Friday 7 September 2018

निखिल अडवाणी की मुगल्स में दिया मिर्ज़ा

बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को, इतिहास या कॉस्टयूम ड्रामा आकर्षित करने लगा है।

दक्षिण से आई बाहुबली सीरीज की फिल्मों को पूरे देश में मिली सफलता ने, बॉलीवुड को चमचमाते सेट्स, भारी गहनों-कपड़ों और तीर- तलवारों को अपनी फिल्मों में जगह देनी शुरू कर दी है। 

निर्माता निर्देशक निखिल अडवाणी कोई ऐतिहासिक फिल्म तो नहीं बना रहे। लेकिन, वह मुग़ल साम्राज्य पर अलेक्स रदरफ़ोर्ड के छः खण्डों में ऐतिहासिक-काल्पनिक उपन्यास एम्पायर ऑफ़ मुगल पर आधारित एक शो मुगल्स का निर्माण कर रहे हैं।

अलेक्स की पुस्तक बाबर से शुरू हो कर औरंगजेब पर ख़त्म होती है। 

निखिल अडवाणी ने, इस पुस्तक के बाबर वाले अध्याय का जयपुर में फिल्मांकन करना शुरू भी कर दिया है।

इस शो के ऐतिहासिक किरदारों को करने के लिए निखिल अडवाणी ने रोनित रॉय को बाबर, शबाना आज़मी को बाबर की दादी ऐसान दौलत और दिया मिर्ज़ा बाबर की बहन खानजादा की भूमिका करने के लिए ले रखा हैं।

हालाँकि, इस शो के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी जा रही है।

लेकिन, दिया मिर्ज़ा के ट्वीट से इस शो का पता चलता है। उन्होंने, ट्वीट कर बताया, “मुझे मुग़ल साम्राज्य को लेकर हमेशा से उत्सुकता बनी रहती थी। निखिल अडवाणी के इस शो में शबाना आज़मी और रोनित रॉय के साथ काम करना वास्तव में बड़ा मजेदार है।”

मुगल्स को भव्य तरीके से बनाया जा रहा है। 

निखिल का इरादा इस शो को यादगार बनाने का है . 


अंधाधुन का टाइटल ट्रैक - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: