करण जौहर की, बतौर
निर्देशक पहली फिल्म कुछ कुछ होता है को २० साल हो गए। काजोल, शाहरुख़ खान और रानी मुख़र्जी के रोमांटिक
त्रिकोण वाली फिल्म कुछ कुछ होता है, १६ अगस्त १९९८ को रिलीज़ हुई थी। कॉलेज रोमांस से शुरू यह फिल्म तमाम
नाट्कीयताओं से गुजरती हुई दर्शकों को अपने आगोश मे ले लेती थी। बीस साल पहले, १४ करोड़ की लागत में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४७ करोड़ की विशुद्ध
कमाई की थी। कुछ कुछ होता है के बीस साल
होने के मौके पर, करण जौहर ने, मेलबॉर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल मे विशेष शो किया था। इस शो के बाद, मौजूद पत्रकारों ने करण जौहर से
सवाल-जवाब किये थे। यह पूछे जाने पर
कि अगर वह कुछ कुछ होता है का रीमेक
करेंगे तो राहुल (शाहरुख़ खान), अंजलि (काजोल) और टीना (रानी मुखर्जी) की
भूमिका भूमिका के लिए वर्तमान पीढ़ी के किन कलाकारों को लेना चाहेंगे। सवाल के जवाब में करण जौहर ने रणवीर सिंह,
आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर का नाम
लिया था। करण जौहर, रीमेक
फिल्म के राहुल के लिए रणवीर सिंह को इसलिए लेना चाहते हैं कि शाहरुख़ खान जैसी
गहरी दीवानगी है। वह, आलिया भट्ट में अंजलि जैसा साहस और उत्साह पाते
हैं। उनका यह भी मानना था कि टीना का
जीवन के
प्रति संतुलित रवैया रखने वाला किरदार कोई
जाह्नवी कपूर ही कर सकती है। वैसे यह काल्पनिक स्टार कास्ट है। क्योंकि,
करण जौहर कुछ कुछ होता है को रीमेक
नहीं करना चाहते हैं। अगर वह बनाएंगे तो
कुछ कुछ होता है को रिबूट कर कुछ बनाएंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 August 2019
अगर बनाया जाए कुछ कुछ होता है का रीमेक !
Labels:
कुछ चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment