Sunday 16 September 2018

माहिम के सिंधी परिवारों के ईको फ्रेंडली गणेश

मुंबई में माहिम की सिंधी विवेकानंद सोसाइटी में १४० परिवार  रहते हैं।

इस सोसाइटी में हर साल गणेश उत्सव उत्साह से मनाया जाता है। गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया जाता है।

गिरीश कृष्णानी के नेतृत्व में इस सोसाइटी ने गणपति फेस्टिवल के ५० साल पूरे कर लिए हैं ।

इस साल इस सोसाइटी में गणपति की ईको फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित की गई।

इस प्रतिमा के दर्शन के लिए टीवी और फिल्म जगत से कलाकार, विधायक, आदि नेता और वरिष्ठ अधिकारी आये।

गणेश प्रतिमा के दर्शन करने वालों में आदित्य पंचोली, महेश मांजरेकर, दयाविधायक असलम शेखब्राईट के योगेश लखानीकृपा शंकर सिंह, सचिन भाई अहीर, शाइना एन सी, भाई जगताप, आसिफ़ भामला, एम एस बिट्टा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।

फ़िल्म भागते रहो की टीम से अभय, रियासुनील तिवारी और प्रफुल तिवारी और फ़िल्म गेम पैसा लड़की से अतुल पटेल, दीपांश गर्ग और सेज़ल शर्मा  ने भी गणपति का आशीर्वाद लिया।

ख़ास बात यह है कि सोसाइटी के १४० सिंधी परिवार हर साल १०,००० गणेश भक्तों के लिए खुद खाना बनाकर उन्हें खिलाते हैं। 


साजिद खान को जैक्विलिन फर्नांडेस का चांटा - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: