कल ( ८ जून को) अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा चीन में टॉयलेट
हीरो टाइटल के साथ रिलीज़ हुई।
इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर दूसरे नंबर की ओपनिंग ली। यह फिल्म
कनाडा की फिल्म ब्लैक वाटर से पिछड़ गई थी ।
टॉयलेट हीरो को चीन में ११४०० स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था । इस साल
इतने स्क्रीन आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को भी मिले थे।
फिल्म टॉयलेट हीरो के ५६,९७४ शो
हुए। इस फिल्म को पहले दिन चीन के ४,९६,४८३ दर्शकों
ने देखा। फिल्म ने पहले दिन १५.९४ करोड़ का कारोबार किया।
टॉयलेट एक प्रेम कथा भारत के गांवो और कस्बों में संडास यानि टॉयलेट की
समस्या को उठाने वाली, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत
अभियान का समर्थन करने वाली फिल्म है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने मथुरा के एक युवा की भूमिका की है,
जो अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) के लिए शौच बनाने और गाँव में स्वच्छता के
प्रति जागरूकता फैलाने में सफल होता है।
चीन में टॉयलेट एक प्रेम को इरफ़ान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान
की फिल्म बजरंगी भाईजान से ज़्यादा स्क्रीन मिले थे।
श्रीनारायण सिंह के निर्देशन में बनी इस सोशल फिल्म को इस साल रिलीज़ किसी
भी हिंदी फिल्म से बढ़िया ओपनिंग नहीं मिल सकी।
रेस ३ का पार्टी चले गीत - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment