Sunday 11 August 2019

हिंदी टैग लाइन और गीत वाली बांगला फिल्म Panther


इसी शुक्रवार रिलीज़, बांगला फिल्म पैंथर देश भक्ति से भरी फिल्म है. इस बांगला फिल्म की टैग लाइन हिंदुस्तान मेरी जान है. इस फिल्म से बांगला एक्टर जीत का बतौर एक्शन हीरो डेब्यू हो रहा हैं. इस एक्शन फिल्म में जीत की नायिका श्रद्धा दास हैं, जो जीत के मिशन में बराबर का साथ देती है. श्रद्धा दास को हिंदी फिल्म दर्शक लाहौर, दिल तो बच्चा है जी, ज़िद, लकी कबूतर और सनम तेरी  कसम में देख चुके हैं। उनकी पिछली रिलीज़ हिंदी फिल्म बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ थी। फिल्म  पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान की कहानी मुंबई पर २६/११ हमले से शुरू होती है। फिल्म का नायक जीत एक अंडरकवर एजेंट पैंथर हैं। वह अपना भेष बदल बदल कर मिशन पूरे करता है। फिल्म में बंगला फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता सौरव चक्रवर्ती खल भूमिका में हैं। पहली बार कोई फिल्म निर्देशित कर रहे अंशुमान प्रत्युष की इस फिल्म में बंकिम चन्द्र चटर्जी के देशभक्ति गीत वन्दे मातरम को भी शामिल किया गया है। सबसे ख़ास बात यह है कि पैंथर का पहला टीज़र २२ जुलाई को रिलीज़ किया गया था। इसी तारीख़ को १९४७ मे भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया था। वैसे यह फिल्म पूरी तरह से मसाला फिल्म है। क्योंकि, श्रद्धा दास का आतंकवादियों के अड्डे पर बेले डांस करना इसका प्रमाण है। पैंथर हिन्दुस्तान मेरी जान के निर्माता खुद जीत ही हैं।

No comments:

Post a Comment