तमिल सुपरस्टार #Rajinikanth की 2005 में प्रदर्शित #HorrorComedy फिल्म #Chandramukhi की सीक्वल फिल्म #Chandramukhi2 इस साल गणेश चतुर्थी वाले सप्ताहान्त मे प्रदर्शित हो रही है।
सफल फिल्म की इस सीक्वल फिल्म में रजनीकांत नहीं होंगे। 2005 की फिल्म की चंद्रमुखी तमिल फिल्म अभिनेत्री #Jyothika थी । परन्तु फिल्म की सफलता का सेहरा रजनीकांत के सिर बँधा था।
15 सितंबर को प्रदर्शित हो रही चंद्रमुखी 2 मे रजनीकांत नहीं है। चंद्रमुखी #KangnaRanaut हैं। चेहरा भी उन्हीं का उपयोग किया जा रहा है, क्योंकि अभिनेता- निर्देशक #RaghavaLawrence को हिन्दी पेटी मे पहचानने वाले दर्शक नाम के हैं। हालांकि, उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म #Muni की सीरीज उन्हें तमिल दर्शकों मे पहचान दे चुकी है। निर्देशक के रूप मे उनकी कंचन की रीमेक फिल्म लक्ष्मी अक्षय कुमार की उपस्थिति में भी दर्शकों द्वारा ठुकरा दी गई थी।
हिन्दी पेटी मे कंगना की छवि कलंकित हो चुकी है। उन्होंने हिन्दू कार्ड खेलने के बाद हिन्दू देवी देवताओं को गाली देने वाले एक मुस्लिम standup कॉमेडियन की इमेज साफ़ करने की कोशिश की, इससे वह मैली हो चुकी हैं।
गणेश चतुर्थी के सप्ताह मे 15 सितंबर को दो छोटी फ़िल्में प्रदर्शित हो रही हैं। यह दोनों फ़िल्में चंद्रमुखी 2 के समक्ष कहीं नहीं टिकती।
फिर भी, कंगना की राह कठिन है। उनके लिए सिनेमा घरों तक दर्शक लाना सरल न होगा। यदि वह हिन्दू कार्ड खेलती है, हिन्दू झांसे मे नहीं आने वाला। standup कॉमेडियन की इमेज चमकाने के उनके कारनामे को मुस्लिम कभी का भूल गया।
तेरी चंद्रमुखी का क्या होगा #KanganaRanaut ?