पिछले कुछ महीनों की फिल्मों के गीतों को सुनें
तो आइटम सांग का जलवा नज़र आता है ।
फिल्म सलमान खान की रही हो या दिलजीत दोसांझ या फिर ऋषि कपूर की, आइटम से चोली
दामन वाला साथ नज़र आता है । भारत के सलमान खान, सेक्सी दिशा पटानी के साथ स्लो
मोशन में थिरकते नज़र आ रहे थे । सनी लियॉन दो फिल्मों में आइटम कर रही थी । ऋषि
कपूर की फिल्म झूठा कहीं का में फंक लव और अर्जुन पटियाला में क्रेजी हबीबी गीत
में युवा अभिनेताओं के साथ धमाल मचा रही थी । हालाँकि, कंगना रानौत की फिल्म जजमेंटल
है क्या डार्क कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म में भी कंगना रानौत और राजकुमार
राव के साथ वखरा स्वाग कर रही थी । टाइगर श्रॉफ को भी स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में हुक
अप सांग पर अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते दिखाए गए थे । एकता कपूर
तथा परिणीती चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हसी तो फसी जोड़ी का खडके ग्लासी गीत
दर्शकों के बीच हलचल नहीं मचा सका तो मैदान में एली एवरम को उतारा गया । वह एक
भोजपुरी गीत के रीमिक्स जिला हिले ला में अपनी कमर को बेतहाशा हिलाती नज़र आती हैं ।
क्या स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला
हाउस को, अपने आइटम नोरा फतेही साकी साकी
रे से हिट करा ले जायेगी ? प्रभास की ३०० करोड़ की फिल्म साहो के एक्शन को भी एक
अदद आइटम की दरकार है । क्योंकि, श्रद्धा शर्मा के साथ सिया साइको गीत में
रोमांटिक होने वाले प्रभास जैक्विलिन फर्नांडेज के साथ एक आइटम गीत भी करते
दिखाई देंगे में । सलमान खान की दबंग फिल्मों को भी आइटम गीतों की ज़रुरत होती है ।
इस बार, दबंग ३ में खुद सलमान खान मुन्ना
बदनाम हुआ कर रहे होंगे । क्या फिल्मों के लिए आइटम ज़रूरी है ? अब यह बात दूसरी है
कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का आइटम शहर की लड़की डायना पेंटी और
बादशाह के साथ रवीना टंडन और सुनील शेट्टी की मौजूदगी के बावजूद फिल्म हिट नहीं
करा सका ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 11 August 2019
फिल्में हिट हों या फ्लॉप Bollywood में रहेंगे Item Songs
Labels:
कुछ चटपटी

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment