बॉक्स ऑफिस पर बाटला हाउस को मिली
सफलता के बाद, जॉन
अब्राहम ऐसे अभिनेता और फिल्म निर्माता
माने जा रहे हैं, जो भिन्न अछूते विषयों पर फ़िल्में बनाना ही
नहीं चाहते, अभिनय भी करना चाहते हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि जॉन अब्राहम की ऎसी तमाम
फ़िल्में हिट भी हुई है। जॉन अब्राहम को
दहाई में ओपनिंग दिलवाने वाली पहली फिल्म गैंगस्टर फिल्म थी। ख़ास बात यह
थी कि मान्या सुर्वे नाम के इस गैंगस्टर को बहुत कम लोग जानते थे। संजय
गुप्ता निर्देशित फिल्म शूटआउट एट वडाला गैंगस्टर मान्या सुर्वे पर केंद्रित
थी। यह मुंबई पुलिस का एक निर्दोष को
अपराध में फंसा कर गैंगस्टर बनाने ऐसा कारनामा था, जो मुंबई पुलिस के लिए कलंक था। फिल्म में गैंगस्टर किरदार खुद जॉन अब्राहम ने
किया था। यह फिल्म, जॉन अब्राहम को १०.१० करोड़ की दहाई ओपनिंग
दिलवाने वाली फिल्म थी। शूटआउट एट वडाला
से बाटला हाउस शूटआउट तक फिल्मों के जॉन अब्राहम को दहाई अंकों की ओपनिंग दिलवाने
का सिलसिला चल निकला। वरुण धवन के फिल्म ढिशूम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ११.०५
करोड़ का कारोबार किया। ढिशूम का यह कलेक्शन कम था। क्योंकि, उनकी
२०१५ में प्रदर्शित कॉमेडी फिल्म वेलकम बैक ने १४.२५ करोड़ की ओपनिंग ले रखी
थी। इन फिल्मों से भी पहले जॉन अब्राहम की
रेस सीरीज की दूसरी फिल्म रेस २ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल की ओपनिंग लेते हुए १५.१०
करोड़ का कारोबार कर लिया था। पहले ओपनिंग के इन इन सभी कलेक्शन को पछाड़ा पिछले साल
रिलीज़ फिल्म सत्यमेव जयते थी । अक्षय
कुमार की फिल्म गोल्ड की मौजूदगी में भी जॉन अब्राहम की फिल्म ने २०.५२ करोड़ का
कारोबार कर लिया था। जॉन अब्राहम की सोलो फिल्म के लिहाज़ से सत्यमेव जयते का टॉप क्लास का साबित होता है।
तभी तो इस साल १५ अगस्त को रिलीज़ फिल्म बाटला हाउस इस कलेक्शन के आसपास तक नज़र
नहीं आती। बाटला हाउस ने पहले दिन १५.५५ करोड़ का
कारोबार कर लिया था। अब यह फिल्म, सत्यमेव जयते के बाद, जॉन
अब्राहम की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म
में शामिल हो चुकी है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 August 2019
वडाला से Batla House तक John Abraham
Labels:
John Abraham,
फिल्म पुराण,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment