Thursday 16 June 2022

Shaheer Sheikh & Jasmin Bhasin ‘Iss Baarish Mein’



 

Love, Rains and great music is the perfect combination that we vie for at this time of the year. Bringing listeners exactly that, popular faces of the entertainment industry, Shaheer Sheikh and Jasmin Bhasin pair up for the first time for Saregama’s monsoon anthem ‘Iss Baarish Mein’.

 



Well timed for the rainy season, the song captures the healing union of love and the rains.




Much like the monsoons, Iss Baarish Mein will compel listeners to reminisce, reconnect with their inner voice, and fall in love. This soothing track is composed by Ripul Sharma, penned by Sharad Tripathi, sung by Yasser Desai and Neeti Mohan, and its music video has been directed by Aditya Datt.

 



Shaheer says, “ I am really excited about Iss Baarish mein music video since the time I have been shooting for it. This is the first time I shot with Jasmin and it was the best experience I had.  I'm glad that Iss Baarish Mein is out now. I hope the viewers shower the song with all the love and listen to it on loop"

 



Jasmin says, “I'm super excited that the song is out. The minute I heard the song I was sure that this is going to be my rain song. I hope it becomes part of the listeners' memories of the rain. Nothing beats the blend of rain and a song that can be heard on repeat.”

 



Yasser Desai says, “The first showers of the monsoon feel so precious just like the time spent with the one. That's the sentiment this song depicts. I'm happy now that it's out. I hope the listeners enjoy it and own it like we did. Shout-out to Neeti for being such a fantastic co-singer.”

 



Neeti Mohan says, “Singing Iss Baarish Mein has been an absolute delight. It is a beautiful composition that captures the vibe of the season that we all celebrate with love. It was amazing to sing this song with Yasser. I think everything has aligned perfectly to make this song a repeat listen.”

 



Presented by Saregama, Iss Baarish Mein is now live on Saregama Music YouTube Channel and available on all music platforms.

Marvel Cinematic Universe has become Home for Music Composer A-Zal



'Ms. Marvel' , which is the newest superhero venture of MCU, has been leaving everyone in awe. The show has been trending all over the world.

 



A-Zal AKA Atif Afzal is proud to be associated with MCU again with 'Ms. Marvel' as its one of the highly anticipated Marvel Cinematic Universe projects, previously he worked over Marvel's Loki starring Tom Hiddlestone.

 



Having worked on several Hollywood films in his career, he believes this project 'Ms. Marvel' was destined to bring in Indian talent together such as Farhan Akhtar & Yusuf Khan. It's wonderful to know Marvel has been quite experimental in their approach and giving global talent a platform.

 



A-Zal has also worked on Hollywood projects like NCIS: Los Angeles and Twilight Zone - 2, in the past along with CBS Network and Alicia Keys' Resort to Love with Netflix.

 



He says, "When you work with Marvel, you better work like Marvel. I have produced my best work while working with MCU and it keeps getting better. I did one soundtrack for Loki and it led to my second project with Marvel. For Ms. Marvel, I have composed two soundtracks. This is just the start, the projects in my pipeline are all very exciting and the world will see some of my best work in Hollywood."

 



Moving from Bollywood to Hollywood, A-Zal has come a long way. 


ग्लैमरस सयानी गुप्ता का लज्जो अवतार !

 


ऊपर दो चित्र दिए गए है. पहला चित्र आगामी २४ जून को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा की लज्जो का है.



क्या आप पहचान पाए कि यह कौन अभिनेत्री है. अब दूसरा चित्र देखिये. क्या आप पहचान पाए सयानी गुप्ता को.




जी हाँ, आप सयानी को ग्लैमर अवतार में सहज पहचान गए होंगे. पर सयानी गुप्ता प्रतिभाशाली और सशक्त अभिनय का सकने वाली अभिनेत्री है. उनकी विशेषता है कि वह अपनी भूमिका के लिए उसकी खाल में घुस जाती है. यानि वह निर्देशक-लेखक की कल्पना वाले चरित्र को कैमरा के सामने उतार देती है.



कदाचित अब आप पहचान गए होंगे. दूसरे चित्र में ग्लैमर अवतार में दिखाई दे रही सयानी गुप्ता ही दूसरे चित्र की लज्जो है.



सयानी गुप्ता को अपनी प्रतिभा के अनुरूपो अभिनय करना आता है. वह अपना शतप्रतिशत देने में विश्वास करती है. तभी तो वह सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज की दामनी से शेरदिल की लज्जो के किरदार में बिलकुल भिन्न दिखाई देती है.

सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन का 'घूमर' फर्स्ट लुक

 



  

अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'घूमर' का पहला लुक सोशल मीडिया पर जारी किया, जिसमें वह 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ एक क्रिकेटर की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। तस्वीर में अभिषेक बच्चन के बगल में खड़ी सैयामी को एक गहन अभिव्यक्ति में दिखाई दे रही है, अभिषेक फिल्म में उनके कोच की भूमिका निभा रहे है।

 

 


 

दिलचस्प बात यह है कि सैयामी ने महाराष्ट्र के लिए स्कूल स्तर पर क्रिकेट भी खेला है। अभिनेत्री ने राष्ट्रीय टीम चयन में भी जगह बनाई, लेकिन उन्होंने इसके बजाय बैडमिंटन राज्य चैंपियनशिप का विकल्प चुना। सैयामी खेर ताहिरा कश्यप की आने वाली फिल्म 'शर्माजी की बेटी' और अश्विनी अय्यर तिवारी की 'फाडू' का भी हिस्सा हैं। जबकि 'घूमर' का निर्देशन आर. बाल्की कर रहे हैं और इसमें शबाना आज़मी भी अहम भूमिका में हैं।

 


 

सैयामी ने कहा, "बड़े होने के दौरान मैंने हमेशा सोचा था कि मैं एक दिन एक खिलाड़ी बनूंगी क्योंकि मुझे बचपन से ही खेलों से जुड़ना पसंद था। लेकिन जब अभिनय की बात सामने आई, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे कैमरे का सामना करना और उसके साथ परदे पर जो एक अलग जीवन आता है हर किरदार के साथ लाया मुझे बहुत पसंद है। लेकिन कहीं न कहीं मेरे दिल में हमेशा एक क्रिकेटर को परदे पर निभाना चाहती थी और एक क्रिकेटर होने के अपने सपने को पूरा करना चाहती थी, भले ही वह ऑनस्क्रीन एक भूमिका के रूप में ही क्यों न हो। घूमर ने मुझे वह मौका दिया, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह भावनात्मक और शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण भूमिका थी लेकिन मैंने इसका हर तरह से आनंद लिया। मैं खुद को प्रतिबंधित नहीं करना चाहती और अधिक से अधिक किरदार निभाना चाहती हूं।"

कैसे बनी माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट !


 

इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित बियोग्राफिकल ड्रामा फिल्म  रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट ने अपनी रिलीज से पहले ही भारत को सिनेमा के वैश्विक मानचित्र पर रख दिया है। पर्दे के पीछे की झलक देते हुए, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के निर्माण के इर्द-गिर्द एक वीडियो जारी किया है। इसने उन प्रशंसकों की रुचि को और बढ़ा दिया है जो बहुत उत्सुकता के साथ बियोग्राफिकल ड्रामा की उम्मीद कर रहे हैं!

 



फिल्म को दुनिया भर में स्क्रीन पर आने के लिए महीने से भी कम समय है और अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म के आसपास के सभी उत्साह को जोड़ते हुए, आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के निर्माण की जानकारी दी।

 



1 जुलाई को दुनिया भर में स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार, रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट जासूसी कांड के इर्दगिर्द है जिसने नंबी नारायणन के जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया और अब इसके पीछे की सच्चाई उजागर होगी। आर माधवन अभिनीत फिल्म में एक शक्तिशाली कलाकारों की टुकड़ी है, जिसमें फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे प्रशंसित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार शामिल हैं और सुपरस्टार शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । विशाल पैमाने पर मंचित, फिल्म की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में छह भाषाओं में रिलीज होगी।




रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्राय कलर फिल्म्स वर्गीज मूलन पिक्चर्स और 27 इन्वेस्टमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म भारत में यूएफओ मूवीज़ और रेड जाइंट मूवीज द्वारा वितरित की जा रही है और यशराज फिल्म्स और फार्स फिल्म कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वितरित की जाएगी।

Sunday 12 June 2022

राष्ट्रीय सहारा १२ जून २०२२



 

बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र साबित होगा बॉलीवुड का सुपर हीरो शिवा ?


विगत वर्ष पुष्पा द राइज और इस साल आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ के दक्षिणी धमाकों के बाद
, अब बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के ब्रह्मास्त्र की प्रतीक्षा है. धरती की गोद से जन्मे पुष्पा, यश और कोमराम भीमा- अल्लूरी श्रीराम के बाद, अब हिंदी बेल्ट के बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड के सुपर हीरो की प्रतीक्षा है. इस साल की उपरोक्त दो बड़ी फिल्मों की धमाकेदार सफलता के बाद, बॉक्स ऑफिस को लगता है कि बॉलीवुड का पहला सुपर हीरो शिवा कुछ चमत्कार कर दिखाएगा. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा, आर आर आर और केजीएफ़ २ की तरह सोना बरसेगा. क्या बॉलीवुड के चाकलेटी हीरो रणबीर कपूर का सुपर हीरो अवतार ब्रह्मास्त्र से चमत्कार कर पाएंगे?





फ्रैंचाइज़ी के लिए - बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र से चमत्कार की अपेक्षा केवल बॉक्स ऑफिस ही नहीं कर रहा होगा. बल्कि, इस फिल्म के निर्माता करण जोहर को भी बड़ी सफलता की बड़ी आवश्यकता है. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र केवल एक फिल्म नहीं. बल्कि, यह उनकी महत्वाकांक्षी और भारी-भरकम परियोजना है. इस फिल्म में उन्होंने उदारता से पैसा लगाया है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के आसपास है. इतना ही नहीं करण जोहर का उद्देश्य फिल्म को फ्रैंचाइज़ी की तरह विकसित करना है. वह ब्रह्मास्त्र को ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा से भी आगे ले जाना चाहते है. वह इस फिल्म को तीन हिस्सों में बनाना चाहते है. लेकिन, यह तभी होगा, जब इस महंगी फिल्म को बड़ी सफलता मिले! क्या ब्रह्मास्त्र को अपेक्षित सफलता मिलेगी ?





बड़ी स्टारकास्ट- किसी फिल्म की सफलता को सुनिश्चित सी करा देती है, फिल्म की स्टार कास्ट. बड़ी स्टारकास्ट का अर्थ बड़ी ओपनिंग. धमाकेदार कारोबार. ब्रह्मास्त्र इस मामले में खरी उतरती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की चर्चित जोडी है. इन दोनों ने लम्बे रोमांस के बाद हाल ही में शादी की है. हालाँकि, रणबीर कपूर की पिछली फिल्म संजू चार साल पहले प्रदर्शित हुई थी. किन्तु यह ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. रणबीर कपूर बिकाऊ, टिकाऊ और विश्वसनीय अभिनेता है. फिल्म में उनकी नायिका आलिया भट्ट ने इसी साल नायिका प्रधान फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलाई है. फिल्म ब्रह्मास्त्र में इन दोनों के अतिरिक्त अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाडिया और मौनी रॉय भी है. यह लोग अपने समय के सफल कलाकार हैं. नागार्जुन तो फिल्म को दक्षिण में दर्शक दिला सकते है. क्योंकि, यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी प्रदर्शित की जायेगी. फिल्म की स्टारकास्ट ९ सितम्बर २०२२ को प्रदशित होने जा रही इस फिल्म के प्रचार में अभी से जुट गए हैं.




टीज़र से उत्सुकता - ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा को इस प्रचार के अतिरिक्त दर्शकों में उत्सुकता पैदा करना भी आवश्यक है. ऎसी उत्सुकता पैदा करने में फिल्म ब्रह्मास्त्र का टीज़र सफल होता है. इस टीज़र में वीएफएक्स के दृश्य प्रभावित करते है. मौनी रॉय का चरित्र सामने आया है. इस टीज़र को देखने के बाद दर्शकों में फिल्म के चरित्रों और उसे निभाने वालों के विषय में जानने की उत्सुकता बन गई है. क्या भूमिका कर रही है फिल्म की स्टारकास्ट ?




प्रोफेसर अमिताभ बच्चन- अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में वरिष्ठ अभिनेता अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर अरविन्द चतुर्वेदी की भूमिका कर रहे है. कदाचित वह पुरातत्व का ज्ञान रखने वाले प्राचीन घटनाओं को बताने वाले प्रोफेसर बने होंगे. यह देखना रुचिकर होगा कि वह शिवा तथा दूसरे पात्रों को दर्शकों के सामने लाने में किस प्रकार से सहायता करते हैं !




पुरातत्वविद नागार्जुन- फिल्म खुदा गवाह में, अमिताभ बच्चन के खुदाबख्श के साथी इंस्पेक्टरों रजा मिर्ज़ा की भूमिका करने वाले तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन ३० साल बाद पूनः उनके साथ है. वह फिल्म में एक पुरातत्वविद अजय वशिष्ठ की भूमिका कर रहे हैं. इस बार भी वह अमिताभ बच्चन के प्रोफेसर के साथी ही बने है.




डिंपल कपाडिया – फिल्म अजूबा, मृत्युदाता और बटवारा में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी डिंपल कपाडिया इस फिल्म में अनिता सक्सेना की भूमिका कर रही हैं. यह भूमिका क्या है स्पष्ट नहीं है. शायद वह कोई उपन्यासकार बनी है.




खलनायिका मौनी रॉय- टीवी पर नागिन और सती की भूमिका में दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी अभिनेत्री मौनी रॉय फिल्म ब्रह्मास्त्र में आग उगलती अलौकिक शक्ति बनी है. वह बुरी शक्ति बनी है. उनका कहना था कि वह फिल्म की इकलौती खलनायिका है.




इशा आलिया भट्ट- संजय लीला भंसाली की गंगुबाई आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र में ईशा मिश्र की भूमिका कर रही हैं. उन्हें रणबीर कपूर के शिवा की साथी बताया जा रहा है. स्पष्ट है कि उनके पास भी अलौकिक शक्तियां होंगी. रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट की यह पहली फिल्म है.




शिवा रणबीर कपूर- अयान मुख़र्जी की फिल्म में शिवा की भूमिका रणबीर कपूर कर रहे हैं. पूरी फिल्म इनके और इनकी शक्तियों के चारों ओर घूमती है. रोमांटिक भूमिका करने वाले रणबीर कपूर की शिवा की भूमिका काफी अनोखी है. फिल्म के निर्माण के समय आलिया भट्ट रणबीर कपूर के रोमांस के किस्से चर्चित थे. पर अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, यह दोनों पति पत्नी बन चुके है.




ब्रह्मास्त्र के सृजनकर्ता - किसी फिल्म को श्रेष्ठ और भव्य बनाने में कैमरा के पीछे की टीम का अधिक महत्त्व होता है. प्रीप्रोडक्शन से ही फिल्म की भव्यता निर्धारित होने लगती है. ब्रह्मास्त्र त्रयी, अयान मुख़र्जी की ब्रेन चाइल्ड यानि मानस रचना है. इस फिल्म को पहला आकर अयान मुख़र्जी ने ही तैयार किया था. उन्होंने फिल्म का निर्देशन ही नहीं किया है, बल्कि इसकी कहानी और पटकथा भी हुसैन दलाल के साथ लिखी है. इस फिल्म के निर्माता करण जोहर के अतिरिक्त रणबीर कपूर, हीरू यश जोहर, अपूर्व मेहता और नमिल मल्होत्रा हैं. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर के अंतर्गत फिल्म ब्रह्मास्त्र को फॉक्स स्टार स्टूडियोज जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्टूडियो का साथ मिला है. फिल्म की भव्यता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ है. फिल्म का वितरण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चरस द्वारा पूरी दुनिया में किया जायेगा.




बार बार टलता प्रदर्शन - ब्रह्मास्त्र के साथ सब कुछ सकारात्मक है. लेकिन, इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में निरंतर बदलाव इसका नकारात्मक पक्ष है. प्रारंभ में ब्रह्मास्त्र को १५ अगस्त २०१९ को प्रदर्शित किया जाना था. परन्तु, कतिपय समस्याओं के कारण फिल्म का प्रदर्शन क्रिसमस २०१९ के लिए टाल दिया गया. लेकिन, इस तिथि में भी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी. इसके बाद फिल्म को २०२० की ग्रीष्म ऋतू के लिए निश्चित किया गया. पर कोरोना महामारी के कारण फिल्म दिसम्बर २०२० में भी प्रदर्शित नहीं हो पाई. फिल्म का तकनीकी पक्ष सशक्त करने के लिए भी फिल्म के प्रदर्शन की तिथियों में परिवर्तन किया गया. निःसंदेह यह फिल्म के भले के लिए था. परन्तु, इससे फिल्म में बासीपन आने का संकट भी पैदा हो सकता है. देखा यह गया है कि लम्बे समय तक प्रदर्शित न हो सकी फिल्मों के प्रति दर्शकों में उत्सुकता कम हो जाती है, फिल्म बासी लगने लगती है.




पर्याप्त समय - ब्रह्मास्त्र को प्रदर्शित होने में अभी पूरे तीन महीने शेष है. फिल्म के जम कर प्रचार के लिए पर्याप्त समय है. जो प्रारंभ हो चुका है. टीज़र ने फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है. अभी काफी कुछ होगा दर्शकों को दिखाने के लिए. अगर फिल्म को पूरी चतुराई से प्रचारित क्या गया तो तीन साल से बन रही रुक रही यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल हो सकती है.


कुछ बॉलीवुड की १२ जून २०२२

नक्सल समस्या पर डग्गुबाती की फिल्म - बाहुबली सीरीज की फिल्मों के भल्लाल देवा के नाम से प्रसिद्द तेलुगु फिल्म अभिनेता राणा डग्गुबती सिर्फ एक्शन पर निर्भर नहीं. वह हर जॉनर की फिल्म करते है. उन्हें किसी इमेज या बॉक्स ऑफिस का डर नहीं. इसी का उदाहरण है उनकी आगामी फिल्म विराट पर्वं. यह फिल्म १९९० के दशक में तेलंगाना (तत्कालीन आंध्र प्रदेश) की नक्सल समस्या पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है वेणु उदुगुला ने. इस फिल्म में राणा डग्गुबती की सहयोगी सई पल्लवी, प्रियमणि, आदि है. पहले यह फिल्म १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होनी थी. पर अब इसे दो सप्ताह पहले यानि १७ जून २०२२ को प्रदर्शित किया जाएगा




पुष्पा से टकराएगा सालार ! - तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का हिंदी पेटी के दर्शकों से भव्य परिचय कराने वाली सुकुमार निर्देशित एक्शन फिल्म पुष्पा द राइज के सीक्वल पर अधिक भव्य और प्रभावशाली बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए पुष्पा के सीक्वल पुष्पा द रूल की स्क्रिप्ट और स्टारकास्ट में निरंतर परिवर्तन किया जा रहा है. निर्देशक और निर्माता पुष्पा द रूल को सचमुच रूल या शासन करने वाले फिल्म बनाने की सोच रखते हैं. यही कारण है कि फिल्म की प्रदर्शन की तिथि में परिवर्तन पर परिवर्तन किया जा रहा है. इसलिए दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित की जाने वाली पुष्पा द रूल अब २०२३ की ग्रीष्म ऋतू में प्रदर्शित की जायेगी. उधर एक अन्य तेलुगु फिल्म अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार की भी चर्चा है. रोमांस फिल्म राधे श्याम के असफल हो जाने के बाद, अभिनेता प्रभास के लिए एक्शन फिल्म सालार का बड़ा महत्त्व है. इस फिल्म का महत्त्व सालार के निर्देशक प्रशांत नील के लिए भी है. क्योंकि उनकी १४ अप्रैल को प्रदर्शित फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ ने कीर्तिमान व्यवसाय करते हुए अपेक्षाएं बढ़ा दी है. स्वयं नील भी इस सफलता को बनाये रखना चाहते है. इसलिए वह प्रभास के वजन से भी समझौता नहीं करना चाहते. उन्होंने प्रभास से कहा है कि वह अपने वजन को काफी घटायें. इसी वजन को लेकर उन्होने सालार की शूटिंग भी रोक दी है. यही कारण है कि सालार की प्रदर्शन की तिथि को भी २०२३ की ग्रीष्म ऋतू तक टाल दिया गया है. इस प्रकार से, ट्रेड पंडितों के अनुसार अगले साल की गर्मियों में दो तेलुगु सुपरस्टारो अल्लू अर्जुन और प्रभास तथा उनकी फिल्मों केजीएफ़ चैप्टर २ और सालार का सीधा टकराव देखने को मिल सकता है.




घूमर के लिए क्रिकेट स्टेडियम में घूमेंगे अभिषेक बच्चन ! - ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ कांस मेले में घूम आए अभिनेता अभिषेक बच्चन आजकल डीवाय स्टेडियम मुंबई में क्रिकेट पिच पर घूम रहे है. ऐसा करना उनकी पेशेवर मजबूरी है. क्योंकि, वह आर बल्कि निर्देशित क्रिकेट के मैदान पर फिल्म घूमर में मुख्य भूमिका कर रहे है. इस फिल्म की शूटिंग पंचगनी, मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में हो चुकी है. स्टेडियम का शिड्यूल फिल्म का आखिरी शिड्यूल है. यानि अब बल्कि की फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन होगा. फिल्म में सैयामी खेर एक महिला क्रिकेटर की भूमिका में होंगी. इसका अर्थ यह हुआ कि अभिषेक बच्चन क्रिकेट कोच की भूमिका में होंगे. शायद चक दे इंडिया जैसी. फिल्म में सैयामी खेर के अतिरिक्त शबाना आज़मी, अंगद बेदी और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की भूमिकाएं भी महत्वपूर्ण होंगी. शिवेंद्र के बारे में बताते चलें कि वह राजस्थान के राज घराने से हैं. वह क्रिकेट के मशहूर राज सिंह डूंगरपुर के भतीजे है. लेकिन, उन्हें क्रिकेट से अधिक अभिनय और फिल्म में रूचि है.




एटली निर्देशित शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ! - विगत वर्ष घोषित शाहरुख़ खान की एटली द्वारा निर्देशित की जाने वाली फिल्म के शीर्षक की शाहरुख़ खान के प्रशंसकों को लम्बे समय से प्रतीक्षा थी. इस फिल्म के शीर्षक के अनुमान लगाये जा रहे थे. इस फिल्म में शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका बताई जा रही है. इस लिए फिल्म को बाप बेटा संबंधों पर फिल्म बताया जा रहा था. इसी के आधार पर फिल्म के नाम सोचे जा रहे थे.परन्तु, अब स्पष्ट हो गया है इस फिल्म का नाम जवान होगा. फिल्म जवान से दक्षिण की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा का बॉलीवुड से पहला परिचय होगा. इस फिल्म में प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा को भी लिए जाने का समाचार है. फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस फिल्म का पहला परिचय एक टीज़र से कराया जाएगा. तब तक प्रतीक्षा कीजिए फिल्म के बारे में जानने के लिए. यह फिल्म अगले साल की गर्मियों में प्रदर्शित की जायेगी.




रिबाउंड इश्क विश्क - प्रसिद्ध संगीत कंपनी टिप्स की फिल्म निर्माण शाखा टिप्स फिल्मस ने नए चेहरों के साथ नई फिल्म की घोषणा की है. इस फिल्म का शीर्षक इश्क विश्क रिबाउंड होगा. शीर्षक से आपका अनुमान सही है. यह फिल्म टिप्स की २००३ में प्रदर्शित और केन घोष द्वारा निर्देशित युवा रोमांस फिल्म इश्क विश्क की रिबाउंड फिल्म है. इश्क विश्क से शाहिद कपूर का बॉलीवुड में प्रवेश हुआ था. दो युवा जोड़ियों की इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव, शहनाज़ ट्रेज़रीवाला और विशाल मल्होत्रा थे. इश्क विश्क रिबाउंड से रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल इश्क विश्क को रिबाउंड करने जा रहे है. क्या ऐसा हो पायेगा ?




पांच भाषाओँ में थॉर लव एंड थंडर - हॉलीवुड फिल्म थॉर के भारतीय प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है कि थॉर वापस आने जा रहा है। थॉर श्रृंखला की नई फिल्म थॉर: लव एंड थंडर भारत में एक दिन पहले पहले प्रदर्शित होने जा रही है। ब्रह्माण्ड के साहसिक सुपर हीरो थॉर की मार्वेल स्टूडियोज की महागाथा थॉर लव एंड थंडर अमेरिका में प्रदर्शन से एक दिन पहले अर्थात ७ जुलाई २०२२ को भारत में प्रदर्शित हो जायेगी. इस फिल्म में दर्शक एवेंजर एन्डगेम के तीन साल बाद अपने पसंदीदा सुपर हीरो थॉर को परदे पर पूनः देख सकेंगे। दर्शक, थॉर लव एंड थंडर में अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ और निर्देशक तायका वेट्टी के साहसिक प्रदर्शन को थॉर रैग्नारोक की शानदार सफलता के पांच साल बाद फिर देखेंगे। ऑस्कर विजेता तायका वेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म में दर्शकों के पसंदीदा एवेंजर थॉर उर्फ ​​क्रिस हेम्सवर्थ के साथ-साथ टेसा थॉम्पसन, नताली पोर्टमैन और क्रिश्चियन बेल भी अपने अनोखे चरित्र करते दिखाई देंगे। मार्वल स्टूडियोज की  थोर: लव एंड थंडर भारतीय सिनेमाघरों में ७ जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

Saturday 11 June 2022

Bhagyashree is all set to make her debut as a judge on DID Super Moms

 



Over the last three decades, Zee TV has been a pioneer in shaping the contours of reality television in India, introducing audiences to homegrown non-fiction formats like Antakshari, Sa Re Ga Ma Pa, Dance India Dance and India’s Best Dramebaaz. These properties have not only emerged as immensely popular talent-based reality TV franchises but also continue to rule audience hearts as cult phenomena, enjoying a robust following even in the current context. In fact, earlier this year, DID L’il Masters was launched amidst much fanfare and has been an audience favourite. And now, after receiving an overwhelming response to the previous two seasons that introduced audiences to some truly exceptional moms whose dancing skills can give even the younger ones a run for their money, Zee TV is all set to launch the 3rd edition of its popular non-fiction property – DID Super Moms.  

 

Popular Bollywood star Bhagyashree Dassani will be seen judging the show for the very first time alongside the OG DID judge - Remo D’souza and popular Bollywood actor Urmila Matondkar. The actress will make her debut as a judge and give an exciting chance to all the Super Moms to showcase their talent on this platform and achieve their dreams in the world of dance. Bhagyashree, with her effortless grace and dazzling charisma across several Bollywood and Telugu movies, has won the hearts of many over the last few decades.

 

 

 

On judging DID Supermoms, Bhagyashree shares, “It will be an absolute honor for me to take up the responsibility of a judge for the very first time in my career with Zee TV’s exciting dance reality show - DID Super Moms. I am really looking forward to meeting the super talented moms from across our country and inspiring them to achieve their dreams. Judging these talented women will not be an easy task, but I will try my level best. Most importantly, I am really thrilled to be sharing the stage with the famous choreographer - Remo D’Souza and the immensely talented Urmila Matondkar for DID Super Moms. I am sure we all will have a gala time and entertain the audience.”  

 

 

 

While the judges are kicked about the new season of DID Super Moms, auditions have already started across the country. While online auditions have been a huge hit, on-ground auditions also took place in cities like Mumbai, Delhi, Kolkata, Bhopal, Chandigarh, Lucknow, and Guwahati and it saw fantastic participation by some really talented Super Moms 

Cover Girls Mithali Raj & Taapsee Pannu Talk About Challenging Gender Stereotypes in Femina’s June 2022 issue



 

Two powerhouses, Taapsee Pannu and Mithali Raj have long harnessed the media to challenge gender stereotypes. Ahead of the release of the biographical sports drama film Shabaash Mithu, the subject of the movie - Bharat Khel Ratna awardee and ODI Captain of the Indian women’s cricket team Mithali Raj - and the very talented Taapsee Pannu who plays her in the film engaged in an animated dialogue as they shoot the cover for the June 2022 issue of Femina. The free-wheeling conversation explored their impressions of each other, female friendships, the choices they have made in their lives, how they have carved a path in previously male-dominated arenas of cricket and Bollywood, and the movie itself.

 

 


 

Said Taapsee of the role, “I knew it would require commitment considering I’d never held a bat in my life before. But, because it was her, because a film on a female cricketer of her stature might never be made again, I braced myself for a long struggle ahead to learn the sport and make a movie where Mithali’s achievements of 23 years could be showcased.” She adds, speaking of Mithali, “Your career milestones and achievements speak so loudly that you do not need to say much.”

 


 

 

Mithali is equally appreciative of Taapsee’s commitment to her work. “On-screen, I have seen you take up brave projects and single-handedly carry them on your shoulders and own them. You have grown as an actor from film to film… Off-screen, I have always found you warm, chirpy and full of energy, and the opposite of me!” Speaking of the power of women working together, she said, “We are a formidable force when we are working together because I think that women, by nature, are more sincere towards their jobs. So, when women work together, they can create magic.”

 



Deepak Lamba, CEO of WorldWide Media Ltd, said, “Femina has been the frontrunner in providing a platform to strong women of credence and caliber. Taapsee and Mithali, through their tenacity, achievements, and unbridled optimism, have become role models for millions of Indian women. Consistency speaks volumes for them. We are excited to bring these two brilliant people together on the cover of Femina Magazine for our June issue”

 



Ambika Muttoo, Editor-in-Chief of Femina, said, “Taapsee and Mithali make for an awe-inspiring duo both on screen and off it. They have both had the courage to step out of the conventional way of doing things. Their grit, determination, and discipline towards their craft, the way they have made their dreams a reality will inspire women everywhere.”.”

दीपिका सिंह और तुषार पांडेय फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर



दिया और बाती फेम अभिनेत्री दीपिका सिंह और तुषार पांडेय की आने वाली फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर फ़िल्म के निर्माताओं के द्वारा सोशल मीडिया में रिलीज किया गया। 

 



एक संस्कारी बहु की इमेज वाली दीपिका सिंह अपनी टेलीविजन करियर के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी  । फिल्म में दीपिका के साथ तुषार पांडेय मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे

 



फ़िल्म के पोस्टर में हम फिल्म के लीड एक्टर दीपिका सिंह और तुषार पांडेय को शादी के जोड़े में देख सकते हैं सबसे ज़्यादा कौतूहल दीपिका को दुल्हन के रूप में देखकर लगती हैं जिसमें वह रुपयों की माला पहनकर खड़ी हैं । दीपिका सिंह की छवि एक  स्ट्रॉंग वूमेन की रही हैं ऐसे में फ़िल्म का पोस्टर जिज्ञासा को बढ़ाता हैं ।

 



अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका  मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं । अपने प्यार टीटू के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।

 



फ़िल्म के निर्देशक रोहित राज गोयल बताते हैं  "हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा नहीं हैं क्या लड़कियां शादी के बाद अपने माँ पिता की जिम्मेदारी को निभा सकती हैं शादी के बाद लड़कियों के साथ बहुत बदलाव होते हैं फिल्म टीटू अम्बानी में आपको यह देखने को मिलेगा साथ ही सफलता पाने के लिए शॉर्टकट से क्या मिलता हैं  यह भी दर्शक देख पाएँगे “

 



फ़िल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा का कहना है कि “एक तरफ़ टीटू अंबानी सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और  समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे  मापदंड की बात करती हैं यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती हैं ”



 

फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे ।  फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे ।

 



सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी  निर्देशक रोहित राज गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश  कुमार हैं । फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फिल्म ८ जुलाई २०२२ को सिनेमागृह  में रिलीज हो रही हैं