इस साल मार्च में, अभिनेत्री
तनुश्री दत्ता को अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिल गया था। वह अब अमेरिका की स्थाई नागरिक बन गई थी। इसके बावजूद, २१
जुलाई को, तनुश्री दत्ता भारत वापस आई। लेकिन, वापस
अमेरिका जाने के लिए। भारत पहुँचाने के
बाद, वह इंटरव्यू देती रही। यह इंटरव्यू ऑन लाइन भी थे और कैमरा के सामने
भी और मौखिक भी। इन इंटरव्यूज में, तनुश्री दत्ता ने बताया कि अब वह स्प्रिटुअल हो गई हैं। और यह भी कि बॉलीवुड उनके लिए नहीं है, वह वापस अमेरिका चली जाएंगी। यानि उनका कोई इरादा फिल्मों में फिर काम करने
का नहीं था। लेकिन, इसके बाद, ज़ूम को
इंटरव्यू में उन्होंने नाना पाटेकर पर दुर्व्यवहार का आरोप मढ़ दिया। तनुश्री दत्ता, नाना
पाटेकर पर यह आरोप हॉर्न ओके प्लीज के वक़्त भी लगा चुकी थी। लेकिन, उस समय
उनके आरोपों को इतनी तूल नहीं दी गई थी।
लेकिन, इस बार जैसे भारतीय #मीटू का पिटारा खुल गया था।
मीटू तेरे कितने नाम
नाना पाटेकर के तुरंत बाद तनुश्री दत्ता ने विवेक
अग्निहोत्री पर आरोप लगाया था। इन आरोपों
के दो तीन दिन ख़ामोशी रही। उसके बाद मींटू
इंडिया का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके
बाद, बॉलीवुड गीतकार लेखक वरुण ग्रोवर, एक्टर अलोक नाथ, फिल्मकार
गौरांग दोषी, डायरेक्टर विकास बहल, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत, एक्टर रजत कपूर, गायक
कैलाश खैर, सुहेल सेठ, लव
रंजन और रघु दीक्षित पर आरोप लगने
लगे। इन आरोपियों में एक दिलचस्प नाम था
अदिति मित्तल का। उन पर साथी स्टैंडप
कॉमेडियन कनीज़ सुर्खा ने आरोप लगाया कि एक शो के दौरान अदिति ने उसे ज़बरन चूमा और
अपनी जीभ उसके मुंह में डाल दी।
गिरने लगे विकेट
इस के बाद
डायरेक्टर साजिद खान नाम सामने आया । उन पर एक पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने
इंटरव्यू के दौरान अश्लील बात करने और ज़बरदस्ती का आरोप लगाया। इसके साथ ही, बॉलीवुड
में जल्दी जल्दी विकेट गिरने लगे। अब तक खामोश रहे अक्षय कुमार, जो कुछ दिन पहले ही साजिद खान और नाना पाटेकर के साथ फिल्म हाउसफुल ४ की शूटिंग
की थी, ने विदेश में छुट्टी बिताने के बाद ट्वीट कर
फिल्म हाउसफुल ४ के निर्माताओं से फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल देने की अपील
की। इसके बाद, निर्देशक
साजिद खान ने हाउसफुल ४ छोड़ने का ऐलान कर दिया।
नाना पाटेकर, जो अब तक फिल्म की
शूटिंग कर रहे थे, भी फिल्म से बाहर
निकल गए। इसके अलावा, जो दूसरी बड़ी बात यह हुई कि हृथिक रोशन की फिल्म
सुपर ३० की रिलीज़ की तारीख़ टालने की खबरें भी आने लगी। इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल हैं, जिन पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर और कंगना रनौत ने
आरोप लगाए थे। विकास बहल का नाम फिल्म के
डायरेक्टर से पहले ही हटा दिया गया था।
माफ़ी और मुक़दमा
माफ़ी और मुकदमों का सिलसिला शुरू हो चला है। रजत कपूर, चेतन
भगा, रघु दीक्षित, वरुण
ग्रोवर, आदि ने अपने किये की सार्वजनिक माफ़ी मांगी
है। अदिति मित्तल ने भी कनीज़ सुर्खा से
माफ़ी मांगी। नाना पाटेकर और आलोकनाथ ने
अपने ऊपर आरोप लगाने वाली महिलाओं पर मुक़दमा दायर कर दिया है। लेकिन, इसके
साथ ही विवाद भी शुरू हो गए हैं। सोनम
कपूर और कंगना रनौत में नोकझोंक शुरू हो चुकी है।
ट्रॉल्लिंग से नाराज़ सोनम ने फिलहाल के लिए ट्विटर छोड़ दीया है। इसी
ट्रॉल्लिंग की वजह से हंसल मेहता भी अपना ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं।
अभिनेत्रियों में सर फोड़
ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड का मीटू आंदोलन भटक
चुका है। सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वाली
अभिनेत्रीयों का मज़ाक बनाया जा रहा है।
खुद अभिनेत्रियां भी एक राय नहीं।
पूजा भट्ट तो साफ़ कहती हैं कि सबूत हैं तो कोर्ट जाओ, ट्विटर पर क्यों जाती हो। कुछ का तो कहना है कि यह सब प्रचार के लिए किया
जा रहा है। कंगना रनौत पर आरोप लगाया गया
कि वह अपनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी के प्रचार के लिए मीटू का इस्तेमाल
कर रही हैं। इस आरोप में सत्यता लगती
है। क्योंकि, अलोक
नाथ पर आरोप लगाने वाली संध्या मृदुल की एक फिल्म निर्वाण इन की शूटिंग आज से शुरू
हो रही है। इसके बारे में खुद संध्या ने
अपने सोशल अकाउंट से सूचना दी है। तनुश्री
दत्ता का मामला भी संदिग्ध लगता है। उन पर
पहले ही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के लोग आरोप लगा चुके हैं कि वह बिग बॉस १२ के
सीजन में शामिल होने के लिए यह आरोप लगा
रही हैं। हलांकि, तनुश्री ने इसका
खंडन किया है। लेकिन, यह आसानी से गले नहीं उतरता कि एक ऎसी अभिनेत्री, जो पिछले दो सालों से अमेरिका में रह रही हो और
इसी मार्च में अमेरिकी नागरिक बन चुकी हो, वह
सिर्फ नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के लिए भारत वापस आएगी।
कहाँ हैं खान ! चुप क्यों हैं कैटरीना !!
सबसे बड़ी बात यह है कि इस मीटू आंदोलन में
बॉलीवुड की कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया
भट्ट, करीना कपूर खान, विद्या
बालन, सोनम कपूर, श्रद्धा
कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आदि ने
इस आंदोलन को लेकर गहरी ख़ामोशी ओढ़ रखी है।
ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान खान के खिलाफ एक फ़र्ज़ी ट्वीट ज़रूर वायरल हुआ
था। यह ख़ामोशी रहस्यमई लगती है। किसी भी
खान अभिनेता, अक्षय कुमार, अजय
देवगन, सनी देओल, आदि का
नाम किसी भी नायिका ने नहीं लिया है। ऐसा
लगता है, जैसे ऊपर ऊपर सब ठीकठाक है। यही शक पैदा करने वाला है। क्योंकि, यह सभी अभिनेता परले दर्ज़े के फ़्लर्ट हैं। आमिर खान तो अपनी सह निर्देशक से शादी कर चुके
हैं। अमिताभ बच्चन का रेखा से लंबा रोमांस
शादी के बाद भी चला। शाहरुख़ खान तो अपनी
हर नायिका से करीबी हो जाते हैं। सलमान
खान के द्वारा ऐश्वर्या राय बच्चन को चलते चलते के सेट पर मारने और कैटरीना कैफ को
टाइगर ज़िंदा है के सेट पर अंग प्रदर्शन कराती ड्रेस पहनने के कारण छड़ी से पिटाई की
खबरे काफी गर्म हुई थी। इससे ऐसा लगता है
कि बॉलीवुड का यह मीटू मूवमेंट बूढी, असफल और
शराब में डूबी रहने वाली अभिनेत्रियों की प्रचार की गिमिक है। इन अभिनेत्रियों ने ऐसे लोगों के नाम ही लिए
हैं (साजिद खान और विकास बहल के अलावा), जिनका
बॉलीवुड ख़ास महत्व नहीं है । यानि अपने
जिस्म से खिलवाड़ वाला बयान देकर प्रचार पाया जा सकता है। इन पर आप लगाने से कोई नुकसान भी नहीं होगा।
दो पल प्यार के मौसम इकरार के - देखने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment