Sunday 18 August 2019

डायबिटिक ट्विस्ट के साथ ‘सौम्या गणेश’ रोमांस


अभिनेता-निर्देशक-लेखक अविनाश ध्यानी की नई फिल्म सौम्या गणेश का ऐलान बड़े मजेदार तरीके से किया गया । इस फिल्म की खासियत यह है कि यह बॉलीवुड की पहली ऐसी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें डायबिटीज का एंगल प्रमुख हैं। ऐसी बीमारी कभी किसी रिश्ते को तोड़ देती है या उसे ज्यादा मजबूत कर देती है। फिल्म में संस्कारी भट्ट और अविनाश ध्यानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन अविनाश ध्यानी ने ही किया है । लेखक-निर्देशक और एक्टर अविनाश ध्यानी की पहली ७२ ऑवरस थी, जो उत्तराखंड के राइफल मैन जसवंत सिंह रावत के जीवन पर थी । उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के ठीक बाद रिलीज़ होने वाली अविनाश की यह वॉर फिल्म उरी की सर्जिकल स्ट्राइक में बॉक्स ऑफिस पर मात खा गई । अब बतौर निर्देशक, लेखक और अभिनेता अविनाश ध्यानी की फिल्म सौम्या गणेश एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो टाइप टू डायबिटिक है । इस बीमारी के कारण पुरुष प्रजनन क्षमता में कमी आती है, क्योंकि यह टेस्टोस्टेरोन के स्तर को कम करती है। इस फिल्म की शूटिंग २० सितंबर से ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, नई दिल्ली और मुंबई के आकर्षक स्थानों पर शुरू होगी। फिल्म के बारे में बताते हुए अविनाश ध्यानी कहते हैं, "फिल्म सौम्या गणेश, बचपन के प्यार की एक सामान्य सी लगाने वाली कहानी है, जो आम लोगों से प्रेरित कर सकती है। यह फिल्म परिस्थिति की परवाह किए बिना जीवन को पूरी तरह से जीने की है। अगर आपके पास हमेशा साथ खडा रहने वाला साथी हो तो जीवन आसान हो जाता है । सौम्या गणेश प्यार का संदेश देती हैं जो केवल शारीरिक आकर्षण है। यह एक आत्मा प्रेम कहानी है।"

No comments: