Saturday, 5 January 2019

सिंबा क्राफ्ट बेवरेजेज ने सिंबा फिल्म को दिया टाइटल का लाइसेंस


जब, रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा बनाई जा रही थी, उस दौरान एक पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनी सोना बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड ने, अपने सिम्बा प्रोडक्ट की टाइटल, रोहित शेट्टी द्वारा उपयोग किये जाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मुक़दमा दायर किया था।  इसे लेकर कोर्ट ने आउट ऑफ़ कोर्ट सेटलमेंट की संभावनाएं तलाशने की  हिदायत भी दी थी।

अब जबकि, रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म सिम्बा सुपर हिट हो चुकी  है, सिम्बा कंपनी ने रोहित शेट्टी के सामने अपना दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है। 

अब सोना बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने यह टाइटल रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी को फिल्म सिंबा के रूप में देने का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में है और यह फिल्म सिंबा २८ दिसंबर को रिलीज हुई है। 

रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी की तरफ से डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा- 'हम प्रभतेज जी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जिन्होंने अपना ट्रेडमार्क सिंबा हमारी फिल्म सिंबा के लिए लाइसेंस के रूप में दिया है।' 

रोहित सिंबा क्राफ्ट बेवरेजेज के फाउंडर और सीईओ प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा -' हम रोहित शेट्टी पिक्चर्स एलएलपी को अपने ब्रांड सिंबा का नाम प्रयोग में लाने के लिए लाइसेंस देते हुए काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारे पेय पदार्थ का ब्रांड सिंबा भारत का सबसे चहेता क्राफ्ट पेय पदार्थ है। हम रोहित शेट्टी की कार्यकुशलता की सराहना करते हैं।" 

क्या यह चढ़ते सूरज को सलाम करना नहीं कह सकते ?



फिल्म बटालियन ६०३ का खोया रहीं तुझमें गीत - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments: