Sunday, 7 July 2019

बॉलीवुड न्यूज़ ०७ जुलाई २०१९


साउथ एक्टर कबीर दूहन सिंह की डॉली सिद्धू से सगाई
जील और वेदलम फेम कबीर दूहन सिंह, जो की दक्षिण में नकारात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं, ने गायिका डॉली सिद्धू से सगाई कर ली है। पांच साल से एक-दूसरे को जानने वाले इस जोड़े ने मुंबई में सप्ताहांत में एक दूसरे को अंगूठियां पहनाई। यह सगाई परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक अंतरंग समारोह में हुई । कबीर ने जैसे ही अपनी सगाई की पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताई, उनकी वाल बधाई संदेशों से भर गई । किच्छा सुदीप कुछ उन पहले लोगों में से थे जिन्होंने स्टार को शुभकामनाये दी । इस सगाई के बारे में बताते हुए कबीर ने कहा, “मेरे मन में सगाई का ख्याल कुछ समय से चल रहा था । हम रिश्ते को औपचारिक बनाने पर विचार कर रहे थे । अब वह खुशी का पल आ गया । हमने सगाई कर ली । यह समारोह एक रोका समारोह जैसा था।एक सूत्र ने बताया कि कबीर और डॉली आम पारिवारिक मित्रों के माध्यम से मिले और फिर बातचीत शुरू हुई। दोनों न केवल रोमांटिक साथी है, बल्कि जिम के साथी भी है ।
तेलुगु जर्सी में शाहिद कपूर !
बॉलीवुड शर्तिया चढते सूरज को सलाम करता है। एक्शन जैक्सन, शानदार, उड़ता पंजाब, और रंगून की असफलता के दौर में, शाहिद कपूर को पद्मावत की सफलता का कोई श्रेय नहीं दिया गया था। असफल फिल्मों का दोषी शाहिद कपूर को मानने वाली इंडस्ट्री ने फिल्म पद्मावत की सफलता का श्रेय क्यों नहीं दिया ? लेकिन, अब कबीर सिंह की सफलता के बाद, शाहिद कपूर का सितारा फिर जगमगाने लगा है। मीडिया की फ़्लैश लाइट उनके इर्दगिर्द कुछ ज्यादा चमकने लगी है। वह करण जौहर के प्रिय एक्टर भी बन गए हैं। करण जौहर ने, इस साल की सुपरहिट तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। खबर है कि करण जौहर इस फिल्म का हिंदी रीमेक शाहिद कपूर के साथ बनाना चाहते हैं। हालाँकि, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन, जर्सी की कहानी शाहिद कपूर के व्यक्तित्व पर फबने वाली है।  जर्सी, एक पूर्व क्रिकेटर के, अपने बेटे को इंडिया की जर्सी खरीदवाने के लिए, दस साल बाद फिर क्रिकेट खेलने और सफलता पाने की कहानी है। इसीलिए यह तय माना जा रहा है कि तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी के रीमेक में कबीर सिंह बन कर सफलता हासिल करने वाले शाहिद कपूर अब तेलुगु जर्सी पहन कर दूसरी बड़ी सफलता पाने जा रहे हैं।
मरजावां के लिए माइकल जैक्सन बने
बॉलीवुड में, किसी हिट फिल्म के, सभी कलाकारों को समान फल नहीं मिलता। यदि ऐसा होता तो २०१२ में प्रदर्शित निर्देशक करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के तीनों एक्टरों का करियर समान सफल होना चाहिए था। लेकिन, बॉलीवुड में वरुण धवन और आलिया भट्ट को सफलता मिली। आलिया ने, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के चार साल बाद, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म कपूर एंड संस की, जो सफल हुई थी। सिद्धार्थ का भाग्य देखिये कि उनके खाते में एक विलेन और कपूर एंड संस जैसी हिट फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, उनका मूल्यांकन  हँसी तो फसी, ब्रदर्स (अक्षय कुमार), बार बार देखो, अ जेंटलमैन, इत्तेफ़ाक़ और ऐयारी जैसी फ्लॉप फिल्मों से किया जाता है। अलबत्ता, उनकी आगामी फिल्म मरजावां की चर्चा है। इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी है। मिलाप ने पिछले साल ही, सत्यमेव जयते जैसी हिट फिल्म निर्देशित की है। मरजावां के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा पूरी शिद्दत से काम कर रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में उनका माइकल एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।  इस गीत में डांस के लिए सिद्धार्थ ने कड़ी मेहनत की है।  क्या मरजावां के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा दर्शकों की पसंदगी मिलेगी ? सिद्धार्थ एक युद्ध बायोपिक फिल्म शेरशाह भी निर्माण के दौर में हैं।
साहो और बाटला हाउस के लिए
कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक के पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड और पीवीआर पिक्चर्स लिमिटेड ने पूरे भारत में फ़िल्में वितरित करने के लिए सहकार करने का फैसला किया है। इस समझौते के तहत पीवीआर पिक्चर्स द्वारा, पैनोरमा स्टूडियोज की फिल्म बाटला हाउस को १५ अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। इसके बाद, पैनोरमा स्टूडियोज की निर्माणाधीन दो फिल्मों सेक्शन ३७५ और खुदा हाफिज को भी पीवीआर पिक्चर्स ही प्रदर्शित करेगा। इन दोनों सहयोगियों को भारत में चुनौती मिलेगी एए फिल्म्स से। इस कंपनी के मालिक अनिल थडानी हैं। अनिल थडानी, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के पति हैं। वह, १५ अगस्त २०१९ को रिलीज़ हो रही बाहुबली अभिनेता प्रभाष की पहली हिंदी फिल्म साहो को एए फिल्म्स के अंतर्गत रिलीज़ कर रहे हैं। जहाँ तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साहो को रिलीज़ करने का सवाल है, इसका जिम्मा फारस फिल्म को सौंपा जा चुका है। वह, भारत के स्टूडियो यशराज फिल्म्स के साथ, साहो को पूरी दुनिया में रिलीज़ करेंगे। लेकिन, मध्य पूर्व में साहो को रिलीज़ करने के अधिकार सिर्फ और सिर्फ फारस फिल्म ने अपने पास ही रखे हैं। फारस फिल्म की अपनी कंपनी इन देशो में फिल्म रिलीज़ करेगी।
आमिर खान के लाल सिंह चड्डा की करीना कपूर
करीना कपूर ने अपने दो दशक लम्बे फिल्म करियर में, बॉलीवुड के तमाम बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की हैं। उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म अशोका से शुरुआत करते हुए, कभी ख़ुशी कभी गम, डॉन और रा.वन जैसी फ़िल्में की। सलमान खान के साथ क्योंकि, मैं और मिसेज खन्ना, बॉडीगार्ड और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में की। लेकिन तीसरे खान आमिर के साथ सिर्फ एक ही फिल्म ३ इडियट्स की थी। राजकुमार हिरानी की फिल्म ३ इडियट्स २००९ में रिलीज़ हुई थी। अब दस साल बाद, करीना कपूर और आमिर खान दूसरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा कर रहे हैं। यह फिल्म, हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली फिल्म फारेस्ट गंप की ऑफिसियल रीमेक हैं। रॉबर्ट ज़ेमिकिस निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म फारेस्ट गम्प के पुरुष चरित्रों के बीच फारेस्ट गंप की पत्नी और बचपन की दोस्त जेनी कुर्रन का चरित्र भी है। गंप जेनी से बहुत प्यार करता है। जेनी का, बचपन में ही, अपने विधुर पिता के दवारा सेक्स शोषण हुआ था। इसलिए वह दुनिया से उचाट है, इसलिए गंप के जीवन से निकल कर हिप्पी जीवन जीने लगती है। काफी बाद में दोनों शादी करते है। लेकिन शादी के बाद ज़ल्द ही जेनी की अज्ञात बीमारी से मौत हो जाती है। इस लिहाज़ से, करीना कपूर के करियर के लिए आमिर खान के साथ दूसरी फिल्म लाल सिंह चड्डा खास हो सकती है।  
बेकाबूअनंदिता का इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
अपने वेब शो बेकाबू से लाखो दिलो पर राज़ करने वाली अभिनेत्री अनंदिता, अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में नज़र आयेंगी। आनंदित का शो बिज़नेस का सफ़र यशराज फिल्म्स के लिए टैलेंट हंट करते करते, टीवी शो में खुद का टैलेंट शो दिखाने तक पहुँच गया। उन्होंने वेब सीरीज इनसाइड एज और ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेकाबू में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बेकाबू में वह एक ऐसी महिला बनी थी, जो अपने पति से खौफ खाती हैं। लेकिन, वह बाद में इसका बदला लेती है। अनंदिता ने, पॉप गायक मीका सिंह के साथ ६ पैक बैंड २.० के विडियो में टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया है। नीरज कबी, सुनील शानबाग और भारत झा से प्रशिक्षित आनंदिता अब एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कर रही हैं। यह प्रोजेक्ट यह अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट, मैक्सिकन डायरेक्टर अर्टुरो अलनीस गर्जा की अमेरिका और भारत के निर्माताओं के साथ कोलैबोरेशन से बनी शॉर्ट फिल्म ग्रिम रीपर है। इसकी शूटिंग हाल ही में लोनावाला में की गई है। अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए आनंदिता कहती है, “हम इस प्रोजेक्ट को इंडियन फिल्म फेस्टिवल से लेकर फॉरेन फिल्म फेस्टिवल मैं प्रदर्शित करना चाहते हैं। हम इसे फीचर फिल्म में भी कन्वर्ट करना चाहते हैं।
बू सबकी फटेगी से मल्लिका शेरावत की वापसी
ऑल्ट बालाजी की हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज बू...सबकी फटेगी से दो एक्टरों एकता कपूर के  फ्लॉप अभिनेता भाई तुषार कपूर तथा ख्वाहिश और मर्डर फिल्म की गर्मागर्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पहली बार किसी डिजिटल प्लेटफार्म पर नज़र आ रही हैं । मल्लिका शेरावत की तो यह अभिनय की दुनिया में वापसी जैसा भी है। मल्लिका शेरावत की पिछली फिल्म ज़ीनत २०१७ में रिलीज़ हुई थी। डिजिटल सीरीज में मल्लिका शेरावत एक भूतनी की भूमिका कर रही है।  इस हॉरर कॉमेडी की यह भूतनी खुद ही कहती है कि तुमको मुझसे डरना चाहिए।  हॉरर जॉनर के लिहाज़ से, मल्लिका ने एक एडवेंचर हॉरर क्रॉसओवर फिल्म हिस्स (२०१०) की थी। इससे पहले वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म डरना ज़रूरी है (२००६)  की एक कहानी में नज़र आई थी। इस कहानी में वह एक भूतनी  रिया की भूमिका में थी। इस लिहाज़ से तो वह दूसरी बार भूतनी बन रही है। मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री हैं।  ऑल्ट बालाजी की एकता कपूर, बोल्ड सामग्री पेश करने के लिए बदनाम हैं। उन्होंने अपनी कई डरावनी फिल्मों और सीरीज में बोल्ड सीन करवाए थे। खबर है कि बू... सबकी फटेगी की भूतनी भी डराती हैं, मगर बोल्ड तरीके से।  क्या एकता कपूर की सीरीज में मल्लिका  का बोल्ड और डरावना अवतार दर्शकों को पसंद आएगा ?
जैकी भगनानी के तीन डायरेक्टर
नब्बे के दशक में नंबर वन सीरीज की फिल्मों के निर्माता वाशु भगनानी ने, अभिनेता जितेन्द्र के बेटे का दर्शकों से फिल्म मुझे कुछ कहना है से सफल परिचय करवाया था।  लेकिन, जब वह अपने बेटे विक्की भगनानी को हीरो बनाने चले तो कल किसने देखा जैसी फ्लॉप फिल्म बना बैठे। वह, दो साल बाद फालतू फिल्म से विक्की को दर्शकों के सामने फिर लेकर आये। फिल्म चली, लेकिन विक्की नहीं चल सके। शायद अब विक्की की समझ में भी आ गया है कि वह हीरो नहीं बन सकते । इसलिए उन्होंने फिल्म निर्माण में अपने बिल्डर पिता का हाथ बटाने का फैसला किया है। विक्की ने पूजा फिल्म्स को अगले पड़ाव में ले जाने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने तीन निर्देशकों राही अनिल बर्वे, विजय लालवानी और नितिन कक्कर को साइन किया है। बर्वे ने फिल्म तुब्बाड़ से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। विजय लालवानी ने कार्तिक कालिंग कार्तिक और नितिन कक्कर ने फिल्मिस्तान तथा हालिया रिलीज़ नोटबुक का निर्माण किया था। ख़ास बात यह है कि तीनों निर्देशक अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को रौशन नहीं कर सके थे। विक्की यह दावा करते हैं कि 'यह तीन निर्देशक पूजा फिल्म्स के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री वाली फ़िल्में बनायेंगे। यह फ़िल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करेंगी।'
ऋषि कपूर दूसरी बार झूठा कहीं का !
ऋषि कपूर के, ईलाज के बाद, अमेरिका से वापस आने की खबर के बीच, उनकी एक नई फिल्म रिलीज़ होने की खबर भी आ रही हैं।  झूठा कहीं का टाइटल वाली इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन समीप कंग ने किया है। इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा ओमकार कपूर, सनी सिंह, जिमी शेरगिल, लिलेट दुबे और मनोज जोशी भी अपनी अपनी भूमिकाओं में दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। ऋषि कपूर की वापसी से पहले, १९ जुलाई २०१९ को रिलीज़ होने वाली फिल्म झूठा कहीं का में ऋषि कपूर चरित्र भूमिका में हैं।  इस समय, ऋषि कपूर ६६ साल के हैं। लेकिन जब वह २६ के हुआ करते थे, तब उन्होंने इसी टाइटल से एक रोमांटिक फिल्म झूठा कहीं का की थी। दिलचस्प बात यह है कि ऋषि कपूर को, ४० साल पहले की झूठा कहीं का में उन्हें उनकी लवरब्यॉय इमेज के कारण लिया गया था।  उस समय वह, बॉबी के बाद बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो बन गए थे।नीतू सिंह के साथ उनका रोमांस चर्चित था।  आज, ४० साल बाद, उन्हें झूठा कहीं का में इसलिए लिया गया कि वह फिल्म की कॉमिक टाइमिंग के साथ डरा सकने वाले भी लगते हैं।
मेंटल बनी जजमेंटल
कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेन्टल है क्या का टाइटल बदल दिया गया है।  इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी के लगातार विरोध के बावजूदफिल्म की निर्माता एकता कपूर अपनी फिल्म का टाइटल बदलें को तैयार नहीं थी। लेकिन आड़े आया सेंसर बोर्ड।  बोर्ड को साइकियाट्रिक सोसाइटी की आपत्ति वाजिब लगी। बोर्ड नेफिल्म को पारित करने से पहले फिल्म का टाइटल बदलने की शर्त रख दी।  फिल्म का टाइटल बदले जाने की दशा में प्रचार के लिए पोस्टरों को  भी बदला जाना पड़ता है   फिल्म का टाइटल भी ऐसा रखा जाना ठीक होता हैजिसे सुनकर पहले वाले टाइटल की याद आये।  इसलिए पद्मावती का  पद्मावत तथा लवरात्रि का लवयात्री की तर्ज़ पर  मेन्टल है क्या का नया टाइटल जजमेंटल है क्या कर दिया गया है। अब फिल्म के जजमेंटल बन जाने के बादकंगना रनौत,  राजकुमार रावअमायरा दस्तूर और जिमी शेरगिल अभिनीत फिल्म जजमेंटल है क्या को यूए प्रमाण पत्र दे दिया गया है। अब यह फिल्म अपनी पहले से निर्धारित तारीख़ २६ जुलाई को दर्शकों के सामने होगी। अब कंगना रनौत की सांसे अटकी होंगी कि दर्शक उनकी फिल्म देखते समय कितने और कैसे जजमेंटल होते हैं।

No comments: