Showing posts with label आज जी. Show all posts
Showing posts with label आज जी. Show all posts

Monday 19 October 2015

नवी मुंबई में होगा "शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल"

आज फ़िल्मी दुनिया में आने वालों की तादात कम नही है, पर सभी को यहाँ मुक्कमल जहाँ नही मिलता, शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग उन्ही बडे रास्तों की सुनहरी पगडंडी है, जिसे कम पैसो में बनाकर फिल्ममेकर्स अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सकता है, पर जब तक वो दुनिया से परिचित नहीं होती तब उसकी कोई पहचान नही, अब अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद्, ऐरोली शाखा नवी मुंबई में "शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल -2015 ( कार्निवल ऑफ डिजिटल सिनेमा) का आयोजन कर रहा है, जिस में कई सारे फिल्ममेकर्स को शॉर्ट फिल्म द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस फेस्टिवल में सारे भारत से मराठी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं की शॉर्ट फिल्मों को मौका मिलेगा, अपनी एंट्री को 30 अक्तूबर से पहले निश्चित करें ऐसा अध्यक्ष विजय चौगले इन्होंने अपने प्रसिध्ही पत्रकद्वारा कहा है।
शामिल सभी फिल्मों से बेहतरीन दस फिल्मों का स्पेशल स्क्रीनिंग किया जाएगा, और उन्ही फिल्मों से सर्वोत्कृष्ट 3 फिल्मो को चयन होगा, जिन्हें पुरस्कार स्वरुप - नकद राशि, स्मृतिचिन्ह और सन्मानपत्र दिया जाएगा, 2 मिनिट से ज्यादा और 30 मिनिट से कम फ़िल्म का अवधी होना अनिवार्य है, फेस्टिवल के आखरी दिन सभी समीक्षकों द्वारा फ़िल्ममेकर्स के लिए एक विशेष अभ्यासवर्ग आयोजित किया जाएगा जिसमे मराठी और हिंदी फिल्मों के कई सारे लेखक, निर्देशक, कलाकार शामिल होंगे..ऐसा निर्देशक संदीप जंगम और अभिनेता रमेश वाणी इन्होंने कहा है।
इसके लिए संपर्क करे -
natyaparishad.airoli@gmail.com
और 7506360778 और 9821009137 पर संपर्क करे।

Monday 12 October 2015

शौर्य गीत 'पोवाडा' से होगी बाजीराव मस्तानी के 'दीवानी मस्तानी' गीत की शुरुआत

इरोस इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली ​की दिसंबर में रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासिक रोमांस कथा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' मराठा युद्ध बाजीराव पेशवा के जीवन पर आधारित है​। ​इस फिल्म ​के एक गीत 'दीवानी मस्तानी' की शुरुआत ​​पोवाडा​ से होगी, जिसमे बाजीराव के शौर्य और प्यार को ​दर्शाया जायेगा। संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म में मराठा साम्राज्य की ​शान शौकत को बड़े पैमाने पर दिखाना चाहते है। इसीलिए वह हर छोटी बड़ी चीजो का बहुत ही बारीकी से ध्यान रख रहे हैं।  इसीलिए उन्होंने 'दीवानी मस्तानी' गाने में पोवाडा के लिए खास तौर पर काफी अभ्यास किया। इसके पश्चात पोवाडा लिखने वालो से विशेष तौर पर पोवाडा लिखवाया गया। सूत्र बताते हैं कि यह पोवाडा इतना अच्छा बना है कि इसके कारण गीत को और भी उल्लेखनीय बन गया है ।​ खास मराठी भाषा में पोवाडा का मतलब एक शौर्य गीत से है, जो किसी राजा या योद्धा के पराक्रम को गीत स्वरूप बयान करता है । 

Monday 5 October 2015

इम्पा चुनाव टीपी अग्रवाल प्रेजिडेंट अभय सिन्हा सीनियर वाइस प्रेजिडेंट निर्वाचित

इम्पा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले टी पी अग्रवाल और अभय सिन्हा के ग्रुप ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है । नयी कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से टी पी अग्रवाल को प्रेजिडेंट व अभय सिन्हा को सीनियर वाइस प्रेजिडेंट चुना है । 
उल्लेखनीय है की 29 सितम्बर को संपन्न हुए चुनाव में टीपी-अभय ग्रुप ने 23 में से 19 सीटो पर सफलता हासिल कर चुनाव में अपना कब्जा बरक़रार रखा था । टी पी ग्रुप के निशांत उज्जवल इम्पा पहचने वाले  सबसे कम उम्र के निर्माता हैं उन्हें 146 वोट प्राप्त हुए थे और उन्होंने कई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया था ।  टी पी अग्रवाल अभय सिन्हा और निशांत उज्जवल के अलावा अन्य विजयी उम्मीदवारों में जे. नीलम नीलम,  अशोक पंडित, मनोज चतुर्वेदी, नितिन पी. मोवानी, बालासाहेब एम. गोरे ,  राजू  भट ,   विनोद छाबरा , हरेश भाई  पटेल , जय प्रकाश शॉ , जीतें पुरोहित,  रमेश मीर , संदीप सिंह 'बॉबी बेदी और विकाश शाहूराज पाटिल  शामिल हैं । टीवी प्रोग्राम प्रोडूसर्स की दोनों सीट बाबूभाई थिबा एवं राहुल अग्रवाल अग्रवाल (टीपी ग्रुप) ने जीता। एसोसिएट की ५ में से एक मात्र सीट टीपी ग्रुप को बाकी  चारों बोबोकाडिया ग्रुप ने जीती।  टीपी ग्रुप की शुष्मा शिरोमणी और बोकाडिया ग्रुप से केसी  बोकाडिया,  राकेश नाथ रिंकू, महेंद्र धारीवाल और मेहुल कुमार विजयी हुए। उल्लेखनीय है की भोजपूरी फ़िल्म जगत के कई लोग चुनाव मैदान में थे लेकिन जित का सेहरा मात्र अभय सिन्हा व निशांत उज्जवल के सर ही बंधा । निशांत उज्जवल सबसे कम उम्र के उम्मीदवार थे ।  इम्पा की नयी कार्यकारिणी में नितिन मवानी व अशोक पंडित को उपाध्यक्ष बनाया गया है ।

Monday 28 September 2015

'रईस ' में नवाज़ुद्दीन का दबंग अंदाज़

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के साथ लगातार दो हिट फिल्म करने के बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख़ खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नज़र आएंगे। शाहरुख़ खान की अगली फिल्म 'रईस' में नवाज़ुद्दीन एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं । हालांकि फिल्म 'रईस' की सारी जानकारी गोपनीय रखी गयी है।  इस के बावजूद फिल्म की शूटिंग के दौरान नवाज़ की एक तस्वीर लीक हो गई है। तस्वीर में नवाज़ शर्ट पैंट में आँखों पर काला चश्मा लगाए नज़र हैं। इस गेटअप में नवाज़ एक दमदार पुलिस अफसर होने एहसास कराते हैं। इसी बीच कई फिल्म निर्माताओं ने नवाज़ को अपनी फिल्म का हिस्सा बता बताते हुए अपनी फिल्म की घोषणा कर दी थी।  इन सभी को अफवाह बताते हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी कहते है, 'अभी तक मै सिर्फ दो फ़िल्में ही कर रहा हूँ।  एक फिल्म 'रईस' और दूसरी अनुराग कश्यप की फिल्म। इन दो फिल्मों के अलावा मै और कोई फिल्म नहीं कर रहा। अगर इनके
अलावा कोई और फ़िल्में मेरे पास होगी तो मै ख़ुशी से उसकी घोषणा करूँगा।'
Displaying Nawazuddin 1.jpg


Sunday 27 September 2015

आदित्य चोपड़ा की अगली फिल्म का नाम होगा 'बेफ़िक्रे'

'रब ने बना दी जोड़ी' के सात साल बाद निर्देशक आदित्य चोपड़ा किसी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।  इस फिल्म को खुद आदित्य चोपड़ा ने लिखा है।  इस फिल्म का नाम 'बेफ़िक्रे' होगा।  इस बात का ऐलान आज रात ठीक बारह बजे उस समय किया, जब घडी की सुइयों ने आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा की ८३ वी वर्षगाँठ का ऐलान किया।  फिल्म का ऐलान आदित्य चोपड़ा के लिखित बयान के द्वारा हुआ, जो सोशल साइट्स पर 12AM पर जारी किया गया ।  इस बयान को आदित्य ने अपने पिता के साथ वार्तालाप के रूप में लिखा है।  इसमे वह अपने पिता को फिल्म के लिखने, उसे किसी दूसरे डायरेक्टर को देने के बजाय खुद डायरेक्ट करने के कारणों का खुलासा करते हुए उनसे राय माँगते है और यश चोपड़ा उन्हें फिल्म शुरू करने के लिए कहते हैं । फिलहाल, फिल्म का अन्य विवरण घोषित नहीं हुआ हैं।

Thursday 24 September 2015

हिंदी फ़िल्म "डम डम डिगा डिगा" का मुहूर्त

लहर एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता हर्षादीप सासन और सह निर्माता शीतल राजवीर मराठी फिल्म 'ओलख माय आयडेंटीटी' के बाद हिंदी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।  'डम डम डिगा डिगा' टाइटल वाली इस हिंदी फ़िल्म का मुहूर्त हांल ही में मुंबई में बड़ी जोर शोर से श्री गणेश पूजा के साथ किया गया । फिल्म का निर्देशन जमील खान कर करे हैं। फिल्म की कहानी लिखी है स्वप्नील महालिंग ने और संगीत दिया है प्रणय प्रधान ने । प्यार और दोस्ती के अनूठे रिश्तें को एक मर्मस्पर्शी कथानक में बडी सादगी से पिरोया गया हैं । इस फिल्म की अनोखी कहानी में दर्शकों को रोमियो, जूलियट और मजनू की अनूठी दोस्ती और प्यार  तो  नजर आयेगा ही, साथ मैं कई रोमांचक मोड भी होंगे और एक्शन से भरपूर दृश्यों का मजा भी मिलेगा। फ़िल्म की प्रमुख भूमिका में प्रखर, रूद्र और पिहू गुप्ता नजर आएंगे। इन नए चेहरों के साथ बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां भी फ़िल्म में शामिल की गई हैं । 'डम डम डिगा डिगा' की शूटिंग मुंबई, लखनऊ और कानपुर में की जायेगी ।

Monday 14 September 2015

१५ सितम्बर को रिलीज़ होगा 'बाजीराव मस्तानी' का 'गजानन' गीत

कल पुणे के श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, बालवाड़ी स्टेडियम में महा आरती होगी।  इस महा आरती में बॉलीवुड के दो सितारे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिल्म निर्माता निर्देशक संजयलीला भंसाली के साथ हिस्सा लेंगे।  यह महा आरती भंसाली की १८ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासिक रोमांस ड्रामा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के प्रमोशन का एक हिस्सा होगा।  'गजानन' गीत की लॉन्चिंग फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत का संकेत भी है । संजयलीला भंसाली की फ़िल्में कथानक के रोमांस और अपनी दृश्य भव्यता के लिए जानी जाती हैं।  भंसाली का यह ऐतिहासिक ड्रामा भव्यता के लिहाज़ से किसी मुग़ल ए आज़म से कम नहीं होगा । पिछले दिनों खबर थी कि संजय ने फिल्म के लिए मुग़ल ए आज़म के शीश महल की तर्ज़ पर बेहद खर्चीला 'आइना महल' बनवाया है। इस महल को  खूबसूरती से गढ़े कांच के बीस हजार टुकड़े साढ़े बारह हजार फिट के दायरे में फैले सेट पर बनाया गया है। इसके लिए जयपुर से कारीगरों को बुलाया गया था। इस महल में एक गीत  रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। कुछ ऎसी ही भव्यता गजानन गीत के साथ महा आरती में भी देखने को मिलेगी।  इस आरती के लिए गजानन गणेश की मोज़ेक प्रतिमा पूरे देश से बुलाये गए पांच हजार से अधिक छात्रों द्वारा अपने हाथों से तैयार की गई है।  यह प्रतिमा १९४ फिट ऊंची है। इस विशाल गणेश प्रतिमा के सामने बाजीराव रणवीर सिंह अपनी मस्तानी दीपिका पादुकोण के साथ पूरे राजसी ठाठ बाट के साथ महा आरती करेंगे। पार्श्व में सुखविंदर का गाया गजानन गीत बज रहा होगा।  इस गीत को लेकर उत्साहित रणवीर सिंह कहते हैं, "गजानन की लॉन्चिंग के साथ फिल्म बाजीराव मस्तानी का प्रमोशन सबसे सही तरीका हो सकता है। यह फिल्म महानता का भी प्रतीक है।" पिछले दिनों इस गजानन प्रतिमा का रेखा चित्र सोशल साइट्स पर डाला गया था। 





Saturday 12 September 2015

ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स में राहत फ़तेह अली खान

पाकिस्तानी सूफी गायक राहत फ़तेह अली खान पूरे चार साल बाद मुंबई में अपना कोई प्रोग्राम पेश करेंगे।  वह ईमैक्स ग्लोबल अवार्ड्स २०१५ में भारतीय गायक शान और डांसर-एक्टर लौरेन गोटलिएब के साथ गीत पेश करेंगे।  यह अवार्ड्स फंक्शन १९ और २० सितम्बर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होगा।  इस फंक्शन में शिलोंग चैम्बर क्वायर भी हिस्सा लेगा।  इस फंक्शन में राहत फ़तेह अली खान बिलकुल नई स्टाइल में गीत पेश करेंगे। इस समय राहत के खाते में बजरंगी भाईजान, हीरो, हमारी अधूरी कहानी, आदि फिल्मों के हित गीत दर्ज हैं।  अपने इस परफॉरमेंस के बारे में  वह कहते हैं, "मैं पूरे चार साल बाद ऑडियंस के सामने होऊंगा।  मैं इस फंक्शन एकदम नए स्टाइल में गीत पेश करूंगा।  मैं इस फंक्शन को लेकर दर्शकों के रिएक्शन को भी देखना चाहूँगा।"



Monday 31 August 2015

एरोस के साथ एक्सेल और धर्मा

एरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (एरोस इंटरनेशनल), एक्सेल एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस अब मिलकर काम करेंगे।  एरोस एक्सेल की फिल्म रॉक ऑन २ को वर्ल्डवाइड रिलीज़ करेगा।  २००८ की म्यूजिकल  फिल्म रॉक ऑन की सीक्वल फिल्म 'रॉक ऑन २' को डेब्यू डायरेक्टर सुजाता सौदागर ने डायरेक्ट किया है।
सुजाता की लिखी इस फिल्म में फिल्म में फरहान अख्तर,  अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई २००८ की फिल्म से हैं।  इसमे श्रद्धा कपूर की  नई एंट्री है।  धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'बार बार देखो' की वर्ल्ड वाइड रिलीज़ के अधिकार भी एरोस के पास हैं।  इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक पेअर है।  नवोदित नर्देशक नित्या मेहरा की यह पहली फिल्म हैं। बॉलीवुड की तीन दिग्गज कंपनियों के गठजोड़ पर एरोस की सीइओ ज्योति देशपांडे कहती हैं, "हम इस पार्टनरशिप के ज़रिये विश्व पटल पर अपनी फिल्मों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने,  मार्केटिंग और वितरण के लिए मिले जुले प्रयास कर सकेंगे।"

Friday 28 August 2015

रोमांस में करिश्मा कपूर

दो बच्चों की माँ और पिछले साल संजय कपूर से तलाक़शुदा करिश्मा कपूर एक बार फिर रोमांस की मुद्रा में हैं। गॉसिप सर्किल में ज़ोरदार खबर है कि करिश्मा कपूर के बड़े बिजनेसमैन संदीप तोषनीवाल से डेटिंग कर रही हैं। संदीप तोषनीवाल डिज्नी इंडिया के एमडी सिद्धार्थ रॉय कपूर के घनिष्ठ मित्र है।  पिछले दिनों, सिद्धार्थ की वाइफ और फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक पार्टी रखी थी। इस पार्टी में संदीप तोषनीवाल को भी बुलाया गया था।  संदीप का आना गॉसिप सर्किल में इग्नोर हो जाता, अगर  वह करिश्मा कपूर के साथ न आये होते हैं।  दिलचस्प बात यह थी कि करिश्मा के साथ उनके दोनों बच्चे नहीं थे।  करिश्मा कपूर और  संदीप काफी गरजोशी के साथ एक दूसरे से सटे हुए थे।  इन दोनों की इस रोमांस मुद्रा को देख कर गॉसिपमोगर का इस रोमांस को असलियत का जामा पहनाया जाना स्वाभाविक था।  पता चला है कि करिश्मा कपूर इस रोमांस एमीन काफी सीरियस भी है।  हो सकता है कि करिश्मा कपूर जल्द ही करिश्मा कपूर तोषनीवाल कहलाने लगे।

Monday 10 August 2015

विनय पाठक प्रधान मंत्री के लिए नेहरू जैकेट बना रहे हैं

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिनेता विनय पाठक प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी  को एक नेहरू जैकेट भेंट स्वरुप भेज रहे हैं जो उन्होंने खुद अपने हाथों से तैयार की है, और यह कला विनय ने स्वतन्त्रता सैनानी गौर हरी दास से सीखी है, जिनका किरदार वह फ़िल्म 'गौर हरी दास्ताँ -द फ्रीडम फ़ाइल' में निभा रहे हैं । विनय ने बताया कि गौर हरी दास जी ने यह कला पूर्व प्रधानमन्त्री मोरारजी देसाई जी को भी सिखाई थी । विनय ने भी किरदार की तयारी के लिए गौर हरी दास जैसे ही इस कला में दक्ष होने के लिए विधिवत ट्रेनिंग ली है, और फ़िल्म के दृश्यों की रेहेरसल्स के दौरान ही कब उन्हें चरखे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला और उसी समय उन्होंने निश्चय कर लिया कि वह एक चरखे से बनायीं गयी नेहरू जैकेट प्रधानमन्त्री जी को गौर हरी दास फ़िल्म की पूरी यूनिट की तरफ से ज़रूर भेंट करेंगे । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को वह इस जैकेट को भेंट करने के लिए वह बेहद उत्सुक है, उसी दिन फ़िल्म गौर हरी दास्ताँ -द फ्रीडम फ़ाइल को भी रिलीज़ किया जायेगा ।

Saturday 4 July 2015

वीर दास और सुरवीन चावला का 'प्लान बी'

वीर दास और सुरवीन चावला को वी मोशन पिक्चर्स की थ्रिलर फिल्म 'प्लान बी' के लिए साइन किया गया है।  यह एक बैंक रॉबरी की कहानी है।  इस फिल्म में वीर दास और सुरवीन चावला सिंगापुर में रहने वाले आईटी प्रोफेशनल बने हैं, जो रॉबरी के षडयंत्र में फंसे नज़र आते हैं।  वीर दास की २०१४ में तीन फ़िल्में शादी के साइड इफेक्ट्स, रिवाल्वर रानी और अमित साहनी की लिस्ट रिलीज़ हुई थी।  इस समय उनकी सनी लियॉन के साथ फिल्म मस्तीज़ादे सेंसर के चंगुल में फांसी हुई है।  उनकी १९८४ के सिख  विरोधी दंगों पर फिल्म शूट हो रही है।  एक फिल्म संता बंता पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज पर है।  सुरवीन चावला की एक पंजाबी फिल्म 'हीरो : नाम याद रखी  पिछले दिनों ही रिलीज़ हुई है।  वह इस साल वैलकम बैक में आइटम गर्ल बनी नज़र आएंगी।  निर्देशक हरीश राउत की फिल्म प्लांट बी की शूटिंग इस सितम्बर में शुरू होगी तथा अगले साल रिलीज़ होगी।

कमल हासन देखना चाहेंगे स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी की दास्तान !

कमल हासन और अनंत महादेवन का नाता पुराना है।  अनंत महादेवन ने कमल हासन की फिल्म 'विश्वरूपम', 'उत्तम विलेन' और अब 'पापनशम' में काम किया है।  वह विश्वरूपम के सीक्वल 'विश्वरूपम २' में भी अभिनय कर रहे हैं।  बॉलीवुड के दर्शक जानते हैं कि अनंत महादेवन फिल्म डायरेक्टर भी हैं।  थ्रिलर फिल्मों की उनकी ख़ास शैली है।  पिछले साल रिलीज़ साठ के दशक के बॉलीवुड पर फिल्म 'एक्सपोज़' में उन्होंने अच्छा रहस्य बांधा था।  अब उनकी एक स्वतंत्रता सेनानी की बायोपिक 'गौर हरी दास्तान- द फ्रीडम फाइल' १४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में एक स्वतंत्रता सेनानी के खुद को सेनानी साबित करने के लिए झेली गई कठिनाइयों का मार्मिक चित्रण हुआ है।  जब कमल हासन को अपनी फिल्म 'पापनाशम' के प्रचार के दौरान यह मालूम पड़ा कि अनंत ने एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी पर फिल्म बनाई है तो वह फिल्म देखने की इच्छा प्रकट करने से खुद को रोक नहीं पाये।  खुद कमल हासन ने स्वतंत्रता संग्राम का चित्रण करने वाली फिल्म 'हे राम' का निर्देशन किया था।  कमल हासन ने खुद द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंडियन' में स्वतंत्रता सेनानी का किरदार किया था।  बहुमुखी प्रतिभा के धनी कमल हासन का 'गौर हरी दास्तान' देखने की इच्छा जताना अनंत महादेवन के लिए किसी अवार्ड पाने से काम नहीं हैं।  इसीलिए पापनाशम का प्रचार ख़त्म हो जाने के बाद अनंत अपनी फिल्म को कमल को दिखाएंगे।  वैसे कमल हासन के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि अनंत ने अपनी फिल्म ३० शिड्यूल में पूरी कर ली।  

Tuesday 23 June 2015

मोहित सूरी के लिए एकता कपूर की 'हाफ गर्ल फ्रेंड'

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता का कोई प्रभाव एकता कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर नहीं पड़ा है।  मोहित सूरी ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।  चेतन भगत के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित हाफ गर्लफ्रेंड का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत किया जा रहा है।   एकता कपूर, मोहित सूरी और चेतन भगत सफलता का कॉम्बिनेशन हैं।  एकता कपूर और मोहित सूरी की जोड़ी ने १०० करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एक विलेन' का निर्माण क्या था।  चेतन भगत के नॉवेल पर '२ स्टेट्स' जैसी हिट फिल्म बनाई जा चुकी है।  अब जबकि यह तीनों एक ही फिल्म  से जुड़े हैं तो 'हाफ गर्लफ्रेंड' की पूरी सफलता का अनुमान तो लगाया ही जा सकता है। फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है।  फिल्म का नायक बिहारी है, जो इंग्लिश नहीं बल पाता।  उसकी गर्लफ्रेंड हिंदी नहीं बोल पाती सिर्फ इंग्लिश बोलती है।  युवा प्रेम कहानी पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कास्ट फाइनल नहीं की गई है।  लेकिन, इन तीनों के साथ आ जाने से २०१६ की हिट फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

Saturday 6 June 2015

कोंकणा के ल‌िए इतिहास की क्लास

कहा जाता है कि लगातार अभ्यास और अध्ययन से इंसान परफेक्ट बन सकता हैं। अनंत महादेवन को भी अपनी अगली निर्देशित फिल्म गौर हरी दास्तां को तथ्यात्मक रूप से परफेक्ट बनाने के ल‌िए कई तरह के कदम उठाने पड़े थे। इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी गौर हरी दास की असल जिंदगी से प्रेरित है। इस फिल्म को आकार देने और बनाने से जुड़ी पूरी रचनात्मक प्रक्रिया में न सिर्फ फिल्म की कहानी से जुड़े असल हीरो को शामिल किया गया, बल्कि इतिहास की गहन जानकारी रखने वाले स्कॉलर्स की पूरी टीम भी इस प्रक्रिया में शामिल रही। ऐसा करने के पीछे वजह थी, यह सुनिश्चित करना कि कुछ खास ऐतिहासिक अवसरों का प्रस्तुतिकरण कुशलतापूर्वक हुबहु वास्तविकता जैसा ही किया जा सके। अनंत किसी भी तरह गलती की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहते थे। स्कॉलर्स की टीम में दो लोग खासतौर पर फिल्म की कास्ट को फिल्म से संबंधित इतिहास पढ़ाने के ल‌िए रखे गये थे। कोंकणा सेन शर्मा समेत फिल्म से जुड़ी पूरी कास्ट ने शूटिंग शुरू होने से पहले इन स्कॉलर्स से निजी तौर पर भी सेशंस लिए , ताकि फिल्म में मिनट दर मिनट घटने वाली घटनाओं से जुड़े तथ्यों को बारीकी से समझा जा सके। इस दौरान मिलने वाली जानकारी ने कोंकणा को एक अलग ही तरह के समय और दुनिया में पहुंचा दिया।  इस जानकारी से सामने आए तथ्यों से उन्हें अपने किरदार को पूरी तरह समझने और गढ़ने में काफी मदद मिल सकी। परफेक्शन को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाली कोंकणा कहती हैं, 'भारतीय बायोपिक्स में ऐसे शोध बहुत ही कम देखने को मिलते थे। यही सही तरीका भी था एक बीते हुए समय को दोबारा दर्शाने का ।"

Displaying Ananth-54.jpg

Tuesday 26 May 2015

'सिंह इज़ ब्लिंग' का फर्स्ट लुक

'राउडी राठौर' जैसी सुपर हिट फिल्म देने के बाद एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रभदेवा की जोड़ी की दूसरी फिल्म का नाम 'सिंह इज़ ब्लिंग' है।  आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक प्रभुदेवा ने ट्वीट किया।  इस फर्स्ट लुक में अक्षय कुमार एमी जैक्सन के साथ रोमांटिक मुद्रा में नज़र  आ रहे हैं।  'सिंह इज़ ब्लिंग' में अक्षय कुमार की रोमांटिक जोड़ी कीर्ति सेनन के साथ बनाई गई थी।  लेकिन, कीर्ति ने सिंह इज़ ब्लिंग के बजाय 'दिलवाले' को प्रेफर किया और सिंह इज़ ब्लिंग छोड़ दी।  तब कीर्ति की जगह एमी आ गई।  इस फिल्म से लारा दत्ता को भी जोड़ा गया।  उनकी अक्षय के अपोजिट महत्वपूर्ण भूमिका है।  फिल्म में अक्षय कुमार मिस्टर सिंह के किरदार में हैं।  लारा दत्ता के बाद 'सिंह इज़ ब्लिंग' से बिपाशा बासु को जोड़ा गया।  वह फिल्म में मिसेज सिंह बनी हैं। रोल क्या है, यह जानना दिलचस्प होगा। रति अग्निहोत्री और क्रिकेटर  युवराज सिंह के बापू योगराज सिंह  अक्षय कुमार के माँ-बापू की भूमिका में हैं। २००८ में रिलीज़ डायरेक्टर अनीस बज़्मी की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज़ किंग' के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म में एक सिख की भूमिका कर रहे हैं। 'सिंह इज़  ब्लिंग' को अक्षय कुमार की २००८ की फिल्म का सीक्वल बताया जा रहा है।  लेकिन, वास्तव में यह एक बिलकुल अलग कहानी वाली फिल्म है। फिल्म की पंजाब में लोकप्रिय स्टार कास्ट को देख कर ऐसा लगता है कि यह फिल्म पंजाबी में भी रिलीज़ होगी। सिंह इज़ ब्लिंग २ अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

Monday 25 May 2015

स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में गौर हरि दास्तान

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक अनंत नारायण महादेवन की फिल्म गौर हरि दास्तान केवल एक फिल्म नहीं। यह एक स्वतंत्रता सेनानी के  संघर्ष की दास्ताँ है आज़ादी से पहले भी और आज़ादी के बाद भी।  गौर हरि देश के आखिरी जीवित स्वतंत्रता सेनानी हैं।  चौदह वर्ष की आयु में उन्होंने अपने हमउम्र साथियों के साथ बनाई वानर सेना के ज़रिये स्वतंत्रता संग्राम की खबरें एक जगह से दूसरी जगह तेज़ रफ़्तार से पहुंचाते थे। उन्हें १९४५ में अंग्रेज़ो के निर्धारित दिन पर झंडा न फहराने के कारण दो महीने की सज़ा हुई। यह फिल्म ऐसे ही सेनानी गौर हरि दास के जीवन मूल्यों पर आधारित है।  यह एक ऎसी दास्ताँ है जो देश की भ्रष्ट व्यवस्था, नौकरशाही की कारगुज़ारी का पर्दाफाश करती।  है। गौर हरि दास स्वतंत्रता संग्राम में ना सिर्फ देश की आज़ादी के लिए लडे हैं बल्कि देश की भ्रष्ट व्यवस्था से दो चार भी हुए हैं। अगर यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि पिछले 32 सालों से देश की भ्रष्ट व्यवस्था के समक्ष बिना झुके गौर हरि दास लगातार खडे हैं। उन्हें खुद को सेनानी साबित करने के लिए तीन दशक तक सरकारी दफ्तरों में बाबुओं और ऑफिसरों को कागज़ात इकठ्ठा कर देने में ही गुज़र गए। तब जाकर उन्हें २००९ में प्रमाण पत्र मिला। फिल्म 'गौर हरि दास्तान : द फ्रीडम फाइल' में गौर हरि दास की मुख्य भूमिका विनय पाठक ने निभाई है। उनकी पत्नी लक्ष्मी का किरदार कोंकणा सेन कर रही हैं। इस की पटकथा पत्रकार और कवि सीपी सुरेंद्रन ने लिखी है। गौर हरि दास के जीवन से प्रेरित यह बायोपिक फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी। गौर हरि दास के जीवन से प्रेरित यह बायोपिक फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी। 

Friday 15 May 2015

बैंकाक में होगा इंडियन प्रिंसेस का ग्रांड फिनाले

इंडियन प्रिंसेस  २०१५ अपने छठें संस्करण में और भी भव्य स्तर पर होने जा रहा है।  भारत के साथ  दुनिया  के कई देशो से प्रतिभागी इंडियन प्रिंसेस  २०१५ के आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं।  इंडियन प्रिंसेस ने पूरी दुनिया  में एक अलग सौंदर्य प्रतियोगिता के तौर  पर पहचान बनायीं हैं।  इंडियन प्रिंसेस २०१५ की शुरुवात हो गयी है और प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले २४ मई को  बैंकॉक में आयोजित किया जाएगा। इंडियन प्रिंसेस का आयोजन श्री सुनील राणे ( अथर्वा ग्रुप ) द्वारा किया जाता है।  ग्रैंड फिनाले से पहले  आयोजक , फैशन डिजाइनर्स और प्रतिभागीयो ने  मुंबई में आयोजित प्रेस वार्ता में मिडिया से बात की।  इस अवसर पर श्री सुनील राणे ( अथर्वा ग्रुप ) , वर्षा राणे ( वाइस प्रेसिडेन्स इंडियन प्रिंसेस )  अर्चना कोचर ( फैशन डिजायनर , मुंबई ), रामोंन लाम्बा ( सीईओ इंडियन प्रिंसेस )  आरती मेहता और मनोज मेहरा ( फैशन डिज़ाइनर दिल्ली ), शिखा बिरला ( चेयरमैन एयर शगुन  ),  चांदनी शर्मा ( विनर इंडियन प्रिंसेस २०१४ ),  नदीन  माखनलाल  ( विनर इंडियन प्रिंसेस इंटरनेशनल २०१४ ) उपस्थित थे  अथर्वा समूह द्वारा आयोजित इंडियन प्रिंसेस  का आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश पर अपना सर्वस्व  बलिदान करनेवाले सैनिको के सम्मान के साथ ही देश के दूर दराज क्षेत्रो में कन्या शिक्षा को बढ़ाना है।  अथर्वा समूह महाराष्ट्र के कई गाँव में कन्याओ के शिक्षा के विभिन्न शैक्षणिक कार्यकर्मो  का आयोजन नियमित  करता रहता है।  
Displaying DSC_0191.JPG

Tuesday 12 May 2015

२८ मई को रिलीज़ की जाएगी फिल्म वेलकम टू कराची

निर्माता वासु भगनानी की फिल्म  वेलकम टू  कराची की रिलीज़ डेट को एक सप्ताह आगे बढा दी  गयी है। फिल्म वेलकम तो कराची और तनु वेड्स मनु शामे डेट पर २२ मई को  रिलीज़ की जानी  थी पर निर्माता वासु भगनानी नहीं चाहते की बॉक्स ऑफिस पर किसी भी तरह की क्लैश हो और दर्शक दोनों  ही फिल्मो का लुफ्त उठा  सके इसीलिए उन्होंने जैकी भगनानी स्टारर फिल्म वेलकमटू कराची को २८ मई को रिलीज़ करने का फैसला किया  है. वसु भगनानी का मानना है की दोनों ही फिल्मे तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और वेलकम टू  कराची कॉमेडी फिल्म्स हैं अगर ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक साथ रिलीज़ होंगी तो इनके कारोबार  पर भी असर पड़ेगा। फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की  निर्माता कृषिका लुल्ला का मानना है "की निर्माता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री  और बॉक्स ऑफिस की कार्यप्रणाली को समझना  बहुत ही  महत्वपूर्ण है। हम अच्छी  फिल्मों और बहुमुखी प्रतिभा को बॉक्स ऑफिस पर ध्यान से देखने के लिए हमारे पास पर्याप्त जगह नही होती है." तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के डायरेक्टर आनंद एल राय का मानना है "की वो वासु   भगनानी के इस फैसले का सम्मान करता हु "

Friday 1 May 2015

'वर्तक नगर' के गैंगस्टर हैं जिमी शेरगिल

प्रोडूसर अमित अग्रवाल की फिल्म 'वर्तक नगर' में एक बार फिर अस्सी की दशक की मुंबई के गैंगस्टर हैं और कुख्यात मिल हड़ताल है।  चार किशोरों के इर्दगिर्द बनी गई इस फिल्म की कहानी में जिमी शेरगिल गैंगस्टर का किरदार कर रहे हैं।  जिमी शेरगिल का गैंगस्टरत बाला चवन एक महा दुष्ट और निर्मम करैक्टर है।  अभी तक जिमी शेरगिल ने ऐसा किरदार नहीं किया है।  अपने रोल के बारे में जिमी शेरगिल बताते हैं, "मैंने कभी महाराष्ट्रियन डॉन का किरदार नहीं किया है। यह एक अशांत  चरित्र है।  इसे करने में मुझे बहुत मज़ा आया।" फिल्म में एक करैक्टर मिल वर्कर्स की यूनियन के लीडर कुंवर सिंह का भी है। वह ईमानदार है।  लेकिन, अगर मज़दूर की भलाई के लिए नियमों को तोडना पड़े तो भी वह हिचकता नहीं।  इस रोल के रघु राम कर रहे हैं।  अपने करैक्टर के बारे में रघु राम बताते हैं, "कुंवर सिंह सच के लिए लड़ने वाला है।  उसे मज़दूरों की भलाई के लिए कुछ नियम तोड़ने से भी परहेज़ नहीं। मुझे इस किरदार के ग्रे शेड्स पसंद आये।" निर्देशक अतुल तैशेट की यह पहली फिल्म है।  फिल्म की कहानी में पुरानापन है।  लेकिन, किरदारों के लिहाज़ से इसमे ताजापन भी है। यह फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन की स्टेज में है तथा इसी साल रिलीज़ होगी।