Sunday 18 August 2019

बॉलीवुड के सितारों पर क्यों हैं दक्षिण की निगाहें ?


३० अगस्त को रिलीज़ होने जा रही, निर्देशक सुजीत की फिल्म साहो के केंद्र में प्रभास हैं।  बाहुबली सीरीज की फिल्मों से, प्रभास को जो अखिल भारतीय लोकप्रियता मिली है, उससे पूरी फिल्म के केंद्र में उनका होना लाजिमी है।   लेकिन, फिल्म की स्टारकास्ट पर एक नज़र डालिये।  साहो में प्रभास की नायिका श्रद्धा कपूर हैं।  फिल्म के दुष्ट किरदारों तथा दूसरे चरित्रों में बॉलीवुड के एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, एवलीन शर्मा, मंदिरा बेदी,  चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद, आदित्य श्रीवास्तव, आदि नज़र आएंगे।  फिल्म में तमिल फिल्मों के अरुण विजय, तेलुगु फिल्मों के वेनेला किशोर और सुप्रीत, मलयालम फिल्मों के एमपी माइकल उर्फ़ लाल और कन्नड़ फिल्मों के प्रकाश बेलवाड़ी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में  हैं।  तेलुगु सुपरस्टार प्रभास की फिल्म में सितारों की इतनी भीड़ क्यों ? बताते चलें कि १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही एक्शन थ्रिलर फिल्म साहो को हिंदी, तमिल और तेलुगु में साथ साथ शूट किया गया है।  इस फिल्म को उपरोक्त तीन भाषाओँ में  प्रदर्शित करने के अलावा मलयालम, कन्नड़ तथा दूसरी भाषाओँ में भी डब कर रिलीज़ किया जा रहा है।  चूंकि, फिल्म के निर्माताओं यूवी क्रिएशन्स और भूषण कुमार साहो को एकाधिक भाषाएँ में रिलीज़ करना चाहते थे, इसलिए फिल्म की पैन इंडिया अपील तो होनी ही चाहिए।  इस अपील के लिए ज़रूरी था, दूसरी इंडस्ट्री के कलाकारों को शामिल करना।

लेकिन बॉलीवुड एक्टर क्यों ?
फिल्म साहो में बॉलीवुड के १० से ज़्यादा अभिनेता-अभिनेत्रियों का जमावड़ा कुछ ख़ास लगता है ।  ऐसा लगता है कि दक्षिण की फिल्म इंडस्ट्री की निगाहें हिंदी पेटी पर जमी हुई हैं।  इसके स्वभाविक कारण भी है।  दक्षिण की फिल्मों के लिए, हिंदी पेटी का बॉक्स ऑफिस बड़ा आकर्षण बन चुका है।  बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन की  सफलता ने दक्षिण को चकाचौंध कर दिया है।  बाहुबली २  के हिंदी संस्करण ने तो बॉक्स ऑफिस पर ५११ करोड़ का कारोबार कर, जो कीर्तिमान बनाया है, हाल फिलहाल उसका किसी बॉलीवुड एक्टर की फिल्म से टूटना संभव भी नहीं है।  रजनीकांत की, पिछले साल रिलीज़ तमिल विज्ञान फंतासी एक्शन फिल्म २.० के डब हिंदी संस्करण ने इसे पुख्ता किया।  फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में सबसे ज़्यादा १८८ करोड़ का कारोबार किया।  यह कारोबार, दक्षिण की किसी एक  भाषा के कलेक्शन से कहीं ज़्यादा है।  पिछले साल ही, एक कन्नड़ फिल्म केजीएफ (कोलार गोल्ड फील्ड) चैप्टर १ के हिंदी संस्करण ने बड़ी सफलता प्राप्त कर  इसे ज़्यादा पुख्ता कर दिया।  कन्नड़ दर्शकों के अलावा बाकी दर्शकों द्वारा न पहचाने जाने वाले एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर १, ऎसी पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसने १०० करोड़ क्लब बनाया।  इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर २४८ करोड़ का  कारोबार किया।  इसमें से ४४.४२  करोड़ हिंदी संस्करण से मिले थे।  यह कलेक्शन इस लिए प्रभावशाली है कि केजीएफ चैप्टर १, शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो के साथ रिलीज़ हुई थी तथा अगले ही हफ्ते इस फिल्म को रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म सिम्बा का सामना करना पड़ा था।


केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त और रवीना टंडन
केजीएफ चैप्टर ३ में कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं था।  हिंदी बेल्ट के दर्शकों को रिझाने के लिए  निर्माताओं ने यश के साथ बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय का एक डांस नंबर गली गली शामिल किया था। लेकिन,  चैप्टर २ में हिंदी  दर्शकों को आकर्षित करने की पूरी कोशिश की गई है।  हालाँकि, इस फिल्म का निर्माण कन्नड़ में ही हो रहा है।  लेकिन, फिल्म को हिंदी में भी रिलीज़ किया जाएगा।  अस्सी करोड़ के बजट से बनी केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त मुख्य विलेन अधीरा की भूमिका में हैं।  संजय दत्त की  आठ फिल्मों में उनकी नायिका रही रवीना टंडन भी फिल्म में रमिका सेन की भूमिका में हैं।  कोई शक नहीं अगर इस फिल्म में भी एक दो आइटम नंबर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के साथ हो।


उत्साहित कन्नड़ उद्योग
केजीएफ ने, कन्नड़ फिल्म निर्माताओं को काफी उत्साहित किया है।  वह हिंदी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए अपने सुपरस्टारों के होते हुए भी बॉलीवुड के सितारों पर दांव लगा रहे हैं।  किच्चा सुदीप, कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार हैं।  हिंदी दर्शकों ने उन्हें रामगोपाल वर्मा की फिल्मों फूँक, रण, रक्त चरित्र, आदि में देखा है।  उनकी डब फिल्म ईगा, बाहुबली द बिगिनिंग (असलम खान) और पुलि भी देखी गई ।  वह सलमान खान की फिल्म दबंग ३ के मुख्य विलेन हैं।  मगर, चर्चा में है, उनकी बतौर नायक कन्नड़ फिल्म पैलवान (पहलवान) ।  यह पहली कन्नड़ फिल्म है, जो पूरे भारत में २५०० स्क्रीन में रिलीज़ हो रही है।  १२ सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जा रहा है।  हिंदी दर्शकों  आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड के एक्शन हीरो सुनील शेट्टी को सुदीप के समानांतर भूमिका में लिया गया है।

शंकर की फिल्म में शाहरुख़ खान !
दक्षिण के फिल्मकार, बॉलीवुड एक्टरों को अपनी फिल्मों में लेने को तैयार रहते हैं।  शंकर ने, फिल्म २.० के वैज्ञानिक वशीकरण की भूमिका के लिए पहले आमिर खान से संपर्क किया था। उनके इंकार के बाद, रजनीकांत को इस भूमिका को करने के लिए मज़बूर होना पड़ा। इसके बावजूद, उन्होंने फिल्म के विलेन पक्षी राजन की भूमिका के लिए बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार को ही लिया। इसमें कुछ दूसरे बॉलीवुड एक्टर भी थे।  अब शंकर, अपनी अगली विज्ञानं फंतासी फिल्म में शाहरुख़ खान को साइन करना चाहते हैं।  यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी।  बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने, अपनी काल्पनिक ऐतिहासिक कथा आर आर आर में रामचरण और जूनियर एनटीआर की तेलुगु सुपर स्टार जोड़ी  के साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन को बेहद खास भूमिका में लिया है।  यह फिल्म तेलुगु, तमिल और मलयालम के अलावा हिंदी में भी बनाई जा रही है।


रजनीकांत के दरबार  में  बॉलीवुड के सितारे 
कभी बॉलीवुड के खलनायकों को अपनी फिल्मों का खलनायक बनाने वाला दक्षिण का फिल्मकार अब बॉलीवुड की मुख्य धारा की फिल्मों के बड़े एक्टरों को अपनी फिल्मों में शामिल करने लगा है।  बॉलीवुड के तमाम अभिनेता मोटी फीस की एवज में इन फिल्मों को स्वीकार भी कर रहे हैं।  मगर, अब बॉलीवुड के सितारे बुरे किरदार ही नहीं कर रहे।  वह नायक के दोस्त या  भाई की भूमिका में भी नज़र आते हैं।  रजनीकांत की फिल्म काला में जहाँ नाना पाटेकर खल भूमिका में थे, वहीँ हुमा कुरैशी उनकी दोस्त बनी थी। रजनीकांत की तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही फिल्म दरबार में भी रवि किशन, कुणाल खेमू, सौरभ शुक्ल, अतुल कुलकर्णी और प्रतीक बब्बर जैसे बॉलीवुड के चेहरे नज़र आएंगे।

सॅटॅलाइट का मामला है !
दक्षिण के फिल्म निर्माता हिंदी फिल्म दर्शकों को ज़मीन और आसमान से घेर लेना चाहते हैं।  वह अपनी फिल्मों की ओर आकृष्ट करने के लिए बॉलीवुड के सितारों को ले ही रहे हैं।  सॅटॅलाइट और डिजिटल माध्यम भी एक दूसरा बड़ा कारण हैं। तमिल सुपरस्टार विजय के करियर की ६३वी फिल्म विजिल हिंदी में रिलीज़ नहीं होगी।  लेकिन, इसके बावजूद इस स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म में, बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ को लिया गया है।  अस्सी के दशक के  रोमांटिक हीरो जैकी श्रॉफ इस फिल्म में खल भूमिका में हैं। उनको लिए जाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि जैकी श्रॉफ के कारण इस फिल्म को हिंदी में डब कर प्रदर्शित करने के लिए खरीदने वालों की कतार लगी हुई है।  इस फिल्म को बड़े पैमाने पर सॅटॅलाइट और डिजिटल माध्यमों से रिलीज़ किया जाएगा।  चिरंजीवी की तेलुगु पीरियड फिल्म  सई रा नरसिम्हा रेड्डी में चिरंजीवी के ससलाहकर की भूमिका में अमिताभ बच्चन को लिया गया है।  फिल्म में उनकी बहुत छोटी भूमिका होगी।  लेकिन, उनकी इस छोटी सी भूमिका से इस फिल्म के हिंदी डबिंग के अधिकार अच्छे दामों में बिक जाएंगे।  शंकर का इरादा इंडियन २ में कमल हासन के साथ किसी बॉलीवुड एक्टर को शामिल करने का है।  

No comments: