रानी मुख़र्जी की,
कॉप भूमिका वाली फिल्म मर्दानी (२०१४) की सीक्वल फिल्म मर्दानी २ का पूरी
दुनिया में प्रदर्शन १३ दिसंबर को होगा।
इस फिल्म में, रानी मुख़र्जी ने, बालिकाओं की
स्मगलिंग से जुड़े माफिया के खिलाफ जंग छेड़ने वाली सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवजी
रॉय की भूमिका की थी। २१ करोड़ की लागत
वाली मर्दानी ने बॉक्स ऑफिस पर दुगने से ज़्यादा यानि ५७ करोड़ का कारोबार किया
था। इसलिए फिल्म का सीक्वल बनाया जाना
स्वाभाविक था।
पांच साल बाद रिलीज़ हो रही सीक्वल फिल्म मर्दानी २ में शिवानी अब प्रमोट
हो कर सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस बन चुकी है।
इस फिल्म में,
शिवानी को एक बेरहम, ईश्वर से न डरने वाले और पूरी तरह से राक्षस २१ साल
के खलनायक का सामना करना है। मर्दानी का
निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था, लेकिन, मर्दानी २ के निर्देशक की कुर्सी नवोदित निर्देशक गोपी पुथरन को सौंपी
गई है।
लेकिन,
रानी मुख़र्जी को अपनी फिल्म मर्दानी २ को हिट कराने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मर्दाना
प्रदर्शन करना होगा। क्योंकि, मर्दानी २
तीन फिल्मों के बीच सैंडविच बनी हुई है।
मर्दानी २ जब तक रिलीज़ होगी, बॉक्स ऑफिस पर पानीपत का युद्ध लड़ा जा चुका
होगा तथा पति और पत्नी के बीच वह आ चुकी
होगी। यानि ६ दिसंबर को, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, पद्मिनी
कोल्हापुरे, ज़ीनत अमान
और कृति सेनन की, पानीपत के तीसरे युद्ध पर फिल्म पानीपत तथा बीआर चोपड़ा निर्देशित
संजीव कुमार,
विद्या सिन्हा और रंजीता अभिनीत फिल्म पति पत्नी और वह की रीमेक फिल्म
रिलीज़ हो चुकी होगी।
No comments:
Post a Comment