार फिर वापसी वाली फिल्म बताया जा रहा है ।


इससे पहले सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट (२०१८) को अमीषा की चार साल बाद वापसी फिल्म कहा जा रहा था ।


अब तीन साल बाद, अमीषा के सन्दर्भ में मिस्ट्री ऑफ़ टैटू का जिक्र हो रहा है । इस बीच अमीषा पटेल की देसी मैजिक, द ग्रेट इंडिया कैसिनो और तौबा तेरा जलवा पोस्ट प्रोडक्शन से ही नहीं उबर पाई.


बहरहाल, मिस्ट्री ऑफ़ टैटू में इन्स्टाग्राम से चर्चित मायारा सरीन और रोहित राज के साथ अर्जुन रामपाल की मौजूदगी भी ख़ास होगी । पर अनीस बज्मी द्वारा लिए गए इस फिल्म के महूरत शॉट के लिए अर्जुन रामपाल मौजूद नहीं थे । पर वह बुडापेस्ट से फिल्म के लन्दन शिड्यूल में शामिल होंगे । 

मणिरत्नम (Maniratnam) की वेब सीरीज नवरस



रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों के निर्माता मणिरत्नम वेब की दुनिया मे तहलका मचाने जा रहे हैं । उनकी नौ कड़ियों में यह वेब सीरीज नव रस पर आधारित होगी।


हालाँकि, यह वेब सीरीज तमिल में होगी। पर इसे देश की दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकेगा। नेटफ्लिक्स से अगस्त में स्ट्रीम होने जा रही सीरीज नवरस में दक्षिण के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा है।


इस वेब सीरीज की नौ कड़ियों में अलग अलग कलाकार अलग अलग रसों में चरित्र निभाते नज़र आयेंगे। इस सीरीज की हर कड़ी को अलग अलग निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नाम्बियार, पोनरम, कार्तिक सुब्बराज, हलिथा शमीम, कार्तिक नरेन, रतिन्द्रन आर प्रसाद और अरविन्द स्वामी निर्देशित करेंगे।


इन नौ कड़ियों में सूर्या, रेवती, पार्वती, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, प्रकाश राज, विक्रांत, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या राजेश के अलावा प्रसन्ना, नित्या मेनन, सिम्हा, पूर्णा, अशोक सेल्वन, रोबो शंकर, सरवनन, अलागम पेरूमल, रमेश तिलक, सनत, विधु और श्रीराम महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस सीरीज का फर्स्ट लुक जल्द रिलीज़ किया जाएगा।

यूटर्न में AlayaF !



निर्माता एकता कपूर अब २०१६ में रिलीज़ कन्नड़ हिट फिल्म यू टर्न के हिंदी रीमेक की अधिकृत निर्माता बन गई है।


यू टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर बने यू टर्न पर एक मोटर साइकिल सवार मृत्यु की घटना से शुरू होती है। इस यूटर्न पर होने वाली मौतों पर एक युवा पत्रकार को संदेह होता है। वह अपने एक पुलिस मित्र के साथ इन मौतों की जांच करने लगती है।


कन्नड़ फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने की थी। कन्नड़ यूटर्न की इसी टाइटल के साथ तमिल और तेलुगु रीमेक का निर्माण २०१८ में किया गया था। फिल्म में पत्रकार की भूमिका सामंता अक्किनेनी ने की थी।


हिंदी संस्करण में पत्रकार की भूमिका आलिया एफ कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित आरिफ कर रहे हैं।

Ram Charan के साथ भी Shankar !


रजनीकांत के साथ, २०१८ की बड़ी हिट फिल्म २.० निर्देशित करने वाले निर्देशक शंकर, अब कमल हासन की फिल्म इंडियन २ के पूरी होने से पहले ही, रामचरण के साथ एक अखिल भारतीय पहुँच वाली फिल्म करने जा रहे हैं।


रामचरण की इस १५वी फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। पहले इस शिड्यूल को जुलाई में होना था। परन्तु, कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी ।


शंकर की यह फिल्म विज्ञान  फंतासी शैली की नहीं, बल्कि सोशल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। शंकर इस फिल्म की शूटिंग छः महीने के शिड्यूल में पूरी कर लेना चाहते हैं । यह फिल्म पुलिस से नेता बने रामचरण की है, जो व्यवस्था को बदल देना चाहता है।


इस फिल्म में रामचरण की नायिका किअरा अडवाणी है। फिल्म में एक सुपरस्टार को कैमिया में लिए जाने की खबर है। इस सुपरस्टार के हिस्से की शूटिंग २५ दिनों में पूरी हो जायेगी।


रामचरण की फिल्म पूरी करने के बाद शंकर, रणवीर सिंह के साथ अपनी निर्देशित तमिल फिल्म अपरिचित की रीमेक की शूटिंग करेंगे।

सलमान खान की फिल्म, टाइगर इमरान हाश्मी !



उम्मीद की जा रही थी कि भारत और दबंग ३ की बड़ी सफलता के बाद, रिलीज़ हो रही प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई बड़ा कारोबार कर सकेगी। लेकिन, कोरोना ने सब चौपट कर दिया। २०२० में रिलीज़ होने वाली राधे, २०२१ में रिलीज़ हुई।


राधे को दर्शकों का टोटा - इस फिल्म को बड़ी कशमकश के बाद, सिनेमाघरों के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म जी५ पर भी स्ट्रीम किया गया था। लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म ने सलमान खान के स्टारडम की हवा निकाल दी।  फिल्म को सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर करोड़ बनने के लाले लग गए। ऐसा पहली बार हुआ कि सलमान खान की किसी फिल्म के शो कैंसिल किये गए। जी५ पर भी इस फिल्म को शुरूआती उत्सुकता के बाद दर्शकों का टोटा रहा।


टाइगर ३ पर निगाहें - राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के बुरे हश्र के बावजूद तमाम निगाहें सलमान खान की लम्बे समय से शूटिंग का इंतजार कर रही फिल्म टाइगर ३ पर लगी थी। कोरोना के कारण लॉक डाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग बार बार रुक रही थी। टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ की फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की खबर आई है। इस फिल्म की शूटिंग २३ जुलाई से अँधेरी के स्टूडियो में शुरू हो जायेगी। इस शिड्यूल में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ शूटिंग शुरू करेंगी।


टाइगर बने विलेन इमरान हाश्मी - उस समय, जबकि सलमान खान की फिल्म के बारे में जानने कि उत्सुकता उनके प्रशंसकों में है, सारा ध्यान फिल्म के खलनायक इमरान हाश्मी का चित्र खीचे ले जा रहा है। इस चित्र में मुंह में मास्क लगाए इमरान हाश्मी अपनी कसरती छाती दिखा रहे है। उनका कसरती बदन देखने वालों में ईर्षा पैदा कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि इमरान हाश्मी की इस बॉडी के जवाब में सलमान खान कैसी बॉडी पेश करेंगे ! जवाब क्या है सलमान खान का ?


अजय देवगन के रूद्र के साथ एषा देओल !



धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बिटिया एषा देओल की सेलुलोइड पर वापसी होने जा रही है। ३९ साल की एषा देओल तख्तानी की वापसी किसी फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज से हो रही है।


लूथर की रीमेक - एषा देओल अभिनेता अजय देवगन के साथ वेब सीरीज रूद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस में दिखाई देंगी। रूद्र इन दोनों की ही पहली वेब सीरीज है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए इदरीस एल्बा अभिनीत  ब्रितानी क्राइम थ्रिलर सीरीज लूथर का अधिकारिक रूपांतरण है।


युवा और सन्डे में साथ - जहाँ तक साथ अभिनय का प्रश्न है अजय देवगन और एषा देओल ने एलओसी कारगिल, युवा, मैं ऐसा ही हूँ, इंसान, काल और सन्डे जैसी फ़िल्में साथ साथ की हैं। सन्डे २००८ में प्रदर्शित हुई थी। इस लिहाज़ से यह दोनों १३ साल बाद एक साथ कैमरा का सामना करेंगे।


व्यस्त अजय देवगन - एषा देओल के पास जहाँ फिल्मों की कमी है, वहीँ अजय देवगन आज के सबसे व्यस्त सितारे हैं। उनकी एक फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, १३ अगस्त को डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी।


ख़ास मेहमान अजय - अजय देवगन की रोहित शेट्टी और एसएस राजामौली की फिल्मों में ख़ास मेहमान भूमिकाये हैं । रोहित शेट्टी की पुलिस फिल्म सूर्यवंशी में बाजीराव सिंघम की भूमिका कर रहे हैं। आर आर आर में वह रामचरण और जूनियर एनटीआर के चरित्रों के गुरु की भूमिका में हैं।


केंद्रीय भूमिकाये - मैदान, थैंक गॉड और मेडे उनकी अन्य फ़िल्में हैं, जिनमे उनका चरित्र केंद्रीय है। रूद्र : द एज ऑफ़ डार्कनेस की शूटिंग मुंबई में होगी। 


Monday 19 July 2021

सुनील शेट्टी के बेटे के साथ अक्षय कुमार !



मुख्य- धारा के पत्रकारों की तरह, फिल्म सम्बन्धी खबरें देने वाले पत्रकारों में भी ब्रेकिंग न्यूज़ देने का उन्माद सवार है। अब यह बात दीगर है कि बहुत सी ब्रेकिंग न्यूज़, वास्तव में ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं, पत्रकार को ब्रेक करने वाली साबित होती है। पिछले दिनों, ऎसी ही एक ब्रेकिंग न्यूज़ थी कि अक्षय कुमार, निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली अनाम फिल्म में अक्षय कुमार, अपने जोड़ीदार सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ जोड़ी बनायेंगे। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी ने कभी वक़्त हमारा है, मोहरा, हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों से अपनी जोडी की ताकत का एहसास कराया था। इसलिए, स्वभाविक था कि इस जोड़ी में एक के बेटे का जोडीदार के साथ फिल्म करना ब्रेकिंग न्यूज़ थी ही। पर यह ब्रेकिंग न्यूज़ एक दिन भी नहीं टिक सकी। अक्षय कुमार ने इसे बेसिर पैर की कल्पना बताते हुए ऐसे किसी प्रोजेक्ट से इनकार कर दिया। इसके साथ ही ब्रेकिंग न्यूज़ अपने आप ब्रेक हो गई!

लिज्ज़त पापड़ में किअरा अडवाणी



लगान, जोधा अकबर, खेले हम जी जान से, मोहन जोदड़ो और पानीपत मे प्राचीन भारतीय इतिहास के पृष्ठ खंगालने वाले फिल्मकार आशुतोष गोवारिकर अब एक बार फिर अतीत ही खंगालेंगे । उनकी नई फिल्म का शीर्षक कर्रम कुर्रम रखा गया है। एक बिस्कुट की टैग लाइन पर यह फिल्म भारत के प्राचीन इतिहास का चित्रण करने के बजाय नारी सशक्तिकरण के एक सशक्त पृष्ठ को प्रस्तुत कर रही है । कर्रम कुर्रम, प्रसिद्द लिज्जत पापड और इसके जन्मदाता श्री महिला गृह उद्योग के जन्म और विकास की दिलचस्प कहानी है।  आशुतोष गोवारिकर, इस कहानी को अभिनेत्री किअरा अडवाणी के साथ दिखाएँगे । अब तक ग्लैमरस भूमिकाओं में नज़र आने वाली किअरा अडवाणी के लिए यह फिल्म एक परीक्षा जैसी है । पर इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर के सहायक ग्लेन बरेटो और अंकुश मोहला निर्देशित करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल से प्रारंभ की जायेगी।

सेक्सोलॉजिस्ट पर इम्तियाज़ अली की सीरीज



सोचा न था, जब वी मेट, लव आजकल और हाईवे जैसी सफल रोमांटिक फिल्म देने वाले इम्तियाज़ अली ने तमाशा, जब हैरी मेट सेजल और रीमेक लव आजकल की असफलता के बाद ट्रैक बदल लिया लगता है।


वह अब फिल्म के बजाय सीरीज बनाने जा रहे हैं।


उनकी यह सीरीज सोनी लाइव के लिए होगी तथा नब्बे के दशक के सेक्सोलॉजिस्ट के कथानक वाली होगी।


इस सीरीज के सेक्सोलॉजिस्ट  यानि गुप्त रोग विशेषज्ञ, अली के साथ फिल्म रॉकस्टार कर चुके राम सिंह चार्ली के राम सिंह कुमुद मिश्र करेंगे।


इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई और लैला मजनू (२०१८) फिल्म के निर्देशक साजिद अली करेंगे।

बच्चों की फिल्म में बच्चों का रोमांस!



अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की निर्माता के रूप में पहली फिल्म वीरे दी वेडिंग २०१८ में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में रंधीर कपूर और बबिता की बेटी करीना कपूर के साथ अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर नायिका की भूमिका में थी। शशांक घोष की इस फिल्म को सफलता मिली थी।


अब रिया कपूर दूसरी फिल्म का निर्माण करने जा रही हैं, तो इसमे उनके भाई हर्षवर्द्धन कपूर को नायक बनाया गया है।


इस रोमांस कॉमेडी फिल्म में, हर्षवर्द्धन दूसरे एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा की बेटी अलिया एफ के साथ रोमांस करेंगे।


अलिया का फिल्म डेब्यू पिछले साल रिलीज़ फिल्म जवानी जानेमन से हुआ था।


मिर्जया और भावेश जोशी सुपर हीरो जैसी गंभीर विषयों वाली फिल्म करने वाले हर्षवर्द्धन को रिया की फिल्म में रोमांस के साथ साथ हास्य भी करना है।


रिया की उम्मीद है कि उनकी फिल्म भाई की इमेज में बड़ा बदलाव कर पायेगी!

सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म डायल १००



सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया ने फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा की अल्केमी फिल्म्स के साथ फ़िल्म डायल १०० बनाने की घोषणा की है ।


इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता, मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर की तिकड़ी नज़र आयेगी । यह एक अनोखी थ्रिलर फिल्म होगी। सोनी पिक्चर इंडिया ने पिकू, पैडमेन और शकुंतला देवी जैसी लीक से हट कर मगर व्यवसायिक रूप से सफल फ़िल्में दी है ।


वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वी आर फैमिली और हिचकी जैसी फ़िल्में निर्देशित की है। सोनी पिक्चर्स और सिद्धार्थ मल्होत्रा का इरादा दर्शकों को सीट से बांधे रखने का है । रेंसिल डी सिल्वा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है।

Sunday 18 July 2021

राष्ट्रीय सहारा १८ जुलाई २०२१

 



हिंदी में भी बनाई जा रही दक्षिण की फ़िल्में !



इस साल की शुरुआत मेंयह खबर बड़ी तेज़ी से गर्म हुई थी कि अमिताभ बच्चन और रेखा एक तेलुगु ड्रामा फिल्म मिथुनम के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। थनिकेल्ला भारती निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मूल फिल्म के अभिनेता एसपीई गारू की और लक्ष्मी की भूमिका रेखा करने वाली थी।  मूल  फिल्म के नायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम थे।  हालाँकि, यह फिल्म घोषणा तक सीमित रह गई लगती है। परन्तु, दक्षिण की फिल्मों के रीमेक का सिलसिला तेज़ी से चल निकला है। बॉलीवुड में डेब्यू करने और करियर ज़माने के लिए दक्षिण की फिल्मों के रीमेक ही सहारा बन गए है। 


डेब्यू के लिए रीमेक फ़िल्में - अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म जुलाई के हिंदी रीमेक से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी का आगमन हो रहा है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे। तमिल फिल्मों के प्रतिभाशाली अभिनेता विजय सेतुपति का हिंदी फिल्म डेब्यू रीमेक फिल्म के द्वारा ही हो रहा है। उन्हें लेकर बनाई जा रही फिल्म मुम्बईकर२०१७ में प्रदर्शित लोकेश कनकराज निर्देशित तमिल थ्रिलर फिल्म मनागरम की रीमेक है। इससे पहलेविजय का डेब्यू आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा से होने की खबर थी। 


करियर जमाने के लिए - एक अन्य तेलुगु क्राइम ड्रामा फिल्म ब्रोचेवारेवारुरा के हिंदी रीमेक से सनी देओल के बेटे करण देओल को फिर से मौक़ा दिया जा रहा है। इस फिल्म को अजय देवगन बना रहे हैं। निर्देशन की कमान नवोदित देवेन मुंजाल को सौंपी गई है। इसी प्रकार से, आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली का करियर फिर से जमाने के ख्याल से महेश बाबू की हिट तेलुगु फिल्म अगाडू का हिंदी रीमेक बनाया जाएगा। सिद्धार्थ मल्होत्रानिर्देशन वर्धन केतकर की पहली फिल्म में दोहरी भूमिका करेंगे। यह तमिल फिल्म तडम की रीमेक है। क्या दोहरी भूमिका से सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर फिर से जम जाएगा ? साजिद नाडियाडवालाडिशूम और जुडवा २ के बादवरुण धवन के साथ जिस अगली फिल्म सनकी को करने जा रहे हैवह तमिल थ्रिलर फिल्म धुरुवांगल पथिनारु का रीमेक होगी।  इस फिल्म में वरुण धवन एक अपंग व्यक्ति की भूमिका कर रहे हैं। नायिका परिणीती चोपड़ा होंगी। क्या यह फिल्म वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा को सुर्ख़ियों में ला पायेगी ? पिछले दिनों, कार्तिक आर्यन को दो फिल्मों दोस्ताना २ और फ्रेडी से बाहर कर दिया गया था। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक का हिंदी फिल्म करियर खतरे में आ गया है। परन्तु, एकता कपूर ने कार्तिक आर्यन को लेकर अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म आला वैकुंठापुरमालू के हिंदी रीमेक का ऐलान कर, इसे ठहराव दे दिया है।  फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे।  


रीमेक फिल्मों में बहन और भाई - जाह्नवी खुद पर प्रयोग करने से नहीं हिचकती। वह तमिल ब्लैक कॉमेडी फिल्म कोलामावु कोकिला के हिंदी रीमेक में माँ के ईलाज के लिए कोकीन की स्मग्लिंग करने को तैयार हो जाती है। तमिल फिल्म में नयनतारा ने यह भूमिका की थी। सिद्धार्थ सेनगुप्ता के निर्देशन में बनाई जा रही यह रीमेक फिल्म अगले साल ९ जनवरी से पंजाब में शूट होगी। फिल्म की शूटिंग ४५ दिनों में पूरी हो जायेगी।  उनके भाई अर्जुन कपूर भी तेलुगु फिल्म एफ २: फन एंड फ़्रुस्त्रतिओन के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे। 


रीमेक फिल्म में बड़े सितारे- मलयालम हिट दृश्यम के हिंदी रीमेक में अभिनय करने वाले अजय देवगन, अब दृश्यम के सीक्वल दृश्यम २ के हिंदी रीमेक में भी मूल भूमिका करेंगे। अग्निपथ में नकारात्मक छाया वाली भूमिका करने वाले हृतिक रोशन अब खालिस खल भूमिका करेंगे।  यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा की रीमेक है। एक पुलिस अधिकारी और अपराधी के बीच की इस अपराध कथा में हृथिक रोशन, अपराधी वेधा की भूमिका करेंगे। यों तो जॉन अब्राहम कई रीमेक फिल्में बना रहे हैं। उन्होंने सची निर्देशित मलयालम क्राइम ड्रामा फिल्म अय्यप्पनुम कोशियम के हिंदी रीमेक अधिकार खरीद लिए है। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की दोस्ताना जोडी दिखाई दे सकती है। रणवीर सिंह को तमिल फिल्मों के बड़े निर्देशक शंकर के साथ फिल्म करने का मौक़ा मिलने जा रहा है। वह शंकर निर्देशित फिल्म में स्प्लिट पर्सनालिटी वाले युवा की भूमिका करेंगे। यह फिल्म. २००५ में प्रदर्शित तमिल साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अन्नियन की रीमेक है।  इस फिल्म की शूटिंग फरवरी २०२२ से शुरू होगी। तमिल फिल्म अभिनेता सूर्या की इसी साल ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर प्रदर्शित तमिल फिल्म सूरारै पोत्तरू का हिंदी रीमेक पेन के जयंतीलाल गाडा बनाने जा रहे है। यह फिल्म एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जीआर गोपीनाथ के जीवन पर है।  हिंदी रीमेक में शाहिद कपूर गोपीनाथ की भूमिका करेंगे।खबर है कि हिंदी रीमेक का निर्देशन तमिल फिल्म की निर्देशक सुधा कोंगारा ही करेंगी।


सलमान खान बनेंगे मास्टर-खिलाड़ी - सलमान खान के भी रीमेक फ़िल्में करने की खबर है। फिलहालटाइगर ३ में व्यस्त सलमान खान को तमिल सुपरस्टार विजय की इसी साल प्रदर्शित फिल्म मास्टर काफी पसंद आई थी। वह इस फिल्म को हिंदी में बनाना चाहते हैं। इसी प्रकार से रवि तेजा की एक्शन फिल्म खिलाड़ी का हिंदी रीमेक भी सलमान खान के साथ बनाए जाने की खबर है। 


बनकर तैयार रीमेक - सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का हिंदी फिल्म डेब्यू भी रीमेक फिल्म से हो रहा है। तेलुगु रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म आरएक्स १०० के हिंदी रीमेक का शीर्षक तड़प रखा गया है। यह फिल्म २४ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म में अहान की नायिका तारा सुतारिया हैं। शाहिद कपूर की जर्सी भी ५ नवम्बर को रिलीज़ के लिए तैयार है।  यह फिल्म नानी की हिट तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी की रीमेक फिल्म है। इमरान हाश्मी की फिल्म एज्रा भी प्रदर्शन के लिए तैयार है। यह रीमेक फिल्म है। 


सलमान के जूते, सोनू के पैर- हिंदी फिल्म शहीद ए आज़म भगत सिंह (२००२) में भगत सिंह की भूमिका से हिंदी फिल्मों मे प्रवेश करने वाले सोनू सूद की अभिनय यात्रा तमिल और तेलुगु फिल्मों से प्रारंभ हुई थी। वह दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक है। वह भी दक्षिण की फिल्मों के हिंदी रीमेक कर रहे हैं। विशाल की तमिल फिल्म इरुम्बू थिरै का हिंदी रीमेक सलमान खान के साथ बनाया जाना  था। परन्तु अब यह रीमेक सोनू सूद के साथ किया जा रहा है। ब्रिटिश फिल्म क्रैक का रीमेक भी सोनू सूद के साथ हो रहा है। 


कुछ बॉलीवुड की १८ जुलाई २०२१



मिस्ट्री ऑफ टैटू से अमीषा पटेल की वापसी - मोनार्क ग्रुप की थ्रिलर फिल्म मिस्ट्री ऑफ़ टैटू को अमीषा पटेल की एक बार फिर वापसी वाली फिल्म बताया जा रहा है इससे पहले सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट (२०१८) को अमीषा की चार साल बाद वापसी फिल्म कहा जा रहा था अब तीन साल बाद, अमीषा के सन्दर्भ में मिस्ट्री ऑफ़ टैटू का जिक्र हो रहा है इस बीच अमीषा पटेल की देसी मैजिक, ग्रेट इंडिया कैसिनो और तौबा तेरा जलवा पोस्ट प्रोडक्शन से ही नहीं उबार पाई. बहरहाल, मिस्ट्री ऑफ़ टैटू में इन्स्टाग्राम से चर्चित मायारा सरीन और रोहित राज के साथ अर्जुन रामपाल की मौजूदगी भी ख़ास होगी पर अनीस बज्मी द्वारा लिए गए इस फिल्म के महूरत शॉट के लिए अर्जुन रामपाल मौजूद नहीं थे पर वह बुडापेस्ट से फिल्म के लन्दन शिड्यूल में शामिल होंगे


दो अखिल भारतीय फिल्मों की शूटिंग शुरू - कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के ख़त्म होने के साथ ही दक्षिण के फिल्म उद्योग ने अपनी फिल्मों की शूटिग शुरू कर दी है। पहले एसएसएस राजामौली  निर्देशित फिल्म आरआरआर की शूटिंग २९ जून से शुरू हुई। इस शिड्यूल में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने हिस्सा लिया। फिल्म के कई अहम् हिस्से शूट किये गए। १० जुलाई से शुरू एक अन्य शिड्यूल में अलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर हिस्सा लेंगे। इस शिड्यूल में रामचरण और अलिया भट्ट के बीच एक रोमांटिक गीत फिल्माया जाएगा। इसी शिड्यूल में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जायेगी ताकि फिल्म को इसी साल १३ अक्टूबर को प्रदर्शित की जा सके। आरआरआर के बाद, दक्षिण की दूसरी बड़ी फिल्म पुष्पा है, जिसकी शूटिंग जुलाई से शुरू हो गई है। इस चालीस दिन के शिड्यूल में फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो जायेगी। अल्लू अर्जुन की अखिल भारतीय अपील वाली फिल्म पुष्पा इस साल की चौथी तिमाही में प्रदर्शित होगी। पुष्पा में अल्लू अर्जुन की नायिका रश्मिका मंदना है।


मणिरत्नम की वेब सीरीज नवरस - रोजा और बॉम्बे जैसी फिल्मों के निर्माता मणिरत्नम वेब की दुनिया मे तहलका मचाने जा रहे हैं उनकी नौ कड़ियों में यह वेब सीरीज नव रस पर आधारित होगी। हालाँकि, यह वेब सीरीज तमिल में होगी। पर इसे देश की दूसरी भाषाओं में भी देखा जा सकेगा। नेटफ्लिक्स से अगस्त में स्ट्रीम होने जा रही सीरीज नवरस में दक्षिण के तमाम बड़े सितारों का जमावड़ा है। इस वेब सीरीज की नौ कड़ियों में अलग अलग कलाकार अलग अलग रसों में चरित्र निभाते नज़र आयेंगे। इस सीरीज की हर कड़ी को अलग अलग निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नाम्बियार, पोनरम, कार्तिक सुब्बराज, हलिथा शमीम, कार्तिक नरेन, रतिन्द्रन आर प्रसाद और अरविन्द स्वामी निर्देशित करेंगे। इन नौ कड़ियों में सूर्या, रेवती, पार्वती, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, प्रकाश राज, विक्रांत, गौतम कार्तिक और ऐश्वर्या राजेश के अलावा प्रसन्ना, नित्या मेनन, सिम्हा, पूर्णा, अशोक सेल्वन, रोबो शंकर, सरवनन, अलागम पेरूमल, रमेश तिलक, सनत, विधु और श्रीराम महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इस सीरीज का फर्स्ट लुक जल्द रिलीज़ किया जाएगा।


यूटर्न में अलिया एफ ! - निर्माता एकता कपूर अब २०१६ में रिलीज़ कन्नड़ हिट फिल्म यू टर्न के हिंदी रीमेक की अधिकृत निर्माता बन गई है। यू टर्न की कहानी एक फ्लाईओवर पर बने यू टर्न पर एक मोटर साइकिल सवार मृत्यु की घटना से शुरू होती है। इस यूटर्न पर होने वाली मौतों पर एक युवा पत्रकार को संदेह होता है। वह अपने एक पुलिस मित्र के साथ इन मौतों की जांच करने लगती है। कन्नड़ फिल्म में यह भूमिका श्रद्धा श्रीनाथ ने की थी। कन्नड़ यूटर्न की इसी टाइटल के साथ तमिल और तेलुगु रीमेक का निर्माण २०१८ में किया गया था। फिल्म में पत्रकार की भूमिका सामंता अक्किनेनी ने की थी। हिंदी संस्करण में पत्रकार की भूमिका आलिया एफ कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन नवोदित आरिफ कर रहे हैं।


रामचरण के साथ भी शंकर ! - रजनीकांत के साथ, २०१८ की बड़ी हिट फिल्म . निर्देशित करने वाले निर्देशक शंकर, अब कमल हासन की फिल्म इंडियन के पूरी होने से पहले ही, रामचरण के साथ एक अखिल भारतीय पहुँच वाली फिल्म करने जा रहे हैं। रामचरण की इस १५वी फिल्म की शूटिंग सितम्बर से शुरू होने जा रही है। पहले इस शिड्यूल को जुलाई में होना था। परन्तु, कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी शंकर की यह फिल्म विज्ञान  फंतासी शैली की नहीं, बल्कि सोशल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। शंकर इस फिल्म की शूटिंग छः महीने के शिड्यूल में पूरी कर लेना चाहते हैं यह फिल्म पुलिस से नेता बने रामचरण की है, जो व्यवस्था को बदल देना चाहता है। इस फिल्म में रामचरण की नायिका किअरा अडवाणी है। फिल्म में एक सुपरस्टार को कैमिया में  लिए जाने की खबर है। इस सुपरस्टार के हिस्से की शूटिंग २५ दिनों में पूरी हो जायेगी। रामचरण की फिल्म पूरी करने के बाद शंकर, रणवीर सिंह के साथ अपनी निर्देशित तमिल फिल्म अपरिचित की रीमेक की शूटिंग करेंगे।


प्रिया आनंद की ड्रीम में एंट्री - सारेगामा ओरिजिनल की प्रस्तुति, म्यूजिक वीडियो ड्रीम मे एंट्री आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है।  इस गीत को ज्योतिका टांगरी ने  गाया है। गौरव दासगुप्ता के संगीतबद्ध और विश्वास राणे के लिखे इस एल्बम की खासियत है अभिनेत्री प्रिया आनंद। वह एक स्वप्निल संसार जैसी लगती है। इस एल्बम की कहानी अपनी अच्छी दोस्त की शादी में आई कुछ सहेलियों के नृत्य गीत, ख़ुशी मनाने की है। इन सहेलियों में एक प्रिया आनंद भी है। प्रिया आनंद, मूल रूप से दक्षिण की फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उनका फिल्म डेब्यू तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वामनम से २००९ में हुआ था। उनकी पहली हिंदी फिल्म श्रीदेवी की वापसी फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश (२०१२) में हुआ था। उनकी एक दूसरी हिंदी फिल्म फुकरे रिटर्न्स थी। प्रिया के लिए बॉलीवुड का अनुभव काफी कड़वा साबित हुआ था। इसीलिए वह तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों तक सीमित रह गई। उनकी दो तमिल और दो कन्नड़ फ़िल्में निर्माण के विभिन चरणों में हैं