Monday, 15 April 2019

ब्रिटिश जासूस की भूमिका में Alex Reece


दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अभिनीत फिल्म सज्जन सिंह रंगरूट (Sajjan Singh Rangroot) में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले एलेक्स रीस (Alex Reece) एक बार फिर भारतीय मूल के ब्रिटिश निर्देशक कवि राज (Kavi Raj) के ऐतिहासिक नाटक सरभा - क्राई फ़ॉर फ़्रीडम (Sarabha : Cry for Freedom) में बुरा गोरा की भूमिका निभाएंगे।

हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में बनी यह फिल्म पंजाब के इतिहास के एक महत्वपूर्ण लेकिन अज्ञात व्यक्तित्व करतार सिंह सराभा (Kartar Singh Sarabha) के जीवन पर आधारित होगी। जपतेज सिंह (Japtej Singh) और मुकुल देव (Mukul Dev)मुख्य भूमिकाओं में हैं । यह फिल्म अमेरिका में ग़दर आंदोलन के उद्भव और भारत में स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत से संबंधित है।

इस फिल्म में एलेक्स (Alex Reece), हॉपकिंसन नाम के हिंदी भाषी ब्रिटिश इंटेलिजेंस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं । उनके चरित्र के बारे में अधिक जानकारी देना जल्दबाजी होगी। लेकिन यह पहली  बार नहीं है जब एलेक्स अपनी भूमिका में जासूसी करते नज़र आयेंगे । इस ब्रिटिश अभिनेता ने हॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है । उन्हें एक मेगा-बजट जेम्स बॉन्ड कमर्शियल में डेनियल क्रेग के साथ देखा गया ।


अपनी इस भूमिका के बारे में एलेक्स कहते हैं, "हमने कनाडा में बहुत ही रोमांचक शिड्यूल ख़त्म किया है । मैं सराभा का हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हूं।"

वह कुछ समय से हिंदी सीख रहे है। उनका मानना है कि भाषा में इतनी संस्कृति और इतिहास निहित है, कि अगर कोई अभिनेता भारतीय सिनेमा में अभिनय करने और खुद को जोड़ने में सक्षम होना चाहता है, तो उसे हिंदी भाषा सीखना एक आवश्यकता है।

"हिंदी सीखना न केवल मुझे संवाद बोलने में मदद करता है, बल्कि एक बेहतर समझ और  अनुकरण के लिए भी आवश्यक है," अलेक्स कहते हैं।


कहना ठीक होगा, वह एक ऐसे विदेशी अभिनेता हैं, जो भारत से इतना प्यार करते है कि वह बिना झिझक जोखिम उठाने के लिए तैयार है और एक नई भाषा भी सीख लेते है।  


सूर्या और मोहनलाल की फिल्म KAAPPAAn का trailer - क्लिक करें 

No comments: