Sunday 2 September 2018

इम्तियाज़ अली बनायेंगे राधा कृष्ण पर फिल्म

अली ब्रदर्स को, लेजेंड्री प्रेम कहानियों पर फ़िल्में बनाने का चस्का लग गया लगता  है।

छोटे अली यानि साजिद अली, लैला मजनू की प्राचीन कथा पर फिल्म लैला मजनू बना रहे हैं। 

उनकी नए चेहरों के साथ फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है।

तृप्ति डिमरी की लैला और अविनाश तिवारी के मजनू की इस सेल्युलाइड कथा को, निर्माता एकता कपूर के लिए बड़े अली यानि इम्तियाज़ अली ने लिखा है।

अब रिलायंस एंटरटेनमेंट के अनिल धीरूभाई अम्बानी ने राधा कृष्ण की पौराणिक प्रेम कथा को सेल्युलाइड पर उतारने का जिम्मा इम्तियाज़ अली को सौंप दिया है।

वह इस फिल्म को लिखेंगे भी।  इम्तियाज़ अली ने स्वीकार किया है कि राधा कृष्ण का शाश्वत प्रेम हमेशा से उन्हें सम्मोहित करता रहा है।

रिलायंस का इरादा फिल्म की यूनिवर्सल अपील बनाने का है।

इसलिए फिल्म में राधा कृष्ण के प्रेम के उस स्वरुप को केंद्र में रखा जाएगा, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार करती है, कृष्ण के साथ राधा को पूजती है।

चूंकि, फिल्म को यूनिवर्सल अपील वाली कहानी बनाना है, इसलिए फिल्म को तकनीकी रूप से भी उत्कृष्ट बनाया जाएगा। संभव है कि विदेशी तकनीशियन भी जोड़े जाए।

इम्तियाज़ अली की फ़िल्में हमेशा से प्रेम-मोहब्बत से लबरेज़ होती है।

उन्होंने अपनी पहली फिल्म सोचा न था में वीरेन और अदिति की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाया था। उनकी बाद की फिल्मों में जब वी मेट, लव आजकल, रॉकस्टार, तमाशा, हाईवे और जब हैरी मेट सेजल में प्रेम के भिन्न रंग थे। इस लिहाज़ से वह मोहब्बत का खुदा लगते हैं।

लेकिन, यहाँ एक ऐसी प्रेम कहानी कहनी है, जिसमे जिस्म नहीं, आत्मा का मिलन ही होता है।

क्या इम्तियाज़ अली की कलम ऐसे संवेदनशील विषय पर ठीकठाक चल सकेगी ?

फिल्म के राधा कृष्ण के बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है।  


क्या वरुण  के साथ डेविड बनाएँगे नंबर वन सीरीज ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: