प्रभास की फिल्म साहो के ३० अगस्त को
शिफ्ट हो जाने के बाद, एक समय ३० सितम्बर को छिछोरे और मेड इन चाइना के बीच त्रिकोणीय संघर्ष
की स्थिति लग रही थी। इसके बाद, जब
राजकुमार राव और मौनी रॉय की कॉमेडी फिल्म
मेड इन चाइना की रिलीज़ टाल दी गई, तब भी टकराव की स्थिति थी। यह टकराव इस लिहाज़ से दिलचस्प था कि यह एक ही
अभिनेत्री की दो फ़िल्में एक ही दिन रिलीज़ होने का था। कॉलेज के
छात्रों की कहानी पर फिल्म छिछोरे की नायिका श्रद्धा कपूर थी। श्रद्धा कपूर, प्रभास के साथ फिल्म साहो की भी नायिका हैं। ऐसा
बहुत कम होता है कि एक ही अभिनेत्री की दो फ़िल्में एक ही शुक्रवार रिलीज़ हों। अमूमन, इस प्रकार के टकराव को टाला जाता है।साहो और छिछोरे टकराव में भी ऐसा ही किया
गया। छिछोरे के निर्माताओं ने, अपनी फिल्म को एक हफ्ता पीछे खींच लिया । अब
छिछोरे ६ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। हालाँकि, ऐसा
नहीं लगता कि छिछोरे की रिलीज़ श्रद्धा कपूर की दो फिल्मों का टकराव न होने देने के
लिए टाली गई है। बड़ा कारण साहो का भारी
भरकम कद लगता है। फिल्म साहो ३०० करोड़ की
लागत में बनी है। फिल्म मे प्रभास के साथ
नील नितिन मुकेश,
जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, महेश मांजरेकर, मंदिरा
बेदी, एवलीन शर्मा, आदि
बॉलीवुड के सितारों की भरमार भी है। साहो के तूफ़ान में छिछोरे की हँसी मंद पड़ सकती
थी। शायद, साहो
के निर्माता भी ऐसा ही कुछ चाहते होंगे। लेकिन, अब दूसरा मज़ेदार दृश्य बन गया है। श्रद्धा कपूर
की लगातार दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं। साहो और छिछोरे, दोनों
ही फिल्मों में श्रद्धा कपूर की भूमिका अहम् है। अगर साहो को बड़ी सफलता मिलती है
तो दर्शकों के सर पर साहो की श्रद्धा कपूर का हैंगओवर होगा। छिछोरे देखते समय वह श्रद्धा
कपूर की भूमिका में साहो का अक्स महसूस
करेंगे। ऐसे में छिछोरे की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की चमक फीकी पड़ सकती है। इसीलिए तो किसी अभिनेत्री की लगातार
दो फ़िल्में प्रदर्शित होना भी बढ़िया नहीं माना जाता।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 25 August 2019
लगातार रिलीज़ होंगी Shraddha Kapoor की दो फ़िल्में
Labels:
खबर चटपटी,
नई फिल्म,
बॉक्स ऑफिस पर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment