सलमान खान के साथ फिल्म लव (१९९१) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री रेवती का हिंदी फिल्म करियर, सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की तरह नहीं बन सका। नतीजे के तौर पर वह भी बागी से डेब्यू करने वाली सलमान खान की नायिका नगमा की तरह दक्षिण कूच कर गई। बतौर फिल्म अभिनेत्री, रेवती का फिल्म करियर दक्षिण की फिल्मों में अच्छा चला। उन्होंने दक्षिण की सभी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बनी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने, २००३ में फिल्म धूप से चरित्र भूमिका करके वापसी करने की कोशिश की। पर कुछ ख़ास बात नहीं बनी। रेवती की, सलमान खान के साथ वापसी करने की दूसरी कोशिश भी बेकार गई। इस बार, वह बतौर फिल्म निर्दशक दर्शकों के सामने थी। हालाँकि, एड्स पीड़ित पर फिल्म फिर मिलेंगे में रेवती चरित्र भूमिका कर रही थी। लेकिन, फिल्म के एड्स पीड़ित नायक की भूमिका में सलमान खान थे। फिल्म में सलमान खान का साथ शिल्पा शेट्टी दे रही थी। लीक से हटकर बनी फिर मिलेंगे को प्रशंसा मिली, मगर दर्शक नहीं मिले। यह फिल्म निर्माताओं के लिए भारी घाटे का सबब बनी। अब रेवती एक बार फिर बतौर निर्देशक वापसी के प्रयास में हैं। वह महेश भट्ट की फिल्म अर्थ का रीमेक बनाने जा रही हैं। अपने पति के विवाहेतर संबंधों को नकारते हुए, घर छोड़ देने वाली नायिका वाली इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की मूल भूमिका को इमरान हाश्मी, जैक्विलिन फर्नांडेज और स्वरा भास्कर कर रही हैं। यह तीनों एक्टर मूल फिल्म की इन्दर मल्होत्रा, कविता सान्याल और पूजा की भूमिका रीमेक फिल्म में करेंगे। क्या रीमेक फिल्म में, अर्थ के दर्शकों के जेहन में यह तीनों एक्टर कोई प्रभाव डाल पाएंगे ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 August 2019
अब Revathi निकलेंगी Mahesh Bhatt की अर्थ का अर्थ !
सलमान खान के साथ फिल्म लव (१९९१) से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली दक्षिण की अभिनेत्री रेवती का हिंदी फिल्म करियर, सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की तरह नहीं बन सका। नतीजे के तौर पर वह भी बागी से डेब्यू करने वाली सलमान खान की नायिका नगमा की तरह दक्षिण कूच कर गई। बतौर फिल्म अभिनेत्री, रेवती का फिल्म करियर दक्षिण की फिल्मों में अच्छा चला। उन्होंने दक्षिण की सभी भाषाओँ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में बनी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने, २००३ में फिल्म धूप से चरित्र भूमिका करके वापसी करने की कोशिश की। पर कुछ ख़ास बात नहीं बनी। रेवती की, सलमान खान के साथ वापसी करने की दूसरी कोशिश भी बेकार गई। इस बार, वह बतौर फिल्म निर्दशक दर्शकों के सामने थी। हालाँकि, एड्स पीड़ित पर फिल्म फिर मिलेंगे में रेवती चरित्र भूमिका कर रही थी। लेकिन, फिल्म के एड्स पीड़ित नायक की भूमिका में सलमान खान थे। फिल्म में सलमान खान का साथ शिल्पा शेट्टी दे रही थी। लीक से हटकर बनी फिर मिलेंगे को प्रशंसा मिली, मगर दर्शक नहीं मिले। यह फिल्म निर्माताओं के लिए भारी घाटे का सबब बनी। अब रेवती एक बार फिर बतौर निर्देशक वापसी के प्रयास में हैं। वह महेश भट्ट की फिल्म अर्थ का रीमेक बनाने जा रही हैं। अपने पति के विवाहेतर संबंधों को नकारते हुए, घर छोड़ देने वाली नायिका वाली इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की मूल भूमिका को इमरान हाश्मी, जैक्विलिन फर्नांडेज और स्वरा भास्कर कर रही हैं। यह तीनों एक्टर मूल फिल्म की इन्दर मल्होत्रा, कविता सान्याल और पूजा की भूमिका रीमेक फिल्म में करेंगे। क्या रीमेक फिल्म में, अर्थ के दर्शकों के जेहन में यह तीनों एक्टर कोई प्रभाव डाल पाएंगे ?
Labels:
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment