Thursday 30 May 2019

The Secret Life of Pets 2 में सर्कस के शेर का एंगल


अपने मालिक के घर शान से पल रहा शिकारी कुत्ता मैक्स, उस समय बुरा महसूस करता है, जब उसका मालिक एक आवारा कुत्ते ड्यूक को घर ले आता है। मैक्स और ड्यूक, पूरे दिन आपस में  झगड़ते रहते हैं। लेकिन, उन दोनों को उस समय अपने झगड़े को विराम देना पड़ता है, जब उन्हें यह मालूम होता है कि सफ़ेद खरगोश स्नोबॉल अपना बदला लेने के लिए आवारा जानवरों को इकठ्ठा कर रहा है।

यह कहानी यूनिवर्सल पिक्चर्स (Universal Pictures) की २०१६ में रिलीज़, क्रिस रेनॉड (Chris Renaud) निर्देशित, कंप्यूटर एनिमेटेड एडवेंचर कॉमेडी फिल्म द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स (The Secret Life of Pets) की है।  इस फिल्म को पूरी दुनिया में बड़ी सफलता मिली थी। इस फिल्म ने भारत में ९.४० करोड़ का कारोबार किया था। 



इस फिल्म की सीक्वल फिल्म द सीक्रेट लाइफ ऑफ़ पेट्स २ (The Secret Life of Pets 2) पूरी दुनिया में ७ जून को रिलीज़ हो रही है। लेकिन भारत में इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी में डब कर १४ जून को रिलीज़ किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन क्रिस रेनॉड (Chris Renaud) ही कर रहे हैं।

इस बार फिल्म में कुछ नए चरित्र रूस्टर कुत्ता, हु सर्कस का शेर, आदि भी जुड़ गए हैं। इनसे फिल्म ज्यादा रोचक हो गई है। क्योंकि, अब मैक्स, ड्यूक और स्नोबॉल मिल कर सर्कस के एक शेर को छुडाने की कोशिश करते हैं। रेनॉड ने, डेस्पीकेबल मी (Despicable Me) सीरीज की फिल्मों का निर्देशन भी किया है। 
  

No comments:

Post a Comment