Monday, 14 January 2019

अदालत की चौखट पर सेक्शन ३७५ !


अक्षय खन्ना और ऋचा चड्डा की वकील भूमिका वाली फिल्म सेक्शन ३७५ की शूटिंग आज से शुरू हो गई। इस बात की जानकारी, खुद अक्षय खन्ना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर दी।

बलात्कार की परिभाषा करने वाली इंडियन पीनल कोड की धारा ३७५ पर इस फिल्म में, अक्षय खन्ना ने सरकारी वकील और ऋचा चड्डा ने बचाव पक्ष की वकील की भूमिका की है।

निर्माता अभिषेक पाठक ने फिल्म सेक्शन ३७५ का ऐलान पिछले साल फरवरी में किया था। फिल्म के निर्देशक रहस्य फिल्म के निर्देशक मनीष गुप्ता थे।  फिल्म में वकीलों की भूमिका में अक्षय खन्ना और ऋचा  चड्डा ही थे। फिल्म को मार्च या अप्रैल में फ्लोर पर जाना था। लेकिन, इसके बाद फिल्म की शूटिगं शुरू ही नहीं हो सकी।


अब अभिषेक पाठक ने सेक्शन ३७५, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और कुमार मंगत के साथ फिर शुरू कर दी है। लेकिन, अब निर्देशक बदल गए हैं। २०१९ की सेक्शन ३७५ के निर्देशक मनीष गुप्ता नहीं, बल्कि अजय बहल हैं। अजय बहल ने इरोटिक फिल्म बीए पास का निर्देशन किया था।

इस फिल्म में, ऋचा चड्डा के साथ सुधीर मिश्रा की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म दास देव के देव के एक्टर राहुल भट भी हैं।

अजय देवगन के साथ हिट फिल्म रेड का  निर्माण कर चुके पैनोरमा स्टूडियो और टीसीरीज की यह दूसरी फिल्म है।

अक्षय खन्ना की पोलिटिकल फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ११ जनवरी को रिलीज़ हुई है। 

अलबत्ता, ऋचा चड्डा को, फुकरे रिटर्न्स के बाद, लगातार ३ स्टोरीज़, दास देव, लव सोनिया और इश्केरिया जैसी फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा है। ऋचा की एक लम्बे समय से डिब्बा बंद फिल्म कैबरे डिजिटल मीडिया पर रिलीज़ हो चुकी है। दक्षिण के निर्देशक की फिल्म शकीला में वह एक रियल लाइफ सेमी पोर्न फिल्म एक्ट्रेस शकीला की भूमिका कर रही हैं।  


दोस्ती के साइड इफेक्ट्स का ट्रेलर - क्लिक करें 

No comments: