Wednesday, 7 November 2018

आमिर के अलावा भी है अमिताभ बच्चन के खान !


अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी पहली बार फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान में बनने जा रही है। इस फिल्म से ट्रेड को काफी उम्मीदें इसलिए भी हैं कि बॉलीवुड के दो बड़े एक्टरों की फ़िल्में दीवाली वीकेंड पर रिलीज़ हो रही है। इस छुट्टी के, एक्सटेंडेड वीकेंड वाले हफ्ते में बढ़िया कारोबार की उम्मीद करना लाजिमी है। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई ४० करोड़ प्लस की मानी जा रही है।


सैफ के साथ असफल अमिताभ 
अमिताभ बच्चन ने बाकी के तीन खान अभिनेताओं के साथ भी फ़िल्में की हैं। लेकिन, सैफ अली खान को छोड़ कर, बाकी के खानों के साथ अमिताभ बच्चन की फ़िल्में हिट भी हुई हैं और फ्लॉप भी। लेकिन, सैफ अली खान के साथ अमिताभ बच्चन की दोनों फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं। इन दोनों ने एक साथ एकलव्य द रॉयल गार्ड (२००७) और आरक्षण (२०११) की थी। यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर पाने में नाकामयाब रही हैं।


शाहरुख़ खान के साथ सुपरहिट 
अमिताभ बच्चन ने शाहरुख़ खान के साथ पहली फिल्म मोहब्बतें की थी, जो २००० में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के बाद यह दोनों एक्टर फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम, वीर-ज़ारा, पहेली, कभी अलविदा न कहना और भूतनाथ में एक साथ आये।  यह सभी फ़िल्में हिट हुई। 


सलमान खान के साथ खट्टा-मीठा 
सलमान खान के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान (२००३) थी। यह फिल्म हिट हुई थी। लेकिन, इसके बाद की फ़िल्में बाबुल और गॉड तुस्सी ग्रेट हो बॉक्स ऑफिस पर कुछ रंग नहीं जमा सकी। इसीलिए, बाद में इन्हे एक साल लेने के बहुत कोशिशे नहीं की गई। अमिताभ बच्चन को सलमान खान के साथ रेस ३ में काम करने का मौका ज़रूर मिल रहा था, लेकिन, जिस अक्टूबर और नवम्बर की तारीखों की रेस ३ के लिए ज़रुरत थी। उन तारीखों को अमिताभ बच्चन फुटबॉल बायोपिक को अलॉट कर चुके थे। अन्यथा उन्हें सलमान खान के साथ एक और फ्लॉप फिल्म का कलंक सहना पड़ता।


अमजद खान के साथ भी 
अमिताभ बच्चन ने एक और खान, हिंदी फिल्मों के विलेन अमजद खान के साथ कई फ़िल्में की।  अमजद खान का हिंदी फिल्म डेब्यू अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र के साथ फिल्म शोले से हुआ था। दोनों जल्द ही बहुत अच्छे दोस्त बन गए। इस फिल्म के बाद, इन दोनों ने,फिल्म परवरिश, बेशर्म, गंगा की सौगंध, कसमे वादे, मुक़द्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, राम बलराम, नसीब, बरसात की एक रात, लावारिस, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी, नास्तिक, महान और अमीर आदमी गरीब आदमी जैसी फ़िल्में की। 


कादर खान के साथ सुपरहिट फ़िल्में 
अमिताभ बच्चन ने कादर खान के साथ तीन दर्जन फ़िल्में की थी। इस जोड़ी की ज्यादा फ़िल्में खूब चली और दर्शकों द्वारा पसंद की गई। अमिताभ बच्चन और कादर खान की एक साथ कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बेनाम, अमर अकबर अन्थोनी, अदालत, खून पसीना, परवरिश, मुक़द्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, सुहाग, दो और दो पांच, नसीब, लावारिस, याराना, कालिया, सत्ते पे सत्ता, देश प्रेमी, महान, कुली, इन्किलाब, शराबी, आदि बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हैं।

नीति मोहन के गाये नैनो वाले गीत का एल्बम  - क्लिक करें 

No comments: