एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई
ईशान खट्टर, निर्देशक मीरा नायर की अगली फिल्म में फिर से आ गए हैं। पहले यह खबर
थी कि ईशान ने, विशाल भरद्वाज की फिल्म के लिए मीरा नायर की फिल्म छोड़ दी है। विशाल भरद्वाज की फिल्म सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट’स चिल्ड्रेन का पटकथा
रूपांतरण है। लेकिन, अब ईशान खट्टर ने, विशाल भरद्वाज की फिल्म छोड़ दी है। यह वही
विशाल भरद्वाज हैं, जिनकी फिल्म कमीने की दोहरी भूमिका से शाहिद कपूर ने खूब
प्रशंसा और सफलता बटोरी थी। लेकिन छोटे भाई ने तो बड़े भाई को शोहरत दिलाने वाले विशाल
भरद्वाज की फिल्म ही छोड़ दी। मीरा नायर की फिल्म विक्रम सेठ के उपन्यास अ सूटेबल
बॉय का पटकथा रूपांतरण है। इस फिल्म में, ईशान खट्टर ने कपूर परिवार के युवा बेटे
मान की भूमिका की है। मान, एक तवायफ सईदा बाई के रूप पर आसक्त है। इसे एकतरफा
प्रेम का कोण कहा जा सकता है। यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म में सईदा बाई की भूमिका
तब्बू कर रही हैं। तब्बू ने मीरा नायर की फिल्म द नेमसेक में भी अभिनय किया था। मगर, ईशान खट्टर, मीरा नायर और तब्बू के साथ पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं। ईशान
खट्टर और तब्बू का रूपहले परदे का यह साथ काफी दिलचस्पी पैदा करने वाला है। क्योंकि, इस फिल्म को करने के बाद, तब्बू ऐसी अभिनेत्री बन जायेंगी, जो पिता और भाई
के साथ फ़िल्में कर चुकी हैं। जी हाँ, तब्बू ने शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर के
साथ विशाल भरद्वाज की फिल्म मक़बूल की हैं। तब्बू ने शाहिद कपूर के साथ भी
विशाल भरद्वाज की फिल्म हैदर की है। ईशान खट्टर, मीरा नायर की फिल्म में जहाँ तब्बू
के प्रति आसक्ति का भाव रखेंगे, वहीँ हैदर में शाहिद कपूर और तब्बू ने बेटा और माँ
की भूमिका की थी। यहाँ उस समय दिलचस्पी कुछ ज्यादा बढ़ जायेगी, जब पाठकों को मालूम
पड़ेगा कि मक़बूल में, तब्बू ने पंकज कपूर की रखैल की भूमिका की थी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 August 2019
Tabu के साथ कपूर एंड ब्रदर्स
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment