दिनेश सोई |
कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश सुदर्शन सोई
इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त कास्टिंग डायरेक्टर है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में
दर्ज़ उनकी नवीनतम उपलब्धि इसका प्रमाण है।
दिनेश सोई का नाम 4500 प्रोजेक्ट्स
-टीवी शो, फ़िल्म और विज्ञापन फिल्मों की कास्टिंग करने के
कारण, दुनिया में अधिकतम कास्टिंग का रिकॉर्ड स्थापित
करने के लिए जोड़ा गया है!
दिलचस्प बात यह है कि दिनेश सोई ने कभी
अपने प्रोजेक्ट्स की गणना इस प्रकार से नहीं की। वह सिर्फ अपना काम करते रहे । इसीलिए जब
उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें इस काम के लिए सम्मानित किया जा रहा है । तो यह जानकारी उन्हें चौंका देने वाली थी ।
दिनेश सोई बताते हैं, "मैं वास्तव में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के
बारे में सोचता तक नहीं था। अब जब मैं वापस देखता हूं, तो पाता हूँ कि मैंने एक हजार फिल्मों की
कास्टिंग की है।
हॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म्स, फेस्टीवल
फिल्म्स, शॉट्स फिल्म्स, पंजाबी
फिल्म्स, गुजराती फिल्म्स और हिंदी फिल्म्स इंडस्ट्री
में मेरे मुख्य कार्य के अलावा कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में शामिल हैं।
मैंने कई
विज्ञापन फिल्म्स और दो हजार से अधिक म्यूजिक वीडियो के लिए भी काम किया है।"
दिनेश सोई अब खुद कास्ट होने जा रहे
है।
वह एक मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट फैमिली ऑफ ठाकुरगंज में अभिनय करने जा रहे
है।
इस फिल्म में मुख्य १४ कलाकारों के
अलावा, शेष कलाकारों में १०२ कलाकार ऐसे शामिल हैं, जो सभी उत्तर प्रदेश से है। शायद गैंग्स ऑफ
वासेपुर के बाद यह सबसे बड़ी कास्टिंग वाला प्रोजेक्ट होगा।
इस प्रोजेक्ट के बारे
में बताते हुए दिनेश सोई कहते हैं, "मैं
इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।
इस फिल्म में मैंने काम किया है। मैं वास्तव में, स्क्रीन पर अपना काम देखना चाहता हूं।"
अगले हफ्ते शुरू होगी हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म - क्लिक करें
No comments:
Post a Comment