Sunday 6 February 2022

दक्षिण की फ़िल्में बॉलीवुड का तडका !

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ के हिंदी संस्करण को मिली अभूतपूर्व सफल्रता से, इस फिल्म के क्या, दक्षिण के तमाम निर्माता उत्साहित है। पुष्पा द राइज के दूसरे हिस्से को बनाने का प्रारंभ थोडा पहले से कर दिया गया है।  पहले निर्माता का इरादा था कि पुष्पा का दूसरा हिस्सा थोडा रुक कर बनाया जाए।  कहा जा रहा है कि पुष्पा के दूसरे हिस्से में बॉलीवुड के एक दो बड़े सितारों को लेकर इसे सही मायनों में अखिल भारतीय रूप दिया जाएगा।  लेकिन, काफी लोगों का मानना है कि हिंदी बेल्ट में जैसी पकड़ अल्लू अर्जुन की बन गई है, पुष्पा २ में किसी बॉलीवुड स्टार की जरूरत नहीं है।



तडका क्यों ? - क्या पुष्पा २ यानि पुष्पा द रूल में कोई बॉलीवुड सितारा होगा ? इस सवाल का जवाब तो बाद में मिल जाएगा, लेकिन दक्षिण की फिल्मों के बॉलीवुड सितारों के तड़के की शुरुआत हो चुकी है।  इस समय बन रही या जल्द रिलीज़ होने जा रही तमाम फिल्मों में बॉलीवुड के सितारों को शामिल किया जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि इनमे से कुछ सितारे अब उतने चलताऊ नहीं। पर किसी तेलुगु, तमिल, कन्नड़ या मलयालम फिल्म को अखिल भारतीय रूप देने के लिए पर्याप्त है। बस देखने की बात होगी कि पुष्पा द रूल में बॉलीवुड के किस सितारे का सिक्का जमता है।



बॉलीवुड- टॉलीवूड का रिश्ता - देखा जाए तो बॉलीवुड और टॉलीवूड का रिश्ता काफी पहले से रहा है।  पहले भी तमिल और तेलुगु, खास तौर पर तमिल फिल्मों के शिवाजी गणेशन, जैमिनी गणेशन, कमल हासन, रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी, आदि ने बॉलीवुड में दस्तक दी।  इनमे से कुछ अभिनेताओं की पारी कुछ जमी, पर बाकी जल्द वापस हो गए।  अलबत्ता, दक्षिण की अभिनेत्रियों की जोड़ी बॉलीवुड सितारों के  साथ खूब जमी। अंजलि देवी, सावित्री गणेशन के बाद वहीदा रहमानहेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी और जयाप्रदा बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ खूब जोड़ियां जमाई। 



दक्षिण से शुरुआत - बॉलीवुड सितारों को अपनी फिल्मों में लेने के ख्याल से तेलुगु और तमिल सिनेमा उत्साहित नज़र नहीं आया। किसी भी दक्षिण भाषा की फिल्म का नायक कोई बॉलीवुड अभिनेता बना हो इसका प्रमाण नहीं मिलता। शायद हिंदी फिल्मों का ग्लैमर टॉलीवूड को नहीं जमता रहा हो। इसके बावजूद हिंदी फिल्मों में नाम कमाने वाली कुछ अभिनेत्रियों के फिल्म करियर की शुरुआत तमिल या तेलुगु फिल्मों से हुई। हिंदी फिल्मों में आने से पहले ऐश्वर्या राय ने तमिल फिल्म इरुवर की। सुष्मिता सेन भी नागार्जुन के साथ तमिल फिल्म राछगन में नायिका बनी। प्रियंका चोपड़ा तमिल फिल्म तमिसन में विजय की  नायिका बनी। इसके बाद कैटरिना कैफ भी बूम फ्लॉप होने के बाद तेलुगु फिल्म मल्लिस्वरी में वेंकटेश की नायिका बनाई गई। सोनाक्षी सिन्हा ने तो तमिल फिल्म लिंगा में अनुष्का शेट्टी के साथ रजनीकांत को शेयर किया था। जिस साल दिल से रिलीज़ हुई, उसी साल प्रीटी जिंटा ने वेंकटेश के साथ तेलूग फिल्म प्रेमांत इदेरा में नायिका की भूमिका की। आज की सुपर सितारा दीपिका पादुकोण तो २००७ में शाहरुख़ खान के साथ ओम शांति ओम से हिंदी बेल्ट में धमाका करने से पहले कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में उपेंद्र की नायिका बन चुकी थी। पर इन सभी अभिनेत्रियो को हिंदी फिल्मों में बड़ी सफलता मिलने के बाद दक्षिण की फिल्मों में करियर ख़त्म हो गया।



विलेन की भूमिका में - पिछले कुछ समय से दक्षिण की फिल्मों को बॉलीवुड के अभिनेता विलेन की भूमिका में खूब रास आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म दलपति में अमरीश पूरी ने खल भूमिका की थी। अतुल कुलकर्णी को रन के विलेन के रूप में सराहा गया था। तमिल फिल्म रमन्ना में मुकेश ऋषि ने विलेन जालंधर सिंह की भूमिका की थी। मुकेश ऋषि फिल्म पोक्किरी में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका में थे। आशीष विद्यार्थी, गोविन्द नामदेव, सयाजी शिंदेआदि तो हिंदी फिल्मों के तरह दक्षिण की फिल्मों में भी विलेन बन रहे है। इधर ख़ास बात यह हुई है कि बॉलीवुड में नायक की भूमिका करने वाले कुछ अभिनेता खलनायक बन कर आये। सोनू सूद दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक है। ए आर मुरुगदास निर्देशित फिल्म कट्टी में विजय के खिलाफ नील नितिन मुकेश खलनायक थे। बाद में वह तेलुगु फिल्म कवचम् में भी खलनायक बने। प्रभास की फिल्म साहो में तो जैकी श्रॉफ, नील नितिन  मुकेश और चंकी पांडेय खल भूमिकाएं कर रहे थे। हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में सफल विवेक ओबेरॉय फिल्म कृष ४ में विलेन बनने के बाद, तमिल फिल्म विवेकमतेलुगु फिल्म विनय विधेय रामा, कन्नड़ फिल्म रुस्तम और मलयालम फिल्म लूसिफर में खलनायक बने।



बॉलीवुड के सितारे - अब दक्षिण में निर्मित हो रही फिल्मों में बॉलीवुड के सितारों को लिया जा रहा है। इनकी भूमिकाये छोटी या बड़ी हो सकती है। प्रभास की फिल्म राधे श्याम की नायिका बॉलीवुड की मशहूर पूजा हेगड़े है। दीपिका पादुकोणनिर्देशक नाग चैतन्य की साइंस फिक्शन फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ करने वाली है। इस फिल्म के नायक भी प्रभास होंगे। अप्रैल में संभावित रिलीज़ वाली फिल्म आरआरआर में रामचरण और जूनियर एनटीआर के बावजूद बॉलीवुड के अजय  देवगन और आलिया भट्ट का तड़का भी डाला गया है। विजय देवराकोण्डा को हिंदी दर्शकों से परिचय करने वाली फिल्म लाइगर की नायिका अनन्या पांडेय है। अप्रैल में ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका कर रहे है।  फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन को लिया गया है। कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा को अखिल भारतीय रूप देने के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फनांडेज़ को खास और दिलचस्प भूमिका में लिया गया है।



रिवर्स ट्रेंड - कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा जा सकता है।  कुछ बड़ी हिंदी फिल्मों को दक्षिण के दर्शकों में लोकप्रिय बनाने के लिए दक्षिण के  सितारों को शामिल किया गया है।  वरिष्ठ तेलुग अभिनेता नागार्जुन फिल्म ब्रह्मास्त्र मे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ बेहद विशेष भूमिका कर रहे हैं। वही उनके बेटे नाग चैतन्य को आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्डा में महत्वपूर्ण भूमिका सौंप दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की एक नायिका दक्षिण की राशि खन्ना है। मैदान में अजय देवगन का साथ प्रियमणि दे रही है। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार को फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ लिया गया है। विजय सेतुपति को श्रीराम राघवन  राघवन फिल्म मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ के नायक बन कर आ रहे है। 

कुछ बॉलीवुड की ०६ फरवरी २०२२

मार्च में राधे श्याम और आर आर आर - भिन्न राज्यों में थिएटर खुलने और क्षमता में वृद्धि के बाद नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां जारी करने का सिलसिला प्रारंभ होने जा रहा है। इस मामले में दक्षिण के फिल्म निर्माता आगे लगते है। अब तक की सूचनाओं के अनुसार दक्षिण की आठ बड़ी फ़िल्में अजित कुमार की तमिल फिल्म वालिमै २४ फरवरी को, प्रभास की हिंदी, तेलूग, तमिल और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म राधे श्याम ११ मार्च को, एस एस राजामौली की बहुभाषी फिल्म आर आर आर २५ मार्च को, १४ अप्रैल को दो फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर २ और विजय की तमिल फिल्म बीस्ट, रामचरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य २८ अप्रैल को रिलीज़ होंगी। इस कारण से अप्रैल में रिलीज़ होने वाली पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमला नायक तथा महेश बाबू की तेलुगु फिल्म सरकारू वारि पाता मई में या अगले किसी महीने में प्रदर्शित होंगी। यह ज्यादातर फ़िल्में हिंदी में भी प्रदर्शित की जा सकती है। 



माधुरी दीक्षित का फेम गेम ! - माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज द फेम गेम नेट फ्लिक्स पर २५ फरवरी से स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज की कहानी चमक दमक, ग्लैमर और प्रसिद्धि की है। यह सीरीज बॉलीवुड पर है। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित नेने, अनामिका आनंद की भूमिका कर रही है। इस सीरीज के लेखक बिजॉय नाम्बियार और निर्देशक करिश्मा कोहली है। इस शो का पहले टाइटल फाइंडिंग अनामिका था। एक अभिनेत्री के करियर के उतार चढाव को दर्शाने वाली इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के सह कलाकारों में संजय कपूर, मानव कॉल, लक्ष्यबीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी है। यहाँ बताना उपुक्त होगा कि माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म राजा के राजा संजय कपूर ही थे।



सालार में प्रभास की अद्या श्रुति हासन ! -कभी हिंदी फिल्मों में धूम मचाने वाले कमल हासन की दोनों बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन, हिंदी फिल्मों में मौका मिलाने के बावजूद कोई ग्लैमर नहीं बिखेर सकी। अक्षरा हासन तो दो फिल्मों षमिताभ और लाली की शादी में लड्डू दीवाना के बाद बाहर हो गई। श्रुति ने कुछ अच्छी फ़िल्में की, जो सफल भी हुई। पर वह भी अपना सिक्का नहीं जमा सकी। श्रुति हासन की पिछली हिंदी फिल्म बहन होगी तेरी २०१७ में प्रदर्शित हुई थी। उनकी दो फ़िल्में यारा और द पॉवर, सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म जी५ से स्ट्रीम हुई। इधर श्रुति के प्रशंसकों के लिए दो खबरें है। वह प्राइम वीडियो के शो बेस्टसेलर में मिथुन चक्रवर्ती के साथ आ रही है। यह शो उपन्यास और उसके चरित्रों की पड़ताल करने वाला है। सबसे ज्यादा अच्छी खबर यह है कि वह प्रशांत नील की लिखी और निर्देशन में बनने वाली गैंगस्टर फिल्म सालार में ले ली गई है। इस फिल्म में वह आद्या की भूमिका कर रही है। फिल्म में उनके नायक प्रभास है। प्रभास की अखिल भारतीय पकड़ देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रभास के साथ श्रुति हासन की सालार सिनेमाघरों में जरूर प्रदर्शित होगी।



रील रोमांस करेंगे रियल लाइफ पत्नी से विक्की कौशल - फरहान अख्तर की जोया अख्तर निर्देशित फिल्म जी ले ज़रा, हृथिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की रोड फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का महिला संस्करण है। इस फिल्म में तीन महिला चरित्रों को प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और अलिया भट्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए तीन पुरुष चरित्रों का चयन अंतिम होना बाकी है। खबरें यह है कि फिल्म में एक पुरुष चरित्र खुद फरहान अख्तर करेंगे। वह किसके अपोजिट होंगे, अभी साफ़ नहीं है। पर ऐसा लगता है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। सबसे दिलचस्प यह समाचार है कि फिल्म में विक्की कौशल को शामिल किया जा रहा है। बताते हैं कि वह जी ले जरा में अपनी रियल लाइफ पत्नी कैटरीना कैफ के साथ रील लाइफ रोमांस करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि हालिया पति- पत्नी बनी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोमांस फिल्म को अधिक दिलचस्प बना देगा।



भाग्यश्री की बेटी की मिथ्या सीरीज - १९८९ में, सलमान खान के साथ सूरज बडजात्या की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हिंदी फिल्म दर्शकों के दिलोदिमाग में छा जाने वाली तथा उतनी ही गति से हिमालय दासानी के साथ शादी कर इंडस्ट्री को अलविदा कह देने वाली भाग्यश्री पटवर्धन की बेटी अवंतिका दासानी भी एक्टर बन गई है। अवंतिका का अभिनय के क्षेत्र मे पहला कदम एक वेब सीरीज मिथ्या से होने जा रहा है।  यह वेब सीरीज इंग्लिश शो चीट की रीमेक है।  चीट, क्लास रूम में साहित्य के प्रोफेसर और उसकी शिष्या के बीच टकराव से शुरू होती है, जो दोनों के बीच व्यक्तिगत रंजिश और बदले का रूप ले लेती है । इस कहानी में प्रोफेसर की भूमिका हुमा कुरेशी कर रही हैं और उनसे टकराने वाली छात्रा ही अवंतिका दासानी बनी है । छः हिस्सों में बनी इस सीरीज के निर्देशक रोहन सिप्पी हैं । जी५ पर शीघ्र स्ट्रीम होने वाली सीरीज मिथ्या से दर्शक अवंतिका दासानी के सौंदर्य और अभिनय को जांच सकते हैं ।



पुष्पा के बाद दक्षिण का द रूल - अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ ने इस रविवार १०० करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म के बाद, अल्लू अर्जुन, हिंदी पेटी में, दक्षिण के सबसे विश्वसनीय सितारे बन कर उभरे हैं। पुष्पा के दूसरे हिस्से पुष्पा द रूल पर काम जोर शोर से शुरू हो चुका है। बताते हैं कि बॉलीवुड के एक प्रमुख वितरक ने पुष्पा द रूल को हिंदी बेल्ट में वितरित करने के लिए ४०० करोड़ का प्रस्ताव किया है। इधर, पुष्पा की कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद बड़ी सफलता ने, वितरकों, प्रदर्शकों और दर्शकों के बीच दक्षिण की कुछ फिल्मों के भाव काफी बढ़ा दिए है। अब दर्शकों को प्रभास की राधे श्याम, सलार आदिपुरुष, रामचरण और एनटीआर जूनियर की आर आर आर, विजय देवेराकोंडा की लाइगर और पुष्पा द रूल बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसा लगता है कि अपने पहले हिस्से से धूम मचा चुकी यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के दूसरे चैप्टर को बड़ी सफलता सुनिश्चित है। इस प्रतीक्षा का मीठा फल किच्छा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा को भी मिल सकता है।

Friday 4 February 2022

सुकृति और प्रकृति कक्कड़ का सिंगल सैयां


मल्टी टैलेंटेड जुड़वाँ बहने सुकृति और प्रकृति, इस बार दर्शकों के लिए लेकर आ रहे है शादी के मौसम के लिए एक मजेदार पेप्पी गीत 'सिंगल सैयां', जिससे वह 2022 के 'सांग ऑफ़ थी इयर' होने का दावा करते है। बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका, संगीतकार, पायल देव ने पहली बार पॉप सेंसेशन जोड़ी कक्कड़ सिस्टर्स के साथ जुड़कर 'सिंगल सैयां' गाना तैयार किया हैं। इस गाने की शोभा और भी बढ़ाने के लिए, जुड़वा बहनो के साथ चार्मिंग और टैलेंटेड अभिनेता पार्थ समथान भी म्यूजिक वीडियो में डांस करते हुए नज़र आएँगे।

 


इस गाने की खूबसूरत धुन को पायल देव ने कंपोज किया है और इसके बोल गुरप्रीत सैनी द्वारा लिखे गए हैं l 'सिंगल सैयां' जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ों को समर्पित एक गीत है,जिसमे आदिल शेख ने अपने निर्देशन से एक प्यारी प्रेम कहानी दिखाई है।



यह म्यूजिक वीडियो, डेस्टिनेशन वेडिंग में शिरकत हुए सुकृति, प्रकृति और पार्थ द्वारा निभाए गए तीन दोस्तों के बारे में है, जो काफी मजेदार और उत्साहित करने वाला है। इंडस्ट्री के ऐसे टैलेंटेड आर्टिस्ट्स के साथ, यह गीत हमें आकर्षक हुक स्टेप के साथ ही, रंगीन और ग्लैमरस वेडिंग सेटिंग में ले जाता है, जो हमें नृत्य और जश्न मनाने का एक और मौका देती है।

 


'सिंगल सैयां' गाने के लॉन्च से खुश, सुकृति - प्रकृति दोनों का कहना है की, हमने गाने के निर्माण की प्रक्रिया का पूरा आनंद लिया है, विशेष रूप से टैलेंटेड पायल देव के साथ जो सबसे प्यारी इंसान हैं। यह उनके साथ हमारा अब तक का पहला कोलैबोरेशन है और उनके साथ हमारा अनुभव हमारी अपेक्षा से कहीं अधिक अविश्वसनीय रहा। पार्थ के साथ काम करके हमें खाफी अच्छा लगा और गाने की शूटिंग के दौरान हमने बहुत अच्छा समय बिताया। यह सभी वर-वधूओं के संगीत में नाचने के लिए निश्चित रूप से बेहद अच्छा गीत है, और हम सभी को इस पर डांस करते देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।



'सिंगल सैयां' के रिलीज पर, पार्थ समथान ने कहा, "मैं एक ऐसे गाने का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं जो इतना जीवंत, ऊर्जावान है और जो इस संगीत सीजन में अनुपात से बाहर निकलने की क्षमता रखता है। सिंगल सैयां एक मनोरंजक गीत है और डांस करने के लिए एकदम परफेक्ट सॉन्ग है। सुकृति, प्रकृति और VYRL ओरिजिनल्स की टीम के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग का अनुभव अद्भुत रहा। कक्कड़ बहनो के साथ काम करने का यह मेरा पहला मौका था और यह वाकई एक प्यारा अनुभव रहा है।'

फिल्म Badhaai Do का Gol Gappa गीत

Mohanlal की फिल्म Aaraattu का ट्रेलर

Michele Morrone debut with Jacqueline Fernandez and Desi Music Factory's song 'Mud Mud Ke


 

 

Following the resounding success of songs created independently, Anshul Garg, Founder and CEO, Desi Music Factory arrives at a milestone as he announces Mud Mud Ke starring the 365 Days star Michele Morrone and Jacqueline Fernandez. With the launch of a poster, the music banner welcomes the Italian actor to the Indian entertainment industry with the peppy song sung by hit machine Tony Kakkar and queen of music Neha Kakkar. The upcoming song marks Morrone's Indian debut and the label's first international collaboration. Both Michele and Jacqueline set the internet on fire with social media pictures of their electrifying chemistry in a photoshoot that preceded the song's shoot. This is the announcement that the fans of the stars and music listeners had been waiting for since their pictures went viral. Tony Kakkar has lent music to Mud Mud Ke, Mihir Gulati has directed its video, which has been choreographed by Shakti Mohan. Mud Mud Ke teaser will be released on the 8th of February, 2022.


 

Anshul Garg says, “Mud Mud Ke marks our first collaboration with an international star Michele Morrone. He will be seen paired with Jacqueline Fernandez. The duo have owned the song composed by Tony Kakkar and sung by him and Neha Kakkar. We're fortunate to have begun 2022 with big announcements. The credit goes to our listeners, who have been thrilled about our songs way ahead of their release.”

 


Jacqueline Fernandez says, “It's wonderful to be welcoming Michele Morrone to India with Mud Mud Ke. While the nation's musical identity is changing and the world is getting smaller, it is fitting to have Michele join us. Kudos to Desi Music Factory for stirring things up in the music scene with this unique collaboration.”

 


Michele Morrone says, “I'm grateful for such a heartfelt welcome. I'm aware that the music of India has a wide reach and it defines the nation's heritage. It is truly an honour to be part of the music industry that has entertained listeners across the globe. I thank the makers of Mud Mud Ke and everyone at Desi Music Factory.” 

Gangubai Kathiawadi का जोरदार ट्रेलर, ढ़ीली गंगुबाई

Thursday 3 February 2022

पूजा हेगड़े की अला वैकुंठपुरमुलू का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर

 



 

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म  'राधे श्याम' की चर्चा चारों तरफ फैली हुई है.


फिल्म ''मोस्ट एलिजिबल बैचलर' की शानदार सफलता के बाद अब पूजा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है |


पूजा ने इस फिल्म में अमूल्य की भूमिका निभाई है, जो अपनी खुद की ट्रैवल एजेंसी चलाती है और आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है।


फिल्म में पूजा के पावर-पैक प्रदर्शन की जमकर तारीफ़ हुई और उनका दमदार किरदार दर्शक के दिल में घर कर गया और अब एक बार फिर इस फिल्म से जुडी सभी यादें दर्शकों के बिच ताजा हो जायेगी |


जी हाँ, इस फिल्म का 6 फरवरी 2022 को ढिंचैक पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला है, जिसे लेकर पूजा बहुत उत्साहित है | 

 

अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए पूजा कहती है कि " 'अला वैकुंठपुरमुलू' साल 2020 की सबसे रोमांचक हाइलाइट्स में से एक थी। फिल्म ने महामारी में लॉकडाउन होने से पहले और होने बाद भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और जब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हुई तो फिर से दुनियाभर के दर्शकों ने अपना पूरा प्यार दिया| अब इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने वाला जो कामयाबी की नई मुकाम को छुएगी |"

 

आगे पूजा कहती है कि , "मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरे  किरदार अमूल्य को अपना प्यार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैं उन लोगों की भी आभारी हूं जिन्होंने सिनेमा में मेरे द्वारा किये गए काम को पहचाना। उम्मीद है एक बार फिर अमूल्य को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिलेगा"

 

आने दिनों में पूजा हेगड़े फिल्म  'राधे श्याम', 'बीस्ट', 'भाईजान', 'सर्कस', 'आचार्य' और 'SSMB28' में दिखाई देंगी l

Wednesday 2 February 2022

हिंदी में रिलीज़ होगी सामंथा की फिल्म शाकुंतलम और यशोदा




क्या सामंथा रुथ प्रभु का, पुष्पा द राइज पार्ट १ के ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा आइटम तथा वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ के बाद, हिंदी बेल्ट में मांग बढ़ गई है ?


फिल्म शाकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना का यही विचार है. उन्हें लगता है कि पुष्पा के बाद, सामंथा की फिल्म शाकुंतलम को हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जाए तो फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है.


फिल्म शाकुंतलम में, सामंथा शकुंतला की भूमिका कर रही है. फिल्म में सामंथा की शकुंतला के दुष्यंत अभिनेता देव मोहन हैं. इस फिल्म में कबीर दुहान सिंह असुर राजा की भूमिका कर रहे हैं.


पिछले दिनों, इस फिल्म की चर्चा फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत के बेटे भरत की भूमिका करने वाली बाल कलाकार अल्लू आरहा के कारण हुई थी.


अल्लू आरहा, पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की बेटी है. सामंथा की एक अन्य फिल्म यशोदा भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जायेगी.

एकता कपूर के रियलिटी शो में कंगना रानौत !



अपनी फिल्मों पंगा और धाकड़ के शीर्षक को, कंगना रानौत डिजिटल प्लेटफार्म पर साबित करती लगती है.


पता चला है कि वह एकता कपूर के एक रियलिटी शो को होस्ट करने जा रही है. यह रियलिटी शो बिग बॉस की किस्म का रियलिटी शो होगा, जहाँ कुछ प्रतिभागी ८-१० हफ्ते के लिए बंद रहेंगे.


यह शो किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. यह डिजिटल प्लेटफार्म एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर है.


सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करते समय खुद को बिग बॉस और बादशाह साबित किया था. क्या फिल्मों की क्वीन कंगना रानौत इस चौबीस घंटे के रियलिटी शो में खुद को धाकड़ साबित कर पाएंगी?

#Gangubai Kathiawadi का ट्रेलर ४ फरवरी को




काठियावाड़ की एक सीधी सादी लड़की गंगा, जिसे भाग्य काठियावाड़ से बॉम्बे ले आया. देखते ही देखते वह अपराध के दलदल में फंस गई.



बाद में वह गैंगस्टर से कमाठीपुरा के कोठे की मालकिन बन गई. वह कठोर थी. पर अपने कोठे की तवायफों कि संरंक्षक भी. मजाल की कोई उसकी लडकियों की तरफ बिना इजाजत नज़र डाल सके. ]वह इतनी दबंग थी कि वह करीम लाला को उसके अड्डे में घुस कर फटकार चुकी थी. 



काठियावाड़ की गंगा को हुसैन जैदी ने अपनी किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के पन्नो में समेटा. अब इसी गंगुबाई पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्माण किया है. 



उनकी फिल्म की गंगुबाई अभिनेत्री अलिया भट्ट बनी हैं. क्या अलिया भट्ट इस किरदार को रुपहले परदे पर अमर कर पाएंगी?



अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, आदि की भूमिकाओं से सजी वाली यह फिल्म आख़िरकार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का ट्रेलर ४ फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा..

अजित कुमार की वलिमै (Valimai) चार भाषाओँ में २४ फरवरी से

 



तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर फिल्म वलिमै के प्रदर्शन की तिथि निर्धारित हो गई है.


एच विनोद की लिखी और निर्देशित फिल्म वलिमै में अजित एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एक निर्भीक पुलिस अधिकारी अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं. उसे एक ऐसे बाइक सवार गैंग को नाश करना है, जो गंभीर अपराधों में लिप्त है.


इस फिल्म में कार्तिकेय गुम्मनाकोंडा, योगी बाबु, सेल्वा, आदि भी अपनी अभिनय के रंग दिखा रहे हैं. फिल्म में अजित कुमार की जोड़ीदार बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी है.


गैंगस ऑफ़ वासेपुर अभिनेत्री की यह दूसरी तमिल फिल्म है. उनका तमिल फिल्म डेब्यू रजनीकांत के साथ फिल्म काला (२०१८) से हुआ था.


वलिमै को दो साल से रुकी फिल्म कहा जा सकता है. प्रारंभ में फिल्म को २०२० के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. परन्तु कोरोना महामारी के कारण पहले फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी,


फिर फिल्म के प्रदर्शन को भी बार बार टालना पड़ा. वलिमै पहले जनवरी २०२२ में प्रदर्शित होनी थी. पर अब तीन घंटे लम्बी फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में २४ फरवरी को प्रदर्शित की जा रही है.


Tuesday 1 February 2022

अंतरराष्ट्रीय चंदन रॉय सान्याल

फिल्म 'सनक - होप अंडर सीज', प्रकाश झा की 'आश्रम' और वसन बाला की 'रे' में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेता चंदन रॉय सान्याल अब  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है |पिछले दिनों चंदन रॉय और शोएब लोदीन अभिनीत 'दर-बदर' को ढाका फिल्म समारोह में दिखाया गया था. यह फिल्म २७वें मिन्स्क अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पुरस्कार भी जीत चुकी है। फिल्म 'दर- बदर' को  चंदन ने लिखा है।



दर ब दर की कहानी एक अफगानी प्रवासी के यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है जो हॉलैंड में रहता है और चंदन से मिलता है। यह काबुल से लेकर एम्स्टर्डम तक की कहानी है जो अफगानिस्तान में अफगानी प्रवासी के संकट को दर्शाती है जो एक अभिनेता बनना चाहता है। फिल्म देशांतर गमन की मुसीबत और उसके प्रभाव पर प्रकाश डालती है |



इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर चंदन रॉय सान्याल का कहना है कि "यह बहुत ही खुशी की बात है कि ढाका फिल्म फेस्टिवल में 'दर-बदर' को प्रदर्शित किया गया है। मेरा मानना है कि यह इसका कॉन्सेप्ट दर्शकों को छू पाया और वो उससे जुड़ा हुआ महसूस किये । फिल्म को दर्शकों से बहुत सराहना और अच्छी प्रतिक्रिया मिली और बतौर अभिनेता और लेखक मुझे इस बात से बहुत संतुष्टि मिली है |  मैं इस अद्भुत और रियलिस्टिक कॉन्सेप्ट का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।"