अक्षय कुमार की, १५ अगस्त को फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो गई। इसके बाद, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ क्रमशः २५ अक्टूबर और २७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से, २०१९ में अक्षय कुमार की चार फ़िल्में रिलीज़ हो जायेंगी। अगले साल, मार्च में अक्षय कुमार पहले पुलिस वर्दी में नज़र आएंगे। उनकी रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २७ मार्च को रिलीज़ होगी। उसके बाद ५ जून को लक्ष्मी बम रिलीज़ होगी। लेकिन, इसके बाद भी अक्षय कुमार की फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। क्योंकि, अक्षय कुमार के बहीखाते में फिल्मों की लम्बी कतार लिखी हुई है। बच्चन पाण्डेय, पृथ्वीराज चौहान, भूल भुलैया २ और हेरा फेरी ३ में भी उन्हें लिए जाने की खबर है। उनके नीरज पाण्डेय निर्देशित एक अनाम फिल्म में भारत सरकार के सिक्यूरिटी एडवाइजर अजित डोवाल की भूमिका करने की खबर है। वह, मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म इक्का भी करने जा रहे हैं । यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (२०१४) की रीमेक फिल्म है । पिछले दिनों, उनकी फिल्म पेडमैन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। केसरी की रिलीज़ के बाद, अक्षय कुमार ने रियल लाइफ घटनाओं वाली या समाज सुधार की फिल्मों में काम करने से दूरी बना ली थी। हो सकता है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद वह उत्साहित हों और उनकी किसी समाज सुधारक फिल्म का ऐलान हो।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 August 2019
साल में ४ फ़िल्में करने वाले Akshay Kumar
अक्षय कुमार की, १५ अगस्त को फिल्म मिशन मंगल रिलीज़ हो गई। इसके बाद, अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल ४ और गुड न्यूज़ क्रमशः २५ अक्टूबर और २७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी २१ मार्च २०१९ को रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से, २०१९ में अक्षय कुमार की चार फ़िल्में रिलीज़ हो जायेंगी। अगले साल, मार्च में अक्षय कुमार पहले पुलिस वर्दी में नज़र आएंगे। उनकी रोहित शेट्टी के साथ एक्शन फिल्म सूर्यवंशी २७ मार्च को रिलीज़ होगी। उसके बाद ५ जून को लक्ष्मी बम रिलीज़ होगी। लेकिन, इसके बाद भी अक्षय कुमार की फिल्मों का सिलसिला चलता रहेगा। क्योंकि, अक्षय कुमार के बहीखाते में फिल्मों की लम्बी कतार लिखी हुई है। बच्चन पाण्डेय, पृथ्वीराज चौहान, भूल भुलैया २ और हेरा फेरी ३ में भी उन्हें लिए जाने की खबर है। उनके नीरज पाण्डेय निर्देशित एक अनाम फिल्म में भारत सरकार के सिक्यूरिटी एडवाइजर अजित डोवाल की भूमिका करने की खबर है। वह, मिशन मंगल के निर्देशक जगन शक्ति के साथ दूसरी फिल्म इक्का भी करने जा रहे हैं । यह फिल्म ए आर मुरुगादॉस की हिट तमिल फिल्म कट्ठी (२०१४) की रीमेक फिल्म है । पिछले दिनों, उनकी फिल्म पेडमैन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। केसरी की रिलीज़ के बाद, अक्षय कुमार ने रियल लाइफ घटनाओं वाली या समाज सुधार की फिल्मों में काम करने से दूरी बना ली थी। हो सकता है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद वह उत्साहित हों और उनकी किसी समाज सुधारक फिल्म का ऐलान हो।
Labels:
Akshay Kumar,
कुछ चटपटी,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment