Sunday 18 August 2019

कुछ बॉलीवुड की १८ अगस्त २०१९


ऐतिहासिक कॉमेडी एक्शन फिल्मों के अक्षय कुमार
१५ अगस्त को, अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो गई। मिशन मंगल के बाद, अक्षय कुमार, २०१० में शुरू हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म हाउसफुल ४ और करिश्मा कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ क्रमशः २५ अक्टूबर और २७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से, २०१९ में अक्षय कुमार की चार फ़िल्में रिलीज़ हो जायेंगी। अगले साल मार्च में, अक्षय कुमार सबसे पहले पुलिस वर्दी में नज़र आएंगे। उनकी रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २७ मार्च को रिलीज़ होगी। उसके बाद ५ जून को हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बम रिलीज़ होगी। लेकिन, इसके बाद भी अक्षय कुमार की फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। क्योंकि, अक्षय कुमार के बहीखाते में फिल्मों की लम्बी कतार लिखी हुई है। बच्चन पाण्डेय, पृथ्वीराज चौहान, भूल भुलैया २ और हेरा फेरी ३ में भी उन्हें लिए जाने की खबर है। उनके नीरज पाण्डेय निर्देशित एक अनाम फिल्म में भारत सरकार के सिक्यूरिटी एडवाइजर अजित डोवाल की भूमिका करने की खबर है। वह, मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म इक्का भी करने जा रहे हैं । यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (२०१४) की रीमेक फिल्म है । पिछले दिनों, उनकी फिल्म पेडमैन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। केसरी की रिलीज़ के बाद, अक्षय कुमार ने रियल लाइफ घटनाओं वाली या समाज सुधार की फिल्मों में काम करने से दूरी बना ली थी। हो सकता है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद वह उत्साहित हों और उनकी किसी समाज सुधारक फिल्म का ऐलान हो।

अब रेवती निकलेंगी महेश भट्ट की अर्थ का अर्थ !
सलमान खान के साथ फिल्म लव (१९९१) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री रेवती का हिंदी फिल्म करियर, सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की तरह नहीं बन सका। नतीजे के तौर पर वह भी बागी से डेब्यू करने वाली सलमान खान की नायिका नगमा की तरह दक्षिण कूच कर गई।  बतौर फिल्म अभिनेत्री, रेवती का फिल्म करियर दक्षिण की फिल्मों में अच्छा चला। उन्होंने दक्षिण की सभी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बनी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने, २००३ में फिल्म धूप से चरित्र भूमिका करके वापसी करने की कोशिश की। पर कुछ ख़ास बात नहीं बनी। रेवती की, सलमान खान के साथ वापसी करने की दूसरी कोशिश भी बेकार गई। इस बार, वह बतौर फिल्म निर्दशक दर्शकों के सामने थी। हालाँकि, एड्स पीड़ित पर फिल्म फिर मिलेंगे में रेवती चरित्र भूमिका कर रही थी। लेकिन, फिल्म के एड्स पीड़ित नायक की भूमिका में सलमान खान थे। फिल्म में सलमान खान का साथ शिल्पा शेट्टी दे रही थी। लीक से हटकर बनी फिर मिलेंगे को प्रशंसा मिली, मगर दर्शक नहीं मिले। यह फिल्म निर्माताओं के लिए भारी घाटे का सबब बनी। अब रेवती एक बार फिर बतौर निर्देशक वापसी के प्रयास में हैं। वह महेश भट्ट की फिल्म अर्थ का रीमेक बनाने जा रही हैं। अपने पति के विवाहेतर संबंधों को नकारते हुए, घर छोड़ देने वाली नायिका वाली इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की मूल भूमिका को इमरान हाश्मी, जैक्विलिन फर्नांडेज और स्वरा भास्कर कर रही हैं। यह तीनों एक्टर मूल फिल्म की इन्दर मल्होत्रा, कविता सान्याल और पूजा की भूमिका रीमेक फिल्म में करेंगे। क्या रीमेक फिल्म में, अर्थ के दर्शकों के जेहन में यह तीनों एक्टर कोई प्रभाव डाल पाएंगे ?

डायबिटिक ट्विस्ट के साथ सौम्या गणेशरोमांस  
अभिनेता-निर्देशक-लेखक अविनाश ध्यानी की नई फिल्म सौम्या गणेश का ऐलान बड़े मजेदार तरीके से किया गया । इस फिल्म की खासियत यह है कि यह बॉलीवुड की पहली ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डायबिटीज का एंगल प्रमुख हैं। ऐसी बीमारी कभी किसी रिश्ते को तोड़ देती है या उसे ज्यादा मजबूत कर देती है। फिल्म में संस्कारी भट्ट और अविनाश ध्यानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन अविनाश ध्यानी ने ही किया है । लेखक-निर्देशक और एक्टर अविनाश ध्यानी की पहली ७२ ऑवरस थी, जो उत्तराखंड के राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के जीवन पर थी । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के ठीक बाद रिलीज़ होने वाली अविनाश की यह वॉर फिल्म उरी की सर्जिकल स्ट्राइक में बॉक्स ऑफिस पर मात खा गई । अब बतौर निर्देशक, लेखक और अभिनेता अविनाश ध्यानी की फिल्म सौम्या गणेश एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो टाइप टू डायबिटिक है । इस बीमारी के कारण पुरुष प्रजनन क्षमता में कमी आती है, क्योंकि यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करती है। इस फिल्म की शूटिंग २० सितंबर से ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, नई दिल्ली और मुंबई के आकर्षक स्थानों पर शुरू होगी। फिल्म के बारे में बताते हुए अविनाश ध्यानी कहते हैं, "फिल्म सौम्या गणेश, बचपन के प्यार की एक सामान्य सी लगाने वाली कहानी है, जो आम लोगों से प्रेरित कर सकती है। यह फिल्म परिस्थिति की परवाह किए बिना जीवन को पूरी तरह से जीने की है। अगर आपके पास हमेशा साथ खडा रहने वाला साथी हो तो जीवन आसान हो जाता है । सौम्या गणेश प्यार का संदेश देती हैं जो केवल शारीरिक आकर्षण है। यह एक आत्मा प्रेम कहानी है।"

साहो से होगा विलेन जोड़ी का आगाज़ !
हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में प्रदर्शित हो रही, दक्षिण के बाहुबली अभिनेता प्रभास की फिल्म साहो की देखते समय, तमाम निगाहें प्रभास और श्रद्धा कपूर की पहली बार बन रही जोड़ी पर होंगी। लेकिन, दर्शकों का ध्यान खींच सकती है फिल्म की एक विलेन जोड़ी। फिल्म में यह जोड़ी मुख्य विलेन और उसकी महिला दोस्त की जोड़ी है। फिल्म में इस जोड़ी को बॉलीवुड के खूबसूरत हीरो नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी कर रही हैं। हिंदी फिल्म दर्शक, शायद लम्बे समय बाद ऎसी स्मार्ट मेल-फीमेल विलेन जोड़ी को देखेंगे। इस जोड़ी को देखते समय उन्हें याद आ सकती है फिल्म ज़ंजीर (१९७३) की अजित और बिंदु की तेजा और मोना की जोडी की। फिल्म में जब तेजा बने अजित बिंदु को मोना डार्लिंग कह कर बुलाते थे तो सिनेमाघरों में दर्शक तालियाँ और सीटियाँ बजाने लगता था। अजित का मोना डार्लिंग संवाद आज भी यादगार है। इसका मतलब यह नहीं कि बॉस और उसकी साथी की जोड़ी पहले कभी नहीं बनी। फूल और पत्थर में मदन पूरी और शशिकला की जॉन और रीता की जोड़ी पहले ही बनाई जा चुकी थी। कहने का मतलब यह कि १९६० और १९७० के दशक में बॉस और उसकी रखैल की जोडी काफी पॉपुलर हुआ करती थी। लेकिन अजित ने इसे यादगार बना दिया। फिल्म साहो में नील नितिन मुकेश और मंदिर बेदी की जोड़ी इसकी याद इसलिए भी ताज़ा कराती है कि साहो का विलेन जय भी जॉन और तेजा की तरह स्टाइलिश है। हमेशा सूट और टाई में बंधा रहने वाला स्मार्ट है। उसी की तरह उसकी जोडीदार भी उतनी आधुनिक और बिंदास होगी। यह माने जाने के कारण है कि साहो से गुजरे जमाने की नायिका की दौड़ से बाहर हो चुकी अभिनेत्रियों के लिए विलेन भूमिकाओं का रास्ता खोल दे।

भारत में सबसे लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर
हॉलीवुड में अपनी आयरन मैन की भूमिका के कारण अभूतपूर्व लोकप्रियता प्राप्त एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर भारतीय फिल्म दर्शकों के भी सबसे पसंदीदा हैं। स्कोर ट्रेंड इंडिया के अनुसार रॉबर्ट डाउनी जूनियर, के बाद भारत में सबसे लोकप्रिय हॉलीवूड अभिनेता विल्स स्मिथ हैं। रॉबर्ट को शतप्रतिशत अंक मिले । लोकप्रियता के लिहाज़ से फंतासी फिल्म अलादीन के जिन अभिनेता विल स्मिथ ९० अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे । लोकप्रियता में तीसरी पायदान पर एवेंजर्स के थॉर क्रिस हेम्सवर्थ हैं । उन्हें ७४ अंक मिले । सुपरहीरो भूमिकाओं से पहचाने जाने वाले अभिनेता क्रिस्टोफर इवांस, ५८ अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। डिजिटल (सोशल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों) श्रेणी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए इस 'कैप्टन अमेरिका'ने 58 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया हैं।. वही, ४५ अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहे । वह स्कोर ट्रेंड्स चार्ट की पांचवीं रैंकिंग पर स्थिर बने हुए है। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्वनी कौल के अनुसार, पूरे भारत में फिल्म एवेंजर्स एन्डगेम सबसे ज्यादा देखी गयी हॉलीवुड फिल्म है । इसीलिए इस फिल्म के तीन अभिनेता रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ और क्रिस्टोफर इवांस भारतीय लोकप्रियता में शीर्ष तीन स्थानों पर नज़र आ रहे हैं।

क्या कट रही है शाहरुख़ और सनी के बीच डर से जमी बर्फ ?
पिछले दिनों, सनी देओल के बेटे करण की फिल्म पल पल दिल के पास का टीज़र इंटरनेट पर रिलीज़ किया गया।  पल पल दिल के पास का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।  फिल्म का टीज़र  सनी की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।  यह टीज़र सनी के प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है।  लेकिन, सनी देओल के लिए यह प्रशंसा उस समय ख़ास हो गई, जब शाहरुख़ खान ने इस टीज़र को रीट्वीट करते हुए लिखा, "क्या उत्तेजनापूर्ण टीज़र है ! इस खूबसूरत फिल्म के लिए करण और सहर को बधाई ! सनी देओल ने इस फिल्म को अपने दिल और आत्मा से बनाया है। पूरी टीम को प्यार।  पल पल दिल के पास।' इस ट्वीट पर सनी देओल ने जवाब दिया, "बहुत बहुत धन्यवाद शाहरुख़ खान।" क्या यह बर्फ कटने जैसा है ? सनी देओल और शाहरुख़ खान के रिश्तों पर बर्फ ज़मने की कहानी १९९३ में फिल्म डर की शूटिगं के दौर से शुरू होती है।   डर, बॉलीवुड के इन दो बड़े एक्टरों की पहली और आखिरी फिल्म कही जा सकती है।  इस फिल्म के सुपरहिट होने के बावजूद शाहरुख़ खान के साथ सनी देओल ने कभी कोई फिल्म नहीं की।  इसकी भी अपनी कहानी है।  फिल्म में शाहरुख़ खान ने जूही चावला से एकतरफा प्रेम करने वाले जुनूनी प्रेमी की भूमिका की थी।  सनी देओल एक कमांडो और जूही के मंगेतर बने थे।  फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में शाहरुख़ खान सामने से बात करते करते सनी देओल को चाकू मारते हैं।  सनी देओल को ऐतराज़ था कि एक साधारण सा लड़का, एक कमांडो के सामने से चाकू कैसे मार सकता है।  इसे लेकर, सनी और फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा के बीच काफी गर्मागर्म बहस हुई।  लेकिन, सनी को झुकना पड़ा।  इसके बाद यश चोपड़ा ने फिल्म के क्लाइमेक्स में इस जुनूनी प्रेमी को बेबसी से मार खाते दिखा कर, दर्शकों की सहानुभूति का पात्र बना दिया।  डर के सुपरहिट होने का फायदा शाहरुख़ खान को हुआ, लेकिन सनी देओल पीछे रह गए।  शाहरुख़ खान, चूंकि यश चोपड़ा के प्रिय एक्टर थे, इसलिए सनी ने इसका बुरा माना।  शाहरुख खान से सनी देओल कभी बात तक नहीं हुई,  साथ दिखाई देना तो दूर की बात है। क्या शाहरुख खान की ट्वीट को बर्फ कटने जैसा कुछ समझा जा सकता है ?

धनुष के साथ हृथिक रोशन की फिल्म का सच !
विकास बहल की फिल्म सुपर ३० के हिट होते ही, हृथिक रोशन की आगामी फिल्मों को लेकर  अफवाहों का बाज़ार गर्म हो गया। पहले ऐलान हुआ कि आनंद एल राय, एक बार फिर धनुष के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। इस खबर की धनुष ने पुष्टि की।  इसके साथ ही यह भी बताया गया कि फिल्म में धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान भी होंगी। यह एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज समाचार था। धनुष के साथ हृथिक रोशन और सारा अली खान का होना, कास्टिंग कू जैसा था। धनुष तमिल फिल्म इंडस्ट्री के हरफनमौला एक्टर माने जाते हैं। वह अपनी अभिनय प्रतिभा का जलवा, आनंद एल राय की फिल्म रांझणा में दिखा चुके हैं। उधर हृथिक रोशन भी बॉलीवुड के हरफनमौला और संवेदनशील अभिनेता माने जाते है। इस जोड़ी को देखना एक महान अनुभव से कम नहीं होता। बाद में, पता चला कि यह फिल्म अभी स्क्रिप्ट के स्तर पर है।  इसी बीच, खबर आई कि रोहित शेट्टी और फराह खान, १९८२ में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक बनाना चाहते हैं। खबर यह थी कि फराह खान के निर्देशन में रीमेक फिल्म के नायक  हृथिक रोशन होंगे।  यानि कि हृथिक रोशन, अग्निपथ के बाद, अमिताभ बच्चन की दूसरी फिल्म के रीमेक के नायक होंगे और पहली बार फराह खान के साथ फिल्म करेंगे।  इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ या दीपिका पादुकोण में से किसी के या दोनों ही के होने का दावा भी कर दिया गया। हृथिक रोशन, इस समय सुपर ३० की सफलता का जश्न मनाने के अलावा २ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही एक्शन फिल्म वॉर के पोस्ट प्रोडक्शन मे व्यस्त हैं। क्या, हृथिक रोशन ने सचमुच यह दोनों फ़िल्में साइन कर रखी हैं ? जब इस बाबत, एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "नही, आप लोगों को इन खबरों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। पहले मुझे तय करने दीजिये कि मुझे कौन सी फिल्म करनी है।  तब मैं खुद आपको बता दूंगा।"

बॉलीवुड के सितारों पर क्यों हैं दक्षिण की निगाहें ?


३० अगस्त को रिलीज़ होने जा रही, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो के केंद्र में प्रभास हैं।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों से, प्रभास को जो अखिल भारतीय लोकप्रियता मिली है, उससे पूरी फिल्म के केंद्र में उनका होना लाजिमी है।   लेकिन, फिल्म की स्टारकास्ट पर एक नज़र डालिये।  साहो में प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर हैं।  फिल्म के दुष्ट किरदारों तथा दूसरे चरित्रों में बॉलीवुड के एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, एवलीन शर्मा, मंदिरा बेदी,  चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, आदित्य श्रीवास्तव, आदि नज़र आएंगे।  फिल्म में तमिल फिल्मों के अरुण विजय, तेलुगु फिल्मों के वेनेला किशोर और सुप्रीत, मलयालम फिल्मों के एमपी माइकल उर्फ़ लाल और कन्नड़ फिल्मों के प्रकाश बेलवाड़ी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में  हैं।  तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में सितारों की इतनी भीड़ क्यों ? बताते चलें कि १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगु में साथ साथ शूट किया गया है।  इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओँ में  प्रदर्शित करने के अलावा मलयालम, कन्नड़ तथा दूसरी भाषाओँ में भी डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।  चूंकि, फिल्म के निर्माताओं यूवी क्रिएशन्स और भूषण कुमार साहो को एकाधिक भाषाएँ में रिलीज़ करना चाहते थे, इसलिए फिल्म की पैन इंडिया अपील तो होनी ही चाहिए।  इस अपील के लिए ज़रूरी था, दूसरी इंडस्ट्री के कलाकारों को शामिल करना।

लेकिन बॉलीवुड एक्टर क्यों ?
फिल्म साहो में बॉलीवुड के १० से ज़्यादा अभिनेता-अभिनेत्रियों का जमावड़ा कुछ ख़ास लगता है ।  ऐसा लगता है कि दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें हिंदी पेटी पर जमी हुई हैं।  इसके स्वभाविक कारण भी है।  दक्षिण की फिल्मों के लिए, हिंदी पेटी का बॉक्स ऑफिस बड़ा आकर्षण बन चुका है।  बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन की  सफलता ने दक्षिण को चकाचौंध कर दिया है।  बाहुबली २  के हिंदी संस्करण ने तो बॉक्स ऑफिस पर ५११ करोड़ का कारोबार कर, जो कीर्तिमान बनाया है, हाल फिलहाल उसका किसी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म से टूटना संभव भी नहीं है।  रजनीकांत की, पिछले साल रिलीज़ तमिल विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म २.० के डब हिंदी संस्करण ने इसे पुख्ता किया।  फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा १८८ करोड़ का कारोबार किया।  यह कारोबार, दक्षिण की किसी एक  भाषा के कलेक्शन से कहीं ज़्यादा है।  पिछले साल ही, एक कन्नड़ फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ के हिंदी संस्करण ने बड़ी सफलता प्राप्त कर  इसे ज़्यादा पुख्ता कर दिया।  कन्नड़ दर्शकों के अलावा बाकी दर्शकों द्वारा न पहचाने जाने वाले एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर १, ऎसी पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने १०० करोड़ क्लब बनाया।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २४८ करोड़ का  कारोबार किया।  इसमें से ४४.४२  करोड़ हिंदी संस्करण से मिले थे।  यह कलेक्शन इस लिए प्रभावशाली है कि केजीएफ चैप्टर १, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के साथ रिलीज़ हुई थी तथा अगले ही हफ्ते इस फिल्म को रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म सिम्बा का सामना करना पड़ा था।


केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त और रवीना टंडन
केजीएफ चैप्टर ३ में कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं था।  हिंदी बेल्ट के दर्शकों को रिझाने के लिए  निर्माताओं ने यश के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय का एक डांस नंबर गली गली शामिल किया था। लेकिन,  चैप्टर २ में हिंदी  दर्शकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश की गई है।  हालाँकि, इस फिल्म का निर्माण कन्नड़ में ही हो रहा है।  लेकिन, फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा।  अस्सी करोड़ के बजट से बनी केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा की भूमिका में हैं।  संजय दत्त की  आठ फिल्मों में उनकी नायिका रही रवीना टंडन भी फिल्म में रमिका सेन की भूमिका में हैं।  कोई शक नहीं अगर इस फिल्म में भी एक दो आइटम नंबर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ हो।


उत्साहित कन्नड़ उद्योग
केजीएफ ने, कन्नड़ फिल्म निर्माताओं को काफी उत्साहित किया है।  वह हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अपने सुपरस्टारों के होते हुए भी बॉलीवुड के सितारों पर दांव लगा रहे हैं।  किच्चा सुदीप, कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार हैं।  हिंदी दर्शकों ने उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्मों फूँक, रण, रक्त चरित्र, आदि में देखा है।  उनकी डब फिल्म ईगा, बाहुबली द बिगिनिंग (असलम खान) और पुलि भी देखी गई ।  वह सलमान खान की फिल्म दबंग ३ के मुख्य विलेन हैं।  मगर, चर्चा में है, उनकी बतौर नायक कन्नड़ फिल्म पैलवान (पहलवान) ।  यह पहली कन्नड़ फिल्म है, जो पूरे भारत में २५०० स्क्रीन में रिलीज़ हो रही है।  १२ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  हिंदी दर्शकों  आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी को सुदीप के समानांतर भूमिका में लिया गया है।

शंकर की फिल्म में शाहरुख़ खान !
दक्षिण के फिल्मकार, बॉलीवुड एक्टरों को अपनी फिल्मों में लेने को तैयार रहते हैं।  शंकर ने, फिल्म २.० के वैज्ञानिक वशीकरण की भूमिका के लिए पहले आमिर खान से संपर्क किया था। उनके इंकार के बाद, रजनीकांत को इस भूमिका को करने के लिए मज़बूर होना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने फिल्म के विलेन पक्षी राजन की भूमिका के लिए बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार को ही लिया। इसमें कुछ दूसरे बॉलीवुड एक्टर भी थे।  अब शंकर, अपनी अगली विज्ञानं फंतासी फिल्म में शाहरुख़ खान को साइन करना चाहते हैं।  यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।  बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने, अपनी काल्पनिक ऐतिहासिक कथा आर आर आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर की तेलुगु सुपर स्टार जोड़ी  के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन को बेहद खास भूमिका में लिया है।  यह फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी बनाई जा रही है।


रजनीकांत के दरबार  में  बॉलीवुड के सितारे 
कभी बॉलीवुड के खलनायकों को अपनी फिल्मों का खलनायक बनाने वाला दक्षिण का फिल्मकार अब बॉलीवुड की मुख्य धारा की फिल्मों के बड़े एक्टरों को अपनी फिल्मों में शामिल करने लगा है।  बॉलीवुड के तमाम अभिनेता मोटी फीस की एवज में इन फिल्मों को स्वीकार भी कर रहे हैं।  मगर, अब बॉलीवुड के सितारे बुरे किरदार ही नहीं कर रहे।  वह नायक के दोस्त या  भाई की भूमिका में भी नज़र आते हैं।  रजनीकांत की फिल्म काला में जहाँ नाना पाटेकर खल भूमिका में थे, वहीँ हुमा कुरैशी उनकी दोस्त बनी थी। रजनीकांत की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म दरबार में भी रवि किशन, कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ल, अतुल कुलकर्णी और प्रतीक बब्बर जैसे बॉलीवुड के चेहरे नज़र आएंगे।

सॅटॅलाइट का मामला है !
दक्षिण के फिल्म निर्माता हिंदी फिल्म दर्शकों को ज़मीन और आसमान से घेर लेना चाहते हैं।  वह अपनी फिल्मों की ओर आकृष्ट करने के लिए बॉलीवुड के सितारों को ले ही रहे हैं।  सॅटॅलाइट और डिजिटल माध्यम भी एक दूसरा बड़ा कारण हैं। तमिल सुपरस्टार विजय के करियर की ६३वी फिल्म विजिल हिंदी में रिलीज़ नहीं होगी।  लेकिन, इसके बावजूद इस स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म में, बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को लिया गया है।  अस्सी के दशक के  रोमांटिक हीरो जैकी श्रॉफ इस फिल्म में खल भूमिका में हैं। उनको लिए जाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जैकी श्रॉफ के कारण इस फिल्म को हिंदी में डब कर प्रदर्शित करने के लिए खरीदने वालों की कतार लगी हुई है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर सॅटॅलाइट और डिजिटल माध्यमों से रिलीज़ किया जाएगा।  चिरंजीवी की तेलुगु पीरियड फिल्म  सई रा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी के ससलाहकर की भूमिका में अमिताभ बच्चन को लिया गया है।  फिल्म में उनकी बहुत छोटी भूमिका होगी।  लेकिन, उनकी इस छोटी सी भूमिका से इस फिल्म के हिंदी डबिंग के अधिकार अच्छे दामों में बिक जाएंगे।  शंकर का इरादा इंडियन २ में कमल हासन के साथ किसी बॉलीवुड एक्टर को शामिल करने का है।  

Friday 16 August 2019

नवोदय टाइम्स १६ अगस्त २०१९





दूसरी बार Badhaai Ho 2 !


लगता है कि दूसरी बार बधाई हो कहने का वक़्त आ गया है। २०१४ में रिलीज़, आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी की अमित रविंद्रनाथ शर्मा निर्देशित  सोशल कॉमेडी फिल्म बधाई हो को न केवल समीक्षकों की सराहना मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी खूब सफलता मिली।

दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
एक युवक, जो अपनी प्रेमिका से शादी के सुनहरे सपने बन रहा है, को यकायक एक दिन मालूम पड़ता है कि उसकी ५० वर्षीय माँ गर्भवती है। इस खबर से उसे और उसके परिवार को घर-मोहल्ले में जिस शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और वह इससे कैसे उबरता है, का चित्रण करने वाली इस फिल्म को पिछले दिनों घोषित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सम्पूर्ण मनोरंजन करने वाली फिल्म और श्रेष्ठ सह अभिनेत्री (सुरेख सिकरी) का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए जाने का ऐलान हुआ है।

स्पिनऑफ में बधाई हो !
अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है। फिल्म की निर्माता जंगली पिक्चर्स ने बधाई हो की स्पिनऑफ फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस फिल्म का फिलहाल टाइटल बधाई हो २ रखा गया है। फिल्म के कलाकारों तथा दुसरे क्रू के बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन, फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिए जाने की खबर है।

पारिवारिक व्यंग्य
बधाई हो की तरह बधाई हो २ की कहानी भी पारिवारिक होगी। यह फिल्म परिवार में धोखे और दो शादीशुदा जोड़ों के बीच घूमती है। बधाई हो की तरह, बधाई हो २ भी सामाजिक हास्य फिल्म होगी।  इसमे संवादों का चुटीलापन होगा और परिस्थितियों पर व्यंग्य भी।

रीमेक और फ्रैंचाइज़ी
फिल्म के निर्माताओं का इरादा फिल्म को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर विकसित करने का है। फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी। बधाई हो को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी बनाया जा रहा है।

Mardaani 2 के लिए करना होगा मर्दाना प्रदर्शन ?


रानी मुख़र्जी की, कॉप भूमिका वाली फिल्म मर्दानी (२०१४) की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ का पूरी दुनिया में प्रदर्शन १३ दिसंबर को होगा।  इस फिल्म मेंरानी मुख़र्जी ने, बालिकाओं की स्मगलिंग से जुड़े माफिया के खिलाफ जंग छेड़ने वाली सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवजी रॉय की भूमिका की थी।  २१ करोड़ की लागत वाली मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर दुगने से ज़्यादा यानि ५७ करोड़ का कारोबार किया था।  इसलिए फिल्म का सीक्वल बनाया जाना स्वाभाविक था।

पांच साल बाद रिलीज़ हो रही सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में शिवानी अब प्रमोट हो कर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस बन चुकी है।  इस फिल्म में, शिवानी को एक बेरहम, ईश्वर से न डरने वाले और पूरी तरह से राक्षस २१ साल के खलनायक का सामना करना है।  मर्दानी का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, लेकिन, मर्दानी २ के निर्देशक  की कुर्सी नवोदित निर्देशक गोपी पुथरन को सौंपी गई है।  

लेकिन, रानी मुख़र्जी को अपनी फिल्म मर्दानी २ को हिट कराने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मर्दाना प्रदर्शन करना होगा।  क्योंकि, मर्दानी २ तीन फिल्मों के बीच सैंडविच बनी हुई है।  मर्दानी २ जब तक रिलीज़ होगी, बॉक्स ऑफिस पर पानीपत का युद्ध लड़ा जा चुका होगा तथा पति और पत्नी के बीच वह आ चुकी होगी।  यानि ६ दिसंबर को, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, पद्मिनी कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान और कृति सेनन की, पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत तथा बीआर चोपड़ा निर्देशित संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत फिल्म पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म रिलीज़ हो चुकी होगी।

अगर, मर्दानी २ युद्ध और रोमकॉम से उबर भी गई तो  चोरी चोरी चुपके चुपके, हर दिल जो प्यार करेगा, हेलो ब्रदर, आदि जैसी कोई ९ फिल्मों में उनके नायक सलमान खान की दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३, अगले ही हफ्ते रिलीज़ हो रही होगी।  सलमान खान की फिल्म की रिलीज़ वाले शुक्रवार से एक शुक्रवार पहले और दो शुक्रवार बाद में कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होती।  यशराज फिल्म्स ने तो अपने टाइगर सलमान खान को चुनौती देने की कोशिश की है। क्या अपनी फिल्मों के रोमांटिक नायक सलमान खान से रानी मुख़र्जी बॉक्स ऑफिस का युद्ध जीत कर मर्दानी साबित हो पाएगी ?

Aamir Khan की भतीजी को डायरेक्ट करेगा भांजा Imran Khan !


बॉलीवुड के खान परिवारों की नई खेप में, आमिर खान की भतीजी का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन कोई और नहीं  आमिर खान के भांजे और असफल अभिनेता इमरान खान करेंगे।  इस प्रकार से, आमिर खान की भतीजी को आमिर खान का भांजा निर्देशित करेगा।  यह इमरान का भी बॉलीवुड में फिल्म डेब्यू होगा।

मंसूर खान की बेटी
ज़ेन मारी खान, आमिर खान की भतीजी है।  वह आमिर खान का फिल्म डेब्यू कराने वाली फिल्म क़यामत से क़यामत तक के डायरेक्टरमंसूर खान की बेटी है।  मंसूर के पिता मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक नासिर हुसैन हैं।  मंसूर ने आमिर खान के साथ जो जीता वही सिकंदर और अकेले हम अकेले तुम का भी निर्देशन किया था।

इमरान खान कजिन
आमिर खान की भतीजी की डेब्यू फिल्म के निर्माता आमिर खान है।  फिल्म के निर्देशक इमरान खान हैं।  इमरान खानदोनों खान भाइयों आमिर और मंसूर के भांजे हैं।  वह, मंसूर खान की बहन नुज़हत से एक अमेरिकी हिन्दू अनिल पाल के बेटे हैं।  इस प्रकार से, इमरान खान और ज़ेन रिश्ते में कजिन होते हैं।

२०१६ में पहली बार
ज़ेन के फिल्म डेब्यू की खबरें २०१६ से चल रही हैं। लेकिन, इस पहले ऐलान के बाद,उस फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस बीच ज़ेन अपनी डेब्यू फिल्म की तैयारियां करती रही। वह फिल्म कपूर एंड संस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी है। इमरान खान के निर्देशन में ज़ेन की फिल्म पारिवारिक होगी। इमरान खान, इससे पहले इसरो के मिशन मार्स पर एक शॉर्ट फिल्म मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया का निर्देशन कर चुके है।