भूल भुलैया २ के फर्स्ट लुक पोस्टर के
जारी होने के साथ ही, १२ अक्टूबर २००७ को प्रदर्शित अक्षय कुमार और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी
फिल्म भूल भुलैया के सीक्वल की शुरुआत हो गई।
फर्स्ट लुक पोस्टर में अभिनेता कार्तिक आर्यन घोस्टबस्टर की वेशभूषा में
नज़र आ रहे हैं। साफ़ है कि भूल भुलैया की
सीक्वल फिल्म के नायक अक्षय कुमार नहीं, कार्तिक
आर्यन होंगे। कार्तिक आर्यन, आज की पीढ़ी के सबसे सफल अभिनेता माने जा रहे
हैं। सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद, लुका छुपी की सफलता ने उनका बाजार फैला दिया
है। अब वह लव रंजन की फिल्मों के नायक के खोल से बाहर निकल चुके हैं। आज की तमाम युवा अभिनेत्रियों की फिल्मों के
नायक कार्तिक आर्यन ही बनाये जा रहे हैं।
लेकिन,
भूल भुलैया २ के पोस्टरों ने कार्तिक
आर्यन को तुलना के तराज़ू में तौलवा दिया है। इस पोस्टर में, कार्तिक
आर्यन के किरदार का अंदाज़ अक्षय कुमार के भूल भुलैया अंदाज़ से मिलता जुलता
है। इसलिए, इस भूमिका को लेकर, कार्तिक आर्यन की तुलना अक्षय कुमार से की जाने लगी है कि क्या वह भूल भुलैया
के अक्षय कुमार वाला जादू अपनी भूमिका से जगा पाएंगे ? कार्तिक आर्यन को प्रतिभाशाली मानने वालों की
कमी नहीं। लेकिन,
उससे कहीं ज़्यादा लोग मानते हैं कि
अक्षय कुमार के जूतों के लिहाज़ से कार्तिक आर्यन के पाँव काफी छोटे हैं। अक्षय कुमार तो सुपरस्टार हैं। भूल भुलैया २ में कार्तिक आर्यन पुराना जादू
बिखेर पाएंगे,
इसका जवाब तो ३१ जुलाई २०२० को ही मिल
पायेगा। लेकिन, उससे कहीं पहले, ६
दिसंबर २०१९ को ही पता लग जाएगा कि कार्तिक आर्यन में सुपरस्टार बनने या सुपरस्टार
के जूतों में पाँव डालने का माद्दा है या नहीं ! क्योंकि, ६ दिसंबर को कार्तिक आर्यन की, १९७८ की संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की फिल्म पति
पत्नी और वह की रीमेक फिल्म रिलीज़ हो रही है।
अभी से यह सोचा जाने लगा है कि क्या कार्तिक आर्यन इस कल्ट फिल्म के रीमेक
के साथ न्याय कर पाएंगे ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 August 2019
१३ साल बाद घोस्टबस्टर की Bhool Bhulaiya में फंसेगा दर्शक !
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment